बालों का उलझना और उन्हें सुलझान न सिर्फ़ ढेर सारा समय लेनेवाली प्रक्रिया है, बल्कि यह दर्दनाक भी है, क्योंकि ढेर सारे बाल टूटकर आपके हाथों में आ जाते हैं और इससे बुरा तो कुछ भी नहीं हो सकता! यही वजह है कि हम आपको बता रहे हैं कि उलझे हुए बालों को किस तरह सुलझाएं, ताकि आपके बाल टूटे नहीं. साथ ही यह भी बता रहे हैं कि क्या करने से आपके बाल कम उलझेंगे.
उलझे हुए बालों में ब्रश या कंघी फंस जाए तो कुछ बालों का टूटना तय होता है, लेकिन यदि हम आपसे कहें कि आप इस समस्या से आसानी से निजात पा सकती हैं तो? जी हां, यह बिल्कुल संभव है! हम ऐसा कह रहे हैं तो बहुत ज़रूरी है कि हम आपको वे तरीक़े भी बताएं, जिनसे यह हो सकता है और साथ ही यह भी बताएं कि क्या करने से आपके बाल कम उलझेंगे, ताकि आपको इस समस्या का सामना ही न करना पड़े. यहां हम यही दोनों बातें बता रहे हैं.
बालों को बेहद गर्म पानी से न धोएं
बालों को हमेशा गुनगुने या ठंडे पानी से ही धोएं. गर्म पानी से धोने पर बालों में मौजूद नैचुरल ऑइल धुल जाता है और बाल रूखे हो जाते हैं. रूखे बालों में आसानी से गांठें बन जाती हैं, जिन्हें सुलझाना मुश्क़िल हो सकता है.
शैम्पू के बाद बालों में कंडिशनर ज़रूर लगाएं
शैम्पू करने के बाद बालों में कंडिशनर लगाना कभी न भूलें. कंडिशनर बालों को ओपन क्यूटिकल्स को बंद कर देते हैं और बालों की नमी को बालों के भीतर ही स्टोर रहने देते हैं, जिससे बाल रूखे नहीं होते हैं कम उलझते हैं.
मोटे दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें
मोटे दांतों वाली कंघी आपके बालों को ज़ोर से खींचे बगैर ही उन्हें सुलझा देती है, जिससे बाल नहीं टूटते हैं. कंघी के मोटे दांतों से होते हुए उलझने आसानी से सुलझ जाती हैं. बालों को सुलझाने के लिए लकड़ी के मोटे दांतों वाली कंघी बेहतर होती है.
लीव-इन कंडिशनर्स आएंगे काम
बालों को धोने के बाद जब वे हल्के गीले रह जाएं तब लीव-इन कंडिशनर लगाने से बालों में मौजूद उलझने बहुत ही आसानी से सुलझ जाती हैं. आप इसे भी ट्राइ कर के देख सकती हैं. यह बालों को आसानी से सुलझाने का बेहद कारगर तरीक़ा है.
बालों को बांध कर रखें
रात को सोने जाने से पहले अपने बालों की चोटी गूंथ लें. इससे बाल कम उलझेंगे. करवट बदलने पर भी आपके बालों के गूंथे हुए रहने के कारण उनमें गांठें नहीं बनेंगी. हां, इस बात का ध्यान रखें कि आपकी चोटी कसी हुई न हो, बल्कि ढीली हो.
सिल्क के कवर का करें इस्तेमाल
अपने तकिए का कवर सिल्क का रखें. सिल्क का चिकना और फिसलन से भरा टेक्स्चर बालों को उलझने नहीं देता. इससे जब आप सुबह सोकर उठेंगी तो आपके बालों में ज़्यादा उलझनें नहीं बनेंगी.
स्कार्फ़ पहनें
बाहर जा रही हों तो बालों में उलझन कम से कम बने इसके लिए अपने बालों को स्कार्फ़ से ढंक लें. ख़ासतौर पर सर्दियों की रूखी हवा में बाहर निकलते समय यह ज़रूर करें, अन्यथा बालों को रूखा बना देनेवाली ठंडी हवाएं, बालों को उलझा देंगी.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट