करियर की वजह से या अन्य किसी वजह से यदि आप दूसरा बच्चा एक लंबे अंतराल के बाद प्लान कर रहे हैं तो बड़े बच्चे को इसके बारे में सूचना देने का तरीक़ा बहुत मायने रखता है, ताकि वह इस सूचना से ख़ुश हो. ना कि यह महसूस करते हुए परेशान हो जाए कि अब उसके प्रति उसके माता-पिता का प्यार किसी और के साथ बंट जाएगा. यहां पेश हैं कुछ बातें, जो आपको बढ़ते हुए बच्चे को इस बात की सूचना देने में मददगार साबित होंगी.
तो आप लंबे अंतराल के बाद दोबारा पैरेंट्स बनने जा रहे हैं, लेकिन आपकी दुविधा ये है कि अब लगभग टीनएज के आसपास पहुंचने वाले अपने बच्चे को आप इस बारे में कैसे बताएं? तो हमारी सलाह है कि आपको इसके लिए थोड़े धीरज से काम लेते हुए, थोड़ी-सी प्लानिंग के साथ आगे बढ़ना चाहिए. आइए जानें, ये कैसे किया जा सकता है…
संवाद हमेशा मदद करता है
इससे पहले कि परिवार का कोई और सदस्य (यदि आप संयुक्त परिवार में हैं तो या फिर आपने इस बारे में अपने दोस्तों को बता रखा हो तो) आपके बड़े बच्चे को इसके बारे में बताए, आपको पहल करनी होगी. किसी दूसरे से इस बारे में जानकारी होने पर बच्चा इससे आहत हो सकता है. इस बारे में बच्चे को सीधे-सीधे जानकारी देने की बजाय उसे आप दोनों कहीं बाहर घुमाने ले जाएं, उसकी इच्छाओं को पूरा करने के बाद उसे इस बारे में बताएं और आश्वासन दें कि उसकी सभी भावनात्मक ज़रूरतों के लिए आप दोनों हमेशा मौजूद हैं.
बड़ी उम्र के बच्चे समझदार होते हैं और यदि आप उन्हें महत्व देते हुए इस बारे में बताएंगे, जैसे- अब तो तुम्हारा ओहदा बढ़ने वाला है; आने वाला बेबी तुम्हें हम सबसे ज़्यादा प्यार करेगा; अब तुम्हारी बातें माननेवाला, तुम्हारे साथ खेलने वाला घर पर ही होगा, तो वह यक़ीनन इसे सकारात्मकता के साथ स्वीकार करेगा/करेगी.
हर तैयारी में उसे शामिल करें
जब आपने उसे इस बारे में बता दिया है तो उसे इस पूरी प्रक्रिया का हिस्सा बनाएं. इससे बड़ा बच्चा आनेवाले बच्चे के साथ जुड़ाव क़ायम कर सकेगा. आप बड़े बच्चे को बताएं कि नन्हे मेहमान के लिए क्या-क्या तैयारियां करनी होंगी और उससे पूछें कि आने वाले बेबी के लिए वो किस रंग के कपड़े लेना चाहता/चाहती है, उसके कमरे में किस तरह की सजावट करना चाहता/चाहती है, वो ख़ुद नन्हे मेहमान को क्या तोहफ़ा देना चाहता/चाहती है. इस तरह नए मेहमान के आने से पहले ही आपका बड़ा बच्चा उसे अपने जीवन का हिस्सा बना लेगा.
भरोसा दिलाएं कि चीज़ें बेहतर होंगी
अपने बड़े बच्चे को आपको इस बात का भरोसा दिलाना होगा कि छोटे बच्चे के आने के बाद उसके जीवन में जो बदलाव होगा, वो बेहतर होगा. बतौर पैरेंट्स आप बड़े बच्चे को समय समय पर समझा सकते हैं कि अब तो घर पर ही आपका एक दोस्त होगा, अब आपका ख़्याल रखने वाला और आपसे प्यार करनेवाला एक और सदस्य होगा. यदि आप इस तरह उसे समझाते रहेंगे तो बढ़ते बच्चे के लिए इस बात को स्वीकार कर पाना आसान हो जाएगा.
साथ ही, इस बात का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए कि बड़े बच्चे से उसकी चीज़ें शेयर करने को कहा ज़रूर जाए, लेकिन शेयर तभी की जाए, जब वह इसके लिए राजी हो. बड़े बच्चे को बेवजह ‘तुम बड़े/बड़ी हो’ कह कर उसकी बिना मर्जी वाले काम कराने से भी आपको बचना होगा. धीरे-धीरे आप पाएंगे कि बड़ा बच्चा ख़ुद ब ख़ुद छोटे बच्चे से घुलमिल जाएगा.
फ़ोटो: गूगल
Comments 1