• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक
ओए अफ़लातून
Home ओए एंटरटेन्मेंट

काला पत्थर: अपने समय के काफ़ी आगे की फ़िल्म थी यह

जयंती रंगनाथन by जयंती रंगनाथन
April 17, 2021
in ओए एंटरटेन्मेंट, रिव्यूज़
A A
काला पत्थर: अपने समय के काफ़ी आगे की फ़िल्म थी यह
Share on FacebookShare on Twitter

दैनिक हिंदुस्तान की एग्ज़ेक्यूटिव एडिटर जयंती रंगनाथन, फ़ेसबुक जैसे बड़ी पहुंच वाले सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म का रचनात्मक इस्तेमाल करने के लिए जानी जाती हैं. 30 लेखकों के साथ, रोज़ एक कहानी वाला प्रयोग रहा हो या पिछले साल लॉकडाउन के शुरुआती दिनों में मूड्स ऑफ़ लॉकडाउन नाम से 21 अलग-अलग लेखकों की कहानियों को एक मंच पर लाना रहा हो… उन्होंने फ़ेसबुक का सकारात्मक इस्तेमाल करना सिखाया है. कोरोना की दूसरी लहर में जहां एक बार फिर बंदी का माहौल बन रहा है, जयंती ‘थर्टी डेज़ थर्टी फ़िल्म्स’ नामक नई पहल के साथ आई हैं. 30 दिनों तक 30 फ़िल्मों के बारे में लिखने की शुरुआत उन्होंने यश चोपड़ा की फ़िल्म काला पत्थर से की.

आज फ़िल्म काला पत्थर को कल्ट फ़िल्म का स्टेटस हासिल है. पर 9 अगस्त 1979 को जब यह फ़िल्म रिलीज़ हुई थी, इसे दर्शकों ने लगभग नकार दिया था. मैं नाइंथ क्लास में थी. हम भिलाई में रहते थे. अप्पा और अम्मा फ़िल्में देखने के ज़बरदस्त शौक़ीन. नई फ़िल्म रिलीज़ हुई कि हम सब पहुंच गए पहले ही दिन. उन दिनों अख़बारों में रिव्यू पढ़ कर जाने का रिवाज भी नहीं था. इससे पहले पूरा परिवार अमिताभ बच्चन की दीवार, शोले, कभी-कभी देख चुका था. अगस्त की चिपचिपाती गर्मी में भिलाई के वसंत टाकीज में दोपहर तीन से छह का शो देखने हम सब पहुंचे थे. उन दिनों थियेटर के अंदर स्मोकिंग अलाउड था और आगे की सीटों पर बैठे बूढ़े बच्चे वॉश रूम जाने के बजाय, थिएटर के ही किसी कोने का इस्तेमाल कर लेते. उस भभकते स्मेल, धधकते मौसम के बीच इंटरवेल में गर्म समोसे खाना भी लाजिम था. अब बात करते हैं काला पत्थर की.
यश चोपड़ा इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर थे. कहानी नेवी से अपदस्थ हुए विजय की है, जो डूबते जहाज में सबसे पहले अपनी जान बचाने भाग निकलता है. इसकी उसे सज़ा मिलती है और विजय (अमिताभ बच्चन) अपनी इस भूल से कभी उबर नहीं पाता. अपने आपको सज़ा देने के लिए वह धनबाद के एक कोयला खदान में मज़दूर बन अनाम सी ज़िंदगी जीने लगता है. खदान के मालिक प्रेम चोपड़ा को बस पैसे से मतलब है. उसे मज़दूरों की ज़िंदगी और सेफ़्टी से कोई लेनादेना नहीं है. खदान में एक इंजीनियर रवि (शशि कपूर) की एंट्री होती है. वहीं पुलिस से बच कर एक क्रिमिनल मंगल (शत्रुघ्न सिन्हा) भी आ पहुंचता है और मज़दूर बन कर काम करने लगता है. विजय और मंगल में ठन जाती है. खदान में चूड़ी और तमाम अल्लम-गल्लम बेचने वाली छन्नो (नीतू सिंह) है, आदर्श डॉक्टर सुधा सेन (राखी) है और खदान के मालिक की दोस्त की बेटी पत्रकार अनीता (परवीन बॉबी) भी है.
काला पत्थर की मूल कहानी सन 1975 में चासनाला कोयला खदान में हुई दुर्घटना पर आधारित है. मालिकों के लालच की वजह से खदान में पानी भर जाता है और हज़ारों मज़दूर जान से हाथ धो बैठते हैं. काला पत्थर में इस गंभीर कहानी के साथ-साथ एक ख़ुशनुमा ज़िंदगी साथ चलती है. विजय और रीना का आंखों ही आंखों में चलता रोमांस, छन्नो और मंगल की ठिठोलियां और रवि और अनीता की अठखेलियों भरी दोस्ती भी है. खदान के मज़दूरों की बेबस ज़िंदगी में शादी या बोनस जैसी ख़बरें उनकी काली ज़िंदगियों में हलकी सी रोशनी बन कर आती हैं. फ़िल्म के सभी किरदारों ने ज़बरदस्त काम किया है. संगीत बेहद मुलायम है.
उस उम्र में मुझे पता नहीं कैसे और क्यों यह फ़िल्म बेहद अच्छी लगी थी. सीधे दिल पर. जैसे एक बेहतरीन पैकेज हो. फ़िल्म की तीनों महिला किरदार सशक्त हैं, अपने फ़ैसले ख़ुद लेती हैं. इस फ़िल्म को देखने के बाद कई दिनों तक मैं इसके नशे में खोई रही. काला पत्थर वो पहली फ़िल्म थी, जो मेरी रूह में बस गई. मैं हंसी, रोई, कलपी, किरदारों के साथ जुड़ी और कुछ और देखने का लालच लिए वापस लौटी. आज भी जब भी यह फ़िल्म देखती हूं, उतना ही रोमांच महसूस करती हूं.

इन्हें भीपढ़ें

पहली फ़ुर्सत में देखने जैसा पीरियड ड्रामा है जुबली

पहली फ़ुर्सत में देखने जैसा पीरियड ड्रामा है जुबली

April 11, 2023
पैसा वसूल फ़िल्म है तू झूठी मैं मक्कार

पैसा वसूल फ़िल्म है तू झूठी मैं मक्कार

March 14, 2023
gulmohar-movie

गुलमोहर: ज़िंदगी के खट्टे-मीठे रंगों से रूबरू कराती एक ख़ूबसूरत फ़िल्म

March 12, 2023
vadh

वध: शानदार अभिनय और बढ़िया निर्देशन

February 7, 2023

फ़िल्म काला पत्थर से जुड़े कुछ दिलचस्प क़िस्से
दरअसल जब अमिताभ ने काला पत्थर साइन किया, वो बड़े स्टार बन चुके थे. यश चोपड़ा पहले मंगल की भूमिका में शशि कपूर को और रवि की भूमिका में ऋषि कपूर को साइन करना चाहते थे. पर ऋषि किसी कारण से फ़िल्म नहीं कर पाए. तो यश जी ने रवि की भूमिका शशि कपूर को दे दी. मंगल की भूमिका में शत्रुघ्न को साइन किया, यह सोच कर कि अमिताभ और वे अच्छे दोस्त हैं. पर अमिताभ को शत्रुघ्न का इस फ़िल्म में काम करना नहीं रुचा. इस फ़िल्म में काम करने के दौरान उन्होंने शत्रुघ्न से दूरी बना ली. यह बात अपने एक इंटरव्यू में शत्रु जी ने ख़ुद बताया था. यही नहीं शत्रु जी को यश जी से यह भी शिकायत रही कि अमिताभ के कहने पर उन्होंने मंगल के रोल में कांट छांट की और उन्हें पूरे पैसे भी नहीं दिए. मंगल के डॉयलाग इस फ़िल्म में बेहद चर्चित हुए.
यश चोपड़ा इस फ़िल्म में ट्रक ड्राइवर वाले रोल में धर्मेंद्र को लेना चाहते थे. धरम जी ने हामी भर दी, पर जब पता चला कि उनका रोल ख़ास नहीं है, तो परीक्षित साहनी से अनुरोध किया कि वो यह रोल कर लें.
यह फ़िल्म खास नहीं चली. इसे उस समय कोई अवॉर्ड भी नहीं मिला. हालांकि सलीम-जावेद की पटकथा की तारीफ़ ज़रूर हुई.

इस फ़िल्म को क्यों देखें: ज़बरदस्त कहानी, डॉयलाग, ऐक्टिंग और गाने, वाक़ई यह एक कल्ट फ़िल्म है.

कहां उपलब्ध है: यू ट्यूब, अमेज़ॉन प्राइम

Tags: 30 days 30 films30 दिन 30 फिल्मेंkala pattharyashraj filmsकल्ट क्लासिक फिल्मेंकाला पत्थरजयंती रंगनाथनपुरानी फिल्मेंफिल्म रिव्यूफिल्म समीक्षाफिल्में और ज़िंदगी
जयंती रंगनाथन

जयंती रंगनाथन

वरिष्ठ पत्रकार जयंती रंगनाथन ने धर्मयुग, सोनी एंटरटेन्मेंट टेलीविज़न, वनिता और अमर उजाला जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम किया है. पिछले दस वर्षों से वे दैनिक हिंदुस्तान में एग्ज़ेक्यूटिव एडिटर हैं. उनके पांच उपन्यास और तीन कहानी संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं. देश का पहला फ़ेसबुक उपन्यास भी उनकी संकल्पना थी और यह उनके संपादन में छपा. बच्चों पर लिखी उनकी 100 से अधिक कहानियां रेडियो, टीवी, पत्रिकाओं और ऑडियोबुक के रूप में प्रकाशित-प्रसारित हो चुकी हैं.

Related Posts

an-action-hero
ओए एंटरटेन्मेंट

वन टाइम वॉच है- ऐन ऐक्शन हीरो

February 1, 2023
पठान, पठान-विवाद और समीक्षा: इससे ज़्यादा नग्नता तो हम ओटीटी पर देख रहे हैं!
ओए एंटरटेन्मेंट

पठान, पठान-विवाद और समीक्षा: इससे ज़्यादा नग्नता तो हम ओटीटी पर देख रहे हैं!

January 30, 2023
देशप्रेम का पाठ पढ़ानेवाली 10 बॉलिवुड मूवीज़
ओए एंटरटेन्मेंट

देशप्रेम का पाठ पढ़ानेवाली 10 बॉलिवुड मूवीज़

January 26, 2023
Facebook Twitter Instagram Youtube
ओए अफ़लातून

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist