• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक
ओए अफ़लातून
Home बुक क्लब क्लासिक कहानियां

दो फ़र्लाग लंबी सड़क: समाज को आईना दिखाती कहानी (लेखक: कृष्ण चंदर)

टीम अफ़लातून by टीम अफ़लातून
July 6, 2023
in क्लासिक कहानियां, बुक क्लब
A A
Krishen-Chander_Kahani
Share on FacebookShare on Twitter

कृष्ण चंदर की ज़्यादातर कहानियां व्यवस्था यानी सिस्टम पर तंज करनेवाली होती थीं. कहानी ‘दो फ़र्लांग लंबी सड़क’ में उन्होंने हमारी समाज व्यवस्था पर प्रहार किया है. यहां किसी को किसी की नहीं पड़ी है.

कचहरियों से लेकर लॉ कॉलेज तक बस यही कोई दो फ़र्लांग लंबी सड़क होगी, हर-रोज़ मुझे इसी सड़क पर से गुज़रना होता है, कभी पैदल, कभी साइकिल पर, सड़क के दो रवय्या शीशम के सूखे-सूखे उदास से दरख़्त खड़े हैं. उनमें न हुस्न है न छांव, सख़्त खुरदरे तने और टहनियों पर गिद्धों के झुण्ड, सड़क साफ़ सीधी और सख़्त है. मुतवातिर नौ साल से मैं इस पर चल रहा हूं, न इसमें कभी कोई गड्ढा देखा है न शिगाफ़, सख़्त-सख़्त पत्थरों को कूट-कूट कर ये सड़क तैयार की गई है और अब इस पर कोलतार भी बिछी है जिसकी अजीब सी बू गर्मियों में तबीयत को परेशान कर देती है.
सड़कें तो मैंने बहुत देखी भाली हैं लंबी-लंबी, चौड़ी-चौड़ी सड़कें बुरादे से ढंपी हुई सड़कें, सड़कें जिन पर सुर्ख़ बजरी बिछी हुई थी, सड़कें जिनके गिर्द सर्व-व-शमशाद के दरख़्त खड़े थे, सड़कें… मगर नाम गिनाने से क्या फ़ायदा इसी तरह तो अनगिनत सड़कें देखी होंगी लेकिन जितनी अच्छी तरह मैं इस सड़क को जानता हूं किसी अपने गहरे दोस्त को भी इतनी अच्छी तरह नहीं जानता. मुतवातिर नौ साल से उसे जानता हूं और हर सुबह अपने घर से जो कचहरियों से क़रीब ही है उठकर दफ़्तर जाता हूं जो लॉ कॉलेज के पास वाक़े है. बस यही दो फ़र्लांग की सड़क, हर सुबह और हर शाम कचहरियों से लेकर लॉ कॉलेज के आख़िरी दरवाज़े तक, कभी साइकिल पर कभी पैदल.
इसका रंग कभी नहीं बदलता, इसकी हैयत में तब्दीली नहीं आती. इसकी सूरत में रूखापन बदस्तूर मौजूद है. जैसे कह रही हो मुझे किसी की क्या परवाह है और ये है भी सच इसे किसी की परवा क्यों हो? सैंकड़ों हज़ारों इन्सान, घोड़े-गाड़ियां, मोटरें इस पर से हर-रोज़ गुज़र जाती हैं और पीछे कोई निशान बाक़ी नहीं रहता. इसकी हल्की नीली और सांवली सतह इसी तरह सख़्त और संगलाख़ है जैसे पहले रोज़ थी. जब एक यूरीशियन ठेकेदार ने उसे बनाया था.
ये क्या सोचती है? या शायद ये सोचती ही नहीं, मेरे सामने ही इन नौ सालों में इसने क्या-क्या वाक़िआत, हादिसे देखे. हर-रोज़ हर लम्हा क्या नए तमाशे नहीं देखती, लेकिन किसी ने उसे मुस्कुराते नहीं देखा, न रोते ही इसकी पथरीली छाती में कभी एक दर्ज़ भी पैदा नहीं हुई.
“हाय बाबू! अंधे मोहताज ग़रीब फ़क़ीर पर तरस कर जाओ अरे बाबा, अरे बाबू ख़ुदा के लिए एक पैसा देते जाओ अरे बाबा, अरे कोई भगवान का प्यारा नहीं, साहिब जी मेरे नन्हे-नन्हे बच्चे बिलख रहे हैं अरे कोई तो तरस खाओ इन यतीमों पर.”
बीसियों गदागर इसी सड़क के किनारे बैठे रहते हैं. कोई अंधा है तो कोई लुंजा, किसी की टांग पर एक ख़तरनाक ज़ख़्म है तो कोई ग़रीब औरत दो-तीन छोटे-छोटे बच्चे गोद में लिए हसरत भरी निगाहों से राहगीरों की तरफ़ देखती जाती है. कोई पैसा दे देता है. कोई तेवरी चढ़ाए गुज़र जाता है कोई गालियां दे रहा है, हराम-ज़ादे मुस्टंडे, काम नहीं करते, भीख मांगते हैं.
काम, बेकारी, भीख.
दो लड़के साइकिल पर सवार हंसते हुए जा रहे हैं एक बूढ़ा अमीर आदमी अपनी शानदार फिटन में बैठा सड़क पर बैठी भिखारन की तरफ़ देख रहा है, और अपनी उंगलियों से मूछों को ताव दे रहा है. एक सुस्त मुज़्महिल कुत्ता फिटन के पहियों तले आ गया है. उसकी पसली हड्डियां टूट गई हैं. लहू बह रहा है, उसकी आंखों की अफ़्सुर्दगी, बेचारगी उसकी हल्की-हल्की दर्दनाक टियाऊं-टियाऊं किसी को अपनी तरफ़ मुतवज्जा नहीं कर सकती. बूढ़ा आदमी अब गदेलों पर झुका हुआ उस औरत की तरफ़ देख रहा है जो एक ख़ुशनुमा सियाह-रंग की साड़ी ज़ेब-ए-तन किए अपने नौकर के साथ मुस्कुराती हुई बातें करती जा रही है. उसकी सियाह साड़ी का नुक़रई हाशिया बूढ़े की हरीस आंखों में चांद की किरन की तरह चमक रहा है.
फिर कभी सड़क सुनसान होती है. सिर्फ़ एक जगह शीशम के दरख़्त की छदरी छांव में एक टांगे वाला घोड़े को सुस्ता रहा है. गिद्ध धूप में टहनियों पर बैठे ऊंघ रहे हैं . पुलिस का सिपाही आता है. एक ज़ोर की सीटी, ओ तांगे वाले यहां खड़ा क्या कर रहा है. क्या नाम है तेरा, करदूं चालान? हजूर, हजूर का बच्चा! चल थाने, हजूर? ये थोड़ा है. अच्छा जा तुझे माफ़ किया.
तांगे वाला तांगे को सरपट दौड़ाए जा रहा है. रास्ते में एक गोरा आ रहा है. सर पर टेढ़ी टोपी हाथ में बेद की छड़ी, रुख़्सारों पर पसीना, लबों पर किसी डांस का सुर.
“खड़ा कर दो कंटोनमेंट.”
“आठ आने साहिब.”
“वेल. छः आने.”
“नहीं साहिब.”
“क्या बकता है, टुम……… .”
तांगे वाले को मारते-मारते बेद की छड़ी टूट जाती है फिर तांगे वाले का चमड़े का हंटर काम आता है. लोग इकट्ठे हो रहे हैं, पुलिस का सिपाही भी पहुंच गया है. हराम-ज़ादे, साब बहादुर से माफ़ी मांगो, तांगे वाला अपनी मैली पगड़े के गोशे से आंसू पोंछ रहा है लोग मुंतशिर हो जाते हैं.
अब सड़क फिर सुनसान है.
शाम के धुंदलके में बिजली के क़ुमक़ुमे रौशन हो गए. मैंने देखा कि कचहरियों के क़रीब चंद मज़दूर, बाल बिखरे, मैले लिबास पहने बातें कर रहे हैं.
“भय्या भर्ती हो गया?”
“हां.”
“तनख़्वाह तो अच्छी मिलती होगी.”
“हां.”
“बुढ़ऊ के लिए कमा लाएगा. पहली बीवी तो एक ही फटी साड़ी में रहती थी.”
“सुना है जंग सुरु होने वाली है.”
“कब सुरु होगी?”
“कब? इसका तो पता नहीं, मगर हम गरीब ही तो मारे जाएंगे.”
“कौन जाने गरीब मारे जाएंगे कि अमीर.”
“नन्हा कैसा है?”
“बुखार नहीं टलता, क्या करें, इधर जेब में पैसे नहीं हैं उधर हकीम से दवा.”
“भर्ती हो जाओ.”
“सोच रहे हैं.”
“राम-राम.”
“राम-राम.”
फटी हुई धोतियां नंगे पांव, थके हुए क़दम, ये कैसे लोग हैं. ये न तो आज़ादी चाहते हैं न हुर्रियत. ये कैसी अजीब बातें हैं, पेट, भूख, बीमारी, पैसे क़ुमक़ुमों की ज़र्द, ज़र्द रौशनी सड़क पर पड़ रही है.
दो औरतें, एक बूढ़ी एक जवान, उपलों के टोकरे उठाए, खच्चरों की तरह हांफती हुई गुज़र रहीं जवान औरत की चाल तेज़ है.
“बेटी ज़रा ठहर, मैं थक गई…..मेरे अल्लाह.”
“अम्मां, अभी घर जा कर रोटी पकानी है, तू तो बावली हुई है.”
“अच्छा बेटी, अच्छा बेटी.”
बूढ़ी औरत जवान औरत के पीछे भागती हुई जा रही है. बोझ के मारे उसकी टांगें कांप रही हैं, उसके पांव डगमगा रहे हैं. वो सदियों से इसी सड़क पर चल रही है उपलों का बोझ उठाए हुए, कोई उसका बोझ हल्का नहीं करता, कोई उसे एक लम्हा सुस्ताने नहीं देता, वो भागी हुई जा रही है, उसकी टांगें कांप रही हैं उसकी झुर्रियों में ग़म है और भूख है.
तीन-चार नौख़ेज़ लड़कियां भड़कीली साड़ियां पहने, बांहों में बांहें डाले हुए जा रही हैं
“बहन! आज शिमला पहाड़ी की सैर करें.”
“बहन! आज लौरंस गार्डन चलें.”
“बहन! आज अनार कली!”
“रीगल”
“शट अप, यू फ़ूल!”
आज सड़क पर सुर्ख़ बजरी बिछी है, हर तरफ़ झंडियां लगी हुई हैं पुलिस के सिपाही खड़े हैं, किसी बड़े आदमी की आमद है इसीलिए तो स्कूलों के छोटे-छोटे लड़के नीली पगड़ियां बांधे सड़क के दोनों तरफ़ खड़े हैं. उनके हाथों में छोटी-छोटी झंडियां हैं, उनके लबों पर पपड़ियां जम गई हैं. उनके चेहरे धूप से तमतमा उठे हैं, इसी तरह खड़े-खड़े वो डेढ़ घंटे से बड़े आदमी का इंतिज़ार कर रहे हैं जब वो पहले-पहले यहां सड़क पर खड़े हुए थे तो हंस-हंस कर बातें कर रहे थे, अब सब चुप हैं चंद लड़के एक दरख़्त की छांव में बैठ गए थे अब उस्ताद उन्हें कान से पकड़ कर उठा रहा है, शफ़ी की पगड़ी खुल गई थी. उस्ताद उसे घूर कर कह रहा है, “ओ शफी! पगड़ी ठीक कर,” प्यारे लाल की शलवार उसके पांव में अटक गई है और इज़ारबंद जूतियों तक लटक रहा है.
“तुम्हें कितनी बार समझाया है प्यारे लाल!”
“मास्टर जी पानी!”
“पानी कहां से लाऊं! ये भी तुमने अपना घर समझ रखा है दो-तीन मिनट और इंतिज़ार करो, बस अभी छुट्टी हुआ चाहती है.”
दो मिनट, तीन मिनट, आधा घंटा
“मास्टर जी पानी!”
“मास्टर जी पानी!”
“मास्टर जी बड़ी प्यास लगी है.”
लेकिन उस्ताद अब इस तरफ़ मुतवज्जा ही नहीं होते वो इधर-उधर दौड़ते फिर रहे हैं.
लड़को! होशियार हो जाओ, देखो झंडियां इस तरह हिलाना, अबे तेरी झंडी कहां है?
क़तार से बाहर हो जा, बदमाश कहीं का…
सवारी आ रही है
बड़ा आदमी सड़क से गुज़र गया लड़कों की जान में जान आ गई है अब वो उछल-उछल कर झंडियां तोड़ रहे हैं शोर मचा रहे हैं.
सुबह की हल्की हल्की रौशनी में भंगी झाड़ू दे रहा है. उसके मुंह और नाक पर कपड़ा बंधा है जैसे बैलों के मुंह पर, जब वो कोल्हू चलाते हैं.
सड़क के किनारे एक बूढ़ा फ़क़ीर मरा पड़ा है.
उसकी खुली हुई बे-नूर आंखें आसमान की तरफ़ तक रही हैं.
“ख़ुदा के लिए मुझ ग़रीब पर तरस कर जाओ रे बाबा.”
कोई किसी पर तरस नहीं करता सड़क ख़ामोश और सुनसान है ये सब कुछ देखती है, सुनती है, मगर टस से मस नहीं होती.
अक्सर मैं सोचता हूं कि अगर इसे डायनामाइट लगा कर उड़ा दिया जाए तो फिर क्या हो, इसके टुकड़े उड़ जाएंगे, उस वक़्त मुझे कितनी ख़ुशी हासिल होगी इसका कोई अंदाज़ा नहीं कर सकता.
सड़क ख़ामोश है और सुनसान बुलंद टहनियों पर गिद्ध बैठे ऊंघ रहे हैं ये दो फ़र्लांग लंबी सड़क…

Illustration: Pinterest

इन्हें भीपढ़ें

फटी एड़ियों वाली स्त्री का सौंदर्य: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

फटी एड़ियों वाली स्त्री का सौंदर्य: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

January 1, 2025
democratic-king

कहावत में छुपी आज के लोकतंत्र की कहानी

October 14, 2024
त्रास: दुर्घटना के बाद का त्रास (लेखक: भीष्म साहनी)

त्रास: दुर्घटना के बाद का त्रास (लेखक: भीष्म साहनी)

October 2, 2024
पढ़ना-लिखना सीखो ओ मेहनत करने वालों: सफ़दर हाशमी की कविता

पढ़ना-लिखना सीखो ओ मेहनत करने वालों: सफ़दर हाशमी की कविता

September 24, 2024
Tags: Do farlang lambi SadakDo farlang lambi Sadak by Krishna Chander in HindiDo farlang lambi Sadak charitra chitranDo farlang lambi Sadak ICSEDo farlang lambi Sadak StoryDo farlang lambi Sadak SummaryDo farlang lambi Sadak SynopsisFamous Indian WriterFamous writers’ storyHindi KahaniHindi StoryHindi writersIndian WritersKahaniKahani Do farlang lambi Sadakkahani Do farlang lambi Sadak fullKrishna ChanderKrishna Chander ki kahaniKrishna Chander ki kahani Do farlang lambi SadakKrishna Chander storiesकहानीकृष्ण चंदरकृष्ण चंदर की कहानियांकृष्ण चंदर की कहानीकृष्ण चंदर की कहानी दो फ़र्लाग लंबी सड़कदो फ़र्लाग लंबी सड़कमशहूर लेखकों की कहानीलेखक कृष्ण चंदरहिंदी कहानीहिंदी के लेखकहिंदी स्टोरी
टीम अफ़लातून

टीम अफ़लातून

हिंदी में स्तरीय और सामयिक आलेखों को हम आपके लिए संजो रहे हैं, ताकि आप अपनी भाषा में लाइफ़स्टाइल से जुड़ी नई बातों को नए नज़रिए से जान और समझ सकें. इस काम में हमें सहयोग करने के लिए डोनेट करें.

Related Posts

ग्लैमर, नशे और भटकाव की युवा दास्तां है ज़ायरा
बुक क्लब

ग्लैमर, नशे और भटकाव की युवा दास्तां है ज़ायरा

September 9, 2024
लोकतंत्र की एक सुबह: कमल जीत चौधरी की कविता
कविताएं

लोकतंत्र की एक सुबह: कमल जीत चौधरी की कविता

August 14, 2024
बहुत नहीं सिर्फ़ चार कौए थे काले: भवानी प्रसाद मिश्र की कविता
कविताएं

बहुत नहीं सिर्फ़ चार कौए थे काले: भवानी प्रसाद मिश्र की कविता

August 12, 2024
Facebook Twitter Instagram Youtube
Oye Aflatoon Logo

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.