यदि आपकी त्वचा तैलीय यानी ऑइली है तो आपको मुहांसे भी होते ही होंगे, क्योंकि ये दोनों तो जैसे कॉम्बो पैक हैं. यहां हम आपको कुछ ऐसे इन्ग्रीडिएंट्स के बार में बताने जा रहे हैं, जो आपके किचन में हर समय मौजूद रहते हैं और ये अकेले ही आपको तैलीय त्वचा से निजात दिलाने की ख़ूबी ख़ुद में समेटे हुए हैं. तो इनका इस्तेमाल करें और ऑइली स्किन के साथ-साथ मुहांसों को भी कहें अलविदा…
यदि आपकी त्वचा ऑइली है तो हम आपकी समस्या को समझ सकते हैं. ऑइली स्किन के चलते मुहांसे और ब्रेकआउट्स की समस्या भी होती है और चेहरे पर अनचाही तैलीय चमक भी आ जाती है. पर आप परेशान न हों, क्योंकि हम आपको जिन इन्ग्रीडिएंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, वे आपकी इन सभी समस्याओं का समाधान कर देंगे. और सबसे अच्छी बात ये है कि ये अकेले ही इस काम को बख़ूबी करेंगे और आपकी त्वचा को नर्म-मुलायम बनाकर सेहतभरी आभा भी देंगे.
शहद: शहद में भरपूर मात्रा में ऐंटी-ऑक्सिडेंट्स होते हैं. इसमें मॉइस्चराइज़िंग यानी नमी पहुंचाने के गुण भी होते हैं. इस वजह से शहद के इस्तेमाल से जहां आपकी त्वचा पर मौजूद अतिरिक्त तेल हट जाता है, वहीं त्वचा नर्म-मुलायम बनी रहती है. यही नहीं, शहद में ऐंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज़ भी होती हैं, जिससे महीन रेखाएं और झुर्रियां बनने की गति कम होती है.
कैसे करें शहद का इस्तेमाल: एक टेबलस्पून शहद लें और इससे अपने चेहर की मालिश करें. सौम्यता से तीन-चार मिनट मालिश करें और 15 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें. फिर चेहरा धो लें.
टमाटर: टमाटर में विटामिन C प्रचुर मात्रा में मौजूद होता है, जो मुहांसों को दूर करने में कारगर है. टमारटर में ठंडक पहुंचाने वाले गुण होते हैं और यह त्वचा में कसाव लाता है. टमाटर के इस्तेमाल से आपकी त्वचा में तुरंत ही स्वस्थ चमक आ जाएगी.
कैसे करें टमाटर का इस्तेमाल: इसके इस्तेमाल का तरीक़ा भी बेहद आसान है. टमाटर को काटें और इसके कटे हुए टुकड़े को हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए चेहरे पर मलें. तीन-चार मिनट तक चेहरे पर मलने के बाद इसे 15 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें और फिर चेहरा धो लें.
ग्रीन टी: ग्रीन टी में ऐंटी-ऑक्सिडेंट और ऐंटी-इन्फ़्लैमटॉरी गुण होते हैं. इसकी वजह से यह त्वचा को तैलीय होने से रोकती है और चेहरे पर मुहांसों आदि की वजह से आई सूजन और जलन को कम करने में सहायक होती है. यदि चेहरे पर रैशेज़ हों, तब भी ग्रीन टी का इस्तेमाल फ़ायदेमंद होता है.
कैसे करें ग्रीन टी का इस्तेमाल: थोड़ पानी उबालकर थोड़ी स्ट्रॉन्ग ग्रीन टी बनाएं. इसे रूम टेम्परेचर तक ठंडा होने दें. अब एक कॉटन बॉल को इस ग्रीन टी में डुबोएं और धीरे-धीरे, थपथपाते हुए पूरे चेहरे पर गलाएं. इसे 10 मिनट तक लगा रहने दें और फिर चेहरा धो लें.
ऐलो वेरा का ताज़ा जेल: यह तो हम सभी जानते हैं कि ऐलो वेरा के जले में ऐंटी-सेप्टिक और ऐंटी-इन्फ़्लैमटॉरी गुण होते हैं. साथ ही यह ऐनल्जेसिक भी होता है. यह एक बेहतरीन मॉइस्चराइज़र भी है और चेहरे पर मौजूद अतिरिक्त ऑइल को सोखने का काम भी करता है. यही वजह है कि यह मुहांसों को भी ठीक करता है.
कैसे करें ऐलो वेरा के ताज़ा जेल का इस्तेमाल: एलोवेरा के पत्ते को काटकर उसका जेल निकालें और इसे सौम्य हाथों से सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए अपने चेहरे पर लगाएं. इसे 10 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें और फिर चेहरा धो लें.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट