तो आपको लिपस्टिक लगाना पसंद है और शोख़ रंगों यानी ब्राइट कलर की लिपस्टिक के बिना तो आपका काम ही नहीं चलता! हमारे साथ भी ऐसा ही है. सच पूछिए तो रंगों से ही तो रौनक है, लेकिन यदि आप ब्राइट कलर की लिपस्टिक लगाती हैं या लगाना चाहती हैं तो कुछ बाते हैं, जो आपको ज़रूर मालूम होनी चाहिए. अन्यथा ऐसे रंगों की लिपस्टिक आप पर उतनी ज़्यादा नहीं जंचेगी, जितनी जंच सकती थी.
ब्राइट कलर की लिपस्टिक हम सभी को पसंद आती है. ये मूड को अपलिफ़्ट करने का काम करती है और हमारी फीके रंग की ड्रेस में भी जान डाल देती है. पर ऐसे रंगों की लिपस्टिक को होंठों पर सही तरीक़े से लगाना आसान नहीं होता. इसके लिए आपको थोड़ी तैयारी करनी पड़ती है, ताकि ये आपके होंठों पर लगने के बाद चेहरे को वह प्रभाव दे, जो आप चाहती थीं. नीचे दिए हुए कुछ नियम अपनाएंगी तो शोख़ रंगों की लिपस्टिक लगाने के बाद यक़ीनन आप आत्मविश्वास से भरी और दिलकश नज़र आएंगी.
नियम 1 # नियमित रूप से होंठों को एक्स्फ़ॉलिए और मॉइस्चराइज़ करें
क्या आपको पता है कि हमारे होंठों पर तेल ग्रंथियां यानी ऑइल ग्लैंड्स नहीं होतीं? यही वजह है कि वातावरण और मौसम के प्रभाव से होंठ फटने लगते हैं, पपड़ी जमने लगती है या फिर दरारें आने लगती हैं. ऐसे होंठों पर शोख़ रंगों की तो क्या कोई भी लिपस्टिक अच्छी नहीं लगती है. अत: यदि आप लिपस्टिक लगाना चाहती हैं तो इसकी पहली शर्त ही ये है कि आपको नियमित रूप से अपने होंठों की देखभाल करनी होगी. इसके लिए सप्ताह में कम से कम दो बार अपने होंठों को एक्स्फ़ॉलिएट करें. इसके तुरंत बाद उन्हें पेट्रोलियम जेली लगाकर मॉइस्चराइज़ भी करें. इससे आपके होंठ नर्म बने रहेंगे, लिपस्टिक उनपर अच्छी तरह लगेगी और लिपस्टिक अप्लाइ करने के बाद होंठ आकर्षक नज़र आएंगे.
नियम 2 # लिप प्राइमर और लाइनर का इस्तेमाल ज़रूर करें
लिपस्टिक लगाने से पहले अपने होंठों पर प्राइमर, कंसीलर या फ़ाउंडेशन में से कोई एक प्रोडक्ट ज़रूर लगाएं. इससे आपके होंठ ऐसे कैन्वस में बदल जाते हैं, जिनपर लिपस्टिक आसानी से और एकसमान मात्रा में लगती है. यही नहीं, ऐसा करने से लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहती है और बहती भी नहीं यानी ब्लीड भी नहीं करती. वहीं यदि आप होंठों पर सुपरिभाषित तरीक़े से लिपस्टिक लगाना चाहती हैं तो लिप लाइनर का इस्तेमाल भी बहुत ज़रूरी है.
नियम 3 # अपनी रंगत के मुताबिक़ लिपस्टिक का सही शेड चुनें
लिपस्टिक के कई शेड्स आते हैं और हर शेड हर युवती पर अच्छा नहीं लगता. कई बार तो दो बहनों पर ही एक जैसे शेड्स अलग-अलग नज़र आते हैं. दरअस्ल, हमारी स्किन टोन यानी त्वचा की रंगत के मुताबिक़ कुछ रंग हम पर बहुत जंचते हैं तो कुछ उतने अच्छे नहीं लगते. आपको मोटा-मोटा आइडिया देने के लिए हम बता दें कि गुलाबी और नीले अंडरटोन वाले ब्राइट कलर्स गोरी रंगत पर जंचते हैं. मध्यम व सांवली रंगत पर गुलाबी और ऑरेंज अंडरटोन वाले ब्राइट कलर्स अच्छे लगते हैं. यहां एक बात का ध्यान रखें कि ना ही कोई शेड अच्छा या बुरा होता है, न ही त्वचा की रंगत. बस, आपको अपने ऊपर जंचने वाले रंग की लिपस्टिक चुनना है.
नियम 4 # जब लिपस्टिक शोख़ हो तो बाक़ी का मेकअप सटल रखें
मेकअप में एकसाथ सभी कुछ बहुत हैवी कभी नहीं रखा जाना चाहिए. एक समय में आपको चेहरे पर केवल एक ही चीज़ को हाइलाइट करना चाहिए. और इसलिए यदि आपने ब्राइट कलर की लिपस्टिक लगाने का चुनाव किया है तो बाक़ी का मेकअप हल्का यानी सटल रखें. जिससे आपके मेकअप में केवल आपके होंठ ही हाइलाइट हों और आकर्षण का केंद्र बनें.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट