• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक
ओए अफ़लातून
Home बुक क्लब क्लासिक कहानियां

नहले पर दहला: दास्तां शगुन-अपशगुन की (लेखक: कल्की कृष्णमूर्ति)

टीम अफ़लातून by टीम अफ़लातून
October 4, 2022
in क्लासिक कहानियां, बुक क्लब
A A
Kalki-Krishnamurthy_Kahani
Share on FacebookShare on Twitter

हालिया रिलीज़ मणिरत्नम की फ़िल्म पीएस-1 यानी पोन्नियिन सेल्वन तमिल में लिखे इसी नाम के उपन्यास का सिनेमाई एडॉप्टेशन है. चोल साम्राज्य के उत्थान-पतन की गाथा कहती इस उपन्यास के लेखक कल्की कृष्णमूर्ति अपने दौर के चर्चित और सफल लेखक और संपादक रहे थे. गांधी जी से प्रेरणा लेकर स्वतंत्रता आंदोलन में कूदनेवाले कल्की कृष्णमूर्ति को आज़ादी के बाद उनके बेमिसाल लेखक के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. प्रस्तुत है उनकी एक दिलचस्प तमिल व्यंग्य रचना, जिसका हिंदी अनुवाद डॉ कमला विश्वनाथन ने किया है. कल्की शगुन-अपशगुन मानने की प्रवृत्ति पर करारे प्रहार करते हैं.

सधवाओं की मदद के लिए किसी संस्था सभा या समाज की स्थापना क्यों नहीं होती? ऐसा विचार कल अचानक ही मेरे मन में उठा. जब मैं एक पत्रिका में विधवाओं की दशा का मार्मिक चित्र जिसे किसी परोपकारी व्यक्ति ने लिखा था, लेखनुमा चिट्ठी पढ़ रहा था. तभी यह विचार मेरे मन में उदित हुआ. ऐसा नहीं है कि मैं विधवाओं की लाचारी और उनके कष्टों से वाकिफ़ नहीं हूं. उनकी हालत को सोच-सोचकर ढेरों आंसू मैंने बहाए हैं परंतु जैसा मैंने पहले कहा है कल अकारण ही मुझे सधवाओं पर तरस आ गया.
लोग विधवाओं को अस्तित्वहीन मानते हैं फिर भी क्या कभी किसी ने उनकी शक्ति के बारे में सोचा है? अगर ऐसा कहा जाए कि निर्माण एवं विनाश दोनों की अपरिमित शक्ति उनमें है तो वह सौ फीसदी सही होगा.
मान लीजिए, आपके घर में शादी होने वाली है. सगाई का सगन लिए आप एक साथ मिलकर जा रहे हैं. आपके शहर में कोई विधवा आपकी विरोधी है तो वह शादी रुकवा सकती है. उस विधवा को कोई विशेष षड्यंत्र रचाने की आवश्यकता नहीं पड़ती. सगाई के लिए जब आप निकल रहे हों तो उसका आपके सामने आ जाना ही काफ़ी है. आपने जितनी भी मेहनत की होगी. सब पर पानी फिर जाएगा. शादी रुक जाएगी. अब आप ही कहिए सधवाओं के उद्धार के लिए एक समिति सभा या समाज की आवश्यकता है कि नहीं..?
ब्राह्मण वर्ग से संघर्ष करने वाले अब्राह्मण वर्ग को एक चेतावनी. ब्राह्मणों के साथ झगड़ा मोल लेने के पूर्व आपको तीन बार सोच लेना चाहिए. कोई भी ब्राह्मण आपके परिवार के शुभकार्य में बाधा डाल सकता है. इसके लिए उसे अपने लठैत को लाने की ज़रूरत नहीं पड़ती. आपके प्रस्थान का समय उसे पता हो तो यही काफ़ी है. आपकी आशा निराशा में बदल जाएगी.
ओ….चेट्टीयार व्यापारी तुम्हें ब्राह्मणों से जलने की आवश्यकता नहीं… उनकी अतिरिक्त शक्ति तुम्हारे अंतर में भी है. परंतु तुम्हें तेल भरी गागर सिर पर ढोनी होगी. तुम्हारे पड़ोसी की तुमसे नहीं बनती है न…? वे आज पहली बार तिल का व्यापार करने घर से शुभमुहूर्त देखकर प्रस्थान कर रहे हैं. अपने घर के चबूतरे पर बैठ दीवार पर बने छिद्र से देखो.
हां… वे घर से चलने को उद्यत हुए हैं. पैरों में चप्पल और हाथ में छाता है. बस तेल भरी गागर सिर पर ढोए वहां चले आओ. उनका मुखमंडल क्यों इतना मुरझा गया है.. वे क्यों क्यों भीतर चले गए हैं? उन्हें अब तिल भर भी सन्देह नहीं रहा कि इस वर्ष व्यापार में हानि ही होगी.
ये मूक प्राणी हैं. इन मूक प्राणियों का मानव के जीवन यापन में कितना बड़ा हाथ है; आप जानते हैं? गरुड़ दर्शन की महिमा का बखान करने लगूं तो इसका अन्त ही न हो. परंतु एक बात का उल्लेख तो यहां करना ही होगा कि बिना गरुड़ दर्शन के हमारे यहां विवाह की रस्म कभी पूरी नहीं होती. विचारणीय यह है कि हमारे यहां सधवाओं से ज़्यादा विधवाओं की संख्या है. उस पर, अगर कोई प्रस्थान करने के पूर्व यदि कोई बाहर आ जाए तो शक़ होने लगता है कि क्या यहां एक भी सुमंगली नहीं है. क़रीब आधे घंटे के इंतज़ार के बाद कोई अमंगली विधवा आती दिखाई न दे तो झट से दौड़ते हुए सड़क पार करनी पड़ती है.
संसार में कर्णमधुर स्वर किसका है पूछे जाने पर मैं तो गधे की आवाज़ ही कहूंगा. आप ज़रूर हंसेंगे; परंतु क्या आप जानते हैं कि गधे की आवाज़ के समान अच्छा शगुन और कुछ नहीं होता. जीवन सफल बनाने में यदि गधे की आवाज़ कारण बनती है तो वह मधुर और संगीतमय क्यों नहीं होगी…? गर्दभ के व्यक्तित्व की महानता इसी में है. जीवन में जो अक्सर असफल होते रहते हैं वे मेरी बात ध्यान से पढ़ें. गधे पालने वाले धोबी के घर के नज़दीक अपना घर बना लें. सफलता उनके क़दम चूमेगी. घुड़दौड़ में अक्सर पैसे लगाकर हारने वाले तृतीया के चांद की तरह मुंह लटकाए घर लौटने वाले मित्रों को एक नसीहत देना चाहता हूं. आजकल कुछ धनी लोग बिल्ली का बच्चा, खरगोश का बच्चा, कुत्ते का पिल्ला आदि प्यार से पालते हैं. वे अज्ञानी हैं. आप भगीरथ प्रयत्न कर एक लोमड़ी पकड़ लाएं और उसे कटघरे में बंद कर दें. प्रतिदिन सुबह उसकी शक्ल देखकर काम प्रारंभ करें. अगर आप ऐसे में नहीं जीते तो.. मुझसे… नहीं… नहीं.. लोमड़ी से पूछे. पर एक बात का ध्यान रखें आप लोमड़ी की शक्ल देखकर घर से तो ज़रूर निकलें मगर, अगर बिल्ली रास्ता काट गई तो… आपकी असफलता का दोषी न तो मैं होऊंगा न लोमड़ी. अत: घर में कोई बिल्ली का बच्चा हो तो उसे तुरंत खदेड़ दें.
इतना कुछ कह देने के बाद अगर मैं अपने व्यक्तिगत अनुभव का जिक्र न करूं तो मेरा मन कैसे मानेगा…?
कॉलेज के दिनों में मुझे चाचा के यहां रहना पड़ा. उनका बेटा मणि सैकेण्ड फ़ार्म में पड़ता था. इकलौता बेटा होने के नाते चाची को अपने बेटे से अत्यधिक लगाव था. साथ ही वह शुभ-अशुभ आदि पर खूब विश्वास करती थी. स्कूल भेजते वक्त भी शगुन देखकर ही उसे भेजती. आम दिनों में ऐसा व्यवहार था तो सोचकर देखिए कि परीक्षा के दिनों में क्या हाल होता होगा. पहले दिन अंग्रेज़ी का पर्चा था. मेरी की थी सो मैं घर पर ही था. चाची ने हुतगति से घर को झाड़ा-बुहारा, खाना बनाया बेटे को तैयार किया और उसे खाना भी खिला दिया. तब तक दस बज गए. बेटे को घर के भीतर ठहरने को कहकर स्वयं बाहर जाकर देखने लगी. सारा वातावरण अपने शगुन के अनुकूल पाकर उसने झट बेटे को बुलाया,‘जल्दी आ बेटे.. बाहर कोई नहीं… दौड़कर आ….’
बेटा जरा सुस्त तबीयत का था. जब तक वह बाहर आया चाची ने कहा…. भीतर चला जा. थोड़ा पानी पी ले…
जब मैं बाहर आया तो मैंने देखा कि एक विधवा गली के मोड़ पर मुड़ रही थी. थोड़ी देर बाद बेटा जब बाहर आया तो एक ब्राह्मण सामने से आ रहा था. यूं तो मेरी चाची ब्राह्मणों का बहुत सम्मान करती है पर उस दिन चाची ने उस ब्राह्मण को इतने शाप दिए कि उनमें से एक भी शाप उसे लग जाए तो जिस कंपनी में उन्होंने जीवन बीमा करवाया होगा उस कंपनी का तो दिवाला ही निकल जाएगा. तब तक दस बजकर बीस मिनट हो गए थे. अंत में चाची ने पुकार लगाई…जल्दी आ बेटे… पानी का घड़ा उठाए सुमंगली आ रही है… अच्छा शगुन है.
बेटा जल्दी-जल्दी बाहर आया. वह सहर्ष बोली…
‘मेरा बेटा सौ में से सौ अंक लाएगा.’
मेरे मन में शंका बनी रही. मैंने क़तई यह नहीं सोचा था कि शगुन का फल ऐसा होता होगा. थोड़ी देर में ही लड़का उल्टे पैरों लौट आया. हम दोनों भी चौंक पड़े. हम दोनों ने एक साथ पूछा,‘क्या हुआ है…?’
‘मेरे पहुंचने तक घंटी बजे पन्द्रह मिनट हो चुके थे. इसलिए मुझे परीक्षा में बैठने की इज़ाज़त नहीं दी गई,’ बेटे ने कहा. चाची नाराज़ हो जाएंगी इसका एहसास होते हुए भी मैं अपनी हंसी नहीं रोक पाया. इस सत्य घटना का ब्यौरा देने के बाद एक पुरानी घटना का उल्लेख न करूं यह कैसे हो सकता है..?
किसी ने एक राजा को सूचना दी थी कि पौ फटने के पहले कौवे का जोड़ा देखा जाए तो अच्छा शगुन होता है. राजा ने सेवक को आज्ञा दी कि उसे ऐसे स्थान की सूचना दे जहां कौवे का जोड़ा बैठा हो. सेवक ने पौ फटने के पूर्व कौवे का एक जोड़ा एक स्थान पर देखा और दौड़ता हुआ राजा के पास जाकर सूचना दी. राजा वहां पर पहुंचे कि इससे पहले कौवे का जोड़ा उड़ गया. राजा ने उस सेवक की ख़ूब पिटाई की. पिटे हुए सेवक ने राजा से कहा,‘महाराज, पौ फटने से पहले मैंने कौवे का जोड़ा देखा और उसका फल मुझे मिल गया है.’ आज का ज़माना होता तो राजा उसके कथन को ‘अभद्र व्यवहार’ कहकर नौकरी से बर्खास्त कर देता, निकाल देता, परंतु यह घटना उन दिनों घटी थी; राजा शर्मिंदा हुआ और उसने सेवक से माफ़ी मांगी.
मेरे कहने का मतलब यह कदापि नहीं है कि शगुन मानना अज्ञानता है. ज़रा सब कीजिए. हड़बड़ी करने वाले औवेयार या किसी अन्य व्यक्ति के मुंह से सुनी बात याद आती है. मेरा विचार यह है कि शगुन देखना ही काफ़ी नहीं होता दिन नक्षत्र; तिथि बार, राहुकाल उस घड़ी का बुरा समय… आदि पर भी ग़ौर करना होगा.
मैं अपने पूर्वजों की दिशा (दिशा का ज्ञान नहीं) की ओर उन्मुख हो हाथ जोड़ नमन करता हूं. उन्होंने हमारा कितना भला किया है. 365 दिनों में 300 दिनों की छुट्टी दिलवाई है. आज तो सप्ताह में एक रविवार को भी स्त्री मिलनी मुश्क़िल होती है. लेकिन हमारे पूर्वजों ने कितना बढ़िया काम किया था देखिए न.
एक महीने में अमावस्या नवमी तिथि आदि में शुभकार्य करना वर्जित है. फिर बरणी, कार्तिकेय नक्षत्र तथा शुक्र, शनि तथा मंगलवार.. आह… मंगलवार को अमंगल दिवस करते हुए आपने नहीं सुना…? इसके अलावा श्राद्ध, अशुभ, दिन महीना नक्षत्र वार, योग सिद्धि सब मिल जाएं तो उसमें भी राहुकाल त्याज्य माना जाता है. इतनी बाधाओं के बावजूद अगर कोई शुभकार्य प्रारंभ करे और काम शुरू होते ही कोई छींक दे तो सोच लो कि सब गुड़ गोबर हो गया. उस दिन तो छुट्टी ही समझो. इस तरह के जंजालों से भरा था हमारा अतीत. इसकी याद आने पर मुंह से लार टपकती है.
एक बात का मुझे शक़ है. आज से क़रीब एक सौ साठ वर्ष पूर्व क्लाइव नामक एक बदमाश लड़का हुआ करता था. रोज़गार की तलाश में इंग्लैंड से भारत आया था. क्या उसने दिन, नक्षत्र राहुकाल आदि देखकर प्रस्थान किया होगा? क्या उसने भारत में ब्रिटिश राज्य की मज़बूती से स्थापना नहीं की? उसके लगाए उस वृक्ष को जड़ से उखाड़ फेंकने का काम विरोधी और उग्रवादी परिश्रमी वर्ग, जाति भेदभाव को मानने वाला वर्ग कांग्रेस के वीर ख़िलाफत आंदोलन बम बनाने वाला वर्ग और ऐसे अन्य कई लोगों ने कितना प्रयास किया पर क्या वे उसे हिला पाए? क्यों नहीं इस देश के राष्ट्रप्रेमी नृप हर रोज़ या तो पंचांग देखते या कौवे का शगुन देखते रहे…? वे अपना देश परायों को सौंपकर क्यों सड़क पार आ गए. क्या उनके दरबार में शास्त्री पंडित ज्योतिषी पारम्परिक रूप से आश्रय प्राप्त करते हुए बड़ी संख्या में नहीं जी रहे थे?
पाठक इस लेख की इतनी प्रशंसा करते हैं तो इसका एक प्रमुख कारण है. वह यह है कि ये लेख कोई उपदेश नहीं देता. अत: आप जो कृतज्ञता ज्ञापित कर रहे है उसे मैं तहे दिल से स्वीकारता हूं. उसके लिए शगुन रुकावट नहीं बन सकता.

Illustration: Pinterest

इन्हें भीपढ़ें

फटी एड़ियों वाली स्त्री का सौंदर्य: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

फटी एड़ियों वाली स्त्री का सौंदर्य: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

January 1, 2025
democratic-king

कहावत में छुपी आज के लोकतंत्र की कहानी

October 14, 2024
त्रास: दुर्घटना के बाद का त्रास (लेखक: भीष्म साहनी)

त्रास: दुर्घटना के बाद का त्रास (लेखक: भीष्म साहनी)

October 2, 2024
पढ़ना-लिखना सीखो ओ मेहनत करने वालों: सफ़दर हाशमी की कविता

पढ़ना-लिखना सीखो ओ मेहनत करने वालों: सफ़दर हाशमी की कविता

September 24, 2024
Tags: Famous Tamil WritersFamous writers’ storyHindi KahaniHindi StoryHindi writersKahaniKalki KrishnamurthyKalki Krishnamurthy ki kahaniKalki Krishnamurthy ki kahani Nahle pe DahlaKalki Krishnamurthy storiesPonniyin SelvanPonniyin Selvan by Kalki KrishnamurthyPS-1Tamil Storiesकल्की कृष्णमूर्तिकल्की कृष्णमूर्ति की कहानीकहानीमशहूर लेखकों की कहानीहिंदी कहानीहिंदी के लेखकहिंदी स्टोरी
टीम अफ़लातून

टीम अफ़लातून

हिंदी में स्तरीय और सामयिक आलेखों को हम आपके लिए संजो रहे हैं, ताकि आप अपनी भाषा में लाइफ़स्टाइल से जुड़ी नई बातों को नए नज़रिए से जान और समझ सकें. इस काम में हमें सहयोग करने के लिए डोनेट करें.

Related Posts

ग्लैमर, नशे और भटकाव की युवा दास्तां है ज़ायरा
बुक क्लब

ग्लैमर, नशे और भटकाव की युवा दास्तां है ज़ायरा

September 9, 2024
लोकतंत्र की एक सुबह: कमल जीत चौधरी की कविता
कविताएं

लोकतंत्र की एक सुबह: कमल जीत चौधरी की कविता

August 14, 2024
बहुत नहीं सिर्फ़ चार कौए थे काले: भवानी प्रसाद मिश्र की कविता
कविताएं

बहुत नहीं सिर्फ़ चार कौए थे काले: भवानी प्रसाद मिश्र की कविता

August 12, 2024
Facebook Twitter Instagram Youtube
Oye Aflatoon Logo

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.