• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक
ओए अफ़लातून
Home बुक क्लब क्लासिक कहानियां

मेरा बच्चा: एक पिता के दिल की बात (लेखक: कृष्ण चंदर)

टीम अफ़लातून by टीम अफ़लातून
June 7, 2023
in क्लासिक कहानियां, बुक क्लब
A A
Krishen-Chander_Kahani
Share on FacebookShare on Twitter

एक बच्चे को लेकर एक पिता की भावनाओं को ख़ूबसूरती से गुना है कृष्ण चंदर ने. पिता अपने बच्चे को एक अच्छा इंसान बनाने के बारे में सोचता है.

ये मेरा बच्चा है. आज से डेढ़ साल पहले इसका कोई वजूद नहीं था. आज से डेढ़ साल पहले ये अपनी मां के सपनों में था. मेरी तुंद-ओ-तेज़ जिंसी ख़्वाहिश में सो रहा था. जैसे दरख़्त बीज में सोया रहता है. मगर आज से डेढ़ बरस पहले उस का कहीं वजूद न था.
हैरत है कि अब इसे देखकर, इसे गले से लगा कर, इसे अपने कंधे पर सुला कर मुझे इतनी राहत क्यों होती है. बड़ी अ’जीब राहत है ये. ये राहत उस राहत से कहीं मुख़्तलिफ़ है जो महबूब को अपनी बांहों में लिटा लेने से होती है, जो अपनी मन-मर्ज़ी का काम सर-अंजाम देने से होती है, जो मां की आग़ोश में पिघल जाने से होती है. ये राहत बड़ी अ’जीब सी राहत है. जैसे आदमी यकायक किसी नए जज़ीरे में आ निकले, किसी नए समंदर को देख ले, किसी नए उफ़ुक़ को पहचान ले. मेरा बच्चा भी एक ऐसा ही नया उफ़ुक़ है. हैरत है कि हर पुरानी चीज़ में एक नई चीज़ सोई रहती है और जब तक वो जाग कर सर-बुलंद न होले, कोई उसके वजूद से आगाह नहीं हो सकता. यही तसलसुल माद्दे की बुनियाद है. उसकी अबदीयत का मर्कज़ है. इस से पहले मैंने इस नए उफ़ुक़ को नहीं देखा था, लेकिन इसकी मुहब्बत मेरे दिल में मौजूद थी. मैं इस से आगाह न था मगर ये मेरी ज़ात में थी. जैसे ये बच्चा मेरी ज़ात में था. मुहब्बत और बच्चा और मैं. तख़्लीक़ के जज़्बे की तीन तस्वीरें हैं.
बच्चे सभी को प्यारे मा’लूम होते हैं. मुझे भी अपना बच्चा प्यारा है, शायद दूसरे लोगों के बच्चों से ज़्यादा प्यारा है. अपने आपसे प्यारा नहीं. मगर अपने आपके बा’द और भी कई चीज़ें हैं, कई जज़्बे हैं. अना की कितनी ही तफ़सीरें हैं जिनके बा’द ये बच्चा मुझे प्यारा है. ये तो कोई बड़ी अ’जीब और अनोखी बात नहीं है. मैं दिन में अपना काम करता हूं और ये बच्चा मुझे बहुत कम याद आता है और जब ये सामने होता है, उस वक़्त बहुत कम काम मुझे याद आते हैं. ये सब एक निहायत ही आम बात सी है. हर मां और हर बाप इस फ़ितरी जज़्बे से आगाह है. इस में तो कोई नई बात नहीं. लेकिन दुनिया में हर बार किसी बच्चे का मा’रिज़ वजूद में आना एक नई बात है. चाहे वो बादशाह का बच्चा हो या किसी ग़रीब लकड़हारे का. हर बच्चा इक नई हैरत है. इंसानियत के लिए, तहज़ीब के लिए, हाल के लिए, मुस्तक़बिल के लिए, वो एक ख़ाका जिसमें रंग भरा जाएगा, जिसमें नुक़ूश उभारे जाएं, जिसके गिर्द समाज का चौखटा लगाया जाएगा. इस ख़ाके को देखकर हैरत होती है, दिल में तजस्सुस और तख़य्युल में उड़ान पैदा होती है. बुड्ढे को देखकर तख़य्युल पीछे को दौड़ता है, बच्चे को देखकर आगे बढ़ता है. बुड्ढा पुराना है, तो बच्चा नया है, एक माज़ी है तो दूसरा मुस्तक़बिल है, लेकिन तसलसुल लिए हुए. तख़य्युल की रेल-गाड़ी इन्ही दो स्टेशनों के दरमियान आगे पीछे चलती रहती है.
किस क़दर तहय्युर-ज़दा, अजीब-ओ-ग़रीब नया हादिसा है ये बच्चा. एक तो इसकी अपनी शख़्सियत है, फिर इसके अंदर दो और शख़्सियतें हैं. एक इसकी मां की, दूसरी इसके बाप की. और फिर दो शख़्सियतों के अंदर न जाने और कितनी शख़्सियतें छिपी हुई होंगी. और उन सबने मिलकर एक नया ख़मीर उठाया होगा. ये ख़मीर कैसा होगा, अभी से कोई क्या कह सकता है. इस बच्चे को देख के जो इस वक़्त ‘जा! जा! जा!’ कहता है और फिर हंसकर अँगूठा चूसने में मसरूफ़ हो जाता है. मैं इतना ज़रूर जानता हूं कि इस चेहरे में मेरा तबस्सुम है, मेरी ठोढ़ी है, वही होंट हैं, वही माथा, भवें और आँखें मां की हैं और कान भी. लेकिन कोई चीज़ पूरी नहीं, सारी नहीं, मुकम्मल नहीं, बस मिलती हुई. इन सब के पस-ए-पर्दा एक नयापन है, एक नया अंदाज़ है, एक नई तस्वीर है. ये तस्वीर हमें और हम उसे हैरत से तक रहे हैं. शायद उसके अंदर हिंदू कल्चर और तहज़ीब का मिज़ाज मौजूद होगा. बाप का ग़ुरूर और मां का भोलापन मौजूद होगा. लेकिन अभी से मैं क्या, कोई भी क्या कह सकता है इसके बारे में. ये एक नई चीज़ है. जैसे ऐटम के वही ज़र्रे मुख़्तलिफ़ अंदाज़ से मिलकर मुख़्तलिफ़ धातें बन जाते हैं. कोई इस बच्चे के मुतअ’ल्लिक़ भी कह सकता है.
जहां इंसान हर नई चीज़ को हैरत से देखता है, वहां वो हर नई चीज़ में अपनी जानी-पहचानी चीज़ें ढूंढ़ कर उसे पुराना बनाता रहता है. ये अ’मल हर वक़्त जारी रहता है. शायद मैं भी अपने बच्चे में अपने मतलब की तस्वीरें देखता हूं. और उनमें रंग भरने की कोशिश करता रहता हूं. दुनिया में बहुत से ख़ाके इसी तरह भरे जाते हैं और माज़ी और हाल और मुस्तक़बिल की इसी तरह ता’मीर होती रहती है. बू, क़लमों, रंगों से इस बच्चे की दुनिया आबाद होती है. कुछ रंग-आमेज़ी करता है, कुछ मां बाप करते हैं, कुछ उसकी अपनी शख़्सियत ब-रू-ए-कार आती है और इस तरह ये तस्वीर मुकम्मल होती जाती है. मगर कभी पूरी तरह मुकम्मल नहीं होती क्योंकि मौत की सियाही भी तो एक रंग ही है. इंसान की तक़दीरें और इस सारी काएनात की तक़दीर में आख़िरी ब्रश आज तक किसी ने नहीं लगाया. इर्तिक़ा की आख़िरी कड़ी कोई नहीं है. हैरत बढ़ती जाती है.
लेकिन रंग-आमेज़ी कहीं न कहीं से तो शुरू’ होगी. इस ख़ाके में रंग भरा जाएगा. अब जब ये रोया था और आया ने इसे शहद चटाया था, तो ब्रश की पहली हनीश मा’रिज़ अ’मल में आई थी. फिर उसने कपड़े पहने, और इसके कानों में वेदमंत्र फूँके गए, और मां ने पंजाबी ज़बान में लोरी सुनाई और बाप ने हंसकर अंग्रेज़ी ज़बान में उससे बात की. और बाप के मुसलमान दोस्त उसे अपने सीने से लगाए लगाए घूमे. ये तस्वीर कहीं गड-मड तो न हो जाएगी. माज़ी पुराना है, लेकिन हाल ना-आसूदा है, मुस्तक़बिल क्या होगा, ये बच्चा किधर जा रहा है.
सवाल कोई नया नहीं. हर सदी में, हर बरस में, हर माह में, हर-रोज़, हर लम्हा यही सवाल इंसानियत के सामने पेश आता है. ये नया लम्हा जो उफ़ुक़ के फलांग के सामने मौजूद हुआ है, क्या है? किस की ग़म्माज़ी कर रहा है, तारीख़ के किस धारे का मज़हर है, इस आग को हम कैसे बांध सकते हैं, इस शो’ले की तर्बियत क्यूँ-कर मुम्किन है. आम लोगों के लिए, इमामदीन और गंगाराम के लिए शायद ये सवाल अहम नहीं है. इमाम देन का बेटा फ़त्हदीन होगा और गंगा राम का सपूत जमुना राम होगा. सीधा सादा दस्तूर ये है कि हर नई चीज़ को माज़ी के साथ जकड़ दिया जाए. निहायत आसान बात है. क्योंकि माज़ी जानी-बूझी सोची-समझी हुई कहानी है. वो आने वाला तजुर्बा नहीं. गुज़रने वाला तजुर्बा है. एक ऐसा मुशाहिदा जो तकमील को पहुंच गया. जिसकी नेकी-बदी की हुदूद इंसानी औराक़ के जुग़राफ़िए में दर्ज कर दी गई हैं. ये काम सबसे आसान है और दुनिया यही करती है. और हैरत और सच्चाई और नेकी और तरक़्क़ी का शब-ओ-रोज़ ख़ून करती है.
शायद मुझे भी यही करना चाहिए मगर अभी तलक तो ये बच्चा मेरे लिए इतना बना है कि मैं इस ख़ाके को छूते हुए डरता हूं. इसके नाम ही को ले लें. हर-रोज़ इसरार होता है, बीवी भी कहती है, अहबाब भी पूछते हैं, इसका नाम क्या है? इसका नाम तो कुछ रखो. मैं सोचता हूं इसका नाम, इसका नाम मैं क्या रखूं? पहले तो यही सोचना है कि मुझे इसका नाम रखने का भी कोई हक़ है? किसी दूसरे की शख़्सियत पर मैं अपनी पसंद कैसे जड़ दूं, बड़ी मुश्किल बात है, बिल-फ़र्ज़-ए-मुहाल मैं इस ग़ासिबाना बे-इंसाफ़ी पर राज़ी भी कर दिया जाऊं. तो इसका नाम किया रखूं? इसकी दादी को श्रवण कुमार नाम पसंद है. और इसकी मां को दिलीप सिंह. मेरे ज़हन में तीन अच्छे नाम आते हैं. रंजन, असलम, हैनरी, सौती ए’तिबार से ये नाम बड़े प्यारे हैं. कम-अज़-कम मुझे अच्छे मा’लूम होते हैं. लेकिन सौती ए’तिबार के अलावा सियासी और मज़हबी उलझनें भी इन नामों के साथ लिपटी हुई हैं. काश कोई ऐसा नाम हो जो इन उलझनों से अलग रह कर अपनी शख़्सियत रखता हो. रंजन हिंदू है, असलम मुसलमान है, हैनरी ईसाई है. ये लोग नामों को इस क़दर महदूद क्यूं-कर देते हैं. इस क़दर कमीना क्यों बना देते हैं. मा’लूम होता है ये नाम नहीं है, फांसी है, फांसी की रस्सी है जो ज़िंदगी से मौत तक बच्चे के गले में लटकती रहती है. नाम ऐसा हो जो आज़ादी दे सके. ऐसा नहीं जो किसी किस्म की सियासी मज़हबी समाजी गु़लामी अता करता हो. फिर वो नाम क्या हो, यहां आकर हमेशा घर में और दोस्त अहबाब में झगड़ा शुरू’ हो जाता है और मैं सोचता हूं. अभी मैं इसका नाम क्यों रखूं, क्यों न इसे ख़ुद मौक़ा दूं कि बड़े हो कर ये अपना नाम ख़ुद तजवीज़ कर ले. फिर चाहे ये अपना नाम ट्राराम, कोमल गंधार या अबदुल शकूर रखता फिरे, मुझे इस से क्या वास्ता.
ब्रश तज़बज़ुब में है कि कौन रंग भरे. नाम को छोड़िए मज़हब को लीजिए. हिंदू कल्चर में डूबा हुआ घर बेटे को इसी रंग में रंगेगा. इस्लामी कल्चर का फ़र्ज़ंद ज़रूर मुसलमान होगा. या’नी मां बाप की यही ख़्वाहिश होती है. मगर ये तो बड़ी अ’जीब सी बात हुई कि आपने पच्चीस बरस तक अपने फ़र्ज़ंद को एक अपने ही पुराने ढर्रे पर चलाने की कोशिश की. और इसके बा’द यकायक ख़यालात ने जो पल्टा खाया तो हिंदू मुसलमान, मुसलमान ईसाई, और ईसाई कम्युनिस्ट हो गया. ए’तिक़ादात ज़िंदगी के देखने से बनते हैं न कि दिमाग़ पर ठूंसने से. या’नी कौन सा तरीक़ा बेहतर है. अब तक तो दूसरा तरीक़ा राइज है या’नी ज़बरदस्ती ठूंसम-ठांस. और इसके बा’द आदत-ए-सानिया, दादा हिंदू, बाप हिंदू, बेटा हिंदू. ख़मीर पहले एक क़दम उठाती है, फिर दूसरा, फिर तीसरा, और फिर उसी रास्ते पर उसी तरह उन्हीं क़दमों पर चलती जाती है. वो ये नहीं देखती कि रास्ते में दाएं तरफ़ घास है, मक्खन पियालों के फूल हैं, बाएं तरफ़ चील के दरख़्त हैं, रास्ते में चटानों पर ख़ुश-इलहान तुयूर अपने रंगीन परों को संवारे बैठे हैं. फ़िज़ा में नशे की बारिश है, आसमान पर बादलों के परीज़ाद हैं. नहीं ये सब कुछ नहीं है. बस ख़च्चर के लिए तो क़दमों की मुसलसल ज़ंजीर है और मालिक का चाबुक. हर बेटा अपने बाप का चाबुक खाता है और ख़च्चर की तरह पुराने रास्ते पर चलता है. तो फिर नए रास्ते कैसे दरियाफ़्त होगे और हर पुरानी मंज़िल को छोड़ कर हम नई मंज़िल पर कैसे गामज़न हो सकेंगे, शायद मुझे इस चाबुक को भी छोड़ना पड़ेगा.
अच्छा नाम और मज़हब को भी गोली मारिए, आइए ज़रा सोचें कि इसका मुल्क और इसकी क़ौम क्या है. माज़ी पर जाएं तो कोई मुश्किल बात नहीं है. ये बच्चा हिन्दोस्तान में पैदा हुआ इसलिए हिन्दुस्तानी है. शुमाली हिंद के मां बाप का बेटा है इसलिए आरयाई क़ौम से मंसूब किया जाना चाहिए. ठीक है. दुनिया में हर जगह यही होता है, होता आया है, देर तक होता रहेगा, मगर मैं सोचता हूं कि हर लम्हा जो नया बच्चा हमारे सामने लाता है. इस तहय्युर-ज़दा अम्र पर इस से गहरे ग़ौर-ओ-ख़ौज़ की ज़रूरत है. हिन्दुस्तानी क्या क़ौम है, कौन सा मुल्क है, आर्य लोग शायद वास्त एशिया से आए थे. रगों में मंगोल और आरयाई ख़ून की आमेज़िश लिए हुए. फिर यहां पहुंचे तो द्रविड़ क़ौम में गड-मड हो गए. फिर मुसलमान आए तो रगों में सामी ख़ून भी मोजज़न हो गया और अब ये क्या क़ौम है? कौन सा मुल्क है? ये हिन्दोस्तान. इस में तुर्किस्तान भी है. रूस भी है. चीन भी है. ईरान भी है. तुर्की भी है. अरब भी है. यूरोप भी है. और अब पाकिस्तान भी है. ये ख़ून, ये क़ौम, ये मुल्क, किस क़दर झूटी इस्तिलाहें हैं. इंसान ने ख़ुद अपने आपको जान-बूझ कर इन ज़ंजीरों से बांध रखा है लेकिन मुझे तो अपना बेटा बहुत प्यार है. मैं उसे दीदा-ओ-दानिस्ता इन ज़ंजीरों में कैसे जकड़ सकता है.
ब्रश उसी तरह जामिद है. अभी इस ख़ाके में एक रंग भी नहीं भर सका. तख़य्युल कोई दूसरी राह इख़्तियार करे और ये सोचे कि इसकी ता’लीम-ओ-तर्बियत क्या हो, तो यहां भी अ’जीब पेचीदगियाँ दिखाई देती हैं. स्कूलों और कॉलिजों में जो ता’लीम है, वो भी माज़ी से इस क़दर बंधी हुई है कि किसी नए तजुर्बे की, किसी नई हैरत की गुंजाइश नहीं. क्या मैं उसे वो तारीख़ पढ़ाऊं जो इंसानों के दरमियान नस्ली मुनाफ़िक़त और मज़हबी बद-ए’तिमादी फैलाती है. ये तारीख़ जिसमें बादशाहों की ज़िना-कारियों के क़िस्से हैं और बेवक़ूफ़ वज़ीरों के क़सीदे हैं. ये जुग़राफ़िया में क़ुत्ब शुमाली और क़ुत्ब जुनूबी सही हुदूद-ए-अरबा तक नज़र नहीं आते. ये अदब जिसमें औबाश अमीरों और शराबी शाइरों की इश्क़िया दास्तानें हैं. ये इक़्तिसादात जिसे सरमाए की माहियत का इल्म नहीं. ये रियाज़त जिसमें एक घोड़ा एक घंटे में दो मील चलता है तो चौबीस घंटे में कितना चलेगा, ये जाहिल बे-ख़बर इल्म-ओ-फ़न जो हमारे स्कूलों और कॉलिजों में पढ़ाए जाते हैं. ज़माना-ए-हाल से कितने दूर हैं, ये मबलग़-ए-इल्म एक सौ साल पुराना है. लेकिन मेरा बच्चा तो नया है क्या उसे पढ़ाने के लिए एक पूरी क़ौम को दर्स-ए-हयात देना पड़ेगा.
शायद मुम्किन नहीं. लेकिन ये तो मुम्किन है कि मैं इसका कोई नाम न रखूं. मज़हब न रखूं, उसे किसी क़ौम से, किसी मुल्क से मंसूब न करूं. इस से सिर्फ़ इतना कह दूं कि, बेटा तू इंसान है, इंसान अपने ख़मीर का, अपनी तक़दीर का, अपनी ज़मीन का ख़ुद ख़ालिक़ है. इंसान, क़ौम से, मुल्क से, मज़हब से बड़ा है. वो अपनी रूह ता’मीर कर रहा है, तू हमसे नया है, अपनी जिद्दत से इस रूह को नई सर-बुलंदी अता कर, तेरे और मेरे दरमियान बाप बेटे का रिश्ता नहीं है. तेरे और मेरे दरमियान सिर्फ़ मुहब्बत का रिश्ता है, जैसे समंदर लहरे, और आग शो’ले से और हवा झोंके से मिलती है. उसी तरह मैं और तू इस दुनिया में आके मिल गए हैं. और माज़ी से हाल और हाल से मुस्तक़बिल की ता’मीर कर रहे हैं
बच्चा अंगूठा चूस रहा है. और मेरी तरफ़ हैरत से देख रहा है.

Illustration: Pinterest

इन्हें भीपढ़ें

फटी एड़ियों वाली स्त्री का सौंदर्य: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

फटी एड़ियों वाली स्त्री का सौंदर्य: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

January 1, 2025
democratic-king

कहावत में छुपी आज के लोकतंत्र की कहानी

October 14, 2024
त्रास: दुर्घटना के बाद का त्रास (लेखक: भीष्म साहनी)

त्रास: दुर्घटना के बाद का त्रास (लेखक: भीष्म साहनी)

October 2, 2024
पढ़ना-लिखना सीखो ओ मेहनत करने वालों: सफ़दर हाशमी की कविता

पढ़ना-लिखना सीखो ओ मेहनत करने वालों: सफ़दर हाशमी की कविता

September 24, 2024
Tags: Famous Indian WriterFamous writers’ storyHindi KahaniHindi StoryHindi writersIndian WritersKahaniKrishen ChanderKrishen Chander ki kahaniKrishen Chander ki kahani Mera BachchaKrishen Chander storiesMera Bachchaउर्दू के लेखककहानीकृष्ण चंदरकृष्ण चंदर की कहानियांकृष्ण चंदर की कहानीकृष्ण चंदर की कहानी मेरा बच्चामशहूर लेखकों की कहानीमेरा बच्चाहिंदी कहानीहिंदी के लेखकहिंदी स्टोरी
टीम अफ़लातून

टीम अफ़लातून

हिंदी में स्तरीय और सामयिक आलेखों को हम आपके लिए संजो रहे हैं, ताकि आप अपनी भाषा में लाइफ़स्टाइल से जुड़ी नई बातों को नए नज़रिए से जान और समझ सकें. इस काम में हमें सहयोग करने के लिए डोनेट करें.

Related Posts

ग्लैमर, नशे और भटकाव की युवा दास्तां है ज़ायरा
बुक क्लब

ग्लैमर, नशे और भटकाव की युवा दास्तां है ज़ायरा

September 9, 2024
लोकतंत्र की एक सुबह: कमल जीत चौधरी की कविता
कविताएं

लोकतंत्र की एक सुबह: कमल जीत चौधरी की कविता

August 14, 2024
बहुत नहीं सिर्फ़ चार कौए थे काले: भवानी प्रसाद मिश्र की कविता
कविताएं

बहुत नहीं सिर्फ़ चार कौए थे काले: भवानी प्रसाद मिश्र की कविता

August 12, 2024
Facebook Twitter Instagram Youtube
Oye Aflatoon Logo

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.