• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक
ओए अफ़लातून
Home लाइफ़स्टाइल धर्म

सार्थक संवाद गुरु और शिष्य का

भावना प्रकाश by भावना प्रकाश
July 26, 2022
in धर्म, लाइफ़स्टाइल
A A
सार्थक संवाद गुरु और शिष्य का
Share on FacebookShare on Twitter

गुरु को प्रथम पूज्य इसलिए कहा जाता है कि वह हमें जीवन की राह में आगे बढ़ना सिखाते हैं. गुरु ही हमारे जीवन को सही दिशा देते हैं. यूं तो हर वह व्यक्ति जो हमें कुछ सिखाता है, फिर वह चाहे हमसे उम्र में बड़ा हो या छोटा, गुरु के समकक्ष ही माना जाना चाहिए, लेकिन यहां कुम्हार और मिट्टी को जो संवाद है, वह हमें और आपको गुरु की महत्ता सहज ही समझा देगा.

 

मिट्टी का अनगढ़ ढेला(कुम्हार से)- मुझे सुपात्र बनना है.
कुम्हार- सुपात्र का मतलब समझते हो?
ढेला- हां, नहीं, शायद. मैं समाज के काम आने योग्य आकर ग्रहण करना चाहता हूं.
कुम्हार-ठीक है, पर उसके लिए तुम्हें कठिन प्रक्रियाओं से गुज़रना होगा.
ढेला- ठीक है. मैं तैयार हूं.
कुम्हार- तो आरंभ करते हैं.
ढेला- लेकिन… लेकिन मुझे इतनी खुरदुरी सतह पर क्यों रखा? मैं घिस रहा हूं.
कुम्हार- ये कठिन दिनचर्या की छन्नी है. इस प्रक्रिया को आत्मविश्लेषण कहते हैं. इससे तुम्हारी सारी अशुद्धियां छन कर निकल जाएंगी.
मिट्टी- पहले प्यार से मन टटोलते हो. फिर ऐसे प्रश्नोत्तर करते हो जैसे उठा कर पटक रहे हो.
कुम्हार- मैं तुम्हे गूंध रहा हूं. मन टटोल कर ग्रंथियां और कुंठाएं खोल रहा हूं.
मिट्टी- ये ग्रंथियां एक दिन में नहीं बनीं. आसानी से नहीं जाएंगी.
कुम्हार- हमें सतत प्रयत्न करना होगा. आकार ग्रहण करने के लिए ज़रूरी समरसता प्राप्त करने की इस प्रक्रिया को साधना या संधान करना कहते हैं.
मिट्टी- समरस होकर आनंद का अनुभव कर रहा हूं. मेरी ग्रंथिया ही पीड़ा का कारण थीं शायद.
कुम्हार- अब मैं तुम्हें चाक पर बैठाऊंगा.
मिट्टी- ये तो बहुत तेज़ घूम रहा है. मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा.
कुम्हार- इसे मंथन और पुनर्विवेचन कहते हैं. ये आकर ग्रहण करने की सबसे लंबी प्रक्रिया है. धीरे-धीरे सब समझ में आने लगेगा.
मिट्टी- (थोड़ी देर बाद) अब मुझे अभ्यास का आवर्तन-प्रत्यावर्तन अच्छा लगने लगा है. मन में एक डर भी है कि ध्यान ज़रा सा भटका तो मैं बिखर न जाऊं, भटक न जाऊं.
कुम्हार- डरो नहीं, मैं हर पल तुम्हारे साथ हूं.
मिट्टी- हां, मैं अपने भीतर लगे हाथ की स्निग्धता और ममता महसूस कर रहा हूं.
कुम्हार- वो स्नेह और प्रोत्साहन का हाथ है. तुम्हे आत्मविश्वास देने के लिए है, ताकि तुम अंतर्मुखी न हो जाओ.
मिट्टी- पर बाहर वाले हाथ से चोट लग रही है.
कुम्हार- वो सख़्त अनुशासन का हाथ है, ताकि तुममें एक दंभी और लालची की भांति बेडौल फैलाव न आए.
मिट्टी- आहा! मैं सुपात्र बन गया.
कुम्हार- अभी नहीं, अभी तुम कच्चे हो.
मिट्टी (दर्द से कराह कर)- आह!ये आंच कैसी? मैं भस्म हो जाऊंगा.
कुम्हार- नहीं, तुम परिपक्व हो जाओगे. इसे तपस्या कहते हैं. स्वस्थ शरीर और मजबूत मन बनाने की सबसे महत्वपूर्ण प्रक्रिया है ये.
मिट्टी- मुझे लग रहा है कि अब मैं झंझावात भी झेल सकता हूं.
कुम्हार- अब तुममें अमृत रस को धारण करने, उसका संरक्षण करने और उसे शीतलता प्रदान कर जगत को लौटने की योग्यता आ गई है. तुम सुपात्र बन गए हो. जाओ विश्व का कल्याण करो.

इन्हें भीपढ़ें

आइए, चीन के हांग्ज़ोउ शहर की सैर पर चलें

आइए, चीन के हांग्ज़ोउ शहर की सैर पर चलें

December 7, 2023
पर्यटन पर ख़ूब जाइए, पर अपने कार्बन फ़ुटप्रिंट पर कसिए लगाम

पर्यटन पर ख़ूब जाइए, पर अपने कार्बन फ़ुटप्रिंट पर कसिए लगाम

October 12, 2023
‘ईद-ए-मिलादुन नबी’ के तौर-तरीक़े क्यों बदल रहे हैं?

‘ईद-ए-मिलादुन नबी’ के तौर-तरीक़े क्यों बदल रहे हैं?

September 27, 2023
पुस्तक आलोचना के गुर सीखें

पुस्तक आलोचना के गुर सीखें

September 5, 2023

ठीक ही कहा गया है-
‘गुरु कुम्हार शिष कुंभ है, गढ़ि-गढ़ि-काढ़े खोट.
भीतर हाथ सहार दे, बाहर बाढ़े चोट.’

फ़ोटो : फ्रीपिक

Tags: dialogueDiscipleGuruGuru PurnimaSpiritualityआध्यात्मगुरुगुरु पूर्णिमाशिष्यसंवाद
भावना प्रकाश

भावना प्रकाश

भावना, हिंदी साहित्य में पोस्ट ग्रैजुएट हैं. उन्होंने 10 वर्षों तक अध्यापन का कार्य किया है. उन्हें बचपन से ही लेखन, थिएटर और नृत्य का शौक़ रहा है. उन्होंने कई नृत्यनाटिकाओं, नुक्कड़ नाटकों और नाटकों में न सिर्फ़ ख़ुद भाग लिया है, बल्कि अध्यापन के दौरान बच्चों को भी इनमें शामिल किया, प्रोत्साहित किया. उनकी कहानियां और आलेख नामचीन पत्र-पत्रिकाओं में न सिर्फ़ प्रकाशित, बल्कि पुरस्कृत भी होते रहे हैं. लेखन और शिक्षा दोनों ही क्षेत्रों में प्राप्त कई पुरस्कारों में उनके दिल क़रीब है शिक्षा के क्षेत्र में नवीन प्रयोगों को लागू करने पर छात्रों में आए उल्लेखनीय सकारात्मक बदलावों के लिए मिला पुरस्कार. फ़िलहाल वे स्वतंत्र लेखन कर रही हैं और उन्होंने बच्चों को हिंदी सिखाने के लिए अपना यूट्यूब चैनल भी बनाया है.

Related Posts

पर्यटन पर जा रहे हैं तो ट्रैवल इंश्योरेंस करवा लें
ज़रूर पढ़ें

पर्यटन पर जा रहे हैं तो ट्रैवल इंश्योरेंस करवा लें

August 18, 2023
job-rejection
करियर-मनी

रिजेक्शन के बाद जॉब पाने की आपकी तैयारी हो और भारी

June 21, 2023
andaman_folk-tale
ज़रूर पढ़ें

ये उन दिनों की बात है, जब पेड़ चला करते थे!

June 6, 2023
Facebook Twitter Instagram Youtube
Oye Aflatoon Logo

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.