गणेशोत्सव देशभर में बहुत ज़ोर-शोर से मनता है और महाराष्ट्र में तो इसकी छटा ही निराली होती है. यह सच है कि कोरोना महामारी ने पिछले साल और इस साल भी इस त्यौहार की साझा उमंग पर लगाम लगा दी है, बावजूद इसके देशभर में बप्पा के प्रति श्रद्धा में कहीं कमी नहीं है. लोग अपने घरों में सादगी से गणपति उत्सव मना रहे हैं. बॉलिवुड सितारे भी इसमें पीछे नहीं हैं. आइए नज़र डालते हैं कुछ सितारें के घर विराजी गणपति प्रतिमाओं पर,
इस गणेशोत्सव के दौरान कोरोना की संभावित तीसरी लहर के चलते मुंबई में धारा 144 लगाई गई है, ताकि अधिक संख्या में लोग एक जगह इकट्ठे न हों. मुंबई के लोग तो यूं भी नियमों का पालन करने में हमेशा आगे रहते हैं, लोगों ने अपने-अपने घरों में बप्पा की अगवानी की, पूजा की और डेढ़ दिन के गणपति के विसर्जन में भी वे तयशुदा संख्या में ही बाहर निकले. बॉलिवुड के कई सितारों ने भी अपने घर में बप्पा का स्वागत किया. यहां पेश हैं इनमें से कुछ के घर के गणपति पूजन के अवसर की फ़ोटोज़, जो उन्होंने इन्स्टाग्राम पर शेयर की हैं.
श्रद्धा कपूर ने अपने घर में बिराजे गणपति बप्पा के साथ अपनी यह फ़ोटो शेयर की है. उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों की ग्रुप फ़ोटोग्राफ़ भी शेयर की है.
सारा अली ख़ान ने गणपति बप्पा मोरया के कैप्शन के साथ अपने घर पधारे गणपति के साथ अपनी और अपनी मां अमृता सिंह की यह फ़ोटो शेयर की है.
अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया पर अपने घर के गणपति की कई फ़ोटोज़ शेयर की हैं, उनमें से इस फ़ोटो में उनके चेहरे की उमंग देखते ही बनती है.
सनी लियोनी ने अपने घर आए गणपति के साथ यह फ़ोटो शेयर करते हुए कहा है कि वे अपने पति और बच्चों के साथ यह त्यौहार मना रही हैं.
नील नितिन मुकेश ने अपने पिता नितिन मुकेश और पूरे परिवार के साथ अपने घर बिराजे गणपति की यह तस्वीर साझा की है.
करीना कपूर ने अपने पति सैफ़ अली ख़ान और बेटे तैमूर के साथ गणेश चतुर्थी मनाते हुए दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें से एक में उनके बेटे ने क्ले से गणपति बनाए हैं.
शिल्पा शेट्टी ने भी अपने दोनों बच्चों के साथ गणेश चतुर्थी की पूजा के दो प्यारे से फ़ोटो साझा किए हैं.
यूं तो रितेश देशमुख ने अपने यहां विराजे गणपति की पूजा करते हुए एक वीडियो साझा किया है, यहां हम आपको उसके स्टिल फ़ोटोज़ दिखा रहे हैं, जिसमें रितेश देशमुख की मां, उनकी पत्नि जेनेलिया और दोनों बच्चे नज़र आ रहे हैं.
फ़ोटो: इंस्टाग्राम