हेयर सीरम के इस्तेमाल के ढेरों फ़ायदे हैं, जैसे- बाल नर्म, मुलायम और चमकदार हो जाते हैं, बालों पर सीधे ही प्रदूषण के कण नहीं जमते और बाल सुलझाना आसान हो जाता है. लेकिन इसके सही फ़ायदे पाने के लिए आपको सीरम के इस्तेमाल से जुड़ी बातें भी पता होनी चाहिए. यहां हम इन्हीं बातों की सूची दे रहे हैं.
हेयर सीरम सिलिकॉन बेस्ड लिक्विड होता है, जो आपके बालों पर सुरक्षा की एक पर्त बना देता है. यह पर्त आपकी बालों को धूल-मिट्टी, प्रदूषण के कणों और हीटिंग टूल्स की हीट से सुरक्षा देती है. इसके साथ-साथ हेयर सीरम बालों की फ्रिज़ीनेस दूर करता, बालों को मैनेजेबल बनाए रखता है. सीरम लगाने पर बालों के ऊपर दूसरे कारकों से बालों की सुरक्षा करती है, बल्कि बालों को व्यवस्थित रखने और फ्रिज़िनेस घटाने का भी काम करती है. सीरम की इस पर्त से लाइट भी रिफ़्लेक्ट होती है अत: बालों में हल्की चमक नज़र आती है.
हेयर सीरम में अमीनो एसिड होता है, जो बालों को पोषण और नमी देता है, जिससे उनका टूटना कम हो जाता है. सीरम लगाने से हेयर शाफ़्ट्स की दरारें भर जाती हैं. सीरम लिक्विड होता है तो इसकी ज़रा-सी मात्रा ही बालों के लिए काफ़ी होती है और यह बालों बड़ी आसानी से लग जाता है. आइए जानते हैं, वे बातें जो आपको सीरम के इस्तेमाल से पहले मालूम होनी चाहिए.
सही सीरम चुनें
अपने बालों के प्रकार के हिसाब से हेयर सीरम चुनें. सबसे पहले यह तय करें कि आप बालों में सीरम क्यों लगना चाहती हैं. क्या आप आप फ्रिज़ से बचना चाहती हैं या चमकीले बाल पाना चाहती हैं या फिर बालों को मैनेजेबल बनाना चाहती हैं. अपनी ज़रूरत के अनुसार मार्केट में उपलब्ध अलग-अलग ब्रांड के सीरम्स की रेंज चेक करें और अपने लिए एक उपयुक्त सीरम का चुनाव करें. यदि आप यह नहीं कर पा रही हैं तो अपने सलून की एक्स्पर्ट से मदद मांगें.
सीरम लगाने से पहले करें तैयारी
सीरम के सभी फ़ायदे पाने के लिए ज़रूरी है कि आप अपने बालों को इसे लगाने के लिए तैयार करें. तो जान लें कि सीरम के इस्तेमाल से पहले आपको बालों को शैम्पू करना चाहिए. इससे पर्यावरण के हानिकारक तत्व आपके बालों से हट जाएंगे और सीरम अपना काम आसानी से कर सकेगा. बिना धुले बालों पर प्रदूषण के कण और धूल-मिट्टी मौजूद होगी तो इसे लगाना बेकार ही साबित होगा.
स्कैल्प पर कभी न लगाएं
यह बात अच्छी तरह याद रखें कि सीरम बालों की लंबाई पर लगाने के लिए ही बनाया गया है, इसे स्कैल्प पर लगाने का कोई फ़ायदा नहीं है. यदि आप इसे स्कैल्प पर लगाएंगी तो ब्लॉकेज की समस्या हो जाएगी. सीरम लगाने का सही तरीक़ा यह है कि इसे बालों की लंबाई के बीच से बालों के अंतिम सिरे तक लगाया जाए.
हीट प्रोटेक्टेंट भी होता है सीरम
आपको बता दें कि सीरम को आप हीट प्रोटेक्टेंट की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं. सीरम किसी शील्ड की तरह आपके बालों को हीटिंग टूल्स से पहुंचने वाले नुक़सान से बचाता है. अत: यदि आप हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल कर हेयर स्टाइल्स के साथ खुलकर प्रयोग करना पसंद करती हैं तो सीरम आपके बालों की सुरक्षा के लिए यूं समझिए जैसे किसी वरदान से कम नहीं है.
थोड़ा ही काफ़ी है
सीरम की थोड़ी सी ही मात्रा आपके बालों के लिए पर्याप्त होगी. यदि आप इसे ज़्यादा मात्रा में लगाएंगी तो आपके बाल ज़्यादा तेल लगाने के बाद जिस तरह चिपके हुए लगते हैं, वैसे दिखाई देने लगेंगे.
यह भी ध्यान रखें कि तरह-तरह के हेयर सीरम बाज़ार में उपलब्थ हैं, जो अलग-अलग तरह से काम करते हैं. अत: यह ज़रूरी है कि आपने जो भी सीरम लिया हो उसके इस्तेमाल से पहले उसके पैक पर लिखे निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ें और जान लें कि इसे अप्लाइ करने का सही तरीक़ा क्या है.
फ़ोटो : फ्रीपिक