तो आप सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वालों में से हैं और कमिटेड रिलेशनशिप में भी हैं? क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आपकी शेयर की हुई किसी सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से आपके और आपके पार्टनर के बीच कट्टी-बट्टी की नौबत आ गई हो? यदि आपका जवाब हां है तो ये आलेख आपके लिए बेहद काम का साबित हो सकता है…
क्या आपकी भी आदत है अपनी हर छोटी-बड़ी ख़ुशी या गतिविधि के पलों को सोशल मीडिया पर शेयर करना, जैसे- जिम में एक्सरसाइज़ करने, किसी रेस्तरां में खाना खाने या फिर किसी पुराने क़रीबी दोस्त से गप्पें मारते हुए अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा करना? तो कई बार आपको अपने साथी की नाराज़गी पर वह पोस्ट तुरंत ही डिलीट भी करनी पड़ती होगी. ऐसा इसलिए होता है कि आप सोशल मीडिया अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते समय रिलेशनशिप से जुड़े (अनकहे) नियमों की अनदेखी कर जाते हैं. और यही वजह है कि हम आपको सोशल मीडिया से जुड़े कुछ ऐसे नियमों के बारे में बता रहे हैं, जिनका ध्यान रख कर आप अपने रिश्तों में हो सकने वाली कट्टी-बट्टी से बच सकें.
निजी पलों की जानकारियां शेयर करने से बचें
चाहे आप दोनों का रिश्ता सपनों जैसा लुभावना ही क्यों न हो, लेकिन आपके निजी पलों में, आपके बेडरूम में क्या हो रहा है, इसकी जानकारी कभी-भी सोशल मीडिया पर शेयर न करें. हो सकता है कि आप न जानते हों, लेकिन आपका पार्टनर इन जानकारियों को अपने दोस्तों, कलीग्स, बॉस या अन्य लोगों के सामने न लाना चाहता हो. अत: बहुत ज़रूरी है कि आप सोशल मीडिया पर निजी पलों की जानकारी शेयर करने से बचें, चाहे आपको ऐसा करने का कितना भी मन क्यों न हो रहा हो.
हर तोहफ़े को जगज़ाहिर करना ज़रूरी नहीं
हो सकता है कि आपके साथी ने आपको वो चीज़ बिन मांगे ही गिफ़्ट कर दी हो, जिसकी आपको बरसों से चाहत थी. पर इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से बचें. यदि आप पार्टनर द्वारा समय-समय पर मिले छोटे-बड़े हर उपहार को सोशल मीडिया पर पोस्ट करेंगे तो सोशल मीडिया पर मौजूद आपके फ्रेंड सर्कल को भी यही महसूस होगा, जैसे आप अपने रिश्ते को लेकर कुछ साबित करने की कोशिश कर रहे हैं. अत: कुछ ख़ुशी के पलों को सोशल मीडिया पर जीने की बजाय अपने आसपास मौजूद परिजनों के साथ ही जिएं, इससे आपको ज़्यादा ख़ुशी मिलेगी.
नोक-झोंक को सार्वजनिक न करें
कहासुनी और नोक-झोंक तो हर रिश्ते का हिस्सा हैं. इनसे रिश्ते मज़बूत भी बनते हैं, लेकिन अपने झगड़ों को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करना आपको उपहास का पात्र बना सकता है. जिस तरह हम आपको प्यार को बहुत ज़्यादा सार्वजनिक न करने की सलाह दे रहे हैं, बिल्कुल उसी तर्ज़ पर हम आपको इस बात की भी सलाह देंगे कि अपने झगड़ों को भी सोशल मीडिया पर पोस्ट न करें. यदि रिश्तों में झगड़े बढ़ रहे हैं तो सोशल मीडिया आपकी कोई मदद नहीं करने वाला, आपके घर के सदस्य और काउंसलर्स ही इस मामले में आपकी मदद कर सकते हैं. अत: बेहतर होगा कि अपने झगड़े अपने घर की चारदीवारी के भीतर ही सुलझाएं.
ग़लतफ़हमी का शिकार होने से बचें
कई बार सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरें आपको आपके पार्टनर के प्रति या पार्टनर को आपके प्रति ग़लतफ़हमी का शिकार बना देती हैं. ऐसे में बहुत ज़रूरी है कि आप अपने साथी को संदेह का लाभ दें या फिर उसे इस बारे में पूरी बात बताकर ख़ुद संदेह के घेरे में आने से बचें. मसलन, आप ऑफ़िस पार्टी में जाने को कहकर घर से निकले. आप अपने कलीग्स के साथ पार्टी में थे भी, लेकिन सेल्फ़ीज़ या फ़ोटोज़ लेना भूल गए और जाते-जाते जब केवल दो-तीन ही लोग थे सेल्फ़ी ले ली. इसे आपके कलीग्स ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. अब केवल दो-तीन लोगों की ही फ़ोटो देखकर आपके साथी का यह संदेह करना सही है कि ये तो ऑफ़िस पार्टी नहीं हैं… इस तरह के छोटे-छोटे संदेह आपके बीच मनमुटाव का कारण न बनें, इस बात का ध्यान रखना भी ज़रूरी है.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट