हमारे कई पाठकों और लेखकों को फ़िक्शन अफ़लातून प्रतियोगिता के बारे में देर से मालूम हुआ, जिसकी वजह से उनके अनुरोध पर हम फ़िक्शन अफ़लातून प्रतियोगिता में आपकी कहानी भेजने की तारीख़ को 30 मार्च 2023 तक बढ़ा रहे हैं. आपसे अनुरोध है कि मौलिक कहानियां भेजें और ईमेल में अपनी एक तस्वीर ज़रूर भेजें. कहानी भेजने के नियमों के लिए आगे पढ़ें.
अपनी भावनाएं दूसरों तक पहुंचाने और दूसरों के सुख-दुख को समझने के लिए कहानियों के पुल से बेहतर भला क्या हो सकता है? इसीलिए आपसे बातचीत के लिए हमने कहानियों का रास्ता चुना, अपनी कहानी प्रतियोगित ‘अफ़लातून फ़िक्शन’ के साथ. तेज़ी से बढ़ रही हमारी वेबसाइट ‘ओए अफ़लातून’ चाहती है कि हमारे पाठक सिर्फ़ हमारी कहानियां ही न पढ़ें, बल्कि अपनी कहानियां दुनिया को पढ़ाएं. इसी सोच के साथ हम लाए हैं ‘फ़िक्शन अफ़लातून’.
हम चाहते हैं कि आप लिखें
कहानी
प्यार की, तक़रार की
कुछ हल्की, कुछ भारी-सी
अपनी या अपनों की
हक़ीक़त की, सपनों की
यूं तो कहानियां अनमोल होती हैं. उनकी क़ीमत चुका पाना संभव नहीं है. पर प्रतियोगिता है तो उसमें विजेता राशि भी होनी चाहिए. चूंकि हम नए हैं, तो अपने सीमित संसाधनों के साथ आगे बढ़ रहे हैं. हमारी विजेता राशि उतनी नहीं है, जिसके लिए कोई लिखने के लिए बैठ ही जाए, पर आशा है आप कहानियों से प्यार करते हैं, तो हमारे लिए ज़रूर लिखेंगे.
वैसे तो हमारा रिश्ता प्यार का है, इसमें कोई नियम और शर्त नहीं है. पर मामला प्रतियोगिता का है तो कुछ गाइड लाइन्स या कहें निवेदन यूं हैं
✓ यह तो हम जानते ही हैं कि आप ओरिजिनल यानी मौलिक कहानी ही भेजेंगे.
✓ कहानी वर्ड फ़ाइल और यूनीकोड फ़ॉर्मेट में हो तो सुविधा होगी.
✓ कहानी की शब्द संख्या 1000 शब्द या उससे अधिक रखें.
✓ कहानी भेजने के साथ साथ अपनी एक तस्वीर भेजना बिल्कुल न भूलें.
✓ 16 फ़रवरी से 30 मार्च 2023 के बीच हमारी वेबसाइट पर सबसे ज़्यादा पढ़ी गई टॉप 10 में से 3 कहानियां हमारे निर्णायक मंडल द्वारा विजेता चुनी जाएंगी.
✓ विजेता कहानी का फ़ैसला नंबर ऑफ़ व्यूज़ के अलावा कहानी के क्रिटिकल एनालिसिस के आधार पर किया जाएगा.
✓ निर्णायक मंडल का फ़ैसला अंतिम होगा.
✓ पुरस्कार राशि: पहली 3 विजेता कहानियों को ₹1,101
✓ विजेता कहानी के अलावा अन्य सभी कहानियों को किताब का गिफ़्ट हैम्पर दिया जाएगा.
अपनी कहानी भेजें [email protected] पर. यह निमंत्रण पत्र आपके ही नहीं, आपके दोस्तों के लिए भी है. यदि आपका कोई मित्र कहानियां लिखता हो तो उसे ‘फ़िक्शन अफ़लातून’ के बारे में ज़रूर बताएं.