कट्रीना कैफ़ के जो तीन फ़ैशन लुक्स आपको यहां देखने मिलेंगे, उनसे क्लू लेकर आप भी अपने फ़ैशन लुक को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सकती हैं. हमें भरोसा है कि ये स्टाइल टिप्स आपके फ़ैशन सेंस को समृद्ध करेंगे.
हमने जो तीन तीन फ़ैशन लुक सलेक्ट किए हैं में कट्रीना कैफ़ पारंपरिक, फ़ॉर्मल और कैशुअल लुक में नज़र आएंगी. ऐसा इसलिए कि आप भी अवसर के मुताबिक़ ड्रेसअप होने की प्रेरणा ले सकें. कट्रीना के ये तीनों लुक्स सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट अमि पटेल ने तैयार किए हैं.
मनीष मल्होत्रा वर्ल्ड की इस हल्की हरी साड़ी में कट्रीना का लुक पारंपरिक है. जिसे आप भी जस का तस अपना सकती हैं. फिर चाहे अवसर पारिवारिक गेट टु गेदर का हो या कोई पारंपरिक अवसर. यह रंग बहुत लाउड नहीं है और सादगीभरा होने के बावजूद बेहद आकर्षक है.
किसी कॉकटेल पार्टी में शिरकत करना हो तो लिटिल ब्लैक ड्रेस से अच्छा भला क्या हो सकता है. यदि आप ऑफ़ शोल्डर ड्रेस में असहज हैं तो कोई नॉर्मल ब्लैक कॉकटेल ड्रेस पहन सकती हैं. इसमें आप कभी ग़लत साबित नहीं होंगी. क्लोदिंग ब्रैंड रिक ओवन्स ऑनलाइन की यह ड्रेस कट्रीना पर फब रही है.
क्लोदिंग ब्रैंड ऐलिस ऐंड ओलविया का यह कलरफ़ुल आउटफ़िट पहने कट्रीना कितनी वाइब्रेंट नज़र आ रही हैं, है ना? अच्छा बताइए उनका यह हैप्पनिंग सा आउटफ़िट आपको किस अवसर के लिए उपयुक्त लगता है? हमें तो लगता है कि यह अपनी गर्ल गैंग के साथ या फिर दोस्तों के साथ कैशुअल समय बिताने, ईवनिंग आउट या फिर किसी ट्रिप पर जाने के लिए बिल्कुल पर्फ़ेक्ट है.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम