मेकअप पसंद करने वाली लड़कियां, युवतियां और महिलाएं ये बात बख़ूबी जानती हैं कि सही फ़ाउंडेशन मेकअप को कितना ख़ूबसूरत बना देता है. लेकिन यह बात भी अपनी जगह सही है कि अपनी रंगत के अनुसार सही फ़ाउंडेशन का चुनाव करना टेढ़ी खीर है. पर आपके लिए हम यह चुनाव आसान बना रहे हैं, कुछ प्रैक्टिकल टिप्स दे कर…
फ़ाउंडेशन आपके मेकअप का बेस है और यदि यह आपकी त्वचा की रंगत से मेल खाता हुआ न हो तो मेकअप बेहद नक़ली और भद्दा नज़र आता है. वजह ये होती है कि सही शेड का फ़ाउंडेशन न हो तो चेहरे की और बाक़ी की त्वचा की रंगत में अंतर साफ़ दिखाई देता है. इसके अलावा फ़ाउंडेशन चुनते समय आपको अपनी त्वचा का प्रकार भी ध्यान में रखना चाहिए, ताकि फ़ाउंडेशन का वह इफ़ेक्ट आ पाए, जो आप चाहती हैं.
त्वचा के प्रकार को रखें ध्यान में
यह तो हम सभी जानते हैं कि अमूमन त्वचा तीन तरह की होती हैं: ऑइली, ड्राइ या संवेदनशील यानी सेंसिटिव. आपकी त्वचा ऑइली है तो ऑइल-फ्री, लाइटवेट और मैट-फ़िनिश फ़ाउंडेशन सही रहेगा. वहीं ड्राइ स्किन के लिए हाइड्रेटिंग फ़ॉमूर्ला वाला और संवेदनशील त्वचा के लिए हल्के फ़ॉर्मूला वाला फ़ाउंडेशन चुनें. ये सभी प्रकार बाज़ार में आसानी से उपलब्ध हैं.
फ़िनिश भी है महत्वपूर्ण
बाज़ार में फ़ाउंडेशन कई फ़िनिश में मिलता है अत: यह पहले ही तय कर लें कि आप अपने फ़ाउंडेशन से कैसा इफ़ेक्ट चाहती हैं: मैट, सेमी-मैट, ड्यूइ या इलूमनेटिंग या फिर शीर. आप इनमें से जैसा भी अपना मेकअप लुक रखना चाहती हैं, उस तरह के फ़ाउंडेशन की रेंज में से अपने लिए एक सही फ़ाउंडेशन का चुनाव कर सकती हैं.
ऑनलाइन कभी न ख़रीदें
जी हां, यह फ़ाउंडेशन ख़रीदने का थंब रूल है. आप फ़ाउंडेशन ख़रीदने में काफ़ी पैसों का निवेश करेंगी. और यदि आपको अपने फ़ाउंडेशन के सही नतीजे चाहिए तो आपको स्टोर तक जाने की मेहनत करनी ही होगी. ऑनलाइन उपलब्ध शेड कार्ड्स में दिखने वाले फ़ाउंडेशन की रंगत, उनकी असली रंगत से अलग हो सकती है. अत: उन्हें ख़रीदना अपने पैसों को डुबो देना भी साबित हो सकता है.
स्टोर की लाइटिंग पर न करें भरोसा
फ़ाउंडेशन ख़रीदते समय यह बात ध्यान में रखना भी बहुत ज़रूरी है कि स्टोर की लाइट में यह आपको अलग नज़र आएगा और नैचुरल लाइट में बिल्कुल अलग. फ़ाउंडेशन लगाने के बाद आप नैचुरल लाइट में यानी स्टोर के बाहर आ कर उसे चेक करें. यदि वह अच्छा लग रहा है, आपकी त्वचा से मेल खा रहा है तो आप उसे ख़रीद सकती हैं.
स्टोर पर यूं चुनें इसे
स्टोर पर जाने पर भी आपको सही फ़ाउंडेशन चुनने के लिए अपनी त्वचा की रंगत से मिलते-जुलते दो या तीन शेड्स आज़माने ही पड़ेंगे. इसके लिए:
1. फ़ाउंडेशन को परखने के लिए इसे हमेशा अपनी जॉ-लाइन पर लगा कर देखें. इस हिस्से में त्वचा के अंडरटोन्स अच्छी तरह दिखाई देते हैं और यह तुरंत पता चल जाता है कि फ़ाउंडेशन आपकी त्वचा पर अच्छा दिखेगा या नहीं.
2. फ़ाउंडेशन को जॉ लाइन पर लगाने के बाद पांच मिनट इंतज़ार करें, क्योंकि जब फ़ाउंडेशन आपकी त्वचा पर मौजूद प्राकृतिक तेल के साथ मिलता है और हवा के साथ ऑक्सिडाइज़ होता है तभी आप यह समझ पाएंगी कि वह आपकी त्वचा पर अच्छा लग रहा है या नहीं.
3. पांच मिनट लगाने के बाद स्टोर के बाहर जा कर नैचुरल लाइट में इसे देखें. यदि फ़ाउंडेशन आपकी त्वचा से मेल खाता हुआ लग रहा है तो यह आपके लिए सही है. यदि अच्छा नहीं लग रहा है तो दूसरा शेड ट्राइ करें. और ध्यान रखें कि उस दूसरे शेड को आज़माने का तरीक़ा भी यही होगा.
4. कुल मिलाकर हम यह कहना चाहते हैं कि फ़ाउंडेशन की ख़रीददारी झटपट नहीं हो सकती. जब पहली बार आप इसे ख़रीद रही हों तो इतनी मेहनत ज़रूर करें, ताकि आप अपने लिए इसका सही शेड चुन सकें. एक बार आपको सही शेड पता चल गया तो उसे कहीं नोट कर के रख लें, ताकि अगली बार आप इतनी मेहनत से बच सकें.
फ़ोटो : फ्रीपिक