दुनिया की सबसे बदबूदार जगहों पर चल रहे ख़ुशबू के कारोबार के ज़रिए अरुण कमल की यह कविता सामाजिक विषमता और विडंबना की तस्वीर खींचती है.
कूड़े-करकट
के ढेरों के बाद
बदबू से फटते जाते इस
टोले के अंदर
ख़ुशबू रचते हैं हाथ
ख़ुशबू रचते हैं हाथ
उभरी नसोंवाले हाथ
घिसे नाख़ूनोंवाले हाथ
पीपल के पत्ते-से नए-नए हाथ
जूही की डाल-से ख़ुशबूदार हाथ
गंदे कटे-पिटे हाथ
ज़ख्म से फटे हुए हाथ
ख़ुशबू रचते हैं हाथ
ख़ुशबू रचते हैं हाथ
यहीं इस गली में बनती हैं
मुल्क की मशहूर अगरबत्तियां
इन्हीं गंदे मुहल्लों के गंदे लोग
बनाते हैं केवड़ा गुलाब खस और रातरानी अगरबत्तियां
दुनिया की सारी गंदगी के बीच
दुनिया की सारी ख़ुशबू
रचते रहते हैं हाथ
ख़ुशबू रचते हैं हाथ
ख़ुशबू रचते हैं हाथ
Illustration: Pinterest