मेकअप हमारे चेहरे को ख़ूबसूरत ही नहीं दिखाता, बल्कि उसे उम्रदराज़ दिखने से भी बचा ले जाता है. मेकअप की कला है ही ऐसी कि आपके चेहरे की ख़ामियों को छुपा देती है और ख़ूबियों को उभार देती है. मेकअप हर उम्र में आपका साथ देता है. उम्र का बढ़ना तो तय है, लेकिन बढ़ती उम्र की परिपक्व त्वचा पर मेकअप करने का सही तरीक़ा यदि आपको मालूम हो तो मेकअप के ज़रिए आप लंबे समय तक चेहरे के आकर्षण को जस का तस बनाए रख सकती हैं! और यहां हम इसी के बारे में बात कर रहे हैं.
यदि आप वह मेकअप ट्रिक्स जानना चाहती हैं, जो उम्रदराज़ या परिपक्व त्वचा को भी युवा दिखा सकें तो सबसे पहले हम आपको जो दो बातें बताने जा रहे हैं, उनपर ध्यान दें. पहली बात तो यह कि किसी भी तरह का मेकअप आपके चेहरे पर अच्छा दिखे, इसके लिए बहुत ज़रूरी है कि आपकी त्वचा हाइड्रेटेड हो. और त्वचा को हाइड्रेटेड रखने का सबसे आसान तरीक़ा है पर्याप्त मात्रा में पानी पीना. अत: मेकअप ट्रिक्स आज़माने से पहले आप यह बुनियादी बात जान लें कि यदि त्वचा हाइड्रेटेड नहीं होगी तो कोई भी मेकअप आपकी त्वचा को उतना ग्लो नहीं दे पाएगा, जितना कि दे सकता है. अत: समय-समय पर पानी पीकर अपनी त्वचा को हाइड्रेट करते हैं. यह हर उम्र की युवतियों और महिलाओं के लिए काम आनेवाली ट्रिक है.
मेकअप से जुड़ी दूसरी महत्वपूर्ण सलाह ये है कि कभी भी मेकअप हटाए बिना सोने न जाएं. अब यह तो मेकअप की बहुत बुनियादी बात है, लेकिन यदि आप अपनी उम्र के तीसरे या चौथे दशक में हैं तो हम आपको सलाह देंगे की आप अपना मेकअप नारियल के तेल से उतारिए. नारियल का तेल हर तरह की त्वचा के लिए अच्छा होता है और यह एक बहुत ही अच्छा मेकअप रिमूवर है. इससे आप वॉटरप्रूफ़ मेकअप भी उतार सकती हैं. नारियल के तेल से मेकअप उतारने से यह सौम्यता से निकलेगा, आपके चेहरे पर मौजूद प्राकृतिक तेल नहीं हटेगा और साथ ही नारियल के तेल की वजह से आपका चेहरा और स्मूद हो जाएगा. इस तरह मेकअप हटाने के बाद आप क्लेंज़र से चेहरा धो लें. इसे थपथपाकर पोछें और आप ख़ुद पाएंगी कि आपका चेहरा बहुत नर्म-मुलायम हो गया है.
इन दो बेहद काम की और बेसिक बातों के बाद अब आपको बताते हैं वो छोटे-छोटे मेकअप ट्रिक्स, जो आपकी परिपक्व त्वचा को भी युवा दिखाने का काम करेंगे-
• मेकअप करने से पहले त्वचा को तैयार करें. सीटीएम के बाद प्राइमर ज़रूरल गाएं. प्राइमर त्वचा को पोषण देता है, हाइड्रेटेड रखता है और दूसरे मेकअप प्रोडक्ट अप्लाइ करने के लिए एक साफ़-सुथरा कैन्वस देता है. प्राइमर लगाने के बाद आप जो भी मेकअप प्रोडक्ट इस्तेमाल करेंगी, वह बहुत आसानी से आपके चेहरे पर लगेगा, एकसमान तरीक़े से लगेगा, लंबे समय तक टिका रहेगा और उसके रंग पूरी तरह उभरकर दिखाई देंगे.
• लाइटवेट (हल्के फ़ॉर्मूले वाला) फ़ाउंडेशन का इस्तेमाल करें. लाइटवेट फ़ाउंडेशन्स आपकी त्वचा की बारीक़ रेखाओं और झुर्रियों के बीच बिल्कुल नहीं फंसते, ये केकी नहीं होते और इसीलिए बढ़ती उम्र की त्वचा पर इस्तेमाल करने के लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं. ये आपकी त्वचा को बेहतरीन कवरेज भी देते हैं.
• कंसीलर का इस्तेमाल ज़रूर करें. बढ़ती उम्र की त्वचा पर दाग़-धब्बे होना या डार्क सर्कल्स होना आम बात है. इन्हें छुपाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल बहुत ज़रूरी है. कंसीलर अजीब न लगे इसके लिए इसे फ़ाउंडेशन के साथ अच्छी तरह ब्लेंड, फिर से ब्लेंड और तब तक ब्लेंड करना न भूलें, जब तक ये दोनों एक जैसे न नज़र आने लगें.
• लिपस्टिक के चुनाव को लेकर रहें सतर्क. यदि आप उम्र के तीसरे या चौंथे दशक में हैं तो लिपस्टिक्स के चुनाव में सावधानी बरतना बहुत ज़रूरी है. अब आप गाढ़े की जगह हल्के और मैट की जगह क्रीम फ़िनिश वाली लिपस्टिक्स के चुनाव को प्राथमिकता दें. दरअसल उम्र बढ़ने के साथ-साथ हमारे होंठ पतले होते जाते हैं और पतले होंठों पर यदि गाढ़े रंग की या मैट फ़िनिश वाली लिपस्टिक लगाई जाए तो होंठ और पतले नज़र आने लगते हैं. इससे आप उम्रदराज़ नज़र आ सकती हैं.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट