• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक
ओए अफ़लातून
Home बुक क्लब क्लासिक कहानियां

मुसलमानी की कहानी: धर्म और इंसानियत की कहानी (लेखक: रबिंद्रनाथ टैगोर)

टीम अफ़लातून by टीम अफ़लातून
October 6, 2023
in क्लासिक कहानियां, बुक क्लब
A A
मुसलमानी की कहानी: धर्म और इंसानियत की कहानी (लेखक: रबिंद्रनाथ टैगोर)
Share on FacebookShare on Twitter

रबीन्द्रनाथ टैगोर की यह कहानी आज़ादी के पहले के उस आराजकता के दौर की है, जब शादियों में चोर-डकैतों का बड़ा ख़तरा रहता था. उस समय देश में अंदर ही अंदर साम्प्रदायिक वैमन्स्व वाले विचारों ने भी अपनी पैठ बना ली थी.

उन दिनों अराजकता के दूतों ने देश के शासन को कांटों से भर दिया था. अप्रत्याशित अत्याचारों से दिन-रात कांप रहे थे. दुःस्वप्नों के जाल ने जीवन के समस्त कार्यकलाप को जकड़ रखा था. गृहस्थ लोग सिर्फ़ देवताओं के मुंह की तरफ़ ताकते रहते थे. मनुष्य का मन दुष्टों के डर से कांपता रहता था. मनुष्य हो या देवता, किसी पर भी विश्वास करना कठिन था, केवल आंसुओं की दुहाई देते रहते थे. अच्छे काम और बुरे काम के परिणाम में अन्तर की सीमारेखा बहुत दुर्बल हो गई थी. चलते-चलते आदमी ठोकर खाकर बुरी स्थिति में पड़ जाता था.
ऐसे में घर में सुन्दर कन्या का आना भाग्यविधाता के अभिशाप के समान था. उसके आने से परिवार के सभी लोग यही कहते थे,’मुंहजली टले तो जान बचे.’ तीन महल के ताल्लुकेदार वंशीवदन के घर ऐसी ही एक परेशानी आ गई.
कमला सुन्दर थी. मां-बाप मर गए थे; उन्हीं के साथ वह भी मर जाती तो बाक़ी परिवार निश्चिन्त हो जाता. पर वैसा नहीं हुआ. तब से उसके चाचा वंशी बड़े स्नेह और सावधानी से उसे पाल रहे थे.
किन्तु उसकी चाची प्राय: पड़ोसिनों से कहती रहती थी,’देखो तो, मां-बाप हमारा सर्वनाश करने के लिए उसे हमारे सिर पर छोड़ गए. कब क्या हो, कहा नहीं जा सकता. मेरा बाल-बच्चों वाला घर है, उन सबके बीच यह लड़की जैसे सर्वनाश की मशाल जलाए बैठी है. चारों तरफ़ से दुष्ट लोगों की नज़र उस पर रहती है. मुझे तो इस डर से नींद भी नहीं आती, कि किसी दिन इसी की वजह से हम डूबेंगे.’
पर किसी तरह दिन बीत रहे थे. फिर विवाह के लिए एक रिश्ता आया. उसके चाचा कहते थे,’मैं ऐसे घर का लड़का ढूंढ़ रहा हूं जो लड़की की रक्षा कर सके.’ यह लड़का मोचाखाली के सेठ परमानन्द का मंझला लड़का था. बहुत-से रुपयों का मालिक था, पर यह तय था कि पिता के मरते ही रुपयों का निशान भी नहीं बचने वाला था. लड़का बेहद शौक़ीन था-बाज़ उड़ाना, जुआ खेलना, बुलबुल लड़ाना वगैरह में छाती ठोककर पैसे लुटाता था. उसे अपने धन का बड़ा गर्व था. उसके पास पैसा था भी बहुत. उसने मोटे-मोटे भोजपुरी पहलवान रखे हुए थे. सब प्रसिद्ध लठैत थे. वह सब जगह यह कहता हुआ घूमता था कि,‘पूरे इलाक़े में कौन माई का लाल है जो मेरे शरीर को हाथ भी लगा सके.’ वह लड़कियों का बहुत शौक़ीन था. उसकी पत्नी थी, पर अब एक नई कच्ची उम्र की लड़की की खोज में था. उसके कानों में कमला के सौन्दर्य की बात पड़ी. उसका वंश बहुत धनवान ही नहीं, शक्तिशाली भी था. उसने प्रण किया कि इस लड़की को अपने घर ले जाएगा.
कमला ने रोकर कहा,‘चाचाजी, मुझे कहां डुबो रहे हो?’
वे बोले,‘मां, तुम तो जानती हो कि अगर मुझमें तुम्हारी रक्षा करने की सामर्थ्य होती तो सदा छाती से लगाकर रखता.’
शादी के वक़्त लड़का छाती फुलाकर आया. बाजे-गाजों का अन्त नहीं था. चाचा ने हाथ जोड़कर कहा,‘दामाद जी, समय बहुत ख़राब चल रहा है, इतनी धूमधाम करनी ठीक नहीं है.’
सुनते ही उसने फिर चुनौती के स्वर में कहा,‘देखते हैं कौन पास आने का साहस करेगा.’
चाचा बोले,‘शादी पूरी होने तक लड़की का दायित्व हमारा है, उसके बाद वह तुम्हारी हो जाएगी-उसे सुरक्षित घर ले जाने का ज़िम्मा तुम्हारा है. हम वह दायित्व नहीं ले सकते, हम कमज़ोर हैं.’
उसने छाती चौड़ी कर कहा,‘डरने की कोई बात नहीं है.’ भोजपुरी पहलवान भी मूंछों पर ताव देते हुए लाठियां लिए खड़े रहे.
***
शादी के बाद वर कन्या को लेकर प्रसिद्ध तालतड़ी के मैदान से निकल रहा था. रात के दूसरे पहर में मधुमल्हार नामक डाकुओं का सरदार मशालें लिए दल-बल के साथ ललकारता हुआ आ गया. भोजपुरी लठैतों में से एक नहीं रुका, क्योंकि वे जानते थे कि मधुमल्हार जैसे विख्यात डाकू के हाथों में पड़ने पर कोई नहीं बच सकता था.
कमला पालकी से उतरकर झाड़ियों में छिपने जा रही थी, तभी बूढ़ा हबीब ख़ां पीछे आकर खड़ा हो गया. लोग उसकी पैगम्बर की तरह पूजा करते थे. उसने सीधे खड़े होकर कहा,‘मैं हबीब ख़ां हूं, तुम सब यहां से जाओ.’
डकैत बोले,‘ख़ां साहिब, आपके सामने तो कुछ कह नहीं सकते, पर हमारा काम आपने मिट्टी में क्‍यों मिला दिया?’
पर जो भी हो, उन्हें जाना ही पड़ा.
हबीब ने आकर कमला से कहा,‘तुम मेरी बेटी हो. तुम डरो नहीं, अब इस आपद की जगह से घर चलो.’
कमला बहुत संकुचित हो उठी. हबीब ने कहा,‘समझ गया, तुम हिन्दू ब्राह्मण की लड़की हो, मुसलमान के घर जाने में झिझक रही हो. पर एक बात याद रखना, सच्चा मुसलमान धर्मनिष्ठ हिन्दू ब्राह्मण का भी सम्मान करता है. मेरे घर में तुम हिन्दू घर की लड़की की तरह ही रहोगी. मेरा नाम हबीब ख़ां है. मेरा घर पास ही है, तुम चलो, मैं तुम्हें ठीक से रखूंगा.’
पर कमला संकोच के कारण किसी तरह जाना नहीं चाहती थी. यह देखकर हवीब ने कहा,‘देखो, मेरे जीते जी इस गांव में, कोई तुम्हारा धर्मभ्रष्ट नहीं कर सकता. तुम मेरे साथ चलो, डरो नहीं.’
हबीब ख़ां कमला को अपने घर ले गया. आश्चर्य की बात यह थी, उस आठ मंज़िले मुसलमान के घर की एक मंज़िल पर शिवमन्दिर था और हिन्दू स्त्री के रहने की पूरी व्यवस्था थी.
एक वृद्ध ब्राह्मण आया और बोला,‘मां, यह घर हिन्दू घर जैसा ही समझो. यहां तुम्हारी जाति सुरक्षित रहेगी.’
कमला रोकर कहने लगी,‘कृपा करके चाचाजी को ख़बर भिजवा दें, वे आकर ले जाएंगे.’
हबीब बोला,‘मां, ग़लती कर रही हो . तुम्हारे घर से कोई तुम्हें वापिस नहीं ले जाएगा, वे तुम्हें बीच सड़क पर छोड़ देंगे. चाहो तो एक बार परीक्षा ले सकती हो.’
हबीब ख़ां कमला को उसके चाचा के घर के दरवाज़े तक ले जाकर बोला,‘मैं बाहर तुम्हारी प्रतीक्षा करूंगा.’
घर में अन्दर जाकर कमला चाचा से लिपट गई और बोली,‘चाचाजी, मुझे कभी मत छोड़ना.’
चाचा की दोनों आंखों से आंसू बहने लगे.
तभी चाची ने आकर देखा और बोलने लगी,‘दूर कर दो, इस कुलच्छनी को दूर कर दो. सर्वनाशिनी, दूसरी जाति के घर में रहकर लौटने में शरम नहीं आई!’
चाचा बोले,‘बेटी, कोई उपाय नहीं है. समाज में कोई तुम्हें लौटने नहीं देगा, बल्कि हमारी भी जाति जाएगी.’
कुछ देर कमला सिर झुकाए खड़ी रही, फिर धीमे कदमों से दरवाज़े से निकलकर हबीब के साथ लौट गई. उसके चाचा के घर के द्वार उसके लिए सदा को बन्द हो गए थे.
***
हबीब ख़ां के घर पर उसके लिए धर्मपालन की सुविधा व्यवस्थित की गई. हबीब ख़ां ने कहा,‘तुम्हारे घर मेरे घर से कोई नहीं आएगा. इस बूढ़े ब्राह्मण के साथ तुम अपनी पूजा-सेवा, आचार-विचार का पालन कर सकोगी.’
इस घर का एक पुराना इतिहास था. इसे लोग राजपूतनी का महल कहते थे. बहुत पहले एक नवाब राजपूत कन्या को उठा लाए थे, पर उसकी जाति बचाने के लिए उसे अलग रखा था. वह शिवपूजा करती थी, बीच-बीच में तीर्थयात्रा के लिए भी जाती थी. उन दिनों उच्च वंश के मुसलमान धर्मनिष्ठ हिन्दुओं की बहुत इज़्ज़त करते थे. वह राजपूतनी इस महल की दूसरी हिन्दू बेग़मों को आश्रय देती थी, उनका धर्म भी सुरक्षित रखती थी. सुना जाता है कि यह हबीब ख़ां उसी राजपूतनी का बेटा है. उसने मां का धर्म तो ग्रहण नहीं किया था, पर मन में मां की पूजा करता था. वह मां तो अब नहीं रहीं, किन्तु उनकी स्मृति की रक्षा के लिए उसने समाज से ठुकराई गई पीड़ित हिन्दू लड़कियों को विशेष रूप से आश्रय देने का प्रण उठाया हुआ है.
कमला को उससे वह मिला जो अपने घर में भी नहीं मिला था. वहां चाची हर समय उसे कुलक्षणी, सर्वनाशी, अभागी आदि कहती थी. वह कहती थी कि उसके मरने पर ही वंश का उद्धार होगा. कभी-कभी उसके चाचा उसे छिपा-चुराकर कुछ कपड़े वगैरह देते भी थे तो वह उन्हें चाची के डर से छिपाती रहती थी. राजपूतनी के महल में आकर उसे रानी का पद मिला. यहां उसकी इज़्ज़त का कोई अन्त नहीं था. उसके चारों तरफ़ हिन्दू दास-दासी मौजूद रहते थे.
धीरे-धीरे वह बालिका से युवती हुई. घर के एक लड़के ने छिपकर उसके यहां आना शुरू कर दिया. मन-ही-मन वह उससे बंध गई. तब उसने हबीब ख़ां से कहा,‘बाबा, मेरा कोई धर्म नहीं है, मेरा प्रेम ही मेरा धर्म है. जिस धर्म ने सदा मुझे जीवन के प्रेम से वंचित रखा, मुझे अवज्ञा से फेंक दिया, उस धर्म में मुझे कभी भगवान की ख़ुशी नहीं दिखी. वहां के देवताओं ने मुझे रोज़ अपमानित किया, मैं आज भी यह भूल नहीं पाती हूं. बाबा, मुझे तुम्हारे घर पहले-पहल प्यार मिला. मैंने जाना कि मुझ हतभागिनी लड़की के जीवन का भी कोई मूल्य है. जिस देवता ने मुझे आश्रय दिया, मैं प्रेम के पूरे सम्मान के साथ उन्हीं की पूजा करती हूं; वही मेरे देवता हैं, वे न हिन्दू हैं ना मुसलमान. मैंने तुम्हारे मंझले बेटे को मन-ही-मन ग्रहण किया है. मेरा धर्म-कर्म उसी के साथ बंध गया है. तुम मुझे मुसलमान बना लो, मुझे इसमें कोई आपत्ति नहीं है-मेरे दो धर्म हो जाएंगे.’
उनकी जीवन-यात्रा बढ़ती गई. अपने पहले परिवार वालों से उसके मिलने- जुलने की कोई सम्भावना नहीं थी. इधर हबीब ख़ां ने यह भुलाने की चेष्टा की कि कमला उनके परिवार की कोई नहीं है-और उसका नाम ‘मेहरजान’ रखा.
***
इधर उसके चाचा की दूसरी बेटी के विवाह का समय आया. सारे प्रबन्ध पहले की तरह ही हुए, पर फिर वही परेशानी सामने आई. डकैतों ने पहले की तरह बारात पर हमला बोला. एक बार उनका शिकार छिन चुका था, उन्हें उसका दुःख था, वह इस बार बदला भी लेना चाहते थे.
किन्तु फिर एक बार पीछे से हुंकार आई,‘ख़बरदार !’
‘लो, हबीब ख़ां के चेलों ने आकर फिर सब गड़बड़ कर दिया.’
कन्यापक्ष के लोग कन्या को पालकी में ही छोड़कर जिसे जिधर जगह दिखी उधर भागना चाहते थे, पर तभी उनके बीच में हबीब ख़ां की अर्द्धचन्द्राकार पताका लगा बरछा लिए एक निर्भीक युवती आकर खड़ी हो गई.
वह सरला से बोली,‘बहन, डरो नहीं. मैं तेरे लिए उनका सहारा लेकर आई हूं जो सबको आश्रय देते हैं, जो किसी की जाति के बारे में नहीं सोचते. चाचाजी, आपको मेरा प्रणाम, डरना नहीं, मैं आपके पैरों का स्पर्श नहीं करूंगी. अब इसे अपने घर ले जाओ, इसे किसी ने भ्रष्ट नहीं किया है. चाची से कहना, बहुत दिन तक उनकी अनिच्छा के बावजूद उनका अन्न-वस्त्र लेकर बड़ी हुई हूं. मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि वह ऋण आज इस तरह उतारूंगी. उनके लिए एक रंगीन चादर और यह कमख्वाब का आसन लाई हूं. उन्हे दे दीजिएगा. मेरी बहन, अगर कभी दुःख आए तो याद रखना तेरी रक्षा के लिए तेरी एक मुसलमान दीदी है.’

Illustration: Pinterest

इन्हें भीपढ़ें

फटी एड़ियों वाली स्त्री का सौंदर्य: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

फटी एड़ियों वाली स्त्री का सौंदर्य: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

January 1, 2025
democratic-king

कहावत में छुपी आज के लोकतंत्र की कहानी

October 14, 2024
त्रास: दुर्घटना के बाद का त्रास (लेखक: भीष्म साहनी)

त्रास: दुर्घटना के बाद का त्रास (लेखक: भीष्म साहनी)

October 2, 2024
पढ़ना-लिखना सीखो ओ मेहनत करने वालों: सफ़दर हाशमी की कविता

पढ़ना-लिखना सीखो ओ मेहनत करने वालों: सफ़दर हाशमी की कविता

September 24, 2024
Tags: Famous writers’ storyHindi KahaniHindi StoryHindi writersKahaniMusalmani Ki KahaniRabindranath TagoreRabindranath Tagore ki kahaniRabindranath Tagore ki kahani Musalmani Ki KahaniRabindranath Tagore storiesकहानीबांग्ला के लेखक रबिंद्रनाथ टैगोर की कहानी कवि और कवितामशहूर लेखकों की कहानीमुसलमानी की कहानीरबिंद्रनाथ टैगोररबिंद्रनाथ टैगोर की कहानीहिंदी कहानीहिंदी के लेखकहिंदी स्टोरी
टीम अफ़लातून

टीम अफ़लातून

हिंदी में स्तरीय और सामयिक आलेखों को हम आपके लिए संजो रहे हैं, ताकि आप अपनी भाषा में लाइफ़स्टाइल से जुड़ी नई बातों को नए नज़रिए से जान और समझ सकें. इस काम में हमें सहयोग करने के लिए डोनेट करें.

Related Posts

ग्लैमर, नशे और भटकाव की युवा दास्तां है ज़ायरा
बुक क्लब

ग्लैमर, नशे और भटकाव की युवा दास्तां है ज़ायरा

September 9, 2024
लोकतंत्र की एक सुबह: कमल जीत चौधरी की कविता
कविताएं

लोकतंत्र की एक सुबह: कमल जीत चौधरी की कविता

August 14, 2024
बहुत नहीं सिर्फ़ चार कौए थे काले: भवानी प्रसाद मिश्र की कविता
कविताएं

बहुत नहीं सिर्फ़ चार कौए थे काले: भवानी प्रसाद मिश्र की कविता

August 12, 2024
Facebook Twitter Instagram Youtube
Oye Aflatoon Logo

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.