• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक
ओए अफ़लातून
Home बुक क्लब क्लासिक कहानियां

मक्रील: एक बेबस बूढ़े कवि की प्रेम कहानी (लेखक: यशपाल)

टीम अफ़लातून by टीम अफ़लातून
July 8, 2023
in क्लासिक कहानियां, बुक क्लब
A A
Yashpal_Kahani
Share on FacebookShare on Twitter

यौवन से सुंदर भला और क्या हो सकता है? सुंदर से सुंदर इंसान बुढ़ापे के आगे बेबस होता है. ऐसे ही एक बेबद बूढ़े कवि और एक युवती का अनूठा मिलन है यशपाल की कहानी मक्रील.

गर्मी का मौसम था. मक्रील की सुहावनी पहाड़ी. आबोहवा में छुट्टी के दिन बिताने के लिए आई सम्पूर्ण भद्र जनता खिंचकर मोटरों के अड्डे पर, जहां पंजाब से आनेवाली सड़क की गाड़ियां ठहरती हैं-एकत्र हो रही थी. सूर्य पश्चिम की ओर देवदारों से छाई पहाड़ी की चोटी के पीछे सरक गया था. सूर्य का अवशिष्ट प्रकाश चोटी पर उगे देवदारों से ढकी आक की दीवार के समान जान पड़ता था.
ऊपर आकाश में मोर-पूंछ के आकार में दूर-दूर तक सिंदूर फैल रहा था. उस गहरे अर्गवनी रंग के पर्दे पर ऊंची, काली चोटियां निश्चल, शांत और गंभीर खड़ी थीं. संध्या के झीने अंधेरे में पहाड़ियों के पार्श्व के वनों से पक्षियों का कलरव तुमुल परिमाण में उठ रहा था. वायु में चीड़ की तीखी गंध भर रही थी. सभी ओर उत्साह-उमंग और चहल-पहल थी. भद्र महिलाओं और पुरुषों के समूह राष्ट्र के मुकुट को उज्ज्वल करने वाले कवि के सम्मान के लिए उतावले हो रहे थे.
यूरोप और अमरीका ने जिसकी प्रतिभा का लोहा मान लिया, जो देश के इतने अभिमान की संपत्ति है, वही कवि मक्रील में कुछ दिन स्वास्थ्य सुधारने के लिए आ रहा है. मक्रील में जमी राष्ट्र-अभिमानी जनता पलकों के पांवड़े डाल, उसकी अगवानी के लिए आतुर हो रही थी.
पहाड़ियों की छाती पर खिंची धूसर लकीर-सी सड़क पर दूर धूल का एक बादल-सा दिखलाई दिया. जनता की उत्सुक नजरें और उंगलियां उस ओर उठ गईं. क्षण भर में धूल के बादल को फाड़ती हुई काले रंग की एक गतिमान वस्तु दिखाई दी. वह एक मोटर थी. आनंद की हिलोर से जनता का समूह़ लहरा उठा. देखते-ही-देखते मोटर आ पहुंची.
जनता की उन्मत्तता के कारण मोटर को दस कदम पीछे ही रुक जाना पड़ा,’देश के सिरताज की जय!’, ‘सरस्वती के वरद पुत्र की जय!’ ‘राष्ट्र के मुकुट-मणि की जय!’ के नारों से पहाड़ियां गूंज उठीं.
मोटर फूलों से भर गई. बड़ी चहल-पहल के बाद जनता से घिरा हुआ, गजरों के बोझ से गर्दन झुकाए, शनै: शनैः कदम रखता हुआ मक्रील का अतिथि मोटर के अड्डे से चला.
उत्साह से बावली जनता विजयनाद करती हुई आगे-पीछे चल रही थी. जिन्होंने कवि का चेहरा देख पाया वे भाग्यशाली विरले ही थे. ‘धवलगिरि’ होटल में दूसरी मंजिल पर कवि को टिकाने की व्यवस्था की गई थी. वहां उसे पहुंचा, बहुत देर तक उसके आराम में व्याघात कर, जनता अपने स्थान को लौट आई.
क्वार की त्रयोदशी का चंद्रमा पार्वत्य प्रदेश के निर्मल आकाश में ऊंचा उठ, अपनी शीतल आभा से आकाश और पृथ्वी को स्तंभित किए था. उस दूध की बौछार से ‘धवलगिरि’ की हिमधवल दोमंजिली इमारत चांदी की दीवार-सी चमक रही थी. होटल के आंगन की फुलवारी में ख़ूब चांदनी थी, परंतु उत्तर-पूर्व के भाग में इमारत के बाजू की छाया पड़ने से अंधेरा था. बिजली के प्रकाश से चमकती खिड़कियों के शीशों और पर्दों के पीछे से आनेवाली मर्मरध्वनि तथा नौकरों के चलने-फिरने की आवाज के अतिरिक्त सब शांत था.
उस समय इस अंधेरे बाजू के नीचे के कमरे में रहनेवाली एक युवती फुलवारी के अंधकारमय भाग में एक सरो के पेड़ के समीप खड़ी दूसरी मंजिल की पुष्प-तोरणों से सजी उन उज्ज्वल खिड़कियों की ओर दृष्टि लगाए थी, जिनमें सम्मानित कवि को ठहराया गया था.
वह युवती भी उस आवेगमय स्वागत में सम्मिलित थी. पुलकित हो उसने भी कवि पर फूल फेंके थे. जयनाद भी किया था. उस घमासान भीड़ में समीप पहुंच, एक आंख कवि को देख लेने का अवसर उसे न मिला था. इसी साध को मन में लिए उस खिड़की की ओर टकटकी लगाए खड़ी थी. कांच पर कवि के शरीर की छाया उसे जब-तब दिखाई पड़ जाती.
स्फूर्तिप्रद भोजन के पश्चात कवि ने बरामदे में आ काले पहाड़ों के ऊपर चंद्रमा के मोहक प्रकाश को देखा. सामने संकरी-धुंधली घाटी में बिजली की लपक की तरह फैली हुई मक्रील की धारा की ओर उसकी नज़र गई. नदी के प्रवाह की घरघराहट को सुन, वह सिहर उठा. कितने ही क्षण मुंह उठाए वह मुग्ध-भाव से खड़ा रहा. मक्रील नदी के उद्दाम प्रवाह को उस उज्ज्वल चांदनी में देखने की इच्छा से कवि की आत्मा व्याकुल हो उठी. आवेश और उन्मेष का वह पुतला सौंदर्य के इस आह्वान की उपेक्षा न कर सका.
सरो वृक्ष के समीप खड़ी युवती पुलकित भाव से देश-कीर्ति के उस उज्ज्वल नक्षत्र को प्यासी आंखों से देख रही थी. चांद के धुंधले प्रकाश में इतनी दूर से उसने जो भी देख पाया, उसी से संतोष की सांस ले, उसने श्रद्धा से सिर नवा दिया. इसे ही अपना सौभाग्य समझ वह चलने को थी कि लंबा ओवरकोट पहने छड़ी हाथ में लिए, दाईं ओर के जीने से कवि नीचे आता दिखाई पड़ा. पर भर में कवि फुलवारी में आ पहुंचा.
फुलवारी में पहुंचने पर कवि को स्मरण हुआ, ख्यातनामा मक्रील नदी का मार्ग तो वह जानता ही नहीं. इस अज्ञान की अनुभूति से कवि ने दाएं-बाएं सहायता की आशा से देखा. समीप खड़ी एक युवती को देख, भद्रता से टोपी छूते हुए उसने पूछा,‘आप भी इसी होटल में ठहरी हैं!’
सम्मान से सिर झुकाकर युवती ने उत्तर दिया,‘जी हां!’
झिझकते हुए कवि ने पूछा,‘मक्रील नदी समीप ही किस ओर है, यह शायद आप जानती होंगी!’
उत्साह से कदम बढ़ाते हुए युवती बोली,‘जी हां, यही सौ क़दम पर पुल है.’ और मार्ग दिखाने के लिए वह प्रस्तुत हो गई.
युवती के खुले मुख पर चंद्रमा का प्रकाश पड़ रहा था. पतली भंवों के नीचे बड़ी-बड़ी आंखों में मक्रील की उज्ज्वलता झलक रही थी.
कवि ने संकोच से कहा,‘न… न आपको व्यर्थ कष्ट होगा.’
गौरव से युवती बोली,‘कुछ भी नहीं – यही तो है, सामने!’
उजली चांदनी रात में… संगमरमर की सुघड़, सुंदर, सजीव मूर्ति-सी युवती…..साहसमयी विश्वासमयी मार्ग दिखाने चली… सुंदरता के याचक कवि को. कवि की कविता वीणा के सूक्ष्म तार स्पंदित हो उठे… सुंदरता स्वयं अपना परिचय देने चली है… सृष्टि सौंदर्य के सरोवर की लहर उसे दूसरी लहर में मिलाने ले जा रही है-कवि ने सोचा!
सौ क़दम पर मक्रील का पुल था. दो पहाड़ियों के तंग दर्रे में से उद्दाम वेग और घनघोर शब्द से बहते हुए जल से ऊपर तारों के रस्सों में झूलता हल्का-सा पुल लटक रहा था. वे दोनों पुल के ऊपर जा खड़े हुए. नीचे तीव्र वेग से लाखों-करोड़ों पिघले हुए चांद बहते चले जा रहे थे, पार्श्व की चट्टानों से टकरा कर वे फेनिल हो उठते. फेनराशि से दृष्टि न हटा, कवि ने कहा,‘सौंदर्य उन्मत हो उठा है.’ युवती को जान पड़ा, मानो प्रकृति मुखरित हो उठी है.
कुछ क्षण पश्चात कवि बोला,‘आवेग में ही सौंदर्य का चरम विकास है. आवेग निकल जाने पर केवल कीचड़ रह जाता है.’
युवती तन्मयता से उन शब्दों को पी रही थी. कवि ने कहा,‘अपने जन्म-स्थान पर मक्रील न इतनी वेगवती होगी, न इतनी उद्दाम. शिशु की लटपट चाल से वह चलती होगी, समुद्र में पहुंच वह प्रौढ़ता की शिथिल गंभीरता धारण कर लेगी.’
‘अरी मक्रील! तेरा समय यही है. फूल न खिल जाने से पहले इतना सुंदर होता है और न तब जब उसकी पंखुड़ियां लटक जाएं. उसका असली समय वही है, जब वह स्फुटोन्मुख हो. मधुमाखी उसी समय उस पर निछावर होने के लिए मतवाली हो उठती है!’ एक दीर्घ नि:श्वास छोड़ आंखें झुका, कवि चुप हो गया.
मिनट पर मिनट गुज़रने लगे. सर्द पहाड़ी हवा के झोंके से कवि के वृद्ध शरीर को समय का ध्यान आया. उसने देखा, मक्रील की फेनिल श्वेतता युवती की सुघड़ता पर विराज रही है. एक क्षण के लिए कवि ‘घोर शब्दमयी प्रवाहमयी’ युवती को भूल, मूक युवती का सौंदर्य निहारने लगा. हवा के दूसरे झोंके से सिहर कर बोला,‘समय अधिक हो गया है, चलना चाहिए.’
लौटते समय मार्ग में कवि ने कहा,‘आज त्रयोदशी के दिन यह शोभा है. कल और भी अधिक प्रकाश होगा. यदि असुविधा न हो, तो क्या कल भी मार्ग दिखाने आओगी?’ और स्वयं ही संकोच के चाबुक की चोट खाकर वह हंस पड़ा.
युवती ने दृढ़तापूर्वक उत्तर दिया,‘अवश्य.’
सर्द हवा से कवि का शरीर ठिठुर गया था. कमरे की सुखद उष्णता से उसकी जान में जान आई, भारी कपड़े उतारने के लिए वह परिधान की मेज के सामने गया. सिर से टोपी उतार उसने ज्यों ही नौकर के हाथ में दी, बिजली की तेज़ रोशनी से सामने आईने में दिखाई पड़ा मानो उसके सिर के बालों पर राज ने चूने से भरी कुची का एक पोत दे दिया हो और धूप में सुखाए फल के समान झुर्रियों से भरा चेहरा.
नौकर को हाथ के संकेत से चले जाने को कह, वह दोनों हाथों से मुंह ढंक कुर्सी पर गिर-सा पड़ा. मुंदी हुई पलकों में से उसे दिखाई दिया – चांदनी में संगमरमर की उज्ज्वल मूर्ति का सुघड़ चेहरा, जिस पर यौवन की पूर्णता छा रही थी, मक्रील का उन्माद भरा प्रवाह! कवि की आत्मा चीख उठी-यौवन! यौवन!!
***
ग्लानि की राख के नीचे बुझती चिनगारियों को उमंग के पंखे से सजग कर, चतुर्दशी की चांदनी में मक्रील का नृत्य देखने के लिए कवि तत्पर हुआ. घोषमयी मक्रील को कवि के यौवन से कुछ मतलब न था, और ‘मूक मक्रील’ ने पूजा के धूप-दीप के धूम्रावरण में कवि के नख-शिख को देखा ही न था. इसलिए वह दिन के समय संसार की दृष्टि से बच कर अपने कमरे में ही पड़ा रहा. चांदनी ख़ूब गहरी हो जाने पर मक्रील के पुल पर जाने के लिए वह शंकित हृदय से फुलवारी में आया. युवती प्रतीक्षा में खड़ी थी.
कवि ने धड़कते हुए हृदय से उसकी ओर देखा-आज शाल के बदले वह शुतरी रंग का ओवरकोट पहने थी, परंतु उस गौर, सुघड़ नख-शिख को पहचानने में भूल हो सकती थी!
कवि ने गदगद स्वर में कहा,‘ओहो! आपने अपनी बात रख ली परंतु इस सर्दी में कुसमय! शायद उसके न रखने में ही अधिक बुद्धिमानी होती. व्यर्थ कष्ट क्यों कीजिएगा? …आप विश्राम कीजिए.’
युवती ने सिर झुका उत्तर दिया,‘मेरा अहोभाग्य है, आपका सत्संग पा रही हूं.’
कंटकित स्वर से कवि बोला,‘सो कुछ नहीं, सो कुछ नहीं.’
पुल के समीप पहुंच कवि ने कहा,‘आपकी कृपा है, आप मेरा साथ दे रही हैं…. संसार में साथी बड़ी चीज़ है.’ मक्रील की ओर संकेत कर, ‘यह देखिए, इसका कोई साथी नहीं, इसलिए हाहाकार करती साथी की खोज में दौड़ती चली जा रही है.’
स्वयं अपने कथन की तीव्रता के अनुभव से संकुचित हो हंसने का असफल प्रयत्न कर, अप्रतिभ हो, वह प्रवाह की ओर दृष्टि गड़ाए खड़ा रहा. आंखें बिना ऊपर उठाए ही उसने धीरे-धीरे कहा,‘पृथ्वी की परिक्रमा कर आया हूं… कल्पना में सुख की सृष्टि कर जब मैं गाता हूं, संसार पुलकित हो उठता है. काल्पनिक वेदना के मेरे आर्तनाद को सुन संसार रोने लगता है. परंतु मेरे वैयक्तिक सुख-दु:ख से संसार का कोई संबंध नहीं. मैं अकेला हूं. मेरे सुख को बांटनेवाला कहीं कोई नहीं, इसलिए वह विकास न पा, तीव्र दाह बन जाता है. मेरे दु:ख का दुर्दम वेग असह्य हो जब उछल पड़ता है, तब भी संसार उसे विनोद का ही साधन समझ बैठता है. मैं पिंजरे में बंद बुलबुल हूं, या दु:ख से रोता हूं, इसकी चिंता किसी को नहीं…
‘काश, जीवन में मेरे सुख-दु:ख का कोई अवलंब होता. मेरा कोई साथी होता! मैं अपने सुख-दु:ख का एक भाग उसे दे, उसकी अनुभूति का भाग ग्रहण कर सकता. मैं अपने इस निस्सार यश को दूर फेंक संसार का जीव बन जाता.’
कवि चुप हो गया. मिनट पर मिनट बीतने लगे. ठंडी हवा से जब कवि का बूढ़ा शरीर सिहरने लगा, दीर्घ नि:श्वास ले उसने कहा,‘अच्छा, चलें.’
द्रुत वेग से चली जाती जलराशि की ओर दृष्टि किए युवती कंपित स्वर में बोली,‘मुझे अपना साथी बना लीजिए.’
मक्रील के गंभीर गर्जन में विडंबना की हंसी का स्वर मिलाते हुए कवि बोला,‘तुम्हें?’ और चुप रह गया.
शरीर कांप उठने के कारण पुल के रेलिंग का आश्रय ले, युवती ने लज्जा-विजड़ित स्वर में कहा,‘मैं यद्यपि तुच्छ हूं…’
‘न-न-न, यह बात नहीं’ कवि सहसा रुक कर बोला,‘उलटी बात…हां, अब चलें.’
फुलवारी में पहुंच कवि ने कहा,‘कल…’ परंतु बात पूरी कहे बिना ही वह चला गया.
***
अपने कमरे में पहुंच कर सामने आईने की ओर दृष्टि न करने का वह जितना ही यत्न करने लगा, उतना ही स्पष्ट अपने मुख का प्रतिबिंब उसके सम्मुख आ उपस्थित होता. बड़ी बेचैनी में कवि का दिन बीता. उसने सुबह हो एक तौलिया आईने पर डाल दिया और दिन भर कहीं बाहर न निकला.
दिन भर सोच और जाने क्या निश्चय कर संध्या समय कवि पुन: तैयार हो फुलवारी में गया. शुतरी रंग के काटे में संगमरमर की वह सुघड़ मूर्ति सामने खड़ी थी. कवि के हृदय की तमाम उलझन क्षण भर में लोप हो गई. कवि ने हंस कर कहा,‘इस सर्दी में…? देश-काल पात्र देख कर ही वचन का भी पालन किया जाता है.’ पूर्णिमा के प्रकाश में कवि ने देखा, उसकी बात के उत्तर में युवती के मुख पर संतोष और आत्मविश्वास की मुस्कराहट फिर गई. पुल पर पहुंच हंसते हुए कवि बोला,‘तो साथ देने की बात सचमुच ठीक थी?’
युवती ने उत्तर दिया,‘उसमें परिहास की तो कोई बात नहीं.’
कवि ने युवती की ओर देख, साहस कर पूछा,‘तो जरूर साथ दोगी?’
‘हां.’ युवती ने हामी भरी, बिना सिर उठाए ही.
‘सब अवस्था में, सदा?’
सिर झुका कर युवती ने दृढ़ता से उत्तर दिया,‘हां.’
कवि अविश्वास से हंस पड़ा,‘तो आओ,’ उसने कहा,‘यहीं साथ दो मक्रील के गर्भ में?’
‘हां यहीं सही.’ युवती ने निर्भीक भाव से नेत्र उठा कर कहा.
हंसी रोक कर कवि ने कहा,‘अच्छा, तो तैयार हो जाओ-एक, दो, तीन.’ हंस कर कवि अपना हाथ युवती के कंधे पर रखना चाहता था. उसने देखा, पुल के रेलिंग के ऊपर से युवती का शरीर नीचे मक्रील के उद्दाम प्रवाह की ओर चला गया.
भय से उसकी आंखों के सामने अंधेरा छा गया. हाथ फैला कर उसे पकड़ने के विफल प्रयत्न में बड़ी कठिनता से वह अपने आपको सम्हाल सका.
मक्रील के घोर गर्जन में एक दफे सुनाई दिया,’छप्’ और फिर केवल नदी का गंभीर गर्जन.
कवि को ऐसा जान पड़ा, मानो मक्रील की लहरें निरंतर उसे ‘आओ! ‘आओ!’ कह कर बुला रही हैं. वह सचेत ज्ञान-शून्य पुल का रेलिंग पकड़े खड़ा रहा. जब पीठ पीछे से चल कर चंद्रमा का प्रकाश उसके मुंह पर पड़ने लगा, उन्मत्त की भांति लड़खड़ाता वह अपने कमरे की ओर चला.
कितनी देर तक वह निश्चल आईने के सामने खड़ा रहा. फिर हाथ की लगड़ी को दोनों हाथों से थाम उसने पड़ापड़ आईने पर कितनी ही चोटें लगाईं और तब सांस चढ़ आने के कारण वह हांफता हुआ आईने के सामने ही कुर्सी पर धम से गिर पड़ा.
***
प्रात: हजामत के लिए गरम पानी लानेवाले नौकर ने जब देखा-कवि आईने के सामने कुर्सी पर निश्चल बैठा है, परंतु आईना टुकड़े-टुकड़े हो गया और उसके बीच का भाग गायब है. चौखट में फंसे आईने के लंबे-लंबे भाले के-से टुकड़े मानो दांत निकाल कर कवि के निर्जीव शरीर को डरा रहे हैं.
कवि का मुख काग़ज़ की भांति पीला और शरीर काठ की भांति जड़ था. उसकी आंखें अब खुली थीं, उनमें से जीवन नहीं, मृत्यु झांक रही थी. बाद में मालूम हुआ, रात के पिछले पहर कवि के कमरे से अनेक बार ‘आता हूं, आता हूं’ की पुकार सुनाई दी थी.

Illustration: Pinterest

इन्हें भीपढ़ें

फटी एड़ियों वाली स्त्री का सौंदर्य: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

फटी एड़ियों वाली स्त्री का सौंदर्य: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

January 1, 2025
democratic-king

कहावत में छुपी आज के लोकतंत्र की कहानी

October 14, 2024
त्रास: दुर्घटना के बाद का त्रास (लेखक: भीष्म साहनी)

त्रास: दुर्घटना के बाद का त्रास (लेखक: भीष्म साहनी)

October 2, 2024
पढ़ना-लिखना सीखो ओ मेहनत करने वालों: सफ़दर हाशमी की कविता

पढ़ना-लिखना सीखो ओ मेहनत करने वालों: सफ़दर हाशमी की कविता

September 24, 2024
Tags: Hindi KahaniHindi Kahani MakreelHindi KahaniyaHindi StoryKahaniKahani MackerelKahani MakreelMackerel by YashpalMackerel in HindiMackerel summaryकहानीमक्रील कहानी का सारांशमक्रील कहानी की समरीयशपाल की कहानियांयशपाल की कहानी मक्रीलहिंदी कहानियांहिंदी कहानीहिंदी की मशहूर कहानियांहिंदी के लेखक यशपालहिंदी स्टोरी
टीम अफ़लातून

टीम अफ़लातून

हिंदी में स्तरीय और सामयिक आलेखों को हम आपके लिए संजो रहे हैं, ताकि आप अपनी भाषा में लाइफ़स्टाइल से जुड़ी नई बातों को नए नज़रिए से जान और समझ सकें. इस काम में हमें सहयोग करने के लिए डोनेट करें.

Related Posts

ग्लैमर, नशे और भटकाव की युवा दास्तां है ज़ायरा
बुक क्लब

ग्लैमर, नशे और भटकाव की युवा दास्तां है ज़ायरा

September 9, 2024
लोकतंत्र की एक सुबह: कमल जीत चौधरी की कविता
कविताएं

लोकतंत्र की एक सुबह: कमल जीत चौधरी की कविता

August 14, 2024
बहुत नहीं सिर्फ़ चार कौए थे काले: भवानी प्रसाद मिश्र की कविता
कविताएं

बहुत नहीं सिर्फ़ चार कौए थे काले: भवानी प्रसाद मिश्र की कविता

August 12, 2024
Facebook Twitter Instagram Youtube
Oye Aflatoon Logo

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.