यदि आप भी नए फ़ैशन स्टाइल टिप्स ढूंढ़ रही हैं तो कृति सैनन से प्रेरणा ले सकती हैं. अलग-अलग अवसरों पर कृति जो भी फ़ैशन लुक अपनाती हैं, वे स्टाइलिश भी होते हैं और आकर्षक भी. फिर चाहे पारंपरिक लुक हो या आधुनिक; वेस्टर्न फ़ैशन हो या इंडियन. आइए, हम कृति के कुछ फ़ैशन लुक्स पर नज़र डालते हैं, ताकि आप यह तय कर सकें कि आप कृति के स्टाइल्स में से कौन-से फ़ैशन स्टाइल अपनाना चाहती हैं.
कृति सैनन मौक़े के अनुरूप फ़ैशन अंदाज़ में नज़र आती हैं. उनका हर लुक ख़ूबसूरत होता है और ऐसा होता है, जिससे आप अपने फ़ैशन के लिए क्लू ले सकें. यहां हमने उनके भारतीय पारंपरिक, वेस्टर्न और इंडो वेस्टर्न फ़ैशन लुक्स को एक धागे में पिरो दिया है, ताकि आप भी मौक़े के अनुरूप इसमें से अपने पसंदीदा स्टाइल को अपना सकें. तो आइए, नज़र डालते हैं…
रोहित बल के इस काले रंग के फ़्लोरल आउटफ़िट में कृति ने पारम्परिक लुक को ग्लैमरस अंदाज़ में अपनाया है. गहरे रंग की लिपस्टिक, लॉन्ग ईयरिंग्स और बालों में लाल रंग का फूल. आपको यह पसंद आया हो तो आप भी अपने लिए इससे मिलता-जुलता लुक क्रिएट कर सकती हैं.
सफ़ेद रंग के लॉन्ग स्कर्ट-टॉप और लॉन्ग श्रग का यह ख़ूबसूरत तालमेल है. कृति ने राहुल मिश्रा का आउटफ़िट पहना है. यह लुक आप बिल्कुल इसी तरह कॉपी कर सकती हैं. हमारा यक़ीन मानिए, आपको ढेरों तारीफ़ें मिलेंगी.
चेक्स और स्ट्राइप्स के रेयर कॉम्बिनेशन वाला यह आउटफ़िट नुपूर कनोई का है. आप ख़ुद ही देख लीजिए कि कृति ने इसे कितनी ख़ूबसूरती से कैरी किया है. आप भी अपने लिए पलाज़ो के साथ इस तरह का लुक क्रिएट कर सकती हैं.
राजेश प्रताप सिंह के डिज़ाइन किए हुए इस ब्लैक आउटफ़िट में कृति बेहद स्मार्ट और प्रोफ़शनल नज़र आ रही हैं. आप भी इस तरह के इंडो-वेस्टर्न लुक को अपना सकती हैं.
जयंती रेड्डी के इस डिज़ाइनर लहंगा-चोली में कृति बेहद ख़ूबसूरत नज़र आ रही हैं. उनका यह पारंपरिक लुक भी फ्रेश अंदाज़ लिए हुए है.
कृति ने ख़ूबसूरत पीले रंग की मनीष मल्होत्रा की साड़ी और मनीष मल्होत्रा की ही ज्वेलरी पहनी है. उनके साड़ी के इस अंदाज़ ने साड़ी के ग्लैमर को उसके अगले स्तर तक पहुंचा दिया है. आपकी क्या राय है?
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम