• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक
ओए अफ़लातून
Home बुक क्लब क्लासिक कहानियां

गूंगा: अधूरी ममता की कहानी (लेखिका: शिवानी)

टीम अफ़लातून by टीम अफ़लातून
July 27, 2022
in क्लासिक कहानियां, बुक क्लब
A A
Shivani_Kahaniyan
Share on FacebookShare on Twitter

बाहर से जगमगाती और आकर्षित करती किसी की ज़िंदगी कितनी स्याह हो सकती है, सर्जन पंड्या की पुत्री कृष्णा की कहानी उसका उदाहरण है. अमीर पिता की पुत्री, नामी पति की पत्नी कृष्णा, ख़ुद एक जानी-मानी नृत्यांगना है. क्या उसकी ख़ुशहाल और परफ़ेक्ट दिखने वाली ज़िंदगी सही मायने में सुख से भरी है?

सर्जन पंड्या को दूर से देखने पर लगता, कोई अंग्रेज़ चला आ रहा है. सुर्ख़ गालों पर सुख, सन्तोष और स्वास्थ्य की चमक थी. उनके हाथ में कुछ ऐसा यश था कि उनकी प्रतिभा का स्पर्श पाते ही, मुरझाए मरीज़ भी चंगे होकर बैठ जाते. उनकी फ़ीस भी उनके व्यक्तित्व की ही भांति रोबीली थी, ऐसा-वैसा व्यक्ति तो उनकी फ़ीस सुनकर ही पीला पड़ जाता, पर रोगी के पीले चेहरे से भी उनकी आंखों में करुणा नहीं उभरती. कभी-कभी वे अपनी विकट फ़ीस में थोड़ा-सा अन्तर भी कर देते थे. बशर्ते, मरीज़ा सुन्दरी हो या मरीज़ किसी मौलिक बीमारी का नमूना हो. पर असंख्य रोगियों को जीवन-दान देने वाला यह अनोखा मसीहा अपनी ही पत्नी का इलाज नहीं कर सका था.
एक ही पुत्री को जन्म देकर उसकी पत्नी सौर में ही पगला गई थी और सर्जन उसे ठीक नहीं कर पाए थे. सोलह वर्ष से वह आगरा के पागलखाने में पड़ी थी. बीच-बीच में सर्जन उसे देखने भी जाते थे और कुछ लोग तो कहते थे कि वह उतनी पागल नहीं थी कि उसे घर न लाया जा सके, पर सर्जन कभी लौटकर पत्नी के उन्माद का प्रसंग भी पुत्री के सामने नहीं छेड़ते और न पुत्री ही कुछ पूछती. सर्जन की कन्या का नाम था कृष्णा. रंग था गेहुंआ, पर मुखश्री अनुपम थी. सघन कृष्ण वेणी को वह ढीली-ढाली गूंथकर पीठ पर डाल देती. मां के अभाव को पिता के स्नेह ने कभी खटकने नहीं दिया था. देखरेख की लगाम तो नहीं थी, पर पिता का शासन कड़ा था. कृष्णा ने पढ़ाई के साथ संगीत और नृत्य की शिक्षा प्राप्त की. पैरों में घूंघर बांधते ही वह स्वर्ग की अप्सरा बन जाती, बड़े से बड़ा कला-मर्मज्ञ हो या नृत्य-संगीत से एकदम ही अनभिज्ञ कोई अरसिक, सब उसके नृत्य की रस- माधुरी में डूबकर रह जाते; यही उसके नृत्य की विशेषता थी.
एक बार एक नृत्योत्सव में तीन घंटे तक नाचकर दर्शकों को मन्त्रमुग्ध किया और अन्त में जब हाथ जोड़कर दर्शकों की ओर सिर झुकाया तो तालियों से हाल गूंज उठा. सर्जन की आंखों में आनन्दाश्रु छलक उठे. अन्तःकरण को अमृतवृष्टि से परिप्लावित करती उस छवि को एकटक देखते, एक और व्यक्ति की भी आंखें तरल हो गई थीं और वह था तरुण स्क्वैड्रन, लीडर वी. डि’सूज़ा. वह कृष्णा के पड़ोसी डॉ. डि’सूज़ा का पुत्र था. उसके पिता सर्जन के क्लिनिक में ही काम करते और सर्जरी में ही हाथ में छुरी लग जाने से टिटनेस से उनकी मृत्यु हो गई थी. पिता की मृत्यु के बाद मातृहीन डि’सूज़ा सर्जन के साथ ही छुट्टियां बिताता. कृष्णा के आकर्षण-जाल में वह किस बुरी तरह फंस गया है यह वह उसी दिन जान पाया.
स्वभाव से ही लजीले उस सौम्य गोवानी युवक पर सर्जन का अत्यन्त स्नेह था. उसके लम्बोतरे चेहरे पर सांवले रंग की चमक थी, पतली मूंछों के नीचे उसके पतले होंठों पर सदा संयम की चाबी लगी रहती. वह बड़े नम्र स्वर में बोलता और बड़े ही सलीके से कपड़े पहनता. उसके जूते ऐसे चमकते कि कोई चाहे तो अपना मुंह देख ले! सर्जन, उसके जूतों की इसी चमक पर फिदा थे. “शाब्बास बेटे, तुम्हारे जूतों की चमक देखकर हमारी तबीयत ख़ुश हो जाती है. जो शख्स अपने जूते चमकाकर रखता है उसका दिल भी हमेशा चमकता रहता है.” पता नहीं, सर्जन का कथन किस अंश तक सच था, पर डि’सूज़ा का दिल सचमुच ही एकदम साफ़ था. वह जितना ही कृष्णा से बचकर निकलता, वह उसे उतना ही घेर लेती.
इसी बीच सर्जन को अपने निःसन्तान बूढ़े चाचा की क्रिया निबटाने पहाड़ जाना पड़ा. कुछ ही दिन पूर्व उसके चाचा का अनुनय-भरा पत्र आया था,“मैं मरणासन्न हूं, मेरी मृत्यु के बाद जैसे भी हो, मुझे पीपल-पानी कर जाना, नहीं तो मेरी आत्मा भटकती रहेगी.” सर्जन प्रगतिशील विचारों के होकर भी घोर सनातनी थे. अपने राजप्रासाद के गुसलखाने में लघुशंका से निवृत्त होने भी जाते, तो जनेऊ कान पर चढ़ा होता. चाचा की आत्मा को तो उन्होंने भटकने से बचा लिया, पर पुत्री की आत्मा भटक गई. तेरहवीं कर लौटे तो चित्त प्रसन्न था. आत्मीय स्वजनों ने उनकी पुत्री के लिए एक हीरे-सा टुकड़ा वर ढूंढ़ दिया था. कृष्णा उन्हें लेने एअरपोर्ट पर आई,“क्यों बेटी, कान्तम्मा तुम्हें छोड़कर छुट्टी ले घर तो नहीं चली गई थी?” उन्होंने पूछा. कान्तम्मा उनकी वर्षों पुरानी बूढ़ी आया थी. “ना पापा,” नम्रमुखी कन्या उन्हें कुछ पीली-सी लगी. “पापा, मेरे लिए पहाड़ की मिठाई बालसिंघौड़ी लाए या नहीं?” बच्ची की तरह मचलकर उसने पूछा. “लाया क्यों नहीं, और भी एक चीज लाया हूं अपनी दुलारी बेटी के लिए, जानती हो क्या?” सर्जन ने मुस्कराकर कहा.
“क्या पापा?”
“एक सुन्दर-सा वर, जिसे ढूंढ़ने ही शायद भगवान ने मुझे पहाड़ भेजा था.” सर्जन ने कनखियों से बेटी की ओर देखा और ममता से उनका गला भर आया. थोड़े ही दिनों में उनकी बेटी पराई हो जाएगी. कृष्णा का चेहरा आश्चर्यजनक रूप से सफ़ेद लग रहा था, वह पहले गुमसुम हो गई, फिर अचानक दृढ़ स्वर में बोली,“आपको मेरे लिए वर नहीं ढूंढ़ना होगा-मैंने वर ढूंढ़ लिया है!”
सर्जन दंग रह गए, कहती क्या है लड़की-कहां से वर ढूंढ़ लिया, यहां तो अपने समाज का एक परिवार भी नहीं था.
“क्या बात कर रही है पगली, कैसा वर?” उन्होंने स्वर को करुण बनाकर पूछा.
“हां पापा, मैं विकी से ही ब्याह करूंगी.” सामान्य-सी किशोरी के कंठ की दृढ़ता में कहीं भी नम्रता की मिठास नहीं थी. सर्जन क्रोध से कांपते चुपचाप अपनी मूंछें नोचने लगे. सामान्य-सा पाइलट डि’सूज़ा, उस पर भी ईसाई और कहां कुमाऊं के महापंडितों के ख़ानदान की पुत्री कृष्णा! कार घर पहुंची, तो डि’सूज़ा को बुलाने आदमी भेजा, पता लगा-डि’सूज़ा मद्रास चला गया है. शासन की लक्ष्मण-रेखा में पुत्री को बांधकर सर्जन निश्चिन्त हो गए. बिना उनसे पूछे अब वह गुसलखाने भी नहीं जा सकती थी. सर्जन को इसी बीच जयपुर की मेडिकल सेमिनार में अध्यक्षता करने जाना पड़ा. कान्तम्मा को कड़ी हिदायतें देकर वे दो और बूढ़ी नौकरानियां तैनात कर गए, किन्तु तीन जोड़ी बूढ़ी आंखों को धोखा देने के लिए कृष्णा की एक ही जोड़ी जवान आंख काफ़ी थीं. डि’सूज़ा ख़बर पाते ही छुट्टी लेकर आ गया और दोनों फिर लुक-छिपकर मिलने लगे. “पापा के आने में केवल आठ दिन हैं विकी.” एक दिन कृष्णा ने उसकी छाती पर माथा टिकाकर कहा, “तुम्हें पांच दिन बाद लम्बी ट्रेनिंग के लिए फ्रांस जाना है, क्यों न हम सेंट पॉल के बूढ़े पादरी की ख़ुशामद कर शादी कर लें? पापा फिर कर ही क्या लेंगे?”
एक शाम, दोनों जंगल में खो गए. बच्चों की भांति, एक-दूसरे का हाथ कसकर पकड़े, सेंट पॉल से लौटे. तीसरे दिन डि’सूज़ा चला गया. सर्जन लौटे, ढाई-तीन माह तक मरीजों में फंसे रहे. एक दिन लेटे-लेटे वे अख़बार पढ़ रहे थे कि पहले ही पृष्ठ पर ‘तरुण भारतीय पाइलेट की मृत्यु’ की ख़बर देखकर चौंक गए. डि’सूज़ा की मृत्यु हो गई थी. वे मन-ही-मन ईश्वर को लाख-लाख धन्यवाद दे रहे थे कि एक चीख सुनकर चौंक पड़े. कृष्णा उनके पीछे खड़ी थी. उसका रोना और कोई न सुन ले, यह सोचकर सर्जन ने चट से उसे उसके कमरे में धकेलकर अन्दर से चिटकनी चढ़ा दी. पर कृष्णा सिसकती रही. “क्या तूफ़ान मचा रखा है तुमने? कोई नादान बच्ची तो नहीं हो, तुम्हें पता होना चाहिए कि तुम्हारी शादी तय हो चुकी है.” बाल बिखराए ही कृष्णा तड़पकर उठ बैठी,“मेरी शादी हो चुकी थी पापा!”
“क्या बकती है?” सर्जन ने तिलमिलाकर बेटी की ओर चांटा साधा; फिर बड़ी चेष्टा से बिना मारे ही हाथ खींच लिया.
“हां पापा, तीन माह पहले सेंट पाल के पादरी ने हमारी शादी करवाई थी-विकी मेरा पति था.” उसके होंठ कांपने लगे.
“चुप कर बेहूदी! तुम अभी नाबालिग हो, शादी हो ही कैसे सकती थी?” ग़ुस्से से पैर पटककर सर्जन धड़धड़ाते पादरी के पास गए, न जाने कितने के चेक से उसका मुंह बन्द किया. लौटे तो कृष्णा को समझाते हुए कहा, “मैंने पादरी को समझा दिया है, वह सब रिकॉर्ड जला देगा. खिलवाड़ को कोई भी धर्म शादी नहीं कह सकता.”
“पर एक बात और है पापा,” सिर झुकाकर कृष्णा ज़मीन में गड़ गई.
“क्या?” चीखकर ही पूछा सर्जन ने.
“मैं मां बननेवाली हूं.” दोनों हाथों से मुंह ढांपकर वह सिसक उठी.
नियति से जूझकर सर्जन अब धराशायी थे. रात-भर वे पिंजड़े में बन्द शेर की तरह चक्कर लगाते रहे, फिर भोर होते-होते उन्होंने कमर कस ली. दूसरे दिन वे पुत्री को लेकर यह कहकर चले गए कि सगाई की रस्म पूरी करने वे पहाड़ जा रहे हैं. मार्ग में उन्होंने बेटी को कितना समझाया, अठारह वर्ष की ज़िंदगी, वह अकेली नहीं काट सकती. देहली में एक बहुत बड़े महिला आश्रम की संचालिका काशीबाई को वे जानते थे. कुछ वर्ष पूर्व उसे ब्रेस्ट कैन्सर हो गया था. उन्होंने उस विधवा सुन्दरी को कभी जीवन-दान दिया था. आज उसी का प्रतिदान मांगने जा रहे थे. सबकुछ सुनकर काशीबाई हंसकर बोली,“आप निश्चिन्त रहें सर्जन, किसी को कानों-कान ख़बर नहीं होने की.”
भाग्य ने सर्जन पर दया करके समय से पूर्व कृष्णा को मुक्ति दे दी. सतमासी पुत्र को जन्म देकर वह चार माह बाद घर लौट आई. कुछ ही दिनों बाद उसके विवाह की तैयारियां ज़ोर-शोर से होने लगीं. सात फेरे लगाकर सप्तपदी पूर्ण हुई तो सर्जन के दिल का पहाड़ हट गया. काशीबाई पर उन्हें पूरा भरोसा था और किसी को कानोंकान कुछ खटका भी नहीं हुआ था. धीरे-धीरे समय बीतता गया. विवाह को अब छः वर्ष पूरे हो गए थे. कृष्णा के एक पांच वर्ष का पुत्र भी था, किन्तु अभी भी उसके सौन्दर्य में वही अल्हड़-सा भोलापन था. वह नृत्य का निरन्तर अभ्यास करती थी, उसके ओडिशी और भरतनाट्यम् की ख्याति राजधानी तक पहुंची और महारानी के स्वागत-समारोह में उसे आग्रहपूर्वक आमन्त्रित किया गया. वह अपने पति और पुत्र के साथ ही आई थी, क्योंकि ठीक सातवें दिन उसके पति को वॉशिंगटन दूतावास में सेक्रेटरी के पद का भार ग्रहण करने पहुंचना था. दुर्भाग्य से ठीक नृत्य-समारोह के दिन ही राजीव को तेज़ ज्वर हो आया. इकलौता जिद्दी लाड़ला, मां के गले में अपनी ज्वराक्रान्त तपती बांहें डालकर झूल गया,“नहीं मम्मी, तुम यहीं रहो.” बड़ी कठिनता से एक इलेक्ट्रिकल ट्रेन और चॉकलेट का उत्कोच देकर कृष्णा को छुट्टी मिली. उस दिन के नृत्य-प्रदर्शन ने उसके गले में कीर्ति की जयमाला डाल दी. स्वयं महारानी एलिज़ाबेथ ने उसके दोनों हाथ पकड़कर उसे बधाई दी. प्रशंसा और तालियों के नशे में झूमती वह पति के साथ कार में लौट रही थी कि सर्र से महिला आश्रम के पास से कार गुज़र गई. एक पल ही में उसकी सारी प्रसन्नता उड़ गई. जिस घाव की सूखी पपड़ियां तक झर गई थीं, वही आज नासूर बन गया था. घर पहुंची और बच्चे को छाती से चिपटाकर लेट गई, पर सो नहीं सकी. मां को पाकर राजीव ने प्रसन्नता से छाती में मुंह छिपा लिया.
***
पीपल के पेड़ के साये में घिरी आश्रम की छोटी-सी कोठरी में मूंज की झूला-सी चारपाई पर एक अभागा सो रहा था, उसके पास मुंह छिपाने को किसी की छाती नहीं थी. उसे सदा के लिए छोड़ जाने पर भी मां ने किसी प्रकार का समझौता नहीं किया था. न उसे मां के लौटने का इन्तज़ार था, न बिछोह का दर्द. वह दिन-भर आश्रम के लावारिस बच्चों से पिटता रहता. उसकी शान्त आंखों में एक अजब उदासी थी, न वह किसी से बोलता था, न किसी से झगड़ता.
झगड़ता भी कैसे? वह बहरा था और बोलता भी क्या? बेचारा जन्म से ही गूंगा था. कृष्णा को यह सबकुछ पता नहीं था. पांच वर्षों में वह कई बार उसे देखने को व्याकुल हो उठी थी, पर उसने पापा को आश्रम में कभी पैर भी न रखने का वचन दिया था. फिर क्या पता, शायद मर ही गया हो. बेचारी कृष्णा क्या जानती थी कि ऐसे बच्चे, जिनकी मौत की मिन्नतें मांगी जाती हैं, कभी नहीं जाते. जाते हैं वे जिनकी ज़िन्दगी की भीख के लिए दामन फैलाए जाते हैं. सोमवार को उसे विदेश जाना था. बच्चे का बुख़ार उतर गया था और वह अपनी रेल से खेल रहा था. पति कहीं गए थे. कृष्णा ने अपनी कार निकाली और उसी दुकान पर पहुंची, जहां से खिलौने की रेल ख़रीदी थी. ठीक वैसी ही रेल ख़रीदी, एक बड़ा-सा भालू लिया और कई चॉकलेटों से बैग भरकर आश्रम की ओर चल पड़ी. थोड़ी दूरी पर कार पार्क कर उतरी तो कलेजा धड़कने लगा. क्या पता, काशीबाई की बदली हो गई हो! साहस कर भीतर गई तो काशीबाई गेट पर ही मिल गई,“ओह तुम! वाह आओ, आओ! दफ़्तर ही में बैठें.” हाथ पकड़कर उसे भीतर ले गई. “कहो, आज बहुत दिनों में याद किया.” स्वर का तीखा व्यंग्य कृष्णा के हृदय के घाव पर नमक छिड़क गया.
“आती कैसे! पापा को वचन दिया था.” कहकर कृष्णा ने माथा झुका लिया.
“क्या उसे देखोगी?” बड़ी आत्मीयता से काशीबाई आगे को झुक गई.
सिर झुकाकर कृष्णा ने मौन स्वीकृति दे दी.
“देखो कृष्णा, बुलवा लेती हूं, पर ज़रा अपने दिल पर क़ाबू रखना. वह अभागा गूंगा है, ये नौकरानियां साली बड़ी हरामी हैं, ज़रा भी शुबहा होगा, तो ब्लैकमेल करना भी जानती हैं.’’
‘पूरनदेई!’ कहकर उसने घंटी बजाई, एक अधेड़-सी जल्लाद औरत आकर खड़ी हो गई. ‘देखो, गूंगा बाबा को ले आओ, बड़ी डॉक्टरनी आई हैं. उसकी जबान देखेंगी.’ पूरनदेई चली गई तो संसार की सारी हथौड़ियां कृष्णा की कनपटी पर चलने लगीं. रूमाल निकालकर वह पसीना पोंछ रही थी कि ‘चल-चल’ कहती हुई खच्चर की तरह हांकती पूरनदेई गूंगे को ले आई. वह शायद किसी की मंगनी की कमीज़ पहने था, जिसकी बांहें, उसके हाथों से बहुत नीचे लटक रही थीं, या शायद कमीज़ की लम्बाई महज इसलिए बढ़ा दी गई थी कि जीर्ण निक्कर ने नीचे के अंगों की लाज ढांकने से एकदम ही इन्कार कर दिया था.
“तैयार क्यों नहीं किया इसे?” सकपकाकर काशीबाई ने पूरनदेई को डांटा.
“ज़िद्दी कैसा है यह हरामी! कितना कहा, कपड़े बदल ले, माने तब न.” पूरनदेई आग्नेय दृष्टि से गूंगे को भस्म कर बाहर चली गई. कृष्णा की सजल आंखों में नन्हें राजीव का चेहरा नाच उठा, जिसके सौ-सौ नखरे उठाते हुए वह, आया और उसके पति हार-हार जाते थे. द्वार पर कुंडी चढ़ाकर काशीबाई ने इशारे से गूंगे को नज़दीक बुलाया,“आओ बेटा!”
“घम-घम” गूंगे ने किसी महान दार्शनिक की भांति हंसकर अपनी गूंगी दलील पेश की. जैसे कृष्णा से कह रहा हो,‘मां, इसकी बातों में मत आना, यह बड़ी लबारी है.’ कृष्णा ने बेटे की बात समझ ली. ऐसी भाषा केवल मां ही समझ सकती है. झरझरकर उसकी आंखें बरस पड़ीं. छोटा-सा डि’सूज़ा ही तो खड़ा था. वही संयमी दृष्टि और वैरागी मुस्कान. लपककर उसने गूंगे को खींचकर छाती से लगा लिया. कभी उसकी लटों को चूमती, कभी मैल से काली कलाइयों को. लगता था, चूम-चूमकर ही गूंगे को अपने में भर लेगी.
“अरे, बस भी कर. क्यों गूंगे का सिर फिरा रही है?” अपनी जल्लादी आंखों को और भी कठोर बनाकर काशीबाई बोली. तिलमिलाकर कृष्णा ने उसे छोड़ दिया. मुक्ति पाते ही गूंगा खिलौनों के पास खड़ा हो गया. “ले, सब तेरे हैं.” कहकर काशीबाई ने उसे डिब्बे थमा दिए. गूंगी आंखें चमक उठीं, कभी इंजन को उठाता, कभी रंगीन लाल-हरे रेल के डिब्बे को, कभी ताली बजाता और कभी गोल-गोल घूमकर नाचता- “घम घम मम मम!”
“अब तुम जाओ कृष्णा, बड़ी देर से दरवाज़ा बन्द है, मुई पूरनदेई कहीं द्वार पर ही कान लगाए खड़ी न हो. वाह, अंगूठी तो बड़ी सुन्दर है तुम्हारी!” लालची दृष्टि का सन्देश कृष्णा समझ गई. चट अंगूठी उतारकर उसने काशीबाई को पहना दी और मूक करुण दृष्टि से अपना सन्देश भी दे दिया,‘मेरे गूंगे का ध्यान रखना.’ फिर हृदय पर पत्थर रखकर वह उठी, एक बार गूंगे को चूमा और तीर-सी बाहर छिटक गई.
सोमवार को वह पति के साथ विदेश चली गई. कुछ ही महीनों में भारतीय सेक्रेटरी की नृत्य-प्रवीणा पत्नी की चर्चा पूरी एम्बेसी में थी. एक बार टेलीविज़न पर उसका नृत्य हुआ और एक दिन उसे एक पत्र मिला, एक गूंगे-बहरे बच्चों की संस्था-संचालिका मदर मारिया का. “क्या वे उनके अभागे बच्चों के सम्मुख अपना मनोहारी नृत्य प्रस्तुत कर कृतार्थ करेंगी!” कृष्णा ने एकदम स्वीकृति दे दी. तीन घंटे तक वह नाचती रही. गूंगे चेहरों पर ख़ुशी की चमक उसके लिए करोड़ों तालियों की गड़गड़ाहट से भी बढ़कर थी. नृत्य समाप्त हुआ और मदर का हाथ पकड़कर एक देवदूत-सा सुन्दर बालक आया और उसे फूलों का गुच्छा भेंट किया.
“धन्यवाद बच्चे, क्या नाम है तुम्हारा?” पूछते ही कृष्णा को अपनी अल्पबुद्धि पर क्रोध आया. “ओह मिसेज त्रिपाठी, यह बेचारा तो जन्म से ही गूंगा है.” मदर ने कहा, “इसकी मां इसे हमारे आश्रम के द्वार पर डाल गई थी, फिर पलटकर नहीं आई- ईसू उसे क्षमा करे.” मदर ने क्रॉस बनाया.
कृष्णा एकटक उस बच्चे के सुनहरे माथे को देखती रही. फिर टपटप कर उसके आंसू रत्नजटित वलयों को भिगोने लगे.
“यह क्या मिसेज़ त्रिपाठी, आप रो रही हैं?” आश्चर्य से मदर ने पूछा और फिर बढ़कर उन्होंने कृष्णा के दोनों हाथों को चूम लिया. “काश, ऐसे ही प्रत्येक मानव दूसरे के दुख-दर्द के लिए रो सकता! एक विदेशी गूंगे बच्चे के लिए आपकी आंखों में आंसू देखकर मुझे कितनी प्रसन्नता हुई, कितनी!”
बेचारी मदर क्या जानती थी कि वे आंसू केवल उस विदेशी गूंगे बालक के लिए ही नहीं थे. वे उसके लिए भी थे जो अपनी दुबली कलाइयों से, खिड़की की सलाखों को जकड़े ही सो रहा था. उसकी छाती से एक मैला-सा कपड़े का भालू चिपका था. उसकी रेल काशीबाई ने आश्रम के खिलौने के कमरे में बन्द कर दी थी. वह कितना रोया था, पर कौन सुनता? आश्रम में, मोटरों में बैठकर, खादी की टोपी लगाए मेहमान आते, बच्चे को साफ़ कपड़े पहनाए जाते, मिठाई बंटती, पर गूंगा मिठाई फेंककर, अपनी रेल के लिए मचलता रहता. समुद्र की उत्तुंग लहरों को भांति, नाना तर्क-वितर्कों की लहरें उसके नन्हे-से कलेजे की कछार पर सिर पटक-पटककर व्यर्थ ही लौट जातीं. वह कितना कुछ पूछना चाहता है- मेरी रेल क्यों छीन ली? इतने मेहमान आते हैं, पर वह क्यों नहीं आती जिसने मुझे चूम-चूमकर खिलौने दिये थे? आज मेरी पीठ पर काशीबाई ने बेंत क्यों मारे? मैंने तो पूरनदेई की पीठ पर दांत ही काटे थे; पर वह जो मुझे रोज़-रोज़ मारती है, उसे बेंत क्यों नहीं पड़े?
पर वह अभागा कुछ भी नहीं पूछ सकता. अन्धे बेजान भालू को छाती से चिपकाकर खिड़की के अंधेरे कोने में दुबक गया है, जहां थोड़ी देर तक न उसे काशीबाई ढूंढ़ सकती है, न पूरनदेई. सात समुद्र पार उसकी मां भी सिसक रही है-शायद उन्हीं लाड़भीनी सिसकियों की लोरी ने गूंगे को भी सुला दिया है. मीठी नींद में डूबा गूंगा, अपने गूंगे सपनों की दुनिया में पहुंचकर खो गया है, वहां न काशीबाई है न पूरनदेई. वहां तो बस बड़ी-सी बिजली की रेल है, सोने के पेड़ों पर खिलौने झूल रहे हैं, और वही सुन्दर-सी औरत उसे गोद में उछाल-उछालकर चूम रही है.
नींद ही में गूंगा मुस्कराकर भालू को और भी कसकर छाती से लगा लेता.

Illustration: Pinterest

इन्हें भीपढ़ें

फटी एड़ियों वाली स्त्री का सौंदर्य: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

फटी एड़ियों वाली स्त्री का सौंदर्य: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

January 1, 2025
democratic-king

कहावत में छुपी आज के लोकतंत्र की कहानी

October 14, 2024
त्रास: दुर्घटना के बाद का त्रास (लेखक: भीष्म साहनी)

त्रास: दुर्घटना के बाद का त्रास (लेखक: भीष्म साहनी)

October 2, 2024
पढ़ना-लिखना सीखो ओ मेहनत करने वालों: सफ़दर हाशमी की कविता

पढ़ना-लिखना सीखो ओ मेहनत करने वालों: सफ़दर हाशमी की कविता

September 24, 2024
Tags: Goonga by ShivaniHindi KahaniHindi KahaniyanHindi StoryKahaniShivaniShivani storiesकहानीशिवानीशिवानी की कहानियांहिंदी कहानियांहिंदी कहानीहिंदी स्टोरी
टीम अफ़लातून

टीम अफ़लातून

हिंदी में स्तरीय और सामयिक आलेखों को हम आपके लिए संजो रहे हैं, ताकि आप अपनी भाषा में लाइफ़स्टाइल से जुड़ी नई बातों को नए नज़रिए से जान और समझ सकें. इस काम में हमें सहयोग करने के लिए डोनेट करें.

Related Posts

ग्लैमर, नशे और भटकाव की युवा दास्तां है ज़ायरा
बुक क्लब

ग्लैमर, नशे और भटकाव की युवा दास्तां है ज़ायरा

September 9, 2024
लोकतंत्र की एक सुबह: कमल जीत चौधरी की कविता
कविताएं

लोकतंत्र की एक सुबह: कमल जीत चौधरी की कविता

August 14, 2024
बहुत नहीं सिर्फ़ चार कौए थे काले: भवानी प्रसाद मिश्र की कविता
कविताएं

बहुत नहीं सिर्फ़ चार कौए थे काले: भवानी प्रसाद मिश्र की कविता

August 12, 2024
Facebook Twitter Instagram Youtube
Oye Aflatoon Logo

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.