• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक
ओए अफ़लातून
Home लाइफ़स्टाइल धर्म

अन्याय और शोषण से लोहा लेने में छुपी है देवी कालरात्रि की पूजा की प्रासंगिकता

भावना प्रकाश by भावना प्रकाश
April 8, 2022
in धर्म, लाइफ़स्टाइल
A A
अन्याय और शोषण से लोहा लेने में छुपी है देवी कालरात्रि की पूजा की प्रासंगिकता
Share on FacebookShare on Twitter

जगत मिथ्या और ब्रह्म सत्य है या ब्रह्म मिथ्या और जगत सत्य. ये विवाद सदैव से चलता आया है और चलता रहेगा. किंतु इसका उत्तर जानने के लिए अगर हम पुराणों की ओर जाएं और उनका सिर्फ़ पठन ही नहीं मनन भी करें तो पाएंगे कि हमारे व्रत, उपवासों में कोई तो वैज्ञानिक आधार छिपा है, जिन्हें यदि हम समझ लें तो इन्हें बनाने के उद्देश्य से परिचित हो सकेंगे. हो सकता है हमारे द्वंद्वग्रस्त मन को पूजा की सही विधि भी मिल जाए और अपने स्तर पर कुछ सार्थक करने का संतोष भी. यहां नवरात्र के सातवें दिन की पूज्य देवी कालरात्रि की पूजा की प्रासंगिकता पर चर्चा कर रही हैं भावना प्रकाश.

 

मां कालरात्रि, देवी का वो भयंकर तथा डरावना रूप है, जो उन्होंने राक्षसों के संहार के लिए धारण किया था. माना जाता है कि इनकी साधना से निर्भयता की प्राप्ति होती है. अब इनकी प्रासंगिक पूजा विधि की ओर बढ़ते हैं.
गांधीजी और उनके सिद्धांतों के प्रति पूर्ण श्रद्धा रखने वाले भी स्वतंत्रता संग्राम में झांसी की रानी, मंगल पांडे, भगत सिंह आदि के योगदान को सर्वथा नकार नहीं सकते. इसी प्रकार बुद्ध के बोध को अकाट्य मानने वाले भी राम और कृष्ण को ईश्वर मान, पूजते हैं, जिन्होंने न्याय के पक्ष में और अन्यायी को सज़ा देने हेतु भयंकर युद्ध रचे.
अभिप्राय ये कि अक्सर हमारे जीवन में अन्याय और दमन इतना बढ़ जाता है कि शोषण का रूप ले लेता है. कई बार अन्यायी का प्रतिकार केवल दृढ़ लेकिन विनम्र अडिगता से संभव नहीं होता. अंग्रेज़ी की एक प्रसिद्ध कहावत है – ‘थिंक फ़ार दि बेस्ट ऐंड प्रिपेयर फ़ॉर दि वर्स्ट’ अर्थात अच्छे से अच्छा सोचो और बुरे से बुरे के लिए तैयार रहो. इस बुरे के लिए ख़ुद को शारीरिक, मानसिक तथा बौद्धिक रूप से तैयार करने की कला ही है, मां कालरात्रि की पूजा.
‘काल’ का अर्थ होता है निश्चित समय. ये शब्द मृत्यु, अंत या समाप्ति के लिए काफ़ी हद तक रूढ़ हो चुका है. हम सब जानते हैं कि सदियों से चले आ रहे अन्याय आज भी हमारे समाज में विद्यमान हैं. और शोषण के प्रति उग्र प्रतिरोध की आवश्यकता भी समीचीन है. चाहे वो किसी प्रकार की घरेलू हिंसा हो या कार्य स्थान पर होने वाला कोई आर्थिक या भावनात्मक अन्याय, अक्सर हमें उसके ख़िलाफ़ लड़ने के लिए अपने कोमल एवं सुंदर रूप का बलिदान देकर ‘कठोर’ रूप को अपनाना ही पड़ता है. और इसीलिए मां प्रतीकात्मक रूप में कालरात्रि की साधना आज के युग की सबसे बड़ी आवश्यकता बन गया है.
राह चलते सिरफिरों से अपनी हिफ़ाज़त के लिए उसकी आंख में काली पिर्ची का स्प्रे करना हो या किसी अत्याचारी को सज़ा दिलाने के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी हो. इनके लिए जिस आत्मबल की ज़रूरत है, उसे अर्जित करने का सतत प्रयास ही है मां कालरात्रि की पूजा. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि कुछ ग़लत दिखते या किसी अत्याचार का शिकार होते ही हम अपनी क्षमता आंके के बिना ही शोषक पर टूट पड़ें. ध्यातव्य है कि अवतार आकस्मिक नहीं होते. लंबे संगठन के पश्चात लंबे समय के अनुरोध से देवी या ईश्वर अवतरित होते हैं. पौराणिक कथाओं में ये एक लंबी प्रक्रिया होती है. इसका क्या अर्थ है? अर्थ है, स्वयं के भीतर इन्हें अवतरित करने के लिए सतत साधना की आवश्यकता पड़ेगी. यदि एक लड़की, जिसने जीवन का केवल कोमल रूप ही देखा है, कभी किसी आपात स्थिति के लिए ख़ुद को तैयार नहीं किया, कोई मनचला राह में उसका हाथ पकड़ लेता है. उसके इरादे साफ़ हैं. तो लड़की की पॉकेट में अगर काली मिर्ची का स्प्रे रखा भी हो या उसने औपचारिक रूप से मार्शल आर्ट के थोड़े क्लास अटेंड किए भी हों तो क्या इतना आत्मरक्षा के लिए पर्याप्त होगा? हम सब जानते हैं कि हिंसा की स्थिति आ पड़ने पर हथियार से ज़्यादा हथियार प्रयुक्त करने का आत्मबल आवश्यक है.
यही बात क़ानूनी लड़ाइयों में भी लागू होती है. आकस्मिक रूप से हिंसा की अपरिहार्य परिस्थितियां आ पड़ने ख़ुद को उनके लिए तैयार रखने का अभ्यास करते रहना ही अपने मन-मंदिर में देवी कालरात्रि की स्थापना है. अन्याय के निषेध का प्रण ही मां कालरात्रि की पूजा है. जो इस पूजा में खरा उतरता है उसे साहस और निडरता का दृढ़ नैतिक संबल वरदान स्वरूप मिलता अवश्य है. और यही वरदान अन्याय और शोषण का ‘काल’ बनता है.

इन्हें भीपढ़ें

आइए, चीन के हांग्ज़ोउ शहर की सैर पर चलें

आइए, चीन के हांग्ज़ोउ शहर की सैर पर चलें

December 7, 2023
पर्यटन पर ख़ूब जाइए, पर अपने कार्बन फ़ुटप्रिंट पर कसिए लगाम

पर्यटन पर ख़ूब जाइए, पर अपने कार्बन फ़ुटप्रिंट पर कसिए लगाम

October 12, 2023
‘ईद-ए-मिलादुन नबी’ के तौर-तरीक़े क्यों बदल रहे हैं?

‘ईद-ए-मिलादुन नबी’ के तौर-तरीक़े क्यों बदल रहे हैं?

September 27, 2023
पुस्तक आलोचना के गुर सीखें

पुस्तक आलोचना के गुर सीखें

September 5, 2023

फ़ोटो: गूगल

Tags: AttitudeBhawna PrakashExploitationFighting against injusticeFighting firmlyGoddess KalratriHeadlinesInjusticeNavratriNavratri WorshipOye AflatoonRelevance of Goddess WorshipRetribution of injusticeRight way of worshiping KalratriSelf-strengthअन्यायअन्याय का प्रतिकारअन्याय से लोहा लेनाआत्मबलओए अफलातूनकालरात्रि की पूजा का सही तरीक़ाडटकर मुक़ाबला करनादेवी कालरात्रिदेवी पूजा की प्रासंगिकतानज़रियानवरात्रनवरात्र की पूजाभावना प्रकाशशोषणसुर्ख़ियां
भावना प्रकाश

भावना प्रकाश

भावना, हिंदी साहित्य में पोस्ट ग्रैजुएट हैं. उन्होंने 10 वर्षों तक अध्यापन का कार्य किया है. उन्हें बचपन से ही लेखन, थिएटर और नृत्य का शौक़ रहा है. उन्होंने कई नृत्यनाटिकाओं, नुक्कड़ नाटकों और नाटकों में न सिर्फ़ ख़ुद भाग लिया है, बल्कि अध्यापन के दौरान बच्चों को भी इनमें शामिल किया, प्रोत्साहित किया. उनकी कहानियां और आलेख नामचीन पत्र-पत्रिकाओं में न सिर्फ़ प्रकाशित, बल्कि पुरस्कृत भी होते रहे हैं. लेखन और शिक्षा दोनों ही क्षेत्रों में प्राप्त कई पुरस्कारों में उनके दिल क़रीब है शिक्षा के क्षेत्र में नवीन प्रयोगों को लागू करने पर छात्रों में आए उल्लेखनीय सकारात्मक बदलावों के लिए मिला पुरस्कार. फ़िलहाल वे स्वतंत्र लेखन कर रही हैं और उन्होंने बच्चों को हिंदी सिखाने के लिए अपना यूट्यूब चैनल भी बनाया है.

Related Posts

पर्यटन पर जा रहे हैं तो ट्रैवल इंश्योरेंस करवा लें
ज़रूर पढ़ें

पर्यटन पर जा रहे हैं तो ट्रैवल इंश्योरेंस करवा लें

August 18, 2023
job-rejection
करियर-मनी

रिजेक्शन के बाद जॉब पाने की आपकी तैयारी हो और भारी

June 21, 2023
andaman_folk-tale
ज़रूर पढ़ें

ये उन दिनों की बात है, जब पेड़ चला करते थे!

June 6, 2023
Facebook Twitter Instagram Youtube
Oye Aflatoon Logo

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.