मैनिक्योर आप कर/करवा तो लेती हैं, लेकिन अक्सर यह सोचते हुए कि ये पैसे तो वेस्ट ही जाने वाले हैं! क्योंकि अक्सर मैनिक्योर लंबा नहीं टिकता, लेकिन यहां हम जो टिप्स आपको बताने जा रहे हैं, यदि आप उन्हें आज़माएंगी तो आपका मैनिक्योर लंबे समय तक दुरुस्त बना रहेगा.
हमें पता है कि मैनिक्योर का ख़राब होना यानी नेल पेंट का उखड़ना या फिर किसी नाख़ून का टूट जाना आपको कितना ज़्यादा दुखी कर देता है. यदि आप भी उन युवतियों में से हैं, जो अपने मैनिक्योर को लंबे समय तक टिकाए रखना चाहती हैं तो आपको यहां इसके लिए कई कारगर टिप्स मिलेंगे. आइए, जान लेते हैं इनके बारे में…
नाख़ून हेल्दी रखें
मैनिक्योर को लंबे समय तक टिकाए रखने की पहली शर्त ये है कि आपके नाख़ून सेहतमंद हों. यदि नाख़ून टूटते हैं तो मैनिक्योर लंबे समय तक टिक ही नहीं सकता. नाख़ूनों को सेहतमंद रखने के लिए उनकी साफ़-सफ़ाई का ध्यान रखने के साथ-साथ सही डायट लेना भी ज़रूरी है. यदि आपके नाख़ूनों में किसी तरह की समस्या है तो डॉक्टर से सलाह ले कर पहले अपने नाख़ूनों को स्वस्थ बनाने पर ध्यान दें. उसके बाद ही मैनिक्योर करें/करवाएं.
काटें और फ़ाइल करें
नाख़ूनों को काटें और फ़ाइल करें. इनकी लंबाई जितनी ज़्यादा रखेंगी, मैनिक्योर के उखड़ने या ख़राब होने की संभावना उतनी ही ज़्यादा होगी. अत: मैनिक्योर करवाना हो तो नाख़ूनों को छोटा रखें. इसके अलावा यदि आप नाख़ूनों को ज़्यादा इस्तेमाल करने वाले काम करेंगी, जैसे- ढक्कन खोलना और स्टिकर निकालना वगैरह, तब भी नाख़ूनों से नेल पॉलिश उखड़ने की संभावना बनेगी. हां, यदि आपके नाख़ून छोटे होंगे तो ऐसा करने पर भी नेल पॉलिश कम ही उखड़ेगी और मैनिक्योर लंबे समय तक टिका रहेगा.
रिमूवर से साफ़ करें
मैनिक्योर करने/करवाने से पहले अपने नाख़ूनों को नेल पेंट रिमूवर से साफ़ करें, बावजूद इसके कि आपने नेल पॉलिश लगा रखी है अथवा नहीं. इससे आपके नाख़ूनों पर मौजूद गंदगी, तेल, धूल-मिट्टी के कण हट जाएंगे और नेल पेंट आपके नाख़ूनों के साथ मज़बूती से चिपकेगी और मैनिक्योर लंबे समय तक टिका रहेगा.
हर कोट को सूखने दें
मैनिक्योर कभी भी जल्दबाज़ी में न करें. नेल पेंट के हर कोट को सूखने के लिए पर्याप्त समय दें, ताकि वह आपके नाख़ूनों के साथ अच्छी तरह चिपके और सूख जाए. यदि नेल पेंट का कोई कोट गीला रह जाएगा तो नेल पेंट के उखड़ने और मैनिक्योर के ख़राब होने की संभावना बढ़ जाएगी. अत: हर कोट लगाने के बाद यह सुनिश्चित कर लें वह कोट पूरी तरह सूख चुका है, तभी अगला कोट अप्लाइ करें.
टॉप कोट लगाना न भूलें
अक्सर युवतियां टॉप कोट लगाने को महत्व नहीं देती हैं, लेकिन यह एक ऐसा कोट होता है, जो आपके मैनिक्योर को लंबे समय तक टिकाए रखने में मददगार है. यह न सिर्फ़ आपके नाख़ूनों से नेल पॉलिश को उखड़ने से रोकता है, बल्कि मैनिक्योर को एक ख़ूबसूरत चमक भी देता है. इसे आपका मैनिक्योर फ्रेश नज़र आता है. अत: टॉप कोट ज़रूर लगाएं.
फ़ोटो : फ्रीपिक