आइ मेकअप आकर्षक हो तो आपका पूरा लुक ही बदल जाता है. आप पहले से ही आइशैडो लगाती रही हों, हाल ही में लगाना शुरू किया हो या फिर इस काम में बिल्कुल ही नौसिखिया हों, हम आपको यहां आइशैडो के संबंध में जो बातें बताने जा रहे हैं, वो आप सभी के काम की हैं. तो पढ़ जाइए यह आलेख…
आइशैडो आपके लुक में चार चांद लगा देता है. यदि आप इसे सहही तरीक़े से लगाएं तो आंखें बेइंतहां ख़ूबसूरत नज़र आती हैं. अत: सबसे पहले जानिए इसे लगाने का सही तरीक़ा:
1. आइलिड्स पर प्राइमर लगाएं: यह स्टेप सबसे ज़रूरी है, ताकि आइशैडो के रंग बेहतरीन नज़र आएं. यदि आपकी स्किन ऑइली है, तब तो यह और भी ज़रूरी है, क्योंकि ऑइल त्वचा पर आइशैडो बहुत जल्दी फैल जाता है और पूरे लुक को ख़राब कर देता है. तो शुरुआत आइलिड्स पर प्राइमर लगाने से करें. इसे आइ मेकअप के लिए अच्छा बेस तैयार हो जाएगा.
2. न्यूड आइशैडो लगाएं: आप चाहे जिस भी रंग का आइशैडो लगाने जा रही हों, प्राइमर लगाने के बाद न्यूड आइशैडो लगाएं. इससे आपके आइशैडो के रंग बहुत अच्छी तरह उभर कर आएंगे.
3. आइलिड्स पर कलर्ड आइशैडो लगाएं: अब उस आइशैडो को लगाने का वक़्त आ गया है, जो आप लगाना चाहती हैं. इसे फ़्लफ़ी ब्रश की सहायता से पूरी आइलिड्स पर अच्छी तरह लगाएं.
4. स्मोकी या ग्रैडिएंट इफ़ेक्ट देने के लिए: स्मोकी इफ़ेक्ट पाने के लिए ब्रश की सहायता से कलर को अपनी क्रीज़ के बाहर तक बढ़ाएं और अच्छी तरह ब्लेंड करें. यदि आपको आइ मेकअप को ग्रैडिएंट इफ़ेक्ट देना है तो न्यूड आइशैडो का प्रयोग करें. आंखों के बीच वाले हिस्से से डार्क आइशैडो पर न्यूड आइशैडो मिला कर अच्छी तरह ब्लेंड करें, इससे नीचे का हिस्सा गहरे रंग का और ऊपर का हिस्सा हल्के रंग का नज़र आने लगेगा.
प्रैक्टिकल टिप्स जो आइ मेकअप को जादुई बना देंगे
अब जबिक आप आइशैडो लगाने का तरीक़ा जान चुकी हैं, बात करते हैं कि कैसे छोटे-छोटे प्रैक्टिकल टिप्स अपना कर आप आइ मेकअप को मंत्रमुग्ध करने वाला बना सकती हैं:
बेस मेकअप करने से पहले अपना आइ मेकअप पूरा कर लें: जी हां, आइ मेकअप आप पहले ख़त्म कर लें और फिर बेस मेकअप करें. वजह यह है कि आइ मेकअप प्रोडक्ट्स आपकी पलकों के निचले हिस्से, गालों या फिर नाक पर गिर सकते हैं. यदि आपने बेस मेकअप पहले कर लिया तो आपको इसका टचअप करना पड़ेगा या दोबारा बेस मेकअप करना होगा. इससे बचने के लिए आप आइ मेकअप के बाद ही बेस मेकअप करें.
शेड्स का चुनाव यूं करें: यह बात हमेशा ध्यान में रखें कि दिन के लुक के लिए सॉफ़्ट, पेस्टल शेड्स का चयन करें और शाम या रात के लुक के लिए आप डार्क शेड्स का.
आंखों के अंदरूनी कोनों को हाइलाइट करें: इससे आपकी आंखें खुली-खुली, बड़ी और बड़ी आकर्षक नज़र आएंगी. इसके लिए आप अपनी सबसे छोटी उंगली का प्रयोग करें. आइशैडो पैलेट के सबसे हल्के रंग में इस छोटी उंगली को रखें, हल्का सा दबाएं और फिर आंखों के अंदरूनी कोने पर लगाएं. एक टिप और कि इसे हल्का रखें.
आइशैडो को आइलाइनर की तरह इस्तेमाल करें: आप जिस भी रंग का आइशैडो लगाने जा रही हैं, ज़रूरी नहीं कि आपके पास उसी रंग का या फिर उस रंग पर खिलता हुआ आइलाइनर भी मिल ही जाए. ऐसे में आप अपने आइशैडो को ही पॉइंटेड ब्रश की सहायता से आइलाइनर की तरह लगा सकती हैं.
यदि आइशैडो गाढ़ा हो जाए: यदि मेकअप करने के बाद आपको आइशैडो गाढ़ा लग रहा है तो उस पर न्यूड आइशैडो का ब्रश फेर कर आप उसे हल्का कर सकती हैं.
आइशैडो का टेक्स्चर पर ध्यान दें: अमूमन आइशैडो तीन तरह के आते हैं-क्रीम, पाउडर और प्रेस्ड. यदि आपकी त्वचा ऑइली है तो क्रीम आइशैडो न लगाएं, रूखी है तो पाउडर आइशैडो न लगाएं. अत: अपनी त्वचा के मुताबिक़ ही आइशैडो चुनें. क्रीम आइशैडो को पाउडर आइशैडो के लिए बेस की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट