• होम पेज
  • टीम अफ़लातून
No Result
View All Result
डोनेट
ओए अफ़लातून
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक
ओए अफ़लातून
Home बुक क्लब क्लासिक कहानियां

द गिफ़्ट ऑफ़ मैगी: एक पति-पत्नी के प्रेम की अद्भुत कहानी (लेखक: ओ हेनरी)

टीम अफ़लातून by टीम अफ़लातून
September 26, 2022
in क्लासिक कहानियां, बुक क्लब
A A
the-gift-of-the-magi_in-hindi
Share on FacebookShare on Twitter

गिफ़्ट देने के त्यौहार मैगी के दौरान तंगहाली में जी रहे एक पति-पत्नी एक-दूसरे को गिफ़्ट देने के लिए जो करते हैं, उसे पढ़कर आपका दिल भर आएगा. दैला और जेम्स के प्रेम की अनूठी कहानी ‘द गिफ़्ट ऑफ़ मैगी’ लेखक ओ हेनरी की सबसे मशहूर कहानियों में है.

एक डॉलर और सत्तासी सेंट. बस! इनमें से भी साठ सेंट के पैनी. पैनी, जो कभी किराने वाले, कभी सब्जी वाले तो कभी दूध वाले के साथ बड़ी होशियारी बरतकर बचाए गए थे, जिनसे सौदा करने में कंजूस होने का मूक आरोप सहते सहते शर्म से गाल लाल हो जाते थे. दैला ने तीन बार गिना. एक डॉलर और सत्तासी सेंट! और दूसरे ही दिन था क्रिसमस!
ऐसी परिस्थिति में अपने गंदे, छोटे से पलंग पर गिरकर सुबकने के अलावा और चारा ही क्या था? तो दैला ने वही किया. इससे इस बात की पुष्टि होती है कि ज़िन्दगी आहों, उसांसों और मुस्कानों का नाम है, जिसमें उसांसों की प्रधानता है.
आइए, जब तक यह गृहणी दुःख की एक सीमा से दूसरी में जा रही है, हम उसके मकान पर एक नज़र डाल लें. आठ डॉलर प्रति सप्ताह का सजा हुआ फ़्लैट, जिसका वर्णन तो क्या किया जाए, इतना ही कहना काफ़ी होगा कि कम आमदनी वाले लोग ऐसे ही मकान ढूंढ़ा करते हैं.
नीचे दरवाज़े पर एक लैटरबॉक्स, जिसमें कभी कोई पत्र नहीं आता, और एक बिजली का बटन, जिसे दबाकर कोई भी घंटी की आवाज़ नहीं निकाल सकता. उसी के बराबर लगी हुई एक तख्ती पर लिखा है,‘मि. जेम्स दिलिंघम यंग.’
‘दिलिंघम’ शब्द उस समय जोड़ा गया था जब पहले कभी उनके पास समृद्धि हुआ करती थी और जब उन्हें हर हफ़्ते तीस डॉलर मिला करते थे. अब, जब आमदनी घटकर बीस डॉलर हो गई है,‘दिलिंघम’ के अक्षर धुंधले से दिखाई देते हैं जैसे कि वे अपने प्रथम अक्षर ‘दि’ में ही सिकुड़कर मिल जाने की आकांक्षा रखते हों.
जब कभी भी ‘मि. जेम्स दिलिंघम यंग’ घर लौटते और ऊपर अपने फ़्लैट में पहुंचते, उन्हें ‘जिम’ नाम से पुकारा जाता और श्रीमती जेम्स दिलिंघम यंग, जिनसे हम दैला के नाम से परिचित हो चुके हैं, उन्हें आलिंगन में कस लेतीं.
***
दैला ने रोना बंद किया और पाउडर लगाने का कपड़ा अपने गालों पर फिराने लगी. वह खिड़की के पास खड़ी हो गई और मकान के पिछवाड़े, अहाते में घूमती हुई सफ़ेद बिल्ली को यूं ही देखती रही. कल क्रिसमस का दिन है और उसके पास केवल एक डॉलर और सत्तासी सेंट हैं, जिनसे वह जिम के लिए उपहार ख़रीद सके. कितने महीनों से वह एक एक पैनी करके पैसे बचा रही है और उसका यह नतीजा! एक हफ़्ते में बीस डॉलर से होता ही क्या है? ख़र्चा उसके अंदाज़ से कुछ ज़्यादा ही हो गया था. ऐसा हमेशा ही होता आया है.
जिम के लिए उपहार ख़रीदने को केवल एक डॉलर सत्तासी सेंट. उसका प्यारा जिम! उसके लिए कोई बढ़िया उपहार लाने की योजना बनाने में उसने कितनी सुखद घड़ियां बिता दीं थीं. कोई बढ़िया. अनूठी और क़ीमती चीज़-कुछ ऐसी जो जिम के पास जो जिम के पास रहने का सौभाग्य पाने की योग्यता रखती हो.
कमरे की दो खिड़कियों के बीच बड़ा-सा दर्पण था. शायद आपने आठ डॉलर वाले कमरे में कभी बड़ा दर्पण देखा हो. कोई बहुत दुबला और चपल व्यक्ति ही उन लम्बी धज्जियों में छाया देखकर अपनी छवि का सही अनुमान लगा सकता था. दैला भी दुबली होने के कारण इस कला में निपुण थी.
एकाएक खिड़की से घूमकर वह दर्पण के सामने जा खड़ी हुई. उसकी आंखें चमक रहीं थीं लेकिन उसके चेहरे से बीस सेकंड में ही रंग उड़ चला. उसने शीघ्रता से अपने केशों को खोल लिया और अपनी पूरी लम्बाई तक उन्हें नीचे लटकने दिया.
तो, जेम्स दिलिंघम यंग के स्वत्वाधिकार में दो वस्तुएं थीं, जिन पर दोनों को बहुत गर्व था. एक थी जिम की सोने की घड़ी, जो कभी उसके पिता और दादा के पास भी रह चुकी थी. दूसरे थे दैला के केश. अगर सड़क के उस पार वाले फ़्लैट में स्वयं शैबा की रानी भी रहती तो उसके हीरे, जवाहरातों और उपहारों को नीचा दिखाने के लिए दैला अपने केशों को सुखाने के बहाने किसी दिन खिड़की से बाहर ज़रूर लटकाए रखती. और, अगर बादशाह सालोमन भी वहां अपने ख़ज़ाने का ढेर लगाकर द्वारपाल की तरह खड़े होते तो सिर्फ ईर्ष्यावश उनका दाढ़ी नोंचना देखने के लिए, जितनी बार जिम उधर से निकलता, अपनी घड़ी निकालकर समय ज़रूर देखता.
***
अब दैला के ख़ूबसूरत केश भूरे पानी के झरने की तरह चमकते हुए लहरा कर लटक रहे थे. वे उसके घुटनों से भी नीचे पहुंचते थे और किसी हद तक उसके लिए पोशाक का काम दे रहे थे. और, तब उसने निराशा से शीघ्र ही उन्हें वापस बांध लिया. एक क्षण के लिए वह सिहर उठी, फिर चुपचाप खड़ी रही और उसकी आंख से एक या दो बूंद आंसू फटी-पुरानी लाल दरी पर बिखर गए.
उसने अपना पुराना लाल जैकेट पहना और उसी रंग का हैट लगाया. अपनी स्कर्ट को एक घुमाव देकर, आंखों में अभी तक वही तेज़ चमक लिए, वह शीघ्रता से दरवाज़े से बाहर निकली और सीढ़ियां उतर कर बाहर सड़क पर आ गई.
जहां वह पहुंची, वहां लिखा था,’मैडम सोफ्रोनी-सभी प्रकार के केश प्रसाधनों की विक्रेता’. दैला लपककर एक मंजिल जीना चढ़ गई और हांफते हुए अपने-आपको संभालने लगी. दुकान मालकिन एक बहुत गोरी और मोटी महिला थी.
दैला ने पूछा,‘क्या आप मेरे बाल ख़रीद सकती हैं?’
महिला ने कहा,‘क्यों नहीं, यही तो हमारा धंधा है. ज़रा अपना हैट हटाकर मुझे आपके बालों पर एक नज़र डालने दीजिए.’
दैला ने हैट हटाया तो भूरे केशों का झरना उमड़ पड़ा.
अपने अभ्यस्त हाथों में केशराशि को उठाते हुए महिला बोली,‘बीस डॉलर.’
‘ठीक है. जल्दी कीजिए,’ दैला बोली.
और इसके बाद अगले दो घंटे तो मानों सुनहरे पंखों पर उड़ गए. इस दरम्यान वह जिम के लिए उपहार खोजती हुई दुकान-दुकान छान रही थी.
आखिरकार उसे एक चीज़ मिल ही गई. एक ऐसी चीज़-जो सिर्फ़ जिम के लिए ही बनी थी, और किसी के लिए नहीं. उसके समान और कोई चीज़ कहीं किसी दुकान में नहीं दिखी थी. वह चीज़ थी-एक साफ़ और सादी, प्लैटिनम की बनी हुई जेबी चेन, जिसकी वास्तविक क़ीमत बाहरी टीमटाम में न होकर उसकी धातु में थी-जैसी कि हर अच्छी चीज़ की होती है.
वह जिम की घड़ी के योग्य थी. उसे देखते ही उसे लगा, जैसे वह जिम के लिए ही थी. वह बिलकुल जिम के जैसी ही थी. सादी और मूल्यवान! ये दोनों ही गुण उसमें निहित थे.
उसके इक्कीस डॉलर चुकाकर बाकी बचे सत्तासी सेंट लिए वह घर लौट आई. घड़ी के साथ वह चेन होने पर जिम ज़रूर ही अपने साथियों के बीच समय देखने की उत्कंठा रख सकता था. इतनी शानदार घड़ी के साथ चेन की जगह चमड़े का पट्टा होने के कारण वह अक्सर लोगों से छिपाकर ही समय देख पाता था.
घर पहुंचने पर तर्क और विवेक के सामने दैला का नशा ज़रा सा उतरा. उसने अपने केशों में लगे हुए छल्ले निकाल लिए और गैस का स्टोव जलाकर कुछ काम करने लगी, जिससे उदार प्रेम के आवेश में हुई इस तबाही की पीड़ा कुछ कम हो सके. यह सचमुच एक भयंकर काम है, और बड़ा भी.
कोई चालीस मिनट में ही उसका सिर छोटे-छोटे पास पास जुड़े हुए घुंघराले बालों से ढंक गया जिससे वह स्कूल से मुंह चुराने वाले किसी लड़के की तरह दिखने लगी. उसने दर्पण में अपनी प्रतिच्छाया को बहुत देर तक सावधानी और आलोचनात्मक दृष्टि से देखा.
वह अपने आप से बोली,‘अगर मुझे दुबारा देखे बिना ही कहीं जिम ने मार नहीं डाला तो वह ज़रूर कहेगा कि मैं कोनी द्वीप की किसी नटनी सी लगती हूं. उफ़! पर मैं क्या करती, एक डॉलर और सत्तासी सेंट में मैं कर भी क्या सकती थी?’
सात बजे तक कॉफ़ी बन चुकी थी और मांस के टुकड़े तलने के लिए स्टोव पर कड़ाही गरम हो चुकी थी.
जिम को कभी देरी नहीं होती. दैला अपने हाथ में उस चेन को समेटकर मेज के एक कोने पर, दरवाज़े के पास बैठ गई, जिसमें होकर जिम रोज़ अन्दर आता था. तभी उसने नीचे सीढ़ियों पर उसकी पदचाप सुनी और एक क्षण के लिए उसके चेहरे का रंग उड़ गया. रोजमर्रा की साधारण बातों के लिए भगवान से प्रार्थना करना उसकी आदत थी; और तभी उसके होंठों से निकला – ‘भगवान! उसे ऐसी मति देना कि वह अब भी मुझे सुन्दर समझे!’
दरवाजा खुला और जिम ने अन्दर आकर उसे बंद कर दिया. वह दुबला और गंभीर दिख रहा था. बेचारा अभी सिर्फ़ बाईस ही वर्ष का था, ऊपर से यह गृहस्थी का बोझ! उसे नए ओवरकोट की ज़रूरत थी और उसके पास दस्ताने भी नहीं थे.
दरवाज़े के भीतर आकर जिम थम गया. बिलकुल वैसे ही जैसे बटेर की ख़ुशबू पाकर शिकारी कुत्ता निश्चल हो जाता है. उसकी दृष्टि दैला पर टिकी थी और उसमें एक ऐसी व्यंजन थी जो उससे पढ़ी नहीं जा रही थी, और इस कारण वह एकदम से डर गई.
वह अभिव्यंजना न क्रोध की थी, न आश्चर्य की, न अस्वीकृति की, न आतंक की. न ही वह ऐसी कोई अनुभूति थी जिसे सहन करने के लिए दैला तैयार हो चुकी थी. अपने चेहरे पर वह विशेष भाव लिए वह दैला की ओर सहज घूरता रहा.
दैला छटपटाकर मेज से उतरी और उसके पास गई. रुआंसी होकर कहने लगी,‘मेरे प्यारे जिम, मेरी तरफ़ इस तरह मत देखो. मुझे अपने बाल बेच देने पड़े क्योंकि तुम्हें उपहार दिए बिना मैं यह क्रिसमस काट नहीं सकती थी. बालों का क्या-यह तो घर की खेती है, फिर उग आएंगे. तुम बिलकुल चिंता मत करो जिम! मेरे बाल बहुत तेजी से बढ़ते हैं. क्रिसमस मुबारक जिम! हमें ख़ुश होना चाहिए. तुम्हें पता नहीं, मैं तुम्हारे लिए कितनी अच्छी, कितनी सुन्दर भेंट लाई हूं!’
‘क्या तुमने अपने बाल कटवा लिए?’ जिम ने काफी प्रयत्न करते हुए पूछा; जैसे बहुत विचारने के बाद भी वह उस प्रत्यक्ष सत्य तक न पहुंच पाया हो.
‘हां, कटवाए भी और बेच भी दिए.’ दैला ने कहा,‘क्या तुम मुझे पहले की तरह नहीं चाहते? बालों के बिना भी मैं तो वही हूं- क्यों?’
जिम ने जिज्ञासाभरी दृष्टि से कमरे में चारों ओर देखा, फिर मूर्खों की तरह बोला,‘तुम कहती हो तुम्हारे बाल चले गए?’
दैला बोली,‘तुम उन्हें मत ढूंढ़ो. उन्हें बेच दिया-बेच दिया और चले भी गए! क्रिसमस की शाम है जिम, मुझे माफ़ कर दो, क्योंकि मैंने उन्हें तुम्हारे लिए ही बेचा है!’ फिर एकाएक गंभीर स्वर में मिठास भर कर वह कहने लगी,‘शायद मेरे सिर के बाल गिनती के थे किन्तु तुम्हारे प्रति मेरे प्यार का कोई अंदाज़ा नहीं लगा सकता. क्या मैं तुम्हारे लिए पकौड़ियां बनाऊं जिम?’
जिम जैसे बेहोशी से जागता हुआ सा लगा. उसने दैला को छाती से लगा लिया.
***
अपने ओवरकोट की जेब से जिम ने एक पैकेट निकाला और उसे मेज पर फेंक दिया. बोला,‘मुझे ग़लत मत समझना दैला! दुनिया की कोई भी चीज़, चाहे वह बाल कटाना हो या और कुछ, तुम्हारे प्रति मेरे प्यार को कम नहीं कर सकती. लेकिन अगर तुम इस पैकेट को खोलोगी तो तुम्हें मालूम होगा कि पहले तुम्हें देखकर मैं क्यों स्तब्ध रह गया था!’
उसकी सफ़ेद अंगुलियों ने चपलता से उस कागज़ और डोरी को तोड़ा. पैकेट खुलते ही उसके मुंह से एक उल्लास भरी चीख निकली! किन्तु अगले ही क्षण! ये क्या हुआ?
सहसा सबकुछ नारीसुलभ सिसकियों और आंसुओं के सैलाब में तब्दील हो गया, जिसे रोकने में गृहस्वामी को अपनी सारी तरकीबें काम में लानी पड़ीं.
क्योंकि, मेज पर बिखरा था कंघे-कंघियों का एक संग्रह-मांग में लगाने के और पीछे लगाने के! जिन्हें बाज़ार में बड़ी दुकान की खिड़कियों से देखकर पाने के लिए दैला ने कई दिनों तक भगवान से प्रार्थना की थी. सुन्दर सुन्दर कंघे, खालिस कछुए की हड्डी के, जिनके गोल किनारों पर जड़े हुए नग, उन विलीन हो चुके केशों के रंग पर फबते थे. वह जानती थी कि वे बहुत क़ीमती थे और उसका निराश हृदय केवल उनकी चाहना भर कर सकता था. और अब, अब वे उसके थे; किन्तु वे घुंघराले बाल, जो उनसे सजने की आकांक्षा रखते थे, अब जा चुके थे.
दैला ने उन कंघों को छाती से चिपका लिया और धीरे से अपनी डबडबाई आंखों को ऊपर उठाकर, मुस्कुराते हुए बोली,‘जिम, मेरे बाल बहुत जल्दी बढ़ते हैं.’
जिम ने अभी तक उसके उपहार को देखा नहीं था. उसने उत्सुकता से अपनी खुली हथेली पर रखकर उसे जिम के सामने बढ़ा दिया. उस अमूल्य, जड़ धातु में जैसे उसकी उज्जवलता और उत्कट चेतना चमक रही थी.
‘बढ़िया है कि नहीं, जिम! मैंने इसके लिए सारा शहर छान मारा. अब तुम दिन में सौ बार घड़ी देखा करोगे. ज़रा अपनी घड़ी तो देना-देखूं तो यह उस पर कैसी लगती है?’
किन्तु घड़ी निकाल कर देने के बजाय जिम बिस्तर पर लुढ़क गया और दोनों हाथों पर सिर को टिकाकर मुस्कुराने लगा.
जिम बोला,‘दैला, इन क्रिसमस उपहारों को अभी अलग रख दो. अभी ये हमारे काम आने के लिए कुछ ज़्यादा ही अच्छे हैं. तुम्हारे कंघे ख़रीदने के लिए पैसों का इंतज़ाम करने की ख़ातिर मैंने घड़ी बेच दी है… अब तुम अगर पकौड़ियां बनाओ तो कैसा रहे?’

Illustration: Pinterest

इन्हें भीपढ़ें

फटी एड़ियों वाली स्त्री का सौंदर्य: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

फटी एड़ियों वाली स्त्री का सौंदर्य: अरुण चन्द्र रॉय की कविता

January 1, 2025
democratic-king

कहावत में छुपी आज के लोकतंत्र की कहानी

October 14, 2024
त्रास: दुर्घटना के बाद का त्रास (लेखक: भीष्म साहनी)

त्रास: दुर्घटना के बाद का त्रास (लेखक: भीष्म साहनी)

October 2, 2024
पढ़ना-लिखना सीखो ओ मेहनत करने वालों: सफ़दर हाशमी की कविता

पढ़ना-लिखना सीखो ओ मेहनत करने वालों: सफ़दर हाशमी की कविता

September 24, 2024
Tags: Famous Indian WriterFamous writers’ storyHindi KahaniHindi StoryHindi writersIndian WritersKahaniO HenryO Henry ki kahaniO Henry ki kahani The Gift of the MagiO Henry storiesShort Story The Gift of the MagiThe Gift of the MagiThe Gift of the Magi by O Henry in HindiThe Gift of the Magi Summaryओ हेनरीओ हेनरी की कहानियांओ हेनरी की कहानीओ हेनरी की कहानी द गिफ़्ट ऑफ़ मैगीकहानीद गिफ़्ट ऑफ़ मैगीमशहूर लेखकों की कहानीहिंदी कहानीहिंदी के लेखकहिंदी स्टोरी
टीम अफ़लातून

टीम अफ़लातून

हिंदी में स्तरीय और सामयिक आलेखों को हम आपके लिए संजो रहे हैं, ताकि आप अपनी भाषा में लाइफ़स्टाइल से जुड़ी नई बातों को नए नज़रिए से जान और समझ सकें. इस काम में हमें सहयोग करने के लिए डोनेट करें.

Related Posts

ग्लैमर, नशे और भटकाव की युवा दास्तां है ज़ायरा
बुक क्लब

ग्लैमर, नशे और भटकाव की युवा दास्तां है ज़ायरा

September 9, 2024
लोकतंत्र की एक सुबह: कमल जीत चौधरी की कविता
कविताएं

लोकतंत्र की एक सुबह: कमल जीत चौधरी की कविता

August 14, 2024
बहुत नहीं सिर्फ़ चार कौए थे काले: भवानी प्रसाद मिश्र की कविता
कविताएं

बहुत नहीं सिर्फ़ चार कौए थे काले: भवानी प्रसाद मिश्र की कविता

August 12, 2024
Facebook Twitter Instagram Youtube
Oye Aflatoon Logo

हर वह शख़्स फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष ‘अफ़लातून’ ही है, जो जीवन को अपने शर्तों पर जीने का ख़्वाब देखता है, उसे पूरा करने का जज़्बा रखता है और इसके लिए प्रयास करता है. जीवन की शर्तें आपकी और उन शर्तों पर चलने का हुनर सिखाने वालों की कहानियां ओए अफ़लातून की. जीवन के अलग-अलग पहलुओं पर, लाइफ़स्टाइल पर हमारी स्टोरीज़ आपको नया नज़रिया और उम्मीद तब तक देती रहेंगी, जब तक कि आप अपने जीवन के ‘अफ़लातून’ न बन जाएं.

संपर्क

ईमेल: [email protected]
फ़ोन: +91 9967974469
+91 9967638520
  • About
  • Privacy Policy
  • Terms

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.

Welcome Back!

Login to your account below

Forgotten Password?

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.

Log In

Add New Playlist

No Result
View All Result
  • सुर्ख़ियों में
    • ख़बरें
    • चेहरे
    • नज़रिया
  • हेल्थ
    • डायट
    • फ़िटनेस
    • मेंटल हेल्थ
  • रिलेशनशिप
    • पैरेंटिंग
    • प्यार-परिवार
    • एक्सपर्ट सलाह
  • बुक क्लब
    • क्लासिक कहानियां
    • नई कहानियां
    • कविताएं
    • समीक्षा
  • लाइफ़स्टाइल
    • करियर-मनी
    • ट्रैवल
    • होम डेकोर-अप्लाएंसेस
    • धर्म
  • ज़ायका
    • रेसिपी
    • फ़ूड प्लस
    • न्यूज़-रिव्यूज़
  • ओए हीरो
    • मुलाक़ात
    • शख़्सियत
    • मेरी डायरी
  • ब्यूटी
    • हेयर-स्किन
    • मेकअप मंत्र
    • ब्यूटी न्यूज़
  • फ़ैशन
    • न्यू ट्रेंड्स
    • स्टाइल टिप्स
    • फ़ैशन न्यूज़
  • ओए एंटरटेन्मेंट
    • न्यूज़
    • रिव्यूज़
    • इंटरव्यूज़
    • फ़ीचर
  • वीडियो-पॉडकास्ट
  • लेखक

© 2022 Oyeaflatoon - Managed & Powered by Zwantum.