• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
ओए अफ़लातून
Home बुक क्लब क्लासिक कहानियां

नाइटेन्गल ऐंड द रोज़: सच्चे प्रेम और बलिदान की कहानी (लेखक: ऑस्कर वाइल्ड)

टीम अफ़लातून by टीम अफ़लातून
November 3, 2021
in क्लासिक कहानियां, ज़रूर पढ़ें, बुक क्लब
A A
नाइटेन्गल ऐंड द रोज़: सच्चे प्रेम और बलिदान की कहानी (लेखक: ऑस्कर वाइल्ड)
Share on FacebookShare on Twitter

एक युवक जिस लड़की को पसंद करता है, उसकी शर्त है कि लाल गुलाब मिलने पर ही वह उसके साथ नाचेगी. पर बगीचे में लाल गुलाब का फूल कहीं नहीं है. परेशान प्रेमी का दुख प्रेम गीत गानेवाली बुलबुल से सहन नहीं होता. वह बगीचे के सभी गुलाब पौधों के पास जाती है, उनसे लाल गुलाब मांगती है, पर उसे कहीं लाल गुलाब नहीं मिलता. हां, उसे लाल गुलाब पाने का एक रास्ता ज़रूर पता चलता है. लाल गुलाब के लिए उसे मौत का सौदा करना होगा. क्या वह उस युवक के सच्चे प्रेम के लिए वह क़ुर्बानी देगी? पढ़ें ऑस्कर वाइल्ड की मशहूर कहानी नाइटेन्गल ऐंड द रोज़ का हिंदी अनुवाद ‘बुलबुल और गुलाब’.

‘उसने कहा, वह मेरे साथ नाचेगी, अगर मैं उसे लाल गुलाब ला दूं तो,’ युवा-छात्र ने रोते हुए कहा,‘लेकिन मेरे सारे उपवन में लाल गुलाब कहीं है ही नहीं.’
शाहबलूत वृक्ष की टहनियों में घोंसले में बैठी बुलबुल ने उसे रोते हुए सुना, पत्तों की ओट से झांक कर देखा और हैरान हो गई.
‘कोई लाल गुलाब नहीं मेरे सारे उपवन में!’वह चिल्लाया और और उसकी सुंदर आंखों में आंसू उमड़ आए. ‘आह, कितनी छोटी-छोटी बातों पर निर्भर होती है ख़ुशी! मैंने पढ़ा है जो भी बुद्धिमानों ने लिखा है, दर्शन-शास्त्र के सब रहस्य भी मैं जानता हूं, फिर भी एक लाल गुलाब की कमी ने मेरा जीना दूभर कर दिया है!’
‘अन्तत: यह रहा असली प्रेमी!’ बुलबुल ने कहा,‘न जाने कितनी ही रातों से मैंने इसी के बारे में गाया है, भले ही मैं इसे नहीं जानती; कितनी ही रातें गा-गा कर मैंने इसकी कहानी तारों को सुनाई है, और अब यह मेरे सामने है! इसके बाल सम्बूल की मंजरियों की तरह काले हैं और इसके होंठ इसकी चाहत के गुलाब-से लाल हैं लेकिन हसरतों ने इसके चेहरे को हाथी-दांत-सा पीला कर दिया है. दु:ख ने इसके माथे पर अपनी मुहर लगा दी है.’
‘राजकुमार कल नृत्य-उत्सव कर रहा है,’ युवा प्रेमी बुदबुदाया,‘और मेरी प्रेयसी भी वहीं होगी. अगर मैं उसे लाल गुलाब ला दूं तो वह सुबह तक मेरे साथ नाचेगी. अगर मैं उसे लाल गुलाब ला दूं तो मैं उसे अपनी बाहों में भर सकूंगा और उसका हाथ मेरे हाथ में कसा होगा लेकिन मेरे उद्यान में कोई लाल गुलाब नहीं है, इसलिए मैं अकेला बैठा रहूंगा और वह मेरे पास से गुज़र जाएगी, मुझे देखे बिना और मेरा दिल टूट जाएगा.’
‘यह वास्तव में ही प्रेमी सच्चा प्रेमी है!’ बुलबुल ने कहा. जिसके बारे में मैं गाती हूं उसे व्यथित करता है; मेरे लिए जो आनन्द है, उसके लिए व्यथा है. प्रेम सचमुच अद्भुत वस्तु है! यह माणिकों से अधिक महंगा और विमल दूधिया रत्नों से ज़्यादा कीमती होता है. मोतियों और दाड़िमों से इसे ख़रीदा नहीं जा सकता; न यह दुकानों में बिकता है; न ही इसे दुकानदारों से इसे ख़रीदा जा सकता है और न ही यह सोने के तराज़ू पर तुलता है.’
‘संगीतकार अपनी दीर्घा में बैठेंगे’, युवा छात्र बोला,‘और अपने सुरीले साज़ बजाएंगे और मेरी प्रेयसी वीणा और वायलिन की धुन पर नाचेगी. वह इतना बढ़िया नाचेगी कि उसके पांव ज़मीन को छूएंगे भी नहीं. चटक वस्त्र पहने दरबारियों का हजूम उसके इर्द-गिर्द होगा, लेकिन वह मेरे साथ नहीं नाचेगी, क्योंकि मेरे पास लाल गुलाब उसे देने को नहीं है;’उसने ख़ुद को घास पर पटक लिया, अपना मुंह अपनी हथेलियों में छिपा लिया और रोने लगा.
‘यह रो क्यों रहा है?’ एक नन्ही हरी छिपकली ने पूछा और उसके पास से होती हुई दुम उठाए गुज़र गई.
‘आख़िर क्यों?’ धूप की किरण पर हवा में तैरती तितली ने कहा.
‘आख़िर क्यों रो रहा है यह?’नन्हें गुलबहार फूल ने फुसफुसाकर अपने पड़ोसी के कान में कहा.
‘वह लाल गुलाब के लिए रो रहा है,’ बुलबुल ने कहा.
‘लाल गुलाब के लिए?’ वे सब चिल्लाए,‘कितना बड़ा मज़ाक है यह!’और हरी छिपकली जो ज़रा दोषदर्शी थी, ज़ोर से हंस दी.
लेकिन बुलबुल जानती थी छात्र के दु:ख का रहस्य, वह शाहबलूत वृक्ष पर चुपचाप बैठी प्रेम के रहस्य के बारे में सोच रही थी.
अचानक उसने उड़ान के लिए अपने पर तोले, और ऊंचे आकाश में उड़ने लगी. साए की तरह वह उपवन में से उड़ी और साए की ही तरह उसने उपवन पार भी कर लिया.
घास वाले प्लॉट के ठीक बीच में बहुत सुंदर गुलाब का पौधा था, पौधे को देख बुलबुल उसकी एक टहनी पर बैठ गई.
‘मुझे एक लाल गुलाब दे दो,’ वह चिल्लाई,‘और बदले में मैं तुम्हारे लिए अपना सबसे मधुर गीत गाऊंगी.’
लेकिन पौधे ने ‘इन्कार’ में अपना सिर हिला दिया.
‘मेरे गुलाब सफ़ेद हैं,’ उसने कहा,‘समुद्र के फेन की तरह, पहाड़ों पर जमी बर्फ़ से भी सफ़ेद. लेकिन तुम मेरे भाई के पास जाओ जो धूप-घड़ी के पास उगा है.’
बुलबुल धूप-घड़ी के पास उगे गुलाब के पौधे के पास गई.
‘मुझे एक लाल गुलाब दे दो,’ उसने पुकार लगाई,‘और बदले में मैं तुम्हारे लिए अपना सबसे मधुर गीत गाऊंगी.’
‘मेरे गुलाब पीले हैं,’ उत्तर मिला,‘तृणमणि सिंहासन पर बैठी जलपरी के बालों जैसे पीले; घास काटे जाने से पहले वाली चरागाह में खिले नरगिस के फूलों से भी ज़्यादा पीले. लेकिन तुम छात्र की खिड़की के नीचे उगे मेरे भाई के पास जाओ जो शायद तुम्हारी इच्छा पूरी कर दे.’
बुलबुल छात्र की खिड़की के नीचे उगे गुलाब के पौधे के पास गई.
‘मुझे एक लाल गुलाब दे दो,’ उसने पुकार लगाई,‘और बदले में मैं तुम्हारे लिए अपना सबसे मधुर गीत गाऊंगी.’
लेकिन उस पौधे ने भी इन्कार में अपना सिर हिला दिया.
‘मेरे गुलाब लाल हैं,’ उसने कहा,‘फ़ाख़्ता के पंजों की तरह लाल और समुद्री कन्दराओं में झूल रहे प्रवाल-पंखों से भी ज़्यादा लाल. लेकिन सर्दी ने मेरी शिराओं को जमा दिया है, कोहरे ने मेरी पंखुड़ियां दबा ली हैं और तूफ़ान ने मेरी टहनियां तोड़ दी हैं, और अब सारा साल मुझपर गुलाब नहीं खिलेंगे.’
‘लेकिन मुझे तो बस एक लाल गुलाब चाहिए,’ बुलबुल चिल्लाई,‘बस एक लाल गुलाब, क्या कोई उपाय नहीं कि मुझे एक लाल गुलाब मिल सके?’
‘उपाय है, लेकिन इतना भयानक कि तुम्हें बताने का साहस मुझमें नहीं है.’
‘अगर तुम्हें गुलाब चाहिए,’ पौधे ने कहा,‘तो तुम्हें इसे चांदनी रात में संगीत से रचना होगा और अपने हृदय के रक्त से इसे सींचना होगा. अपना सीना मेरे कांटों से सटा कर तुम्हें गाना होगा. रातभर तुम्हें मेरे लिए गाना होगा, कांटे को तुम्हारे दिल में धंस जाना होगा, तुम्हारे रक्त को मेरी धमनियों बह कर मेरा हो जाना होगा.’
‘लाल गुलाब के लिए मृत्यु एक बड़ा सौदा है,’ बुलबुल ने कहा,‘और जीवन सबको प्रिय है. हरे जंगल में बैठ कर सूर्य को उसके स्वर्णिम रथ में और चांदनी को उसके मोतियों के रथ में देखना मोहक है. सम्बूल की सुगंधि मधुर है, मधुर हैं घाटी में छिपे ब्लू-बेल्ज़ और पहाड़ों में बहने वाली समीर, परन्तु जीवन से बेहतर है प्रेम, और फिर मनुष्य के दिल की तुलना में एक पंछी का दिल है भी क्या?’
उसने अपने भूरे पंख उड़ान के लिए फैलाए और हवा में उड़ गई. साए की तरह वह उपवन के ऊपर से उड़ी और साए की ही तरह उसने उपवन पार भी कर लिया.
युवा छात्र अभी भी घास पर ही लेटा हुआ था, जहां बुलबुल उसे छोड़कर गई थी, आंसू उसकी ख़ूबसूरत आंखों से अभी सूखे नहीं थे.
‘ख़ुश हो जाओ,’ बुलबुल ने कहा,‘ख़ुश हो जाओ; तुम्हें मिल जाएगा तुम्हारा लाल गुलाब.’ मैं उसे चांदनी रात में संगीत से रचूंगी और अपने हृदय के रक्त से सींचूंगी. बदले में बस तुम इसी तरह सच्चे प्रेमी बने रहना क्योंकि प्रेम दर्शनशास्त्र से अधिक समझदार है; शक्ति से भी अधिक शक्तिशाली है, भले ही शक्ति भी शक्तिशाली है, तृणमणि के रंग के हैं उसके पंख और शरीर भी उसका तृणमणि के ही रंग का है. मधु से मधुर हैं उसके होंठ और उसकी सांसें हैं गुग्गल धूप की ख़ुश्बू जैसी.’
छात्र ने घास से ऊपर सिर उठाकर देखा, सुना भी, लेकिन समझ नहीं पाया बुलबुल उससे क्या कह रही थी क्योंकि वह तो सिर्फ़ किताबों में लिखी बातें ही समझ पाता था.
लेकिन शाहबलूत पेड़ समझ गया, उदास हुआ क्योंकि वह नन्ही बुलबुल का बहुत बड़ा प्रशंसक था, बुलबुल ने अपना घोंसला भी उसी की टहनियों में बनाया हुआ था.
‘मेरे लिए एक अंतिम गीत गा दो,’उसने फुसफुसा कर कहा,‘तुम्हारे चले जाने के बाद मैं अकेला हो जाऊंगा’
तब बुलबुल ने शाहबलूत के लिए गाया उसकी आवाज़ ऐसी थी मानो चांदी के मर्तबान में पानी बुदबुदा रहा हो.
बुलबुल गा चुकी तो छात्र उठा और उसने अपनी जेब से पेंसिल और नोट-बुक निकाली. ‘इसके पास रूप-विधान तो है, इस बात से इन्कार नहीं किया जा सकता लेकिन क्या इसके पास संवेदना भी होगी? मुझे डर है, शायद नहीं होगी. वास्तव में वह भी अधिकांश कलाकारों की ही तरह है. उसके पास केवल शैली है, लेकिन हार्दिकता रहित. वह दूसरों के लिए बलिदान नहीं देगी. वह केवल संगीत के बारे में सोच सकती है और सब जानते है कि कलाएं स्वार्थी होती हैं. फिर भी, यह स्वीकार करना होगा कि कि उसकी आवाज़ में मधुर स्वर हैं. लेकिन दु:ख की बात तो यह है कि ये मधुर स्वर निरर्थक हैं. इनका कोई व्यावहारिक लाभ नहीं है.’
और वह अपने कमरे में जाकर बिस्तर में लेट गया और अपनी प्रेयसी को याद करने लगा, काफ़ी देर बाद वह सो गया.
और जब चांद आकाश में चमक उठा, बुलबुल उड़ कर गुलाब के पौधे पर जा बैठी और उसने कांटे से अपना वक्ष सटा दिया. सारी रात वह कांटे से अपना वक्ष सटाए गाती रही, ठण्डा बिल्लौरी चांद नीचे झुक आया और उसे गाते हुए सुनता रहा. सारी रात वह गाती रही और कांटा उसके सीने में गहरे से गहरा धंसता गया और उसका जीवन-रक्त उससे दूर बह चला.
उसने गाया, सबसे पहले लड़की और लड़के के दिल में प्रेम उपजने के बारे में. उसने गाया गाने पर गाना और गुलाब के पौधे की सबसे ऊंची टहनी पर पंखुड़ी-पंखुड़ी कर एक सुंदर गुलाब खिलने लगा. पहले तो यह हल्का पीला-सा था, नदी पर छाई धुन्ध की तरह, हल्का पीला-सा, सुबह की धूप के पैरों की तरह; चांदी-सा, उषा के पंखों-सा. चांदी के दर्पण में गुलाब की प्रतिछाया-सा; पानी के तालाब में गुलाब की परछाई-सा; कुछ ऐसा ही था वह गुलाब जो पौधे की सबसे ऊंची टहनी पर खिला था.
परन्तु पौधे ने चिल्ला कर बुलबुल से कहा कि वह अपने वक्ष में कांटे को ज़ोर से भींच ले. ‘ज़ोर से भींचो, नन्ही बुलबुल! और भी ज़ोर से, इससे पहले कि गुलाब पूरा होने से पहले दिन हो जाए.’
बुलबुल ने कांटे को और भी ज़ोर से भींच लिया, उसके गाने की आवाज़ ऊंची से ऊंची होने लगी, क्योंकि वह पुरुष और स्त्री की आत्मा में चाहत के जन्म लेने के बारे में गा रही थी.
और गुलाब की पत्तियों में हल्की-सी गुलाबी रंगत आ गई. गुलाबी रंगत जो दुल्हन के होंठ चूमते हुए दूल्हे के चेहरे पर आती है. परन्तु कांटा अभी बुलबुल के सीने में धंसा नहीं था इसलिए गुलाब का हृदय अभी श्वेत ही था. क्योंकि केवल बुलबुल के हृदय का रक्त ही गुलाब के हृदय को गहरा रक्तिम लाल कर सकता है.
और पौधे ने चिल्ला कर बुलबुल से कहा कि वह अपने वक्ष में कांटे को ज़ोर से भींच ले. ‘ज़ोर से भींचो, नन्ही बुलबुल! और भी ज़ोर से, इससे पहले कि गुलाब पूरा लाल होने से पहले दिन ढल जाए.’
इसलिए बुलबुल ने कांटे को पूरे ज़ोर से भींच लिया, और कांटे ने उसके हृदय को छलनी कर दिया. बुलबुल की दर्दभरी एक तेज़ चीख़ निकली. असहनीय थी उसकी पीड़ा. प्रचण्ड हो गया उसका गायन, क्योंकि वह मृत्यु से सम्पूर्ण होने वाले प्रेम के बारे में गा रही थी, उस प्रेम के बारे में जो क़ब्र में जाकर भी जीवित रहता है. और वह अद्भुत गुलाब रक्तिम हो गया पूर्वी आकाश-सा. रक्तिम था गुलाब की पंखुड़ियों का रंग और माणिक-सा गहरा लाल था उसका हृदय.
लेकिन बुलबुल की आवाज़ हल्की पड़ गई, फड़फड़ा उठे उसके नन्हें पंख, और उसकी आंखों में एक पर्त्त-सी आ गई. मद्धिम होता गया उसका गायन, अवरुद्ध होने लगा उसका कण्ठ.
और फिर उसने अपने संगीत की अंतिम स्वर-लहरी बिखेर दी. चांद इसे सुनकर उषा को भूल गया और आकाश में जमा रहा. लाल गुलाब ने इसे सुना, आनन्दातिरेक में कांप उठा और अपनी पंखुड़ियां सुबह की ठण्डी हवा के लिए खोल दीं. गूंज ने इसे पहाड़ों की अपनी बैंगनी कन्दरा तक ले जाकर सोए हुए गड़रियों को उनके सपनों से जगा दिया. नदी के सरकंडों से होती हुई गूंज उसका संदेश समुद्र तक ले गई.
‘देखो, देखो!’ पौधे ने कहा,‘गुलाब अब सम्पूर्ण हो चुका है,’ परन्तु बुलबुल ने कोई उत्तर नहीं दिया क्योंकि वह लम्बी घास में मृत पड़ी थी. उसके दिल में कांटा चुभा हुआ था.
और दोपहर को छात्र ने अपनी खिड़की खोलकर बाहर देखा.
‘कितना भाग्यशाली हूं मैं!’वह चिल्लाया,‘यह रहा गुलाब! अपने जीवन में मैंने तो इतना सुंदर गुलाब नहीं देखा. यह इतना सुंदर है कि अवश्य इसका कोई लम्बा -सा लातीनी नाम होगा,’और उसने झुककर गुलाब तोड़ लिया.
हैट पहने, लाल गुलाब हाथों में लिए, वह प्रोफ़ेसर के घर की ओर भागा. प्रोफ़ेसर की बेटी, रील पर नीला रेशमी धागा लपेटते हुए, दरवाज़े में बैठी थी, और उसका छोटा-सा कुत्ता उसके पास बैठा था.
‘तुमने कहा था तुम मेरे साथ नाचोगी अगर मैं तुम्हें लाल गुलाब ला दूं तो,’छात्र चिल्लाया,‘यह रहा विश्व का सबसे अधिक लाल गुलाब. तुम इसे अपने दिल के बिल्कुल पास सजाओगी और जब हम नाचेंगे तब मैं तुम्हें बताऊंगा कि मैं तुम्हें कितना प्यार करता हूं.’ लेकिन लड़की ने भृकुटी तान ली.
‘लेकिन यह तो मेरी पोशाक से मेल ही नहीं खाता और, प्रबन्धक के भतीजे ने मेरे लिए कुछ असली मणियां भिजवाई हैं, और सब जानते हैं कि मणियां फूलों से ज़्यादा कीमती होती हैं.’
‘मैं कसम खा कर कहता हूं कि तुम बहुत कृतघ्न हो,’छात्र ने नाराज़ हो कर कहा, और फूल को गली में फेंक दिया जहां से वह गन्दे नाले में गिर गया और एक ठेले के पहिए ने उसे कुचल दिया.
‘कृतघ्न!’ लड़की ने कहा,‘तुम कितने अशिष्ट हो और फिर, तुम हो भी कौन? बस एक छात्र! मुझे क्यों तुम पर विश्वास नहीं है? भले ही तुम्हारे जूतों में चांदी के बकल्ज़ हैं, लेकिन वे तो प्रबन्धक के भतीजे के जूतों में भी हैं.’ और वह अपनी कुर्सी से उठकर घर के भीतर चली गई.
‘प्रेम भी कितनी हास्यास्पद चीज़ है!’ छात्र ने कहा और वहां से चल दिया. यह तो तर्क-शास्त्र की तुलना में आधा भी लाभदायक नहीं क्योंकि इससे कुछ भी सिद्ध नहीं होता, और यह सदा हमें उन चीज़ों के बारे में बताता है जो कभी वास्तव में घटती ही नहीं, और हमें उन चीज़ों पर विश्वास करने को बाध्य करता है जो सत्य नहीं होतीं. वास्तव में प्रेम अव्यावहारिक है, और आज के युग में व्यावहारिक होना ही सबकुछ है, मैं फिर दर्शनशास्त्र और तत्व-मीमांसा का अध्ययन ही करूंगा.’
अपने कमरे में लौट कर उसने एक बड़ी-सी धूल-सनी किताब निकाली और पढ़ने लगा.

Illustration: Pinterest

इन्हें भीपढ़ें

फ़िक्शन अफ़लातून#12 दिखावा या प्यार? (लेखिका: शरनजीत कौर)

फ़िक्शन अफ़लातून#12 दिखावा या प्यार? (लेखिका: शरनजीत कौर)

March 18, 2023
फ़िक्शन अफ़लातून#11 भरा पूरा परिवार (लेखिका: पूजा भारद्वाज)

फ़िक्शन अफ़लातून#11 भरा पूरा परिवार (लेखिका: पूजा भारद्वाज)

March 18, 2023
फ़िक्शन अफ़लातून#10 द्वंद्व (लेखिका: संयुक्ता त्यागी)

फ़िक्शन अफ़लातून#10 द्वंद्व (लेखिका: संयुक्ता त्यागी)

March 17, 2023
फ़िक्शन अफ़लातून#9 सेल्फ़ी (लेखिका: डॉ अनिता राठौर मंजरी)

फ़िक्शन अफ़लातून#9 सेल्फ़ी (लेखिका: डॉ अनिता राठौर मंजरी)

March 16, 2023
Tags: Famous Indian WriterFamous writers storyHindi KahaniHindi StoryHindi writersIndian WritersKahaniNightingale and the RoseNightingale and the Rose by Oscar Wilde in HindiNightingale and the Rose SummaryOscar WildeOscar Wilde ki kahaniOscar Wilde ki kahani Nightingale and the RoseOscar Wilde storiesShort Story Nightingale and the Roseऑस्कर वाइल्डऑस्कर वाइल्ड की कहानियांऑस्कर वाइल्ड की कहानीऑस्कर वाइल्ड की कहानी नाइटेन्गल ऐंड द रोज़कहानीनाइटेन्गल ऐंड द रोज़बुलबुल और गुलाबबुलबुल और गुलाब ऑस्कर वाइल्ड की कहानीमशहूर लेखकों की कहानीहिंदी कहानीहिंदी के लेखकहिंदी स्टोरी
टीम अफ़लातून

टीम अफ़लातून

हिंदी में स्तरीय और सामयिक आलेखों को हम आपके लिए संजो रहे हैं, ताकि आप अपनी भाषा में लाइफ़स्टाइल से जुड़ी नई बातों को नए नज़रिए से जान और समझ सकें. इस काम में हमें सहयोग करने के लिए डोनेट करें.

Related Posts

vaikhari_festival-of-ideas
ख़बरें

जन भागीदारी की नींव पर बने विचारों के उत्सव वैखरी का आयोजन 24 मार्च से

March 15, 2023
Dr-Sangeeta-Jha_Poem
कविताएं

बोलती हुई औरतें: डॉ संगीता झा की कविता

March 14, 2023
पैसा वसूल फ़िल्म है तू झूठी मैं मक्कार
ओए एंटरटेन्मेंट

पैसा वसूल फ़िल्म है तू झूठी मैं मक्कार

March 14, 2023
Facebook Twitter Instagram Youtube
ओए अफ़लातून

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • टीम अफ़लातून

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist