कहीं भी बाहर जाना हो आप झट से अपने पसंदीदा जींस के साथ टॉप पहन लेती हैं, है ना? हमें पता है कि डेनिम आपके लुक को कूल बनाता है, पर क्या आप अपने डेनिम का लुक कूल रखती हैं? कहने का मतलब- क्या आप उसकी देखभाल का सही तरीक़ा जानती हैं? शर्त लगा लीजिए, आपको जींस की देखभाल से जुड़ी आधी बातें पता ही नहीं होंगी. ऐसी ही बातों को तो हम यहां बता रहे हैं…
जींस अब हम सभी के जीवन का अहम् हिस्सा बन चुका है. क्या आपको पता है कि हर उम्र के लोगों के बीच लोकप्रिय इस डेनिम को बनाया क्यों गया? दरअस्ल, इसे कारखानों में शारीरिक श्रम करने वाले श्रमिकों के लिए बनाया गया था. इसे इस तरह बनाया गया था, जो श्रम के दौरान ज़्यादा गंदा भी न हो और जिसे बार-बार धोने की ज़रूरत भी न पड़े. और कमाल की बात ये है कि यह आम लोगों के बीच भी अपने इसी गुण की वजह से लोकप्रिय हो गया.
यहां हम आपको अपने जींस को कूल रखने के, उसकी सही देखभाल करने के तरीक़े बता रहे हैं, ताकि आपके जींस का रंग और चमक लंबे समय तक बरक़रार रहे.
डेनिम को जल्दी-जल्दी न धोएं
डिज़ाइनर टॉमी हिलफ़िगर ने भी इस बात की तस्दीक की है कि जींस को जल्दी-जल्दी नहीं धोना चाहिए, क्योंकि इससे जींस जल्दी ख़राब हो सकता है. एक जानेमाने जींस ब्रैंड के सीईओ ने भी एक सम्मेलन में यह बात स्वीकार की थी कि अपनी कंपनी के जिस जींस को उन्होंने पहना हुआ है, उसे उन्होंने सालभर पहले ख़रीदा था और तब से अब तक एक बार भी नहीं धोया है.
जींस का कपड़ा मोटा होता है, जिसे धोने में पानी की बहुत ज़्यादा बर्बादी होती है. साथ ही कठोर डिटर्जेंट्स जींस को बदरंग बना देते हैं. अब यदि आप इस सोच में पड़ गई हैं कि आख़िर जींस को कितने समय बाद धोना चाहिए तो परेशान न हों, क्योंकि हम आगे यही बताने जा रहे हैं. डेनिम को कब धोया जाए यह बात इस बात से तय होती है किआप अपने डेनिम को कितनी बार पहनती हैं और उसका इस्तेमाल किस तरह करती हैं. जींस को अमूमन दो से छह महीने के अंतराल पर धोना चाहिए.
ये कैसे पता चलेगा कि इसे धोने का समय आ गया है?
आपके इस वाजिब सवाल का भी हमारे पास सटीक जवाब है. जब आपको ऐसा लगने लगे कि आपका जींस हिप के पास से झूल रहा है, घुटने के पास वाला हिस्सा खिंचा हुआ लग रहा है और यह कमर से बहुत ही ढीला हो गया है तो समझ जाइए कि अब जींस को धो डालने का सही समय आ चुका है.
और जब तक जींस को धोने का समय नहीं आया है, तब तक यदि आप इसे तरोताज़ा दिखाना चाहती हैं तो स्नान करते समय इसे बाथरूम में साथ ले जाएं और खूंटी पर टांग दें. कुछ देर गर्म पानी की भाप में टंगा रहने से जींस बिल्कुल फ्रेश नज़र आने लगेगा.
जींस को धोने और सुखाने का सही तरीक़ा
यदि आप चाहती हैं कि आपका डेनिम लंबे समय तक नया-सा बना रहे तो इसे वॉशिंग मशीन में कभी न धोएं और ड्रायर से तो कोसों दूर रखें. यदि आपने ब्रैंडेड जींस लिया है तो इसे को धोने और सुखाने के लिए जींस पर लिखे निर्देशों का पालन करें.
जींस को कभी भी गर्म पानी से न धोएं. गर्म पानी से धोने पर आपका जींस ढीला पड़ सकता है और इसके रंग भी फीके पड़ सकते हैं. इसे धोने का सही तरीक़ा यह है कि आप एक बकेट में ठंडा पानी लें, उसमें एक कप विनेगर मिलाएं और जींस को भिगो दें. लगभग घंटेभर बाद इसे पानी से निकालें और बिना निचोड़े ऐसी जगह सुखाएं, जहां हवा तो आती हो, लेकिन धूप की किरणें इस पर सीधी न पड़ें. धूप की किरणें जींस के रंग को फीका कर देती हैं.
जब जींस को वॉशिंग मशीन में धोना हो ज़रूरी
वॉशिंग मशीन को जेंटल/डेलिकेट/हैंडवॉश सेटिंग पर रखें. मशीन को ठंडे पानी पर सेट करें. अपनी जींस को उल्टा कर लें यानी अंदर का हिस्सा बाहर की ओर हो. इसे धोने के लिए विनेगर का ही इस्तेमाल करें, डटर्जेंट का नहीं. जींस के साथ केवल दूसरी जींस या डेनिम वेयर्स ही धोएं. जींस को मशीन में न सुखाएं, बल्कि हवा में इस तरह सुखाएं, जहां इस पर सूरज की किरणे सीधी न पड़ती हों.
क्या करें जब जींस पर लग जाए कोई दाग़
जब आपके डेनिम पर किसी तरह का दाग़ लग गया हो तो पूरा जींस धोने की जगह, पानी और ब्रश की सहायता से केवल दाग़ को निकालने की कोशिश करें. यदि इससे दाग़ नहीं निकलता है तो आप किसी सौम्य डिटर्जेंट या शैम्पू का इस्तेमाल कर दाग़ निकालने का प्रयास करें. इससे जींस को किसी तरह का नुक़सान नहीं पहुंचेगा और दाग़ भी हट जाएगा.
Comments 2