• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक
ओए अफ़लातून
Home बुक क्लब क्लासिक कहानियां

नशे की रात के बाद का सवेरा: एक शादीशुदा आदमी की फ़ैंटसी कहानी (लेखक: ख़ुशवंत सिंह)

टीम अफ़लातून by टीम अफ़लातून
July 21, 2022
in क्लासिक कहानियां, बुक क्लब
A A
Khuswant-Singh_Stories
Share on FacebookShare on Twitter

शादीशुदा आदमी के दो चेहरे होते हैं. पहला-जब वह होशोहवाश में होता है और उसका दूसरा चेहरा तब दिखता है, जब वह शराब के नशे में धुत होता है. ख़ुशवंत सिंह की कहानी इसी दूसरे पहलू की बात करती है.

जैसी कहावत है, यह पिछली नशे की रात के बाद का सवेरा था. जब मैं पी के औंधा हो रहा था.
एक ऐसा अनुभव जो हमेशा याद रहता है और जिसके कारण उसे यह इज़्ज़त हासिल हुई है.
लगता था कि जितनी भी शराब मैंने पी है, वह सब मेरे भेजे में जम गई है और अब फट पड़ने को उतावली हो रही है.
मैं उठने भी नहीं पा रहा.
हिल भी नहीं पा रहा, ज़रा-सा हिलूं तो कनपटी की नसें फड़कने लगती हैं और सिर में गहरा, तेज़ दर्द शुरू हो जाता है.
इतवार का सवेरा था, इसलिए मैं जब तक चाहे बिस्तर में पड़ा रह सकता था-या जब तक मेरी बीवी पड़ा रहने देती.
इसलिए मैंने उठने की तक़लीफ़ से दूर बने रहना और रात के डिनर का जैकेट भी न उतारने का फ़ैसला किया.
फिर भी मैंने ठोढ़ी के नीचे उंगली फंसाकर बहुत ही सख़्त कॉलर को ढीला किया, उसकी कमान खींचकर नीचे फेंकी और तकिये में चेहरा जमाकर दोबारा सोने की कोशिश की.
कुछ ही क्षण में मेरा दिमाग़ जादुई दरी पर उड़कर पिछली शाम की सुखदायी दुनिया में पहुंच गया-ठंडी हरी घास के मैदान में खड़े पेड़ रंग-बिरंगी रौशनी में जल उठे, गर्मी की रात की हवा में संगीत की लहरें दौड़ने लगीं, और शराब के नशे में घूमती-फिरती औरतें ज़रूरत से ज़्यादा सुन्दर और आकर्षक लगने लगीं.
यह पांच दम्पतियों की नाच-गाने की पार्टी थी.
पुरुष सारे एक-दूसरे के मित्र थे.
उनकी पत्नियां भी एक-दूसरे की मित्र थीं.
पुरुष ज़्यादातर अपने मित्रों से ज़्यादा उनकी पत्नियों के प्रशंसक थे.
हम यह जानते भी थे लेकिन ग्रुप के नियमों के अनुसार इसको बिलकुल स्वीकार नहीं करते थे. इसके विपरीत हममें रिवाज़ यह बन गया था कि पत्नियों की मामूली बातों की भी आलोचना करें और उनके पतियों की प्रशंसा करते नज़र आएं.
यह ग़लत बात थी-लेकिन इससे लाभ होता था-और हम एक-दूसरे के घनिष्ठ बने रहते थे.
मैंने उस दिन तय कर लिया था कि नशा करके रहूंगा.
दरअसल मुझे शराब ज़्यादा प्रिय भी नहीं है, और यह मुझे स्वादिष्ट भी नहीं लगती.
लेकिन हमारे दल में ज़्यादा पीकर उसे बर्दाश्त कर लेना अच्छे आदमी और मर्द होने का सबूत माना जाता था.
मुझे लोकप्रिय होने का गर्व था. मुझे मर्द होने का प्रमाण भी देना ज़रूरी लगता था, क्योंकि पिछले दिनों इसके बारे में सन्देह व्यक्त किए गए थे.
इसलिए मैंने बियर की कई बोतलें ख़ाली कर दीं और मानता रहा कि यह कोई ख़ास बात नहीं है. हमारे दल की किसी भी पार्टी में गिलास पर गिलास ख़ाली करना मर्दानगी की निशानी माना जाता था और मैं इन मर्दों में भी सबसे ऊपर स्थान पाना चाहता था. इसलिए मैं गिलास ख़ाली करता गया. मैंने शराबें भी कई तरह की ढालीं.
जब ज़रूरत से ज़्यादा बियर मेरे पेट में समा गई, तब उसका असर दिखाई पड़ना शुरू हुआ.
मुझे कई दफ़ा पेशाब करने जाना पड़ा.
लॉन के हरे-भरे बॉर्डर पर बार-बार खड़े होने के बाद मैंने ख़ुद अपने से कहा कि अब बहुत हो गया, अब बस कर.
‘बुड़ढे, तुझे चढ़ गई है,’ मैंने अपने से कहा. ‘अब ज़्यादा गधापन मत कर. तू जानता है कि ज़्यादा चढ़ गई तो तू एकदम बेकार हो जाएगा. आधा नशा ही अच्छा नशा होता है-यह चीनी कहावत बड़े काम की है. अब तू वह भी नहीं कर सकेगा.’
मैं टेबिल पर वापस लौटा, तो दोस्तों ने मज़ाक उड़ाना शुरू कर दिया,‘बस ख़त्म, तुम तो बड़ी बातें करते थे,’ कई मेरे ऊपर चढ़ दौड़े तो मैंने और भी पूरी ढालनी शुरू कर दी.
शराब मेरे ऊपर असर दिखाने लगी थी.
लड़कियां हमें सन्देह की नज़र से देख रही थीं. क्या वे सोच रही थीं कि चढ़ गई है?
मैंने तय किया कि नहीं चढ़ी है, यह मैं साबित करके दिखाऊंगा.
इसलिए मैं उनकी और बाक़ी और नशे में धुत्त लोगों की तरफ़ देख कर मुस्कुराया.
उनमें से एक, दुबला-सा पीले पड़े चेहरे का लड़का मेरे गले में बांहें डाले जा रहा था और लोगों से कह रहा था कि हमें गुदगुदाएं.
मैंने उससे अपने को छुड़ाया और उसका सिर थपथपाकर यह बताने की कोशिश की कि मैं उसकी हालत समझ रहा हूं. मैं नाचने की तैयारी करने लगा.
दो कांटिनेन्टल वाल्ज़ करूंगा और पसीने में सब बह जाएगा.
हिलता-डुलता मैं फ्लोर पर गया.
मेरा पार्टनर कौन था, यह याद नहीं द्सती था. एक लड़की मुझे बहुत आकर्षक लगने लगी.
वह बराबर मुस्कुराती और हंसती जा रही थी और उसके सफ़ेद चमकते दांत चारों तरफ़ अपनी रौशनी बिखेर रहे थे. वह पीछे की तरफ़ सिर झटकती और चन्द्रमा की तरफ़ देखकर हंसने लगती थी. मुझे ख़तरा-सा लगने लगा.
मैं उसके गालों पर पड़े गड्ढों में अपनी उंगलियां डालना और मुंह पर जानबूझकर फैलाये बालों को सहलाना चाहता था. यह इच्छा मुझ पर हावी होने लगी लेकिन मैं इसे रोकने का निश्चय कर चुका था.
मैंने अपने होंठ काटने शुरू किए और जब तक वे फट न गए और उनसे ख़ून बहने लगा, तब तक काटता रहा. यह मेरे प्रतिरोध का सबूत था. तभी नृत्य समाप्त हो गया और मैं अपने साथियों के पास, सही सलामत वापस आ गया.
अब मैंने किसी और के साथ ज़्यादा सुरक्षित ढंग से नाचने का विचार किया. अब मैं कसरत के लिए नाचूंगा, मनोरंजन के लिए नहीं. मेरी आंखें उपयुक्त साथी की तलाश में चारों तरफ़ घूमने लगीं. वे सबसे अनुपयुक्त व्यक्ति पर जाकर टिकीं.
वह ख़ास सुन्दर नहीं थी, सिर्फ़ गोरी और गुलगुली थी. पहले वह काफ़ी पतली थी लेकिन उसने बदन पर जगह-जगह चढ़ते मांस को दबाना स्वीकार नहीं किया. उसके कपड़ों का साइज़ वही रहा जो उसके कॉलेज के दिनों में था. उन्हीं चुस्त कपड़ों में वह अपने को ठूंसने की कोशिश करती थी. लेकिन उसका मांस था कि बढ़ता ही जा रहा था.
उसकी बल्ब जैसी छातियां छोटी-सी कुर्ती के नीचे से उछलती ही रहती थीं. उनकी तरफ़ से नज़रें हटाना आसान नहीं होता था. वह इन पर पड़ती मर्दों की नज़रों को देखती महसूस करती सिर नीचे झुकाकर उन्हें ढकने की कोशिश करती थी.
उसकी ठोढ़ी इन दोनों गोलाइयों के बीच टिक जाती और वह शर्मीली दिखने लगती धी-जिससे उसके प्रति आकर्षण और भी बढ़ता था. वह कमनीय थी. मैं जानता था कि मुझे उसके साथ नाचना नहीं चाहिए, लेकिन मैं नाचने लगा.
मेरी इच्छा-शक्ति उसके कोमल और चुम्बकीय स्पर्श से प्रभावित होने लगी. अगर मैं ख़ुद उसके स्पर्श से दूर रहने का प्रयत्न करता, तो भी उसके शरीर के स्पर्श से बच नहीं सकता था.
इसलिए मैंने उसे ज़्यादा दूर रखना सही नहीं समझा. मैं उसे अपने पास इतना तो ले आया कि उसके न गो से दबकर मेरी गर्दन लगें.
मैं पूरी तरह धुंधुआने लगा. जब मैंने पहली दफ़ा नाचना शुरू किया मित्रों ने चेतावनी दी थी कि नाच हिन्द के अनुरूप नहीं है. मैंने उस चेतावनी पर ध्यान दिया था और अपने को कुछ इस तरह बांध लिया था कि हिन्दुस्तानी स्वभाव का यह विरोध ज़्यादा व्यक्त न हो.
फिर कई चेतावनियों और अभ्यास के बाद मैंने बालरूम नृत्य की परम्परा के विपरीत दिखाई देते इस नियम को त्याग दिया था. बाद में मुझे अपनी यह ग़लती महसूस हुई.
मैंने बहुत पी रखी थी, इसलिए मुझे याद नहीं आ रहा कि मैंने क्या किया, लेकिन यदि मैं कोई सपना देख रहा होता तो मुझे मालूम है मैं क्या करना चाहता. छोटा-सा स्ट्रैप जो उसके वक्ष को कसे हुए था उसे मैं खोलकर अपनी पैंट की जेब में रख लेता.
जैसे ही अपने आप मेरा हाथ इस काल्पनिक वस्तु को जेब में रखने के लिए बढ़ा अचानक ही मेरा सपना टूट गया.
मेरा हाथ किसी मुलायम और रेशमी वस्तु पर पड़ा-यह रूमाल तो हो नहीं सकता था इसके ऊपर सिलाई और लेस लगी हुई थी. मैंने इसको धीमे-से खींचा-रेशमी ब्रेज़री थी, उसे मैंने अपने हाथों में उठा लिया. मैं ग़लती तो बिलकुल नहीं कर रहा था.
मैं एकदम परेशान हो गया और माथे पर ठंडा पसीना उतर आया.
मैं क्या नशे में इतना धुत्त हो गया था.
बीवी को पता लगेगा तो वह क्या कहेगी? उसने मुझे चेतावनी दे रखी थी कि वह इस तरह की बेवफ़ाई बर्दाश्त नहीं करेगी. क्या मैंने एक ग़लती करके अपना पारिवारिक जीवन तबाह कर दिया था? उसने कई दफ़ा धमकी भी दी थी.
‘तुम एक बार करोगे, तो मैं सौ बार करूंगी,’ क्या मेरे घर पर उन लोगों का हमला होगा जो मेरे एक स्कोर को 99 से हरा देंगे? नहीं, मेरी पत्नी को यह पता नहीं चलना चाहिए.
मुझे अपनी बीवी की मुझे पुकारती आवाज़ें सुनाई देने लगीं. मैंने झटपट यह चीज़ अपनी जेब में ठूंस ली, और नशे में होने का दिखावा करते हुए कराहने लगा.
‘अब उठ भी जाओ,’ उसने ज़ोर से कहा,‘कल रात तुमने जो किया, उसे देखते हुए यह सज़ा सही है.’
उसे कितना और क्या पता चल गया है? यह समझ नहीं पाया. इसलिए मैं फिर कराहा और सिर पकड़कर बाथरूम की तरफ़ चला. मैं वहां अपने रोमांस के सबूत को नष्ट कर दूंगा.
उसे जेब से निकाला और टुकड़े किए. फिर उनका गोला-सा बनाकर फ्लश में बहा दिया. अब मैं अपनी पत्नी का सामना कर सकता था और जान सकता था कि वह कितना और क्या जानती है?
‘मैंने कल रात काफ़ी ज़्यादा पी ली थी, मैंने कहा.
‘हां, और क्‍या!’उसने झटके से कहा.
‘क्या मैंने ज़्यादा दुर्व्यवहार किया?’ मैंने सवाल किया.
‘और क्या!’ उसने दूसरा वार किया.
‘क्या किया मैंने?’ मैंने जानना चाहा.
‘जो तुम हमेशा करते हो नशे में. भुगतना मुझे पड़ता है. और तुम कितनी गुण्डागर्दी पर उतर आते हो. मेरी वह कहां है-जो तुमने जेब में रख ली थी?’
मेरा सिर दर्द ऐसे ग़ायब हो गया जैसे किसी ने सिर में कील ठोंककर उसे निकाल लिया हो.
मैं बिस्तर पर फिर लेट गया और अपने अधूरे सपने का अन्त देखने लगा-जो एक विवाहित आदमी बिना संकोच के कर सकता है.

Illustration: Pinterest

इन्हें भीपढ़ें

फटी एड़ियों वाली स्त्री का सौंदर्य: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

फटी एड़ियों वाली स्त्री का सौंदर्य: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

January 1, 2025
democratic-king

कहावत में छुपी आज के लोकतंत्र की कहानी

October 14, 2024
त्रास: दुर्घटना के बाद का त्रास (लेखक: भीष्म साहनी)

त्रास: दुर्घटना के बाद का त्रास (लेखक: भीष्म साहनी)

October 2, 2024
पढ़ना-लिखना सीखो ओ मेहनत करने वालों: सफ़दर हाशमी की कविता

पढ़ना-लिखना सीखो ओ मेहनत करने वालों: सफ़दर हाशमी की कविता

September 24, 2024
Tags: Famous writers’ storyHindi KahaniHindi StoryKahaniKhushwant SinghKhushwant Singh ki kahaniKhushwant Singh storiesकहानीख़ुशवंत सिंहख़ुशवंत सिंह की कहानियांख़ुशवंत सिंह की कहानीहिंदी कहानीहिंदी के लेखकहिंदी स्टोरी
टीम अफ़लातून

टीम अफ़लातून

हिंदी में स्तरीय और सामयिक आलेखों को हम आपके लिए संजो रहे हैं, ताकि आप अपनी भाषा में लाइफ़स्टाइल से जुड़ी नई बातों को नए नज़रिए से जान और समझ सकें. इस काम में हमें सहयोग करने के लिए डोनेट करें.

Related Posts

ग्लैमर, नशे और भटकाव की युवा दास्तां है ज़ायरा
बुक क्लब

ग्लैमर, नशे और भटकाव की युवा दास्तां है ज़ायरा

September 9, 2024
लोकतंत्र की एक सुबह: कमल जीत चौधरी की कविता
कविताएं

लोकतंत्र की एक सुबह: कमल जीत चौधरी की कविता

August 14, 2024
बहुत नहीं सिर्फ़ चार कौए थे काले: भवानी प्रसाद मिश्र की कविता
कविताएं

बहुत नहीं सिर्फ़ चार कौए थे काले: भवानी प्रसाद मिश्र की कविता

August 12, 2024
Facebook Twitter Instagram Youtube
Oye Aflatoon Logo

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.