• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक
ओए अफ़लातून
Home बुक क्लब क्लासिक कहानियां

दादी-अम्मा: कहानी बुढ़ापे की (लेखिका: कृष्णा सोबती)

टीम अफ़लातून by टीम अफ़लातून
April 29, 2022
in क्लासिक कहानियां, बुक क्लब
A A
Krishna_Sobti_ki_Kahani_DadiAmma
Share on FacebookShare on Twitter

हर घर में सास का एक रुतबा और अदब होता है. उम्र बढ़ने के साथ ही बूढ़ी हो रही सास उस रुतबे के बढ़ने की उम्मीद करती है. पर क्या वाक़ई ऐसा हो पाता है? मानवीय भावनाओं और मनोविज्ञान पर बेहतरीन पकड़ रखनेवाली दिवंगत लेखिका कृष्णा सोबती की इस कहानी का सार यही है.

बहार फिर आ गई. वसन्त की हल्की हवाएं पतझर के फीके ओंठों को चुपके से चूम गईं. जाड़े ने सिकुड़े-सिकुड़े पंख फड़फड़ाए और सर्दी दूर हो गई. आंगन में पीपल के पेड़ पर नए पात खिल-खिल आए. परिवार के हंसी-ख़ुशी में तैरते दिन-रात मुस्कुरा उठे. भरा-भराया घर. संभली-संवरी-सी सुन्दर सलोनी बहुएं. चंचलता से खिलखिलाती बेटियां. मज़बूत बांहोंवाले युवा बेटे. घर की मालकिन मेहरां अपने हरे-भरे परिवार को देखती है और सुख में भीग जाती हैं यह पांचों बच्चे उसकी उमर-भर की कमाई हैं. उसे वे दिन नहीं भूलते जब ब्याह के बाद छह वर्षों तक उसकी गोद नहीं भरी थी. उठते-बैठते सास की गंभीर कठोर दृष्टि उसकी समूची देह को टटोल जाती. रात को तकिए पर सिर डाले-डाले वह सोचती कि पति के प्यार की छाया में लिपटे-लिपटे भी उसमें कुछ व्यर्थ हो गया है, असमर्थ हो गया है. कभी सकुचाती-सी ससुर के पास से निकलती तो लगता कि इस घर की देहरी पर पहली बार पांव रखने पर जो आशीष उसे मिली थी, वह उसे सार्थक नहीं कर पाई. वह ससुर के चरणों में झुकी थी और उन्होंने सिर पर हाथ रखकर कहा था,‘बहूरानी, फूलो-फलो.’ कभी दर्पण के सामने खड़ी-खड़ी वह बांहें फैलाकर देखती-क्या इन बांहों में अपने उपजे किसी नन्हे-मुन्ने को भर लेने की क्षमता नहीं!
छह वर्षों की लम्बी प्रतीक्षा के बाद सर्दियों की एक लम्बी रात में करवट बदलते-बदलते मेहरां को पहली बार लगा था कि जैसे नर्म-नर्म लिहाफ़ में वह सिकुड़ी पड़ी है, वैसे ही उसमें, उसके तन-मन-प्राण के नीचे गहरे कोई धड़कन उससे लिपटी आ रही है. उसने अंधियारे में एक बार सोए हुए पति की ओर देखा था और अपने से लजाकर अपने हाथों से आंखें ढांप ली थीं. बन्द पलकों के अन्दर से दो चमकती आंखें थीं, दो नन्हें-नन्हे हाथ थे, दो पांव थे. सुबह उठकर किसी मीठी शिथिलता में घिरे-घिरे अंगड़ाई ली थी. आज उसका मन भरा है. मन भरा है. सास ने भांपकर प्यार बरसाया थाः
‘बहू, अपने को थकाओ मत, जो सहज-सहज कर सको, करो. बाक़ी मैं संभाल लूंगी.’
वह कृतज्ञता से मुस्कुरा दी थी. काम पर जाते पति को देखकर मन में आया था कि कहे,‘अब तुम मुझसे अलग बाहर ही नहीं, मेरे अंदर भी हो.’
दिन में सास आ बैठी; माथा सहलाते-सहलाते बोली,‘बहूरानी, भगवान मेरे बच्चे को तुम-सा रूप दे और मेरे बेटे-सा जिगरा.’ बहू की पलकें झुक आईं.
‘बेटी, उस मालिक का नाम लो, जिसने बीज डाला है. वह फल भी देगा.’
मेहरां को मां का घर याद हो आया. पास-पड़ोस की स्त्रियों के बीच मां भाभी का हाथ आगे कर कह रही है,‘बाबा, यह बताओ, मेरी बहू के भाग्य में कितने फल हैं?’
पास खड़ी मेहरां समझ नहीं पाई थी. हाथ में फल?
‘मां, हाथ में फल कब होते हैं? फल किसे कहती हो मां?’
मां लड़की की बात सुनकर पहले हंसी, फिर ग़ुस्सा होकर बोली,‘दूर हो मेहरां, जा, बच्चों के संग खेल!’
उस दिन मेहरां का छोटा सा मन यह समझ नहीं पाया था, पर आज तो सास की बात वह समझ ही नहीं, बूझ भी रही थी. बहू के हाथ में फल होते हैं, बहू के भाग्य में फल होते हैं और परिवार की बेल बढ़ती है. मेहरां की गोद से इस परिवार की बेल बढ़ी है. आज घर में तीन बेटे हैं, उनकी बहुएं हैं. ब्याह देने योग्य दो बेटियां हैं. हल्के-हल्के कपड़ों में लिपटी उसकी बहुएं जब उसके सामने झुकती हैं तो क्षणभर के लिए मेहरां के मस्तक पर घर की स्वामिनी होने का अभिमान उभर आता है. वह बैठे-बैठे उन्हें आशीष देती है और मुस्कुराती है. ऐसे ही, बिल्कुल ऐसे ही वह भी कभी सास के सामने झुकती थी. आज तो वह तीखी, निगाहवाली मालकिन, बच्चों की दादी-अम्मा बनकर रह गई है. पिछवाड़े के कमरे में से जब दादा के साथ बोलती हुई अम्मा की आवाज़ आती है तो पोते क्षण-भर ठिठककर अनसुनी कर देते हैं. बहुएं एक-दूसरे को देखकर मन-ही-मन हंसती हैं. लाड़ली बेटियां सिर हिला-हिलाकर खिलखिलाती हुई कहती हैं,‘दादी-अम्मा बूढ़ी हो आई, पर दादा से झगड़ना नहीं छोड़ा.’
मेहरां भी कभी-कभी पति के निकट खड़ी हो कह देती है,‘अम्मा नाहक बापू के पीछे पड़ी रहती हैं. बहू-बेटियोंवाला घर है, क्या यह अच्छा लगता है?’
पति एक बार पढ़ते-पढ़ते आंखें ऊपर उठाते हैं. पल-भर पत्नी की ओर देख दोबारा पन्ने पर दृष्टि गड़ा देते हैं. मां की बात पर पति की मौन-गंभीर मुद्रा मेहरां को नहीं भाती. लेकिन प्रयत्न करने पर भी वह कभी पति को कुछ कह देने तक खींच नहीं पाई. पत्नी पर एक उड़ती निगाह, और बस. किसी को आज्ञा देती मेहरां की आवाज़ सुनकर कभी उन्हें भ्रम हो आता है. वह मेहरां का नहीं अम्मा का ही रोबीला स्वर है. उनके होश में अम्मा ने कभी ढीलापन जाना ही नहीं. याद नहीं आता कि कभी मां के कहने को वह जाने-अनजाने टाल सके हों. और अब जब मां की बात पर बेटियों को हंसते सुनते हैं तो विश्वास नहीं आता. क्या सचमुच मां आज ऐसी बातें किया करती हैं कि जिन पर बच्चे हंस सकें.
और अम्मा तो सचमुच उठते-बैठते बोलती है, झगड़ती है, झुकी कमर पर हाथ रखकर वह चारपाई से उठकर बाहर आती है तो जो सामने हो उस पर बरसने लगती है.
बड़ा पोता काम पर जा रहा है. दादी-अम्मा पास आ खड़ी हुई. एक बार ऊपर-तले देखा और बोली,‘काम पर जा रहे हो बेटे, कभी दादा की ओर भी देख लिया करो, कब से उनका जी अच्छा नहीं. जिसके घर में भगवान के दिए बेटे-पोते हों, वह इस तरह बिना दवा-दारू पड़े रहते हैं.’
बेटा दादी-अम्मा की नज़र बचाता है. दादा की ख़बर क्या घर-भर में उसे ही रखनी है! छोड़ो, कुछ-न-कुछ कहती ही जाएंगी अम्मा, मुझे देर हो रही है. लेकिन दादी-अम्मा जैसे राह रोक लेती है,‘अरे बेटा, कुछ तो लिहाज करो, बहू-बेटे वाले हुए, मेरी बात तुम्हें अच्छी नहीं लगती!’
मेहरां मंझली बहू से कुछ कहने जा रही थी, लौटती हुई बोली,‘अम्मा कुछ तो सोचो, लड़का बहू-बेटोंवाला है. तो क्या उस पर तुम इस तरह बरसती रहोगी?’
दादी-अम्मा ने अपनी पुरानी निगाह से मेहरां को देखा और जलकर कहा,‘क्यों नहीं बहू, अब तो बेटों को कुछ कहने के लिए तुमसे पूछना होगा! यह बेटे तुम्हारे हैं, घर-बार तुम्हारा है, हुक़्म हासिल तुम्हारा है.’
मेहरां पर इस सबका कोई असर नहीं हुआ. सास को वहीं खड़ा छोड़ वह बहू के पास चली गई. दादी-अम्मा ने अपनी पुरानी आंखों से बहू की वह रोबीली चाल देखी और ऊंचे स्वर में बोली,‘बहूरानी, इस घर में अब मेरा इतना-सा मान रह गया है! तुम्हें इतना घमंड…!’
मेहरां को सास के पास लौटने की इच्छा नहीं थी, पर घमंड की बात सुनकर लौट आई.
‘मान की बात करती हो अम्मा? तो आए दिन छोटी-छोटी बात लेकर जलने-कलपने से किसी का मान नहीं रहता.’
इस उलटी आवाज़ ने दादी-अम्मा को और जला दिया. हाथ हिला-हिलाकर क्रोध में रुक-रुककर बोली,‘बहू, यह सब तुम्हारे अपने सामने आएगा! तुमने जो मेरा जीना दूभर कर दिया है, तुम्हारी तीनों बहुएं भी तुम्हें इसी तरह समझेंगी. क्यों नहीं, ज़रूर समझेंगी.’
कहती-कहती दादी-अम्मा झुकी कमर से पग उठाती अपने कमरे की ओर चल दी. राह में बेटे के कमरे का द्वार खुला देखा तो बोली,‘जिस बेटे को मैंने अपना दूध पिलाकर पाला, आज उसे देखे मुझे महीनों बीत जाते हैं, उससे इतना नहीं हो पाता कि बूढ़ी अम्मा की सुधि ले.’
मेहरां मंझली बहू को घर के काम-धन्धे के लिए आदेश दे रही थी. पर कान इधर ही थे. ‘बहुएं उसे भी समझेंगी’ इस अभिशाप को वह कड़वा घूंट समझकर पी गई थी, पर पति के लिए सास का यह उलाहना सुनकर न रहा गया. दूर से ही बोली,‘अम्मा, मेरी बात छोड़ो, पराए घर की हूं, पर जिस बेटे को घर-भर में सबसे अधिक तुम्हारा ध्यान है, उसके लिए यह कहते तुम्हें झिझक नहीं आती? फिर कौन मां है, जो बच्चों को पालती-पोसती नहीं!’
अम्मा ने अपनी झुर्रियों-पड़ी गर्दन पीछे की. माथे पर पड़े तेवरों में इस बार क्रोध नहीं भर्त्सना थी. चेहरे पर वही पुरानी उपेक्षा लौट आई,‘बहू, किससे क्या कहा जाता है, यह तुम बड़े समधियों से माथा लगा सब कुछ भूल गई हो. मां अपने बेटे से क्या कहे, यह भी क्या अब मुझे बेटे की बहू से ही सीखना पड़ेगा? सच कहती हो बहू, सभी माएं बच्चों को पालती हैं. मैंने कोई अनोखा बेटा नहीं पाला था, बहू! फिर तुम्हें तो मैं पराई बेटी करके ही मानती रही हूं. तुमने बच्चे आप जने, आप ही वे दिन काटे, आप ही बीमारियां झेलीं!’
मेहरां ने खड़े-खड़े चाहा कि सास यह कुछ कहकर और कहतीं. वह इतनी दूर नहीं उतरी कि इन बातों का जवाब दे. चुपचाप पति के कमरे में जाकर इधर-उधर बिखरे कपड़े सहेजने लगी. दादी-अम्मा कड़वे मन से अपनी चारपाई पर जा पड़ी. बुढ़ापे की उम्र भी कैसी होती है! जीते-जी मन से संग टूट जाता है. कोई पूछता नहीं, जानता नहीं.
घर के पिछवाड़े जिसे वह अपनी चलती उम्र में कोठरी कहा करती थी, उसी में आज वह अपने पति के साथ रहती है. एक कोने में उसकी चारपाई और दूसरे कोने में पति की, जिसके साथ उसने अनगिनत बहारें और पतझर गुज़ार दिए हैं. कभी घंटों वे चुपचाप अपनी-अपनी जगह पर पड़े रहते हैं. दादी-अम्मा बीच-बीच में करवट बदलते हुए लम्बी सांस लेती है. कभी पतली नींद में पड़ी-पड़ी वर्षों पहले की कोई भूली-बिसरी बात करती है, पर बच्चों के दादा उसे सुनते नहीं. दूर कमरों में बहुओं की मीठी दबी-दबी हंसी वैसे ही चलती रहती है. बेटियां खुले-खुले खिलखिलाती हैं. बेटों के क़दमों की भारी आवाज़ कमरे तक आकर रह जाती है और दादी-अम्मा और पास पड़े दादा में जैसे बीत गए वर्षों की दूरी झूलती रहती है.
आज दादा जब घंटों धूप में बैठकर अंदर आए तो अम्मा लेटी नहीं, चारपाई की बांह पर बैठी थी. गाढ़े की धोती से पूरा तन नहीं ढका था. पल्ला कंधे से गिरकर एक ओर पड़ा था. वक्ष खुला था. आज वक्ष में ढकने को रह भी क्या गया था? गले और गर्दन की झुर्रियां एक जगह आकर इकट्ठी हो गई थीं. पुरानी छाती पर कई तिल चमक रहे थे. सिर के बाल उदासीनता से माथे के ऊपर सटे थे.
दादा ने देखकर भी नहीं देखा. अपने-सा पुराना कोट उतारकर खूंटी पर लटकाया और चारपाई पर लेट गए. दादी-अम्मा देर तक बिना हिले-डुले वैसी-की-वैसी बैठी रही. सीढ़ियों पर छोटे बेटे के पांवों के उतावली-सी आहट हुई. उमंग की छोटी-सी गुनगुनाहट द्वार तक आकर लौट गई. ब्याह के बाद के वे दिन, मीठे मधुर दिन. पांव बार-बार घर की ओर लौटते हैं. प्यार-सी बहू आंखों में प्यार भर-भरकर देखती है, लजाती है, सकुचाती है और पति की बांहों में लिपट जाती है. अभी कुछ महीने हुए, यही छोटा बेटा माथे पर फूलों का सेहरा लगाकर ब्याहने गया था. बाजे-गाजे के साथ जब लौटा तो संग में दुलहिन थी.
सबके साथ दादी-अम्मा ने भी पतोहू का माथा चूमकर उसे हाथ का कंगन दिया था. पतोहू ने झुककर दादी-अम्मा के पांव छुए थे और अम्मा लेन-देन पर मेहरां से लड़ाई -झगड़े की बात भूलकर कई क्षण दुलहिन के मुखड़े की ओर देखती रही थी. छोटी बेटी ने चंचलता से परिहास कर कहा था,‘दादी-अम्मा, सच कहो भैया की दुलहिन तुम्हें पसंद आई? क्या तुम्हारे दिनों में भी शादी-ब्याह में ऐसे ही कपड़े पहने जाते थे?’
कहकर छोटी बेटी ने दादी के उत्तर की प्रतीक्षा नहीं की. हंसी-हंसी में किसी और से उलझ पड़ी.
मेहरां बहू-बेटे को घेरकर अंदर ले चली. दादी-अम्मा भटकी-भटकी दृष्टि से वे अनगिनत चेहरे देखती रही. कोई पास-पड़ोसिन उसे बधाई दे रही थी,‘बधाई हो अम्मा, सोने-सी बहू आई है शुक्र है उस मालिक का, तुमने अपने हाथों छोटे पोते का भी काज संवारा.’
अम्मा ने सिर हिलाया. सचमुच आज उस-जैसा कौन है! पोतों की उसे हौंस थी, आज पूरी हुई. पर काज संवारने में उसने क्या किया, किसी ने कुछ पूछा नहीं तो करती क्या? समधियों से बातचीत, लेन-देन, दुलहिन के कपड़े-गहने, यह सब मेहरां के अभ्यस्त हाथों से होता रहा है. घर में पहले दो ब्याह हो जाने पर अम्मा से सलाह-सम्मति करना भी आवश्यक नहीं रह गया. केवल कभी-कभी कोई नया गहना गढ़वाने पर या नया जोड़ा बनवाने पर मेहरां उसे सास को दिखा देती रही है.
बड़ी बेटी देखकर कहती है,‘मां! अम्मा को दिखाने जाती हो, वह तो कहेंगी,‘यह गले का गहना हाथ लगाते उड़ता है. कोई भारी ठोस कंठा बनवाओ, सिर की सिंगार-पट्टी बनवाओ. मेरे अपने ब्याह में मायके से पचास तोले का रानीहार चढ़ा था. तुम्हें याद नहीं, तुम्हारे ससुर को कहकर उसी के भारी जड़ाऊ कंगन बनवाए थे तुम्हारे ब्याह में!’
मेहरां बेटी की ओर लाड़ से देखती है. लड़की झूठ नहीं कहती. बड़े बेटों की सगाई में, ब्याह में, अम्मा बीसियों बार यह दोहरा चुकी हैं. अम्मा को कौन समझाए कि ये पुरानी बातें पुराने दिनों के साथ गईं!
अम्मा नाते-रिश्तों की भीड़ में बैठी-बैठी ऊंघती रही. एकाएक आंख खुली तो नीचे लटकते पल्ले से सिर ढक लिया. एक बेख़बरी कि उघाड़े सिर बैठी रही. पर दादी-अम्मा को इस तरह अपने को संभालते किसी ने देखा तक नहीं. अम्मा की ओर देखने की सुधि भी किसे है?
बहू को नया जोड़ा पहनाया जा रहा है. रौशनी में दुलहिन शरमा रही है. ननदें हास-परिहास कर रही हैं. मेहरां घर में तीसरी बहू को देखकर मन-ही-मन सोच रही है कि बस, अब दोनों बेटियों को ठिकाने लगा दे तो सुर्खरू हो.
बहू का श्रृंगार देख दादी-अम्मा बीच-बीच में कुछ कहती है,‘लड़कियों में यह कैसा चलन है आजकल? बहू के हाथों और पैरों में मेहंदी नहीं रचाई. यही तो पहला सगुन है.’
दादी-अम्मा की इस बात को जैसे किसी ने सुना नहीं. साज-श्रृंगार में चमकती बहू को घेरकर मेहरां दूल्हे के कमरे की ओर ले चली. नाते-रिश्ते की युवतियां मुस्कुरा-मुस्कुराकर शरमाने लगीं, दूल्हे के मित्र-भाई आंखों में नहीं, बांहों में नए-नए चित्र भरने लगे और मेहरां बहू पर आशीर्वाद बरसाकर लौटी तो देहरी के संग लगी दादी-अम्मा को देखकर स्नेह जताकर बोली,‘आओ अम्मा, शुक्र है भगवान का, आज ऐसी मीठी घड़ी आई.’
अम्मा सिर हिलाती-हिलाती मेहरां के साथ हो ली, पर आंखें जैसे वर्षों पीछे घूम गईं. ऐसे ही एक दिन वह मेहरां को अपने बेटे के पास छोड़ आई थी. वह अंदर जाती थी, बाहर आती थी. वह इस घर की मालकिन थी. पीछे, और पीछे, बाजे-गाजे के साथ उसका अपना डोला इस घर के सामने आ खड़ा हुआ. गहनों की छनकार करती वह नीचे उतरी. घूंघट की ओट से मुस्कुराती, नीचे झुकती और पति की बूढ़ी फूफी से आशीर्वाद पाती.
दादी-अम्मा को ऊंघते देख बड़ी बेटी हिलाकर कहने लगी,‘उठो अम्मा, जाकर सो रहो, यहां तो अभी देर तक हंसी-ठट्ठा होता रहेगा.’
दादी-अम्मा झंपी-झंपी आंखों से पोती की ओर देखती है और झुकी कमर पर हाथ रखकर अपने कमरे की ओर लौट जाती है.
उस दिन अपनी चारपाई पर लेटकर दादी-अम्मा सोई नहीं. आंखों में न ऊंघ थी, न नींद. एक दिन वह भी दुलहिन बनी थी. बूढ़ी फूफी ने सजाकर उसे भी पति के पास भेजा था. तब क्या उसने यह कोठरी देखी थी? ब्याह के बाद वर्षों तक उसने जैसे यह जाना ही नहीं कि फूफी दिन-भर काम करने के बाद रात को यहां सोती है. आंखें मुंद जाने से पहले जब फूफी बीमार हुई तो दादी-अम्मा ने कुलीन बहू की तरह उसकी सेवा करते-करते पहली बार यह जाना था कि घर में इतने कमरे होते हुए भी फूफी इस पिछवाड़े में अपने अन्तिम दिन-बरस काट गई है. पर यह देखकर, जानकर उसे आश्चर्य नहीं हुआ था.
घर के पिछवाड़े में पड़ी फूफी की देह छांहदार पेड़ के पुराने तने की तरह लगती थी, जिसके पत्तों की छांह उससे अलग, उससे परे, घर-भर पर फैली हुई थी.
आज तो दादी-अम्मा स्वयं फूफी बनकर इस कोठरी में पड़ी है. ब्याह के कोलाहल से निकलकर जब दादा थककर अपनी चारपाई पर लेटे तो एक लम्बा चैन का-सा सांस लेकर बोले,‘क्या सो गई हो? इस बार की रौनक, लेन-देन तो मंझले और बड़े बेटे के ब्याह को भी पार कर गई. समधियों का बड़ा घर ठहरा!’
दादी-अम्मा लेन-देन की बात पर कुछ कहना चाहते हुए भी नहीं बोली. चुपचाप पड़ी रही. दादा सो गए, आवाज़ें धीमी हो गईं. बरामदे में मेहरां का रोबीला स्वर नौकर-चाकरों को सुबह के लिए आज्ञाएं देकर मौन हो गया. दादी-अम्मा पड़ी रही और पतली नींद से घिरी आंखों से नए-पुराने चित्र देखती रही. एकाएक करवट लेते-लेते दो-चार क़दम उठाए और दादा की चारपाई के पास आ खड़ी हुई. झुककर कई क्षण तक दादा की ओर देखती रही. दादा नींद में बेख़बर थे और दादी जैसे कोई पुरानी पहचान कर रही हो. खड़े-खड़े कितने पल बीत गए! क्या दादी ने दादा को पहचाना नहीं? चेहरा उसके पति का है पर दादी तो इस चेहरे को नहीं, चेहरे के नीचे पति को देखना चाहती है. उसे बिछुड़ गए वर्षों में से वापस लौटा लेना चाहती है.
सिरहाने पर पड़ा दादा का सिर बिल्कुल सफे़द था. बन्द आंखों से लगी झुर्रियां-ही-झुर्रियां थीं. एक सूखी बांह कम्बल पर सिकुड़ी-सी पड़ी थी. यह नहीं….यह तो नहीं…. दादी-अम्मा जैसे सोते-सोते जाग पड़ी थी, वैसे ही इस भूले-भटके भंवर में ऊपर-नीचे होती चारपाई पर जा पड़ी.
उस दिन सुबह उठकर जब दादी-अम्मा ने दादा को बाहर जाते देखा तो लगा कि रात-भर की भटकी-भटकी तस्वीरों में से कोई भी तस्वीर उसकी नहीं थी. वह इस सूखी देह और झुके कन्धे में से किसे ढूंढ़ रही थी? दादी-अम्मा चारपाई की बांहों से उठी और लेट गई. अब तो इतनी-सी दिनचर्या शेष रह गई है. बीच-बीच में कभी उठकर बहुओं के कमरों की ओर जाती है तो लड़-झगड़कर लौट आती हैं कैसे हैं उसके पोते जो उम्र के रंग में किसी की बात नहीं सोचते? किसी की ओर नहीं देखते? बहू और बेटा, उन्हें भी कहां फुरसत है?
मेहरां तो कुछ-न-कुछ कहकर चोट करने से भी नहीं चूकती. लड़ने को तो दादी भी कम नहीं, पर अब तीखा-तेज़ बोल लेने पर जैसे वह थककर चूर-चूर हो जाती है. बोलती है, बोले बिना रह नहीं पाती, पर बाद में घंटों बैठी सोचती रहती है कि वह क्यों उनसे माथा लगाती है, जिन्हें उसकी परवा नहीं. मेहरां की तो अब चाल-ढाल ही बदल गई है. अब वह उसकी बहू नहीं, तीन बहुओं की सास है. ठहरी हुई गंभीरता से घर का शासन चलाती है. दादी-अम्मा का बेटा अब अधिक दौड़-धूप नहीं करता. देखरेख से अधिक अब बहुओं द्वारा ससुर का आदर-मान ही अधिक होता है. कभी अंदर-बाहर जाते अम्मा मिल जाती है तो झुककर बेटा मां को प्रणाम अवश्य करता है. दादी-अम्मा गर्दन हिलाती-हिलाती आशीर्वाद देती है,‘जीयो बेटा, जीयो.’
कभी मेहरां की जली-कटी बातें सोच बेटे पर क्रोध और अभिमान करने को मन होता है, पर बेटे को पास देखकर दादी-अम्मा सब भूल जाती है. ममता-भरी पुरानी आंखों से निहारकर बार-बार आशीर्वाद बरसाती चली जाती है,‘सुख पाओ, भगवान बड़ी उम्र दे….’ कितना गंभीर और शीलवान है उसका बेटा! है तो उसका न? पोतों को ही देखो, कभी झुककर दादा के पांव तक नहीं छूते. आख़िर मां का असर कैसे जाएगा? इन दिनों बहू की बात सोचते ही दादी-अम्मा को लगता है कि अब मेहरां उसके बेटे में नहीं अपने बेटों में लगी रहती है. दादी-अम्मा को वे दिन भूल जाते हैं जब बेटे के ब्याह के बाद बहू-बेटे के लाड़-चाव में उसे पति के खाने-पीने की सुधि तक न रहती थी और जब लाख-लाख शुक्र करने पर पहली बार मेहरां की गोद भरनेवाली थी तो दादी-अम्मा ने आकर दादा से कहा था,‘बहू के लिए अब यह कमरा ख़ाली करना होगा. हम लोग फूफी के कमरे में जा रहेंगे.’
दादा ने एक भरपूर नज़रों से दादी-अम्मा की ओर देखा था, जैसे वह बीत गए वर्षों को अपनी दृष्टि से टटोलना चाहते हों. फिर सिर पर हाथ फेरते-फेरते कहा था,‘क्या बेटे वाला कमरा बहू के लिए ठीक नहीं? नाहक क्यों यह सबकुछ उलटा-सीधा करवाती हो?’
दादी-अम्मा ने हाथ हिलाकर कहा,‘ओह हो, तुम समझोगे भी! बेटे के कमरे में बहू को रखूंगी तो बेटा कहां जाएगा? उलटे-सीधे की फिक्र तुम क्यों करते हो, मैं सब ठीक कर लूंगी.’
और पत्नी के चले जाने पर दादा बहुत देर बैठे-बैठे भारी मन से सोचते रहे कि जिन वर्षों का बीतना उन्होंने आज तक नहीं जाना, उन्हीं पर पत्नी की आशा विराम बनकर आज खड़ी हो गई है. आज सचमुच ही उसे इस उलटफेर की परवा नहीं.
इस कमरे में बड़ी फूफी उनकी दुलहिन को छोड़ गई थी. उस कमरे को छोड़कर आज वह फूफी के कमरे में जा रहे हैं. क्षण-भर के लिए, केवल क्षण-भर के लिए उन्हें बेटे से ईर्ष्या हुई और उदासीनता में बदल गई और पहली रात जब वह फूफी के कमरे में सोए तो देर गए तक भी पत्नी बहू के पास से नहीं लौटी थी. कुछ देर प्रतीक्षा करने के बाद उनकी पलकें झंपी तो उन्हें लगा कि उनके पास पत्नी का नहीं…फूफी का हाथ है. दूसरे दिन मेहरां की गोद भरी थी, बेटा हुआ था. घर की मालकिन पति की बात जानने के लिए बहुत अधिक व्यस्त थी.
कुछ दिन से दादी-अम्मा का जी अच्छा नहीं. दादा देखते हैं, पर बुढ़ापे की बीमारी से कोई दूसरी बीमारी बड़ी नहीं होती. दादी-अम्मा बार-बार करवट बदलती है और फिर कुछ-कुछ देर के लिए हांफकर पड़ी रह जाती है. दो-एक दिन से वह रसोईघर की ओर भी नहीं आई, जहां मेहरां का आधिपत्य रहते हुए भी वह कुछ-न-कुछ नौकरों को सुनाने में चूकती नहीं है. आज दादी को न देखकर छोटी बेटी हंसकर मंझली भाभी से बोली,‘भाभी, दादी-अम्मा के पास अब शायद कोई लड़ने-झगड़ने की बात नहीं रह गई, नहीं तो अब तक कई बार चक्कर लगातीं.’
दोपहर को नौकर जब अम्मा के यहां से अनछुई थाली उठा लाया तो मेहरां का माथा ठनका. अम्मा के पास जाकर बोली,‘अम्मा, कुछ खा लिया होता, क्या जी अच्छा नहीं?’
एकाएक अम्मा कुछ बोली नहीं. क्षण-भर रुककर आंखें खोली और मेहरां को देखती रह गई.
‘खाने को मन न हो तो अम्मा दूध ही पी लो.’
अम्मा ने ‘हां’ – ‘ना’ कुछ नहीं की. न पलकें ही झपकीं. इस दृष्टि से मेहरां बहुत वर्षों के बाद आज फिर डरी. इनमें न क्रोध था, न सास की तरेर थी, न मनमुटाव था. एक लम्बा गहरा उलाहना-पहचानते मेहरां को देर नहीं लगी.
डरते-डरते सास के माथे को छुआ. ठंडे पसीने से भीगा था. पास बैठकर धीरे से स्नेह-भरे स्वर में बोली,‘अम्मा, जो कहो, बना लाती हूं.’
अम्मा ने सिरहाने पर पड़े-पड़े सिर हिलाया-नहीं, कुछ नहीं-और बहू के हाथ से अपना हाथ खींच लिया.
मेहरां पल-भर कुछ सोचती रही और बिना आहट किए बाहर हो गई. बड़ी बहू के पास जाकर चिंतित स्वर में बोली,‘बहू, अम्मा कुछ अधिक बीमार लगती हैं, तुम जाकर पास बैठो तो मैं कुछ बना लाऊं.’
बहू ने सास की आवाज़ में आज पहली बार दादी-अम्मा के लिए घबराहट देखी. दबे पांव जाकर अम्मा के पास बैठ हाथ-पांव दबाने लगी. अम्मा ने इस बार हाथ नहीं खींचे. ढीली सी लेटी रही.
मेहरां ने रसोईघर में जाकर दूध गर्म किया. औटाने लगी तो एकाएक हाथ अटक गया-क्या अम्मा के लिए यह अन्तिम बार दूध लिए जा रही है?
दादी-अम्मा ने बेख़बरी में दो-चार घूंट दूध पीकर छोड़ दिया. चारपाई पर पड़ी अम्मा चारपाई के साथ लगी दीखती थीं. कमरे में कुछ अधिक सामान नहीं था. सामने के कोने में दादा का बिछौना बिछा था. शाम को दादा आए तो अम्मा के पास बहू और पतोहू को बैठे देख पूछा,‘अम्मा तुम्हारी रूठकर लेटी है या….?’
मेहरां ने अम्मा की बांह आगे कर दी. दादा ने छूकर हौले से कहा,‘जाओ बहू, बेटा आता ही होगा. उसे डॉक्टर को लिवाने भेज देना.’
मेहरां सुसर के शब्दों को गंभीरता जानते हुए चुपचाप बाहर हो गई. बेटे के साथ जब डॉक्टर आया तो दादी-अम्मा के तीनों पोते भी वापस आ खड़े हुए. डॉक्टर ने सधे-सधाए हाथों से दादी की परीक्षा की. जाते-जाते दादी के बेटे से कहा,‘कुछ ही घंटे और….’
मेहरां ने बहुओं को धीमे स्वर में आज्ञाएं दीं और बेटों से बोली,‘बारी-बारी से खा-पी लो, फिर पिता और दादा को भेज देना.’
अम्मा के पास से हटने की पिता और दादा की बारी नहीं आई उस रात. दादी ने बहुत जल्दी की. डूबते-डूबते हाथ-पांवों से छटपटाकर एक बार आंखें खोलीं और बेटे और पति के आगे बांहे फैला दीं. जैसे कहती हो,‘मुझे तुम पकड़ रखो.’
दादी का श्वास उखड़ा, दादा का कंठ जकड़ा और बेटे ने मां पर झुककर पुकारा,‘अम्मा,…अम्मा.’
‘सुन रही हूं बेटा, तुम्हारी आवाज़ पहचानती हूं.’
मेहरां सास की ओर बढ़ी और ठंडे हो रहे पैरों को छूकर याचना-भरी दृष्टि से दादी-अम्मा को बिछुरती आंखों से देखने लगी. बहू को रोते देख अम्मा की आंखों में क्षणभर को संतोष झलका, फिर वर्षों की लड़ाई-झगड़े का आभास उभरा. द्वार से लगी तीनों पोतों की बहुएं खड़ी थीं. मेहरां ने हाथ से संकेत किया. बारी-बारी दादी-अम्मा के निकट तीनों झुकीं. अम्मा की पुतलियों में जीवनभर का मोह उतर गया. मेहरां से उलझा कड़वापन ढीला हो गया. चाहा कि कुछ कहे….कुछ…. पर छूटते तन से दादी-अम्मा ओंठों पर कोई शब्द नहीं खींच पाई.
‘अम्मा, बहुओं को आशीष देती जाओ….,’ मेहरां के गीले कंठ में आग्रह था, विनय थी.
अम्मा ने आंखों के झिलमिलाते पर्दे में से अपने पूरे परिवार की ओर देखा-बेटा….बहू….पति….पोते-पतोहू…पोतियां. छोटी पतोहू की गुलाबी ओढ़नी जैसे दादी के तन-मन पर बिखर गई. उस ओढ़नी से लगे गोर-गोरे लाल-लाल बच्चे, हंसते-खेलते, भोली किलकारियां….
दादी-अम्मा की धुंधली आंखों में से और सब मिट गया, सब पुंछ गया, केवल ढेर-से अगणित बच्चे खेलते रह गए…! उसके पोते, उसके बच्चे…..
पिता और पुत्र ने एक साथ देखा, अम्मा जैसे हल्के से हंसी, हल्के से…..
मेहरां को लगा, अम्मा बिल्कुल वैसे हंस रही है जैसे पहली बार बड़े बेटे के जन्म पर वह उसे देखकर हंसी थी. समझ गई-बहुओं को आशीर्वाद मिल गया.
दादा ने अपने सिकुड़े हाथ में दादी का हाथ लेकर आंखों से लगाया और बच्चों की तरह बिलख-बिलखकर रो पड़े.
रात बीत जाने से पहले दादी-अम्मा बीत गई. अपने भरेपूरे परिवार के बीच वह अपने पति, बेटे और पोतों के हाथों में अंतिम बार घर से उठ गई.
दाह-संस्कार हुआ और दादी-अम्मा की पुरानी देह फूल हो गई. देखने-सुननेवाले बोले,‘भाग्य हो तो ऐसा, फलता-फूलता परिवार.’
मेहरां ने उदास-उदास मन से सबके लिए नहाने का सामान जुटाया. घर-बाहर धुलाया. नाते-रिश्तेदार पास-पड़ोसी अब तक लौट गए थे. मौत के बाद रूखी सहमी-सी दुपहर. अनचाहे मन से कुछ खा-पीकर घरवाले चुपचाप खाली हो बैठे. अम्मा चली गई, पर परिवार भरापूरा है. पोते थककर अपने-अपने कमरों मे जा लेटे. बहुएं उठने से पहले सास की आज्ञा पाने को बैठी रहीं. दादी-अम्मा का बेटा निढाल होकर कमरे में जा लेटा. अम्मा की ख़ाली कोठरी का ध्यान आते ही मन बह आया. कल तक अम्मा थी तो सही उस कोठी में. रुआंसी आंखें बरसकर झुक आईं तो सपने में देखा, नदी-किनारे घाट पर अम्मा खड़ी हैं अपनी चिता को जलते देख कहती है,‘जाओ बेटा, दिन ढलने को आया, अब घर लौट चलो, बहू राह देख रही होगी. जरा संभलकर जाना. बहू से कहना, बेटियों को अच्छे ठिकाने लगाए.’
दृश्य बदला. अम्मा द्वार पर खड़ी है. झांककर उसकी ओर देखती है,‘बेटा, अच्छी तरह कपड़ा ओढ़कर सोओ. हां बेटा, उठो तो! कोठरी में बापू को मिल आओ, यह विछोह उनसे न झेला जाएगा. बेटा, बापू को देखते रहना. तुम्हारे बापू ने मेरा हाथ पकड़ा था, उसे अंत तक निभाया, पर मैं ही छोड़ चली.’
बेटे ने हड़बड़ाकर आंखें खोलीं. कई क्षण द्वार की ओर देखते रह गए. अब कहां आएगी अम्मा इस देहरी पर….
बिना आहट किए मेहरां आई. रोशनी की. चेहरे पर अम्मा की याद नहीं, अम्मा का दुख था. पति को देखकर ज़रा सी रोई और बोली,‘जाकर ससुरजी को तो देखो. पानी तक मुंह नहीं लगाया.’
पति खिड़की में से कहीं दूर देखते रहे. जैसे देखने के साथ कुछ सुन रहे हों,‘बेटा, बापू को देखते रहना, तुम्हारे बापू ने तो अंत तक संग निभाया, पर मैं ही छोड़ चली.’
‘उठो.’ मेहरां कपड़ा खींचकर पति के पीछे हो ली. अम्मा की कोठरी में अंधेरा था. बापू उसी कोठरी के कोने में अपनी चारपाई पर बैठे थे. नज़र दादी-अम्मा की चारपाईवाली खाली जगह पर गड़ी थी. बेटे को आया जान हिले नहीं.
‘बापू, उठो, चलकर बच्चों में बैठो, जी संभलेगा.’
बापू ने सिर हिला दिया.
मेहरां और बेटे की बात बापू को मानो सुनाई नहीं दी. पत्थर की तरह बिना हिले-डुले बैठे रहे. बहू-बेटा, बेटे की मां…..ख़ाली दीवारों पर अम्मा की तस्वीरें ऊपर-नीचे होती रहीं. द्वार पर अम्मा घूंघट निकाले खड़ी है. बापू को अंदर आते देख शरमाती है और बुआ की ओट हो जाती है. बुआ स्नेह से हंसती है. पीठ पर हाथ फेरकर कहती है,‘बहू, मेरे बेटे से कब तक शरमाओगी.?’
अम्मा बेटे को गोद में लिये दूध पिला रही हैं बापू घूम-फिरकर पास आ खड़े होते हैं. तेवर चढ़े. तीखे बालों को फीका बनाकर कहते हैं,‘मेरी देखरेख अब सब भूल गई हो. मेरे कपड़े कहां डाल दिए?’ अम्मा बेटे के सिर को सहलाते-सहलाते मुस्कुराती है. फिर बापू की आंखों में भरपूर देखकर कहती है,‘अपने ही बेटे से प्यार का बंटवारा कर झुंझलाने लगे!’
बापू इस बार झुंझलाते नहीं, झिझकते हैं, फिर एकाएक दूध पीते बेटे को अम्मा से लेकर चूम लेते हैं. मुन्ने के पतले नर्म ओठों पर दूध की बूंद अब भी चमक रही है. बापू अंधेरे में अपनी आंखों पर हाथ फेरते हैं. हाथ गीले हो जाते हैं. उनके बेटे की मां आज नहीं रही.
तीनों बेटे दबे-पांवों जाकर दादा को झांक आए. बहुएं सास की आज्ञा पा अपने-अपने कमरों में जा लेटीं. बेटियों को सोता जान मेहरां पति के पास आई तो सिर दबाते-दबाते प्यार से बोली,‘अब हौसला करो’… लेकिन एकाएक किसी की गहरी सिसकी सुन चौंक पड़ी. पति पर झुककर बोली,‘बापू की आवाज़ लगती है, देखो तो.’
बेटे ने जाकर बाहरवाला द्वार खोला, पीपल से लगी झुकी-सी छाया. बेटे ने कहना चाहा,‘बापू’! पर बैठे गले से आवाज़ निकली नहीं. हवा में पत्ते खड़खड़ाए, टहनियां हिलीं और बापू खड़े-खड़े सिसकते रहे.
‘बापू!’
इस बार बापू के कानों में बड़े पोते की आवाज़ आई. सिर ऊंचा किया, तो तीनों बेटों के साथ देहरी पर झुकी मेहरां दीख पड़ी. आंसुओं के गीले पूर में से धुंध बह गई. मेहरां अब घर की बहू नहीं, घर की अम्मा लगती है. बड़े बेटे का हाथ पकड़कर बापू के निकट आई. झुककर गहरे स्नेह से बोली,‘बापू, अपने इन बेटों की ओर देखो, यह सब अम्मा का ही तो प्रताप है. महीनेभर के बाद बड़ी बहू की झोली भरेगी, अम्मा का परिवार और फूले-फलेगा.’
बापू ने इस बार सिसकी नहीं भरी. आंसुओं को खुले बह जाने दिया. पेड़ के कड़े तने से हाथ उठाते-उठाते सोचा-दूर तक धरती में बैठी अगणित जड़ें अंदर-ही-अंदर इस बड़े पुराने पीपल को थामे हुए हैं. दादी-अम्मा इसे नित्य पानी दिया करती थी. आज वह भी धरती में समा गई है. उसके तन से ही तो बेटे-पोते का यह परिवार फैला है. पीपल की घनी छांह की तरह यह और फैलेगा. बहू सच कहती है. यह सब अम्मा का ही प्रताप है. वह मरी नहीं.
वह तो अपनी देह पर के कपड़े बदल गई है, अब वह बहू में जीएगी, फिर बहू की बहू में….

Illustration: Pinterest

इन्हें भीपढ़ें

फटी एड़ियों वाली स्त्री का सौंदर्य: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

फटी एड़ियों वाली स्त्री का सौंदर्य: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

January 1, 2025
democratic-king

कहावत में छुपी आज के लोकतंत्र की कहानी

October 14, 2024
त्रास: दुर्घटना के बाद का त्रास (लेखक: भीष्म साहनी)

त्रास: दुर्घटना के बाद का त्रास (लेखक: भीष्म साहनी)

October 2, 2024
पढ़ना-लिखना सीखो ओ मेहनत करने वालों: सफ़दर हाशमी की कविता

पढ़ना-लिखना सीखो ओ मेहनत करने वालों: सफ़दर हाशमी की कविता

September 24, 2024
Tags: Daadi-AmmaFamous writers storyHindi KahaniHindi StoryHindi writersKahaniKrishna SobtiKrishna Sobti ki kahaniKrishna Sobti ki kahani Daadi-AmmaKrishna Sobti storiesUrdu Writersउर्दू के लेखक कृष्णा सोबती की कहानी दादी-अम्माकहानीकृष्णा सोबतीकृष्णा सोबती की कहानियांकृष्णा सोबती की कहानीदादी-अम्मामशहूर लेखकों की कहानीहिंदी कहानीहिंदी के लेखकहिंदी स्टोरी
टीम अफ़लातून

टीम अफ़लातून

हिंदी में स्तरीय और सामयिक आलेखों को हम आपके लिए संजो रहे हैं, ताकि आप अपनी भाषा में लाइफ़स्टाइल से जुड़ी नई बातों को नए नज़रिए से जान और समझ सकें. इस काम में हमें सहयोग करने के लिए डोनेट करें.

Related Posts

ग्लैमर, नशे और भटकाव की युवा दास्तां है ज़ायरा
बुक क्लब

ग्लैमर, नशे और भटकाव की युवा दास्तां है ज़ायरा

September 9, 2024
लोकतंत्र की एक सुबह: कमल जीत चौधरी की कविता
कविताएं

लोकतंत्र की एक सुबह: कमल जीत चौधरी की कविता

August 14, 2024
बहुत नहीं सिर्फ़ चार कौए थे काले: भवानी प्रसाद मिश्र की कविता
कविताएं

बहुत नहीं सिर्फ़ चार कौए थे काले: भवानी प्रसाद मिश्र की कविता

August 12, 2024
Facebook Twitter Instagram Youtube
Oye Aflatoon Logo

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.