यदि आप भी उन लोगों में से हैं, जिन्हें लगता है कि त्यौहारों या ख़ास अवसरों पर चमक-दमक वाली साड़ी पहनी जानी चाहिए तो दोबारा सोचें, क्योंकि इन नामचीन महिलाओं को सादगी भरी साड़ी में देखने के बाद हमारा मत बदल गया है. हमें लगता है कि सादगीभरी साड़ियों को, सही ऐक्सेसरीज़ और मेकअप के साथ पहना जाए तो वे चमक-दमक वाली साड़ियों से कहीं ज़्यादा बेहतर नज़र आती हैं. आपको यक़ीन नहीं हो रहा? तो यहां नज़र डाल लीजिए…
अक्सर हम ये समझते हैं कि मौक़े के अनुरूप साड़ी पहनना है तो त्यौहारों और अन्य ख़ास अवसरों पर केवल चमकीली साड़ियां बेहतर नज़र आएंगी, लेकिन सिम्पल साड़ियों को यदि करीने से पहना जाए तो वे आपको सलीकेदार और नफ़ासतभरा दिखाने में कोई कसर बाक़ी नहीं रखतीं. अब हम यह बात आपको समझाएं इससे बेहतर होगा कि आप इन जानीमानी महिलाओं की फ़ोटो ही देख लें, क्योंकि एक फ़ोटो हज़ार बातें कह जाती है…
माधुर्या क्रिएशन की ट्रक आर्ट से प्ररित यह कॉटन की कस्टमाइज़्ड साड़ी पहनकर सारा अली खान कितनी मनमोहक नज़र आ रही हैं, है ना? साड़ी का शोख़ रंग और प्रिंट दोनों ही ऐसे हैं कि इसके साथ ज़्यादा ऐक्सेसरीज़ की ज़रूरत ही नहीं है. लंबी झुमकियां पहनीं, बिंदी लगाई और बस, तैयार!
विद्या बालन ने हाउस ऑफ़ उर्मी की ऑलिव ग्रीन साड़ी पहनी है, जिसकी बॉर्डर फ़िरोज़ी है. इसके साथ उन्होंने ऐक्सेसरीज़ के नाम पर केवल ईयरिंग्स पहने हैं, बावजूद इसके यह लुक बेहद क्लासी नज़र आ रहा है. इसे आप किसी भी पार्टी में अपनाएं तो लोगों की निगाहें आप पर ही आ ठहरेंगी.
कोंकणा सेन ने माकू टेक्स्टाइल की साड़ी और yam.india का ब्लाउज़ पहना है. सादगीभरा यह तालमेल उनपर बेहद जंच रहा है. यदि आप भी सादी यानी प्लेन साड़ी पहनना चाहती हैं तो उसके साथ प्रिंटेड ब्लाउज़ पहनकर उसकी ख़ूबसूरती को बढ़ा सकती हैं.
चैम्पियन्स ऑफ़ चेन्ज अवॉर्ड के लिए दिया मिर्ज़ा ने archanajaju.in की यह पीले रंग की साड़ी पहनी थी. यह हैंड प्रिंटेड कलमकारी साड़ी है, जो बनारस में बनाई गई है. इस साड़ी की रिचनेस, सादगी और दिया का यह लुक मन मोहने वाला है!
अनु इमैनुअल ने मृणालिनी राव की डिज़ाइन की हुई प्रिंटेड साड़ी पहनी है. इसके साथ उन्होंने जो डैंगलर्स पहने हैं, वो शीतल ज़वेरी के डिज़ाइन किए हुए हैं. इस साड़ी में चमक-दमक नहीं है, लेकिन इसे बेहद करीने से पहना गया है, यही वजह है कि किसी भी ख़ास मौक़े पर इस तरह का लुक आपको आकर्षण का केंद्र बना देगा.
दो बोल्ड रंगों के तालमेल वाली पायल खंडवाला की यह साड़ी अपने आप में स्टेटमेंट है. इस साड़ी में रसिका दुग्गल बेहद आत्मविश्वास से भरी नज़र आ रही हैं और उन्होंने ज़्यादा ऐक्सेसरीज़ का इस्तेमाल भी नहीं किया है. इसके साथ पहना गया ब्लाउज़ इसे फ़ॉर्मल लुक दे रहा है. इस तरह का लुक तो आप त्यौहारों के दौरान होनेवाली ऑफ़िशल पार्टीज़ में भी अपना सकती हैं.
फ़िल्ममेकर और लेखिका अश्विनी अय्यर तिवारी ने मिस दीवा समारोह में स्टूडिओ मीडियम की ग्रीन और वाइट कलर की यह ख़ूबसूरत साड़ी पहनी थी और उनकी ऐक्सेसरीज़ राधिक अग्रवाल स्टूडियो की हैं. इस साड़ी में उनका आत्मविश्वास और मुस्कान उनके तेज को बढ़ा रहा है.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम