हमें पता है कि ये बात आप भी मानती हैं कि मादक होंठ आपके मेकअप का सबसे ज़रूरी हिस्सा हैं और इन्हें पाने के लिए सही तरीक़े से लिप लाइनर लगाना ज़रूरी है, है ना? यही वजह है कि हम आपको चार आसान से स्टेप्स में पर्फ़ेक्ट लिप लाइनर लगाने का तरीक़ा बता रहे हैं.
चाहे आप ऑफ़िस मीटिंग के लिए हल्का-सा मेकअप करना चाहती हों या फिर किसी समारोह के लिए हैवी मेकअप, यदि आपका लिप लाइनर सही तरीक़े से लगा हो तो आप मेकअप का आधा मैदान यूं ही मार लेती हैं. आइए, आपको लिप लाइनर लगाने का सही तरीक़ा बताते हैं, ताकि आपके होंठ आकर्षक नज़र आएं… हमेशा!
पहला स्टेप: लिप लाइनर को शार्पन करें
लिप लाइनर को सही तरीक़े से इस्तेमाल करने से पहले बहुत ज़रूरी है कि उसे ऐसा बना लिया जाए कि उसका इस्तेमाल सही तरीक़े से किया जा सके. यही वजह है कि इसके इस्तेमाल से पहले हर बार यह जांच लें कि इसकी टिप नुकीली हो. यदि ऐसा नहीं है तो इस शार्पनर से छील कर टिप को नुकीला बना लें. इससे होंठों को बहुत बारीक़ी और स्पष्ट ढंग से आउटलाइन करने में मदद मिलेगी और लिपस्टिक होंठों के बाहर भी नहीं फैलेगी.
दूसरा स्टेप: न्यूड लिप लाइनर सबसे अच्छा होता है
हमें पता है आप सोच रही होंगी कि अपनी लिपस्टिक के रंग जैसा लिप लाइनर लगाना ही बेहतरीन होता है, लेकिन यह सही नहीं है. सबसे अच्छा होता है न्यूड लिप लाइनर का इस्तेमाल. आप ऐसा कर के देखिए, आप ख़ुद समझ जाएंगी कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं.
लिपस्टिक लगाने से पहले होंठों को न्यूड लिप लाइनर से आउटलाइन करें और फिर इसे पूरे होंठों पर लगाएं. इससे होंठों को एक समान बेस मिलेगा और अब जब आप होंठों पर अपनी पसंदीदा लिपस्टिक लगाएंगी तो उसका रंग उभरकर नज़र आएगा. साथ ही, लिपस्टिक होंठों से बहेगी भी नहीं.
तीसरा स्टेप: लाइनर से अपने होंठों को भरें
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया, लिप लाइनर से आपको केवल होंठों को आउटलाइन ही नहीं करना है, बल्कि उन्हें भरना भी है. क्योंकि इससे होंठों को एक समान रंगत मिलेगी और यदि आपके ऊपरी और निचले होंठों की रंगत अलग-अलग दिखाई देती है तो वह भी एक जैसी हो जाएगी. लाइनर से पूरे होंठों को भरना होंठों पर प्राइमर की तरह काम करता है और लिपस्टिक के लिए अच्छे बेस का काम करता है. साथ ही, इससे लिप कलर लंबे समय तक टिका भी रहता है.
चौथा स्टेप: क्रॉस बनाते हुए लाइन करें
अपनी क्यूपिड्स बो (होंठों का ऊपरी हिस्सा, जहां धनुष का आकार बनता है) को सही तरीक़े से परिभाषित करना बहुत महत्वपूर्ण है. इसे परिभाषित करने के लिए क्यूपिड्स बो पर अंग्रेज़ी का अक्षर ‘X’ ( क्रॉस) बनाएं और फिर इसे होंठों को आउटलाइन करने के लिए बुनियाद की तरह इस्तेमाल करें. यदि आप होंठों को थोड़ा मोटा दिखाना चाहती हैं तो अपनी प्राकृतिक लिप लाइन से थोड़ा बाहर निकाल कर होंठों को आउटलाइन करें.