यदि आपको इस आलेख की हेडिंग पढ़ते ही अपने बालों से प्याज़ के रस यानी अनियन जूस की तीखी गंध आने लगी है, तब भी हमारी बात पर यक़ीन करें और जान लें कि अगर आपके बाल झड़ रहे हैं या लंबे नहीं हो रहे या फिर आप उन्हें स्वस्थ बनाए रखना चाहते/चाहती हैं तो आपको प्याज़ के रस से दोस्ती कर ही लेनी चाहिए. यहां हम आपको प्याज़ के रस के इस्तेमाल के कुछ तरीक़े बता रहे हैं, जिन्हें आज़माकर आप इसका असर ख़ुद देख सकते/सकती हैं.
बालों की देखभाल आसान काम तो बिल्कुल नहीं है, लेकिन हर घर में मौजूद प्याज़ का रस इस काम को आपके लिए आसान कर सकता है. आपको बता दें कि प्याज़ का रस कैटैलेज़ नामक ऐंटीऑक्सिडेंट एन्ज़ाइम के स्तर को बढ़ा देता है, जिससे बाल बढ़ते हैं. प्याज़ के रस में सल्फ़र भी काफ़ी मात्रा में मौजूद होता है, जो हेयर फ़ॉलिकल्स को पोषण देने का काम करता है. अब यह तो लॉजिकल बात है कि हेयर फ़ॉलिकल्स को पोषण मिलेगा तो वे मज़बूत होंगे और बालों का झड़ना कम हो जाएगा. तो आइए, जानते हैं बालों को स्वस्थ रखने के लिए आप प्याज़ के रस का इस्तेमाल कैसे कर सकती/सकते हैं. पर उससे पहले जान लेते हैं कि कैसे बनाएं प्याज़ का रस?
प्याज़ का रस बनाने के लिए आप एक या दो प्याज़ को मिक्सर में डालकर ब्लेंड कर लें. एक बर्तन में एक पतला कपड़ा डालें और ब्लेंड किए हुए पल्प को इस कपड़े पर डालकर पोटली बनाएं. अब इसे दबाते हुए प्याज़ के रस को एक बोल में इकट्ठा कर लें. इकट्ठा करने के बाद इसे तुरंत ही इस्तेमाल करें. यूं तो आप सीधे ही प्याज़ के रस में कॉटन बॉल डुबोकर इसे अपने स्कैल्प पर लगा सकते/सकती हैं. प्याज़ के रस को लगाने के बाद आप हल्के हाथों से अपने स्कैल्प की मालिश करें. इसे स्कैल्प का रक्त-संचार सुधरेगा, जिससे आपके बाल बढ़ेंगे. यदि आपके स्कैल्प पर डेड सेल्स या डैंड्रफ़ होगी तो उससे भी आपको निजात मिलेगी. लगभग 15 मिनट तक इसे लगा रहने दें और फिर अपने बालों को किसी सौम्य, हल्की ख़ुशबू वाले शैम्पू से धो लें, ताकि प्याज़ की महक जाती रहे. आप इस नुस्ख़े को सप्ताह में दो बार तक इस्तेमाल कर सकते हैं. हां, यदि आप प्याज़ के रस के असर को और बढ़ाना चाहते/चाहती हैं तो इसे तेलों यानी हेयर ऑइल्स के साथ मिलाकर भी उपयोग में लाया जा सकता है.
प्याज़ का रस + नारियल का तेल: इसके लिए आपको चाहिए होगा दो टेबलस्पून प्याज़ का रस और दो टेबलस्पून नारियल का तेल. इन दोनों सामग्रियों को एक बोल में डालकर अच्छी तरह मिलाएं. इसे हल्के हाथों से स्कैल्प और बालों पर लगाएं. पांच मिनट स्कैल्प की मालिश करें और आधे घंटे बाद बालों को सौम्य शैम्पू से धो लें. इस नुस्ख़े को भी सप्ताह में दो बार तक लगाया जा सकता है.
प्याज़ का रस + ऑलिव ऑइल: इसके लिए आपको चाहिए होगा दो टेबलस्पून प्याज़ का रस और एक टेबलस्पून ऑलिव ऑइल. इन दोनों सामग्रियों को एक बोल में डालकर अच्छी तरह मिलाएं. इसे हल्के हाथों से स्कैल्प और बालों पर लगाएं. कुछ देर तक स्कैल्प की मालिश करें और दो घंटे तक बालों पर लगा रहने दें. फिर बालों को सौम्य शैम्पू से धो लें. इस नुस्ख़े को भी सप्ताह में दो बार तक लगाया जा सकता है. ऑलिव ऑइल में मौजूद ऐंटीऑक्सिडेंट्स आपके बालों को गहराई से पोषण देंगे और नर्म-मुलायम व चमकदार बना देंगे.
प्याज़ का रस + कैस्टर ऑइल: इसके लिए आपको चाहिए होगा दो टेबलस्पून प्याज़ का रस और दो टेबलस्पून कैस्टर ऑइल. इन दोनों सामग्रियों को एक बोल में डालकर अच्छी तरह मिलाएं. इसे हल्के हाथों से स्कैल्प और बालों पर लगाएं. चार-पांच मिनट तक स्कैल्प की मालिश करें और एक घंटे बाद आपने बालों को सौम्य शैम्पू से धो लें. इस नुस्ख़े को भी सप्ताह में दो बार तक लगाया जा सकता है. कैस्टर ऑइल रूखे बालों की रौनक लौटाने के लिए जाना जाता है तो यक़ीनन यह नुस्ख़ा आपके बालों को सेहतमंद बनाएगा.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट