क्या आपको लग रहा है कि हमने कैसा अजीबोग़रीब सवाल पूछा है? क्या आपको ऐसा लगा कि तैयार होने के लिए मेकअप किया जाता है और हम मेकअप के लिए त्वचा को तैयार करने का सवाल पूछ रहे हैं? तो आपको बता दें कि हम बिल्कुल सही सवाल पूछ रहे हैं, क्योंकि यदि आप त्वचा को तैयार किए बिना मेकअप करेंगी तो उसके नतीजे, उतने अच्छे नहीं आएंगे, जितने कि त्वचा को मेकअप के लिए तैयार करने के बाद मेकअप करने के नतीजे मिलेंगे. तो आइए जानें, मेकअप के लिए त्वचा को कैसे तैयार किया जाता है…
इससे पहले कि आपको मेकअप के लिए त्वचा को तैयार करने का तरीक़ा बताएं यह जान लेना अच्छा होगा कि क्या होता है जब आप त्वचा को तैयार किए बिना मेकअप प्रोडक्ट्स अपने चेहरे पर लगाती हैं. जब आप त्वचा को बिना तैयार किए चेहरे पर मेकअप प्रोडक्ट्स लगाती हैं तो वे आपकी त्वचा को नुक़सान पहुंचा सकते हैं, असमान रूप से लग सकते हैं, आसानी से नहीं लगते, लंबे समय तक चेहरे पर नहीं टिकते और उनका रंग भी उतना अच्छा नहीं आता, जितना की आ सकता था.
वहीं जब आप अपने चेहरे की त्वचा को मेकअप के लिए तैयार करने के बाद मेकअप प्रोडक्ट्स लगाती हैं तो मेकअप प्रोडक्ट्स त्वचा को कम नुक़सान पहुंचाते हैं, समान रूप से और आसानी से लगते हैं, उनके रंग उभरकर दिखाई देते हैं और मेकअप लंबे समय तक चेहरे पर टिका रहता है. अब जबकि हमने आपको त्वचा को तैयार कर के मेकअप करने के फ़ायदे और कारण बता दिए हैं तो अब जानिए कि मेकअप के लिए त्वचा को कैसे तैयार किया जाना चाहिए…
चेहरे को अच्छी तरह धोएं
यदि आपको मेकअप अप्लाइ करना है तो सबसे पहले अपने चेहरे को (अपनी त्वचा के प्रकार के अनुसार) फ़ेसवॉश से अच्छी तरह धोएं, जिससे चेहरे पर लगे तेल, धूल-मिट्टी और प्रदूषण के कण हट जाएं. यदि आप इन्हें हटाए बिना मेकअप प्रोडक्ट लगाएंगी तो इस गंदगी के साथ मिलकर मेकअप प्रोडक्ट्स के कण आपके चेहरे पर मुहांसों का कारण बन सकते हैं. अत: मेकअप का सबसे पहले स्टेप है चेहरे को अच्छी तरह साफ़ करना.
त्वचा पर बर्फ़ मलें
यूं तो मेकअप से पहले चेहरे पर बर्फ़ मलने की सलाह ऑइली स्किन वाली युवतियों के लिए बहुत काम की साबित होती है, क्योंकि इससे उनका मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है और बहता नहीं है. लेकिन चूंकि बर्फ़ लगाने से त्वचा पर मौजूद पोर्स सिकुड़ जाते हैं, जिससे मेकअप और भी सुंदर लगता है अत: मेकअप से पहले बर्फ़ लगाना एक ऐसा स्टेप है जो आपकी त्वचा को मेकअप के लिए तैयार कर देता है. यही नहीं, बर्फ़ लगाने से चेहरे पर रक्त का संचार सुधरता है और त्वचा में भली-सी चमक आ जाती है. और जो त्वचा स्वत: ही चमक रही हो उसपर मेकअप तो जंचेगा ही.
अब मॉइस्चराइज़र की बारी
चेहरे पर बर्फ़ मलने के बाद चेहरे को थपथपाते हुए पोछें और इस पर अपनी त्वचा के मुताबिक़ मॉइस्चराइज़र लगाएं. मॉइस्चराइज़र लगाने से त्वचा के भीतर की नमी त्वचा के भीतर ही लॉक हो जाएगी, चेहरा हाइड्रेटेड नज़र आएगा और हाइड्रेटेड चेहरे का तेज ही अलग होता है. इस पर यदि मेकअप प्रोडक्ट्स अप्लाइ किए जाएं तो वे खुलकर नज़र आते हैं.
प्राइमर का इस्तेमाल है बेहद ज़रूरी
प्राइमर को इस तरह बनाया गया है कि यह आपके चेहरे पर मौजूद असमानता और ओपन पोर्स को आसानी से छुपा देता है. यह आपकी त्वचा पर लगने के बाद तुरंत ही त्वचा में समाहित होकर एक ऐसी पर्त बना देता है, जिस पर मेकअप प्रोडक्ट्स बहुत आसानी से लगते हैं और उनका पिग्मेंट उभरकर सामने आता है. प्राइमर लगाने से मेकअप लंबे समय तक चेहरे पर टिकता है. यही नहीं, प्राइमर आपके त्वचा पर आनेवाले उस अतिरिक्त तेल को भी सोख लेता है, जिसकी वजह से आपका मेकअप चमकीला नज़र आ सकता है या फिर बह सकता है. प्राइमर लगाने के बाद आपका चेहरा मेकअप करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
लिप मेकअप के लिए इस बात का ध्यान रखें
होंठों पर लिपस्टिक लगाना मेकअप का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. इसके लिए आपके होंठों को तैयार करना भी ज़रूरी है. क्या आप जानती हैं कि होंठों पर तेल ग्रंथियां यानी ऑइल ग्लैंड्स नहीं होतीं. यही वजह है कि हमारे होंठ फटते हैं और उन्हें देखभाल की ज़रूरत पड़ती है. अपने फटे हुए होंठों पर ग़लती से भी लिपस्टिक न लगाएं. अन्यथा यह बहुत ख़राब नज़र आएगी. होंठों को लिपस्टिक लगाने के लिए तैयार करना है तो सबसे पहले होंठों को स्क्रब कर के पपड़ीदार त्वचा को हटा दें. इसके बाद लिप बाम लगाएं. जब लिप बाम होंठों में समाहित हो जाए तो होंठों पर भी प्राइमर लगाएं. इसके बाद होंठों को लाइनर से लाइन करें. अब जब आप होंठों पर लिपस्टिक लगाएंगी तो वह आसानी से लगेगी, उसके रंग उभरकर दिखेंगे और वह लंबे समय तक टिकी रहेगी.
फ़ोटो: गूगल