• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
ओए अफ़लातून
Home ज़रूर पढ़ें

अब समय है धर्म-जाति-समुदाय की ब्रैंडिंग का

डॉ अबरार मुल्तानी by डॉ अबरार मुल्तानी
March 11, 2021
in ज़रूर पढ़ें, नज़रिया, सुर्ख़ियों में
A A
अब समय है धर्म-जाति-समुदाय की ब्रैंडिंग का
Share on FacebookShare on Twitter

आज जब हर चीज़ की ब्रैंडिंग की जा रही है, तो क्यों ज़रूरी हो गई है धर्म, जाति और समुदाय की ब्रैंडिंग? बता रहे हैं जानेमाने चिकित्सक, लेखक और विचारक डॉ अबरार मुल्तानी.

तक़रीबन 18 साल पहले की बात थी, मेरे एक दोस्त ने अपनी समस्या हमारे सामने प्रकट की. उसका कहना था कि यार लोग हम ठाकुरों को सम्मान नहीं देते, हमारे ख़िलाफ़ ग़लत धारणा के चलते मन में ग़लत भावना रखते हैं और हम पर कम भरोसा करते हैं. उसने उसकी समस्या की वजह फ़िल्मों को बताया. जिसे सुनकर हमारा पूरा ग्रुप हंसने लगा. लेकिन उसने बाद में उसका पूरा विवरण पेश किया कि फ़िल्मों में मौजूद अधिकांश विलेन ठाकुर होते हैं जो कि हीरो की बहन पर गंदी निगाह रखते हैं और हीरो की बहन जब भी किसी फिल्म में होती है तो बलात्कार अवश्य उस ठाकुर विलन से करवाया जाता है. फिर उसका बदला हीरो लेता है. कई अन्य फ़िल्मों में ठाकुर विलेन गांव वालों पर अत्याचार करता है, उनकी ज़मीन हड़प लेता है, उनकी सम्पत्तियों को लूट लेता है, पुलिस की मदद से उन्हें किसी इल्ज़ाम में फंसा देता है आदि. फ़िल्मों का यह ठाकुर ठाकुरों की मिसब्रैंडिंग कर रहा था अर्थात् वह पूरे ठाकुर समुदाय को ही बदनाम कर रहा था. उसकी यह दलील हमारे दिमाग़ों को झकझोर गई. 2001 में 9 सितम्बर को हुए वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के हमले के बाद से मुस्लिमों को भी मीडिया के कई कवरेज और उसके बाद की आतंकी गतिविधियों की ख़बरों ने मुस्लिमों की मिस ब्रैंडिंग की और उन्हें आतंकी होने के शक से देखा जाने लगा है. अब फ़िल्मों में ठाकुर विलेन का स्थान मुस्लिमों को दे दिया गया है और हमारे मित्र की पीड़ा अब मैं भी महसूस कर सकता हूं. मैं महसूस कर सकता हूं कि मीडिया और फ़िल्मों के विलेन हमारी छवि को कैसे प्रभावित कर सकते है. हमारा धर्म, रंग, रूप, कपड़े एवं बालों को काटने का स्टाइल हमारी छवियों को दूसरों की निगाह में हमारी पहली मुलाक़ात से पहले ही असर डाल देते हैं. अब फ़र्स्ट इम्प्रेशन वाला आइडिया कारगार नहीं रहा क्योंकि अब इम्प्रेशन किसी और के द्वारा पहले हमें ही बनाया जा रहा है. हमारे लिए दूसरों के दिलों में धारणाएं पहले से बन जाती है और वे धारणाएं हमारे कार्यों के पहले ही हमारा इम्प्रेशन उनके दिलों में बना देती है.
मेरा एक दलित जूनियर निराश था क्योंकि उसे उसकी प्रैक्टिस शुरू करने में एक दिक्कत का आभास हो रहा था. अतिविलक्षण बुद्धि का स्वामी होने के बाद भी जूनियर कह रहा था कि,‘‘सर मेरे सरनेम के कारण मेरी प्रैक्टिस प्रभावित होगी, क्योंकि हम दलितों को आरक्षण का लाभ उठाकर सिलेक्ट हुआ डॉक्टर माना जाता है और लोग हमसे इलाज करवाने में विश्वास नहीं रखते हैं.’’
हां, हमारे कार्यों एवं प्रतिभाओं को जाने बगैर ही हमें अज्ञानी करार दिया जा सकता है. मेरे जीनियस जूनियर को अपनी क़ाबिलियत साबित करना थी लेकिन सबसे पहले धारणाएं तोड़कर. और अगर मीडिया में दो तीन न्यूज़ आ जाए कि फला आरक्षण के लाभ से बने डॉक्टर को कुछ नहीं आता तो उसकी सारी मेहनत बर्बाद हो जाएगी.
बनियों से दोस्ती करने में लोग हमेशा शंकाग्रस्त रहते हैं कि कहीं वह हमसे दोस्ती इसलिए तो नहीं कर रहा कि उसे कोई लाभ प्राप्त करना है. बनिए या व्यापारी व्यक्ति को बार-बार यह साबित करना पड़ेगा कि उसकी मित्रता में कोई खोट नहीं है, क्योंकि उनकी ब्रैंडिंग ही ऐसी हुई है जो दिलों में हमेशा शंका को जन्म देती है. याद कीजिए मदर इंडिया का साहुकार कैसे अपने उल्टे-सीधे बही-खातों से बिरजू के परिवार को परेशान करता है.
जब भी किसी धर्म, जाति, पंथ या बिरादरी की मिसब्रैंडिंग होती है तो उससे संबंधित अच्छे लोग भी बदनाम हुए बिना नहीं रह पाएंगे…और अगर उस धर्म या जाति की अच्छी ब्रैंडिंग होगी तो उससे उस धर्मादि से सम्बन्धित बुरे लोगों को भी फ़ायदा होगा ही.
पूर्वाधुनिक काल में भी लोगों और संप्रदायों के खिलाफ भ्रांतियां फैलाई जाती थी जैसे-अमेरिका में गोरे यूरोपीय लोग स्वयं को काले अफ्रीकी ग़ुलामों से श्रेष्ठ और पवित्र दिखाने के लिए धर्मशास्त्र से तर्क दिया कि अफ्रीकी नोआ के बेटे उस हैम के वंशज हैं, जिसको उसके पिता ने यह शाप दिया था कि उसकी संतानें सदैव ग़ुलाम ही रहेंगी. वैज्ञानिकों से यह घोषणा करवाई गई कि काले गोरों के मुक़ाबले कम बुद्धिमान और कम नैतिक होते हैं. चिकित्सा विज्ञान से यह कहलवाया गया कि काले ज़्यादा गंदगी फैलाते हैं और कई रोगों के वाहक होते हैं. इन तीन बातों ने कालों को गोरों के सामने निकृष्ट बना दिया और उनके आर्थिक, सामाजिक और न्यायिक पक्षों को कमज़ोर किया. यदि कोई संस्था एक पद पर एक व्यक्ति को नियुक्त करना चाहती थी कुछ दशक पूर्व अमेरिका में तो समान योग्यता होने पर काले उम्मीदवार के अस्वीकार होने की संभावना प्रबल थी, क्यों? क्योंकि उनके विरुद्ध भ्रांतियां लोकमानस में बहुत गहरे तक बैठी थी जिसने उसके विरुद्ध निर्णय करवाया. इन भ्रांतियों के असर ने गोरों को नौकरी के प्रबल अवसर दिए और कालों को कम बुद्धिमानी वाले कार्य करने के लिए मजबूर किया, अवसरों और धन की कमी ने उन्हें बुरे कामों की तरफ धकेला और जब आंकड़ें देखे गए तो भ्रांतियां सच साबित होती हुई दिखीं, क्योंकि लोगों को डॉक्टर, जज, वक़ील, प्रोफ़ेसर और वैज्ञानिक केवल गोरे ही नज़र आते थे. लेकिन कुछ लोगों ने हार नहीं मानी और उनमें से ही एक व्यक्ति उन शुचितों का 2009 में राष्ट्रपति बना. उस काले का नाम था बराक ओबामा.
शुचिता और वंश के आधार पर कई समुदायों ने अपनी ब्रैंडिंग की है उसका भरपूर फ़ायदा उठाया है. लेकिन वहीं कुछ जातियों और नस्लों ने इस पर कोई ध्यान या प्रतिकार नहीं किया जिसका ख़ामियाजा वे आज भी भुगत रही हैं. भारत में ही हम देखें तो कई जातियों के लोग रसोई में नौकरी पाने में असफल हो जाएंगे चाहे उनके पास पाक कला का बेहतरीन ज्ञान हो, कई जातियां अपने जाति के नाम या अपने उपनाम से भोजनालय या ट्रक ड्राइवरों के लिए ढाबा भी नहीं शुरू कर सकते चाहे वे कितनी ही साफ़ सफ़ाई का विज्ञापन और दावा करें.
जैसे मुसलमानों को आतंकवादी घोषित किया जा रहा है, तो अच्छे मुसलमानों को भी शक़ की निगाह से देखा ही जाएगा. यहूदी और ईसाई समुदाय की अच्छी ब्रैंडिंग हुई है और हो रही है इसलिए आप हर ईसाई या यहूदी को बहुत इंटेलिजेंट मानेंगे चाहे असल में वह आदमी औसत या मूर्ख ही हो…. क्योंकि उनकी ब्रैंडिंग ही ऐसी की जा रही है.
इसलिए अपनी बिरादरी की ब्रैंडिंग पर ध्यान देना हर व्यक्ति के लिए ज़रूरी है चाहे आप हिन्दू हों, दलित हों, मुस्लिम हों या फिर ईसाई… वर्ना आपके दोषी न होने पर भी आप दोषी माने जाएंगे.
यह भ्रांतियां किसी क़ानून के सहारे नहीं मिटाई जा सकतीं, ये केवल और केवल वर्षों के सामूहिक प्रयास से ही मिटाई जा सकती हैं. बेहतरीन ब्रैंडिंग के द्वारा. अगर आपके समाज की आपके द्वारा अच्छी ब्रैंडिंग हो सकती है तो आज ही से शुरुआत करें और इसमें लोगों को भी जोड़ें, ताकि आपका समाज और समुदाय अच्छी दृष्टि से देखा जाए. और यदि आपके सम्प्रदाय या समाज या जाति की मिसब्रैंडिंग हो रही है तो उसे लेकर फ़िक्रमंद होइए, क्योंकि इससे आपकी भी मिसब्रैंडिंग अवश्य होगी चाहे आप कितने ही अच्छे या दूध के धूले हुए ही क्यों न हों.
अच्छे और नेक काम करिए, लोगों की सेवा कीजिए, सबसे प्रेम कीजिए, क्रोध को शांत रखिए, दूसरों का भला कीजिए, दान दीजिए और एक नेक इंसान बनिए… यही तो सबसे असरकारक ब्रैंडिंग है और यह कार्य यदि सामुदायिक हो तो फिर कहना ही क्या… पड़ोसी के बच्चे से मुस्कुराकर पूछिए,‘बेटा कैसे हो?’ बस शुरू हो गई आपके समुदाय की अच्छी ब्रैंडिंग.

Photograph: www.rawpixel.com

इन्हें भीपढ़ें

फ़िक्शन अफ़लातून#15 पहला सावन (लेखक: पुष्पेन्द्र कुमार पटेल)

फ़िक्शन अफ़लातून#15 पहला सावन (लेखक: पुष्पेन्द्र कुमार पटेल)

March 27, 2023
मिलिए इक कर्मठ चौकीदार से

मिलिए इक कर्मठ चौकीदार से

March 26, 2023
फ़िक्शन अफ़लातून#14 मैं हार गई (लेखिका: मीता जोशी)

फ़िक्शन अफ़लातून#14 मैं हार गई (लेखिका: मीता जोशी)

March 22, 2023
Fiction-Aflatoon

फ़िक्शन अफ़लातून प्रतियोगिता: कहानी भेजने की तारीख़ में बदलाव नोट करें

March 21, 2023
Tags: Dr. Abrar MultaniNazariyaNew perspectiveOye AflatoonYour viewआपकी रायओए अफलातूनडॉ अबरार मुल्तानी के लेखनज़रियानया नज़रिया
डॉ अबरार मुल्तानी

डॉ अबरार मुल्तानी

डॉ. अबरार मुल्तानी एक प्रख्यात चिकित्सक और लेखक हैं. उन्हें हज़ारों जटिल एवं जीर्ण रोगियों के उपचार का अनुभव प्राप्त है. आयुर्वेद का प्रचार-प्रसार करने में वे विश्व में एक अग्रणी नाम हैं. वे हिजामा थैरेपी को प्रचलित करने में भी अग्रज हैं. वे ‘इंक्रेडिबल आयुर्वेदा’ के संस्थापक तथा ‘स्माइलिंग हार्ट्स’ नामक संस्था के प्रेसिडेंट हैं. वे देश के पहले आनंद मंत्रालय की गवर्निंग कमेटी के सदस्य भी रहे हैं. मन के लिए अमृत की बूंदें, बीमारियां हारेंगी, 5 पिल्स डिप्रेशन एवं स्ट्रेस से मुक्ति के लिए और क्यों अलग है स्त्री पुरुष का प्रेम? उनकी बेस्टसेलर पुस्तकें हैं. आयुर्वेद चिकित्सकों के लिए लिखी उनकी पुस्तकें प्रैक्टिकल प्रिस्क्राइबर और अल हिजामा भी अपनी श्रेणी की बेस्ट सेलर हैं. वे फ्रीलांसर कॉलमिस्ट भी हैं. उन्होंने पंडित खुशीलाल शर्मा आयुर्वेदिक महाविद्यालय से आयुर्वेद में ग्रैजुएशन किया है. वे भोपाल में अपनी मेडिकल प्रैक्टिस करते हैं. Contact: 9907001192/ 7869116098

Related Posts

सशक्तिकरण के लिए महिलाओं और उनके पक्षधरों को अपने संघर्ष ध्यान से चुनने होंगे
ज़रूर पढ़ें

सशक्तिकरण के लिए महिलाओं और उनके पक्षधरों को अपने संघर्ष ध्यान से चुनने होंगे

March 21, 2023
फ़िक्शन अफ़लातून#13 लेकिन कैसे कह दूं इंतज़ार नहीं… (लेखिका: पद्मा अग्रवाल)
ज़रूर पढ़ें

फ़िक्शन अफ़लातून#13 लेकिन कैसे कह दूं इंतज़ार नहीं… (लेखिका: पद्मा अग्रवाल)

March 20, 2023
फ़िक्शन अफ़लातून#12 दिखावा या प्यार? (लेखिका: शरनजीत कौर)
ज़रूर पढ़ें

फ़िक्शन अफ़लातून#12 दिखावा या प्यार? (लेखिका: शरनजीत कौर)

March 18, 2023
Facebook Twitter Instagram Youtube
ओए अफ़लातून

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • टीम अफ़लातून

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist