• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक
ओए अफ़लातून
Home बुक क्लब क्लासिक कहानियां

राजधानी: एक देश दो दुनिया की कहानी (लेखक: असग़र वजाहत)

टीम अफ़लातून by टीम अफ़लातून
April 28, 2023
in क्लासिक कहानियां, बुक क्लब
A A
Asghar-wajahat_Kahani
Share on FacebookShare on Twitter

हम एक ऐसे देश में रहते हैं, जहां एक-दूसरे से बिल्कुल अलग दो देश रहते हैं. कहानी राजधानी में लेखक असग़र वजाहत ने बड़ी ही सरलता से इस तथ्य को उजागर किया है. हमारे समाज के दोगलेपन पर भी करारा व्यंग्य है कहानी राजधानी.

उनकी वेशभूषा वातानुकूलित रेल के डिब्बे के अनुकूल ही थी. सिल्क का कुर्ता, उसी तरह का पाजामा, पैर में हलकी चप्पलें, गले में सोने की चेन, आंखों पर सुनहरा चश्मा, दोहरा बदन, बैंक बैलेंस का आभास कराती आगे की ओर निकली तोंद. हाथ उठाए तो उंगलियों में हीरे की अंगूठियां. पैर उठाए तो पैरों में सोने के छल्ले. गर्दन उठाई तो बीस तोले की जंजीर, आंखें उठाई तो छलछलाहट. जैसे भरा हुआ शराब का प्याला. निश्चिन्त मुस्कुराहट. हंसें तो दांतों में भरा सोना. पादें तो चमेली की-ख़ुशबू-सी फैल गई.
वे जिधर हाथ डाल देते थे, उनके धनवान होने का एहसास तेज़तर हो जाता था. नीचे ये ब्रीफ़-केस निकाला तो विदेशी. चमड़े का थैला खोलकर गरम चादर निकाली तो कश्मीरी पश्मीना.
तीन सीटों में तीसरी पर बैठे ब्रिटिश पासपोर्टधारी प्रवासी भारतीय सत्ताइस साल के बाद देश लौटे थे. वे इधर-उधर हाथ नहीं डाल रहे थे. खिड़की में से बाहर अपने प्यारे देश की प्यारी जन्मभूमि के दर्शन तल्लीनता से कर रहे थे. धनवान सज्जन ने प्रवासी भारतीय से प्रारंभ में कुछ बातचीत की थी. उसके बाद दोनों का संवाद टूट गया था. राजधानी अपनी पूरी रफ़्तार, यानी एक सौ पच्चीस किलोमीटर प्रति घंटा पर आ चुकी थी. जिन पटरियों पर चल रही थी उनका क्या हाल हो रहा होगा. ज़मीन शायद कांप रही हो. धूल का बवंडर उठ रहा हो. मकान शायद हिल रहे हों. लोग शायद दूर खड़े हो गए हों. लेकिन अंदर संगीत बज रहा था. बाहर की हवा बाहर से अंदर नहीं आ सकती थी. अंदर की हवा बाहर नहीं जा सकती थी, तापमान तय था. दुधिया रोशनी में नहाए मुसाफ़िर राजधानी में ऊंघ रहे थे. ताश खेल रहे थे. खुसपुसा रहे थे. ठहाके लगा रहे थे. चाय-कॉफी पी रहे थे. रंगीन पत्रिकाओं के पृष्ठ उलट रहे थे. शाम की चाय सर्व की जा चुकी थी. बाहर धुंधलका बढ़ रहा था. धनवान सज्जन ने चमड़े का थैला खोला और उनके विदेशी घड़ी और हीरे की अंगूठियां पहने हाथ कि गिरफ़्त में स्कॉच व्हिस्की की बोतल आ गई. उसी समय घोषणा हुई कि राजधानी मादक द्रव्यों का सेवन जुर्म है. घोषणा सुनकर धनवान सज्जन मुस्कुराए और पास से गुज़रते वेटर से गिलास और सोडा लाने के लिए कहा.
घोषणाओं, तुम क्या हो ग़रीब की जोरू, वेश्या ताश का पत्ता, धोखा… फिर तुम की क्यों जाती हो? किसके लिए की जाती हो? घोषणाओं, तुम छलावा हो. घोषणाओं, तुम ही हमारी व्यथा हो. तुम ही अभिशाप हो. घोषणाओं, तुम क्या हो?

सोडा आ गया. धनवान सज्जन ने सामने लगी फ़ोल्डिंग मेज खोल ली और उस पर गिलास रख दिया. पैग बनाकर उन्होंने प्रवासी भारतीय से पूछा. प्रवासी भारतीय ने सज्जनता से इनकार कर दिया. धनवान सज्जन ने एक चुस्की लेकर वेटर से मुर्गे की टांगें तलवार लाने को कहा. वेटर ने ‘हां’ में गर्दन हिलाई जबकि मेरे ख़्याल से उसे मना कर देना चाहिए था या जि़ंदा मुर्गा लाकर सामने खड़े कर देना चाहिए था. जि़ंदा मुर्गा सज्जन को समझा देता कि टांगों का क्या महत्व औैर उपयोगिता है.
बाहर प्यारी जन्म-भूमि जब अंधेरे में खो गई तो प्रवासी भारतीय अंदर की ओर मुड़े. सज्जन और उनमें बातें होने लगीं. जैसे-जैसे व्हिस्की गिलास में कम होने लगी, वैसे-वैसे सज्जन की आवाज़ तेज़ होती चली गई.
‘‘लेकिन यूरोप में लोग मानते हैं कि इंडिया में बहुत ग़रीब हैं.’’
‘‘हो-हो-हो-हो…’’ वे प्रवासी भारतीय की इस बात पर बहुत ज़ोर से हंसे. कुछ क्षण हंसते रहे. प्रवासी भारतीय उत्तर की प्रतीक्षा कर रहे थे.
‘‘बिलकुल ग़लत बात है. हमारे यहां ग़रीबी कहां है?’’
‘‘हर तरफ़ दिखाई देती है.’’
‘‘हो-हो-हो… मैं समझाता हूं आपको… वह हमारी सभ्यता है, हमारी संस्कृति है… यानी कल्चर है…’’
‘‘क्या मतलब’
‘‘भाई साहब, आप यहां सड़क पर भीख मांगते लोगों को देखते हैं?’’
‘‘जी हां.’’
‘‘क्या आप समझते हैं वो ग़रीब हैं?’’
‘‘जी हां.’’
‘‘हो-हो-हो…यही ग़लत या कहें आप जानते नहीं… साब, दिल्ली में एक ग़रीब बुढ़िया थी… भीख मांगकर गुज़र-बसर करती थी. टाट के पर्दे लगाकर झोंपड़ी में रहती थी. एक दिन मर गई. उसके मरने के बाद उसकी झोपड़ी खोदी गई तो ज़मीन के नीचे कई लाख रुपये की रेजगारी निकली समझे आप, कई लाख… अब आप उस बुढ़िया को क्या कहेंगे ग़रीब… हो… हो… हो…’’
प्रवासी भारतीय चुप हो गए. कुछ क्षण बाद बोले,‘‘लेकिन ऐसा सबके साथ तो नहीं हो सकता.’’
‘‘भाई साब देखिए… किसी आदमी को सिर्फ़ अगर कपड़ा लपेटे कोई यूरोपिय देख ले, उसे ग़रीब ही कहेगा न?’’
‘‘जी हां.’’
‘‘अब बताइए… क्या गांधीजी ग़रीब थे हो-हो-हो-हो… अरे साहब, रियासत के दीवान के बेटे थे… हमारी तो परंपरा है. हमारे ऋषि-मुनि क्या ग़रीब थे’’
‘‘पर यहां तो मैंने लोगों को भूख से मरते देखा है.’’
‘‘भाई साब, वो बुढ़िया भी भूख से ही मरी थी, जिसने लाखों रुपये की रेजगारी गाड़ रखी थी.’’
प्रवासी भारतीय चुप हो गए, लेकिन सज्जन ने तीसरा गिलास ख़त्म कर लिया था और अब उनकी आवाज़ इधर-उधर तक पहुंच रही थी.
‘‘भाई साब, झुग्गी झोपड़ी में रहने वाला हर आदमी लखपति है… लखपति… बताऊं कैसे? सुनिए इन्हें दो-दो, तीन-तीन बार प्लाट एलाट होते हैं. प्लाटों को बेचकर नई झुग्गियां डाल लेते हैं. दिल्ली में किसी ने तीन प्लाट कहीं किसी भी क़ीमत पर बेच लिए तो लखपति तो है ही. आप उन्हें ग़रीब कहेंगे…’’
सज्जन का लहजा नरम हो गया. ‘‘भाई साब, ये यूरोपवाले समझ नहीं पाते… मौसम की वजह से हम लोग कपड़े कम पहनते हैं… अजी कैसी ग़रीबी, कहां की ग़रीबी… हो… हो… हो…’’
प्रवासी भारतीय थोड़ चिढ़ से गए. उन्होंने अपनी सीधी की और बोले,‘‘मेरा लड़का ऑक्सफ़ोर्ड में ‘इकोनामिक्स’ का प्रोफ़ेसर है… उसने पी-एच.डी.किया हैं ‘इंडियन पावर्टी’ पर… आप समझते हैं वह सब झूठ है…’’
‘‘मैं तो आपको आंखों देखी बता रहा हूं… बात दरअसल ये है भाई साब, यहां का आदमी काम करना नहीं चाहता… बस और कोई बात नहीं है… आप कहीं चले जाओ… बैठे-बैठे रोटी तोड़ने वाले ही ज़्यादातर मिलेंगे… क्या तरक्की हो सकती है…’’उन्होंने व्हिस्की का एक लंबा घूंट लिया. प्रवासी भारतीय अंधेरे में ही प्यारी मातृभूमि की ओर देखने लगे. वेटर खाने की ट्रे लिए इधर-उधर दौड़ने-भागने लगे. संगीत की आवाज़ तेज़ हो गई.

इन्हें भीपढ़ें

फटी एड़ियों वाली स्त्री का सौंदर्य: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

फटी एड़ियों वाली स्त्री का सौंदर्य: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

January 1, 2025
democratic-king

कहावत में छुपी आज के लोकतंत्र की कहानी

October 14, 2024
त्रास: दुर्घटना के बाद का त्रास (लेखक: भीष्म साहनी)

त्रास: दुर्घटना के बाद का त्रास (लेखक: भीष्म साहनी)

October 2, 2024
पढ़ना-लिखना सीखो ओ मेहनत करने वालों: सफ़दर हाशमी की कविता

पढ़ना-लिखना सीखो ओ मेहनत करने वालों: सफ़दर हाशमी की कविता

September 24, 2024

खाने के बाद सज्जन ने पान बहार खाया और उसे मुंह में भरे-भरे प्रवासी भारतीय की तरफ़ मुड़ गए. प्रवासी भारतीय भी कुछ बातचीत करने पर उत्सुक नज़र आ रहे थे. सज्जन की आंखें भरी थीं. खाने के बाद नशा चढ़ता-सा मालूम हो रहा था.
सज्जन बोले,‘‘ये तो मैं मानता हूं हमने तरक्की नहीं कि है… लेकिन भाई साब, क्यों नहीं की..जापान ने क्यों तरक्की की इसलिए कि उसके दो शहरों पर ऐटम बम गिरा दिया गया… जर्मनी ने क्यों तरक्की की इसलिए वॉर में तहस-नहस हो गया… रूस ने क्यों तरक्की की इसलिए कि सेकेंड वर्ल्डवॉर में हर घर से दो रूसी खेत रहे… समझे आप… हमारे यहां इंडिया में वॉर नहीं हुई… वॉर हो जाती तो…’’ सज्जन हंसे,‘‘मैं तो कहता हूं यहां एक ही ऐटम बम… अरे मैं कहता हूं… एक ही एटम बम गिरा जाए हो… ’’
ऐसे नाज़ुक मौक़े पर मैंने मुंह खोला,‘‘आप ठीक कहते है भाई साब…सिर्फ़ एक एटम बम… गिरा दिया जाए… वो भी आपके शहर पर… जहां भी आप रहते हो… दिल्ली में बंबई या जहां भी कहीं… और वह भी आपके घरे के ऊपर ही गिरे… और उस समय, जब आप अपने घर में हों… आपके बच्चे, पत्नी…मां-बाप…भाई-बहन…सब घर में हों…’’
‘‘ये आप क्या कह रहे हैं… सज्जन की त्यौरियां चढ़ गई.’’
‘‘आपकी तरक़्क़ी हो जाएगी भाई साहब!’’
‘‘कमाल के आदमी हैं आप…’’वे चिल्लाए.
‘‘आप भी तो कमाल के आदमी हैं भाई साहब.’’
‘‘आप चाहते हैं मैं… मैं अपने परिवार समेत मर जाऊं…’’ उनकी आवाज़ तेज़ हो गई थी. वे घूर रहे थे.
‘‘ये मैंने कब कहा है…बात तो ऐटम बम की हो रही थी.’’
‘‘तो ऐटम बम क्या फूल है?’’
‘‘ये तो आप ही को मालूम होगा.’’
‘‘चुप रहिए…’’ वे गरजे.
मैंने आस्तीनें समेट लीं. अब गाली-गलौज का नंबर था. फिर मार-पीट होती. बेबात की बात पर. प्रवासी भारतीय के यूरोपीय संस्कार उभर आए. वे घबरा गए. बीच-बचाव कराने लगे.
सज्जन ने मेरी ओर इस तरह देखा जैसे मैं चार होऊं. फिर उनकी आंखों में मेरे लिए घृणा का भाव आया. फिर उन्होंने इस तरह देखा जैसे ललकार रहे हों फिर उदासीनता और उपेक्षा का भाव आ गया. मैं कनखियों से उनकी तरफ़ देख रहा था. मैं मुस्करा रहा था और चाहता था, सज्जन को थोड़ा और ग़ुस्सा आ जाए. पर सज्जन के चेहरे पर भय छा गया. शायद सज्जन ने कल्पना में अपने घर ऐटम बम को गिरते देख लिया होगा.
और जो कुछ हुआ हो या न हुआ हो, पर सज्जन का नशा बिगड़ गया था. या उतर गया था. सज्जन थोड़ी असुविधाजनक स्थिति में लग रहे थे.
राजधानी पूरी रफ़्तार और वेग से चली जा रही थी. जिसने न देखी हो उसके लिए दैत्य के समान या महामारी-जैसी. निस्सीमता में पूरी गति के साथ छोटे-छोटे शहरों, क़स्बों की फलांगती, गांवों और पूरवों को लांघती, खेतों और खलिहानों को कुचलती, पोखरों, तालाबों और नदी-नालों को डराती, वनों, उपवनों को रौंदती, ध्वनि और धूल का बवंडर उठाती. लगता, केवल अंदर बैठे लोग ही सुरक्षित हैं या वे शहर जहां से यह शुरू या ख़त्म होती है. सब कुछ उसके पहियों के नीचे था. फिर भी सज्जन क्यों चाहते हैं कि देश पर ऐटम बम गिरा दिया जाए.

Illustration: Pinterest

Tags: Asghar WajahatAsghar Wajahat ki kahaniAsghar Wajahat ki kahani RajdhaniAsghar Wajahat storiesFamous Indian WriterFamous writers’ storyHindi KahaniHindi StoryHindi writersIndian WritersKahaniअसग़र वजाहतअसग़र वजाहत की कहानियांअसग़र वजाहत की कहानीअसग़र वजाहत की कहानी राजधानीकहानीमशहूर लेखकों की कहानीराजधानीहिंदी कहानीहिंदी के लेखकहिंदी स्टोरी
टीम अफ़लातून

टीम अफ़लातून

हिंदी में स्तरीय और सामयिक आलेखों को हम आपके लिए संजो रहे हैं, ताकि आप अपनी भाषा में लाइफ़स्टाइल से जुड़ी नई बातों को नए नज़रिए से जान और समझ सकें. इस काम में हमें सहयोग करने के लिए डोनेट करें.

Related Posts

ग्लैमर, नशे और भटकाव की युवा दास्तां है ज़ायरा
बुक क्लब

ग्लैमर, नशे और भटकाव की युवा दास्तां है ज़ायरा

September 9, 2024
लोकतंत्र की एक सुबह: कमल जीत चौधरी की कविता
कविताएं

लोकतंत्र की एक सुबह: कमल जीत चौधरी की कविता

August 14, 2024
बहुत नहीं सिर्फ़ चार कौए थे काले: भवानी प्रसाद मिश्र की कविता
कविताएं

बहुत नहीं सिर्फ़ चार कौए थे काले: भवानी प्रसाद मिश्र की कविता

August 12, 2024
Facebook Twitter Instagram Youtube
Oye Aflatoon Logo

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.