बालों को पहली बार कलर करने का निर्णय बड़ा असमंजस भरा होता है. इतने सारे सवाल दिमाग़ में कौंधते रहते हैं- कौन-सा कलर कराऊं? हाइलाइट्स करा लूं क्या? इसके बाद बालों की केयर कैसे करना होगा? बाल फ्रिज़ी तो नहीं हो जाएंगे? यदि आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो चिंता मत कीजिए इनमें से अधिकतर सवालों के जवाब आपको यहां मिल जाएंगे.
बालों को कलर करवाने का फ़ैसला कभी भी जल्दबाज़ी में न लें, क्योंकि हेयरकल के बाद आपका लुक पूरी तरह बदल जाएगा. इत्मीनान से अपने कलरिस्ट से हर सवाल का जवाब पूछें और संतुष्ट होने के बाद ही कलर करवाएं. छोटे-से-छोटा और अजीब-से-अजीब सवाल भी पूछने से बिल्कुल न हिचकें. आपके बाल हैं, आपका लुक है तो इस बारे में सवाल पूछना लाज़मी है. यहां हम कुछ ऐसे सवालों के जवाब दे रहे हैं, जिनसे आपके हेयर कलर कराने से जुड़े लगभग सभी बड़े सवालों का जवाब आपको मिल जाएगा.
पहला सवाल: मुझ पर कौन-सा कलर जंचेगा?
इस सवाल का कोई तयशुदा जवाब नहीं हो सकता, क्योंकि यह कई बातों पर निर्भर करता है, जैसे- आपका व्यक्तित्व कैसा है, आप कितना अधिक प्रयोग कर सकती हैं, आप कितनी रिस्क ले सकती हैं वगैरह. लेकिन दूसरा तरीक़ा ये हो सकता है कि आप अपनी रंगत के मुताबिक़ हेयर कलर का चुनाव करें. यदि आपकी रंगत गोरी है तो कूल टोन्स चुनें और गेहुंई है तो वॉर्म टोन्स चुनें. हर रंग कूल और वॉर्म टोन्स में मिल जाता है अत: आप मनपसंद रंग का चुनाव कर सकती हैं.
दूसरा सवाल: मुझे ग्लोबल कलर कराना चाहिए या हाइलाइट्स?
यूं तो यह चुनाव पूरी तरह आपके ऊपर निर्भर करता है. पर ग्लोबल कलर करा रही हैं तो बता दें कि हेयर कलर जितना गहरा होगा, उतनी ही अच्छी तरह यह आपके बालों को ढंक लेगा. अमूमन आपको अपनी आइब्रो के शेड से मिलता-जुलता कलर कराना चाहिए. वहीं हाइलाइट्स बालों को घना दिखाने का भ्रम पैदा करते हैं. ऐसे में यदि आप ग्लोबल कलर नहीं कराना चाहती हैं तो हाइलाइट्स करा सकती हैं. हाइलाइट्स का रंग क्या हो यह आप अपने कलरिस्ट की सलाह लेकर तय कर सकती हैं.
तीसरा सवाल: कलर करने के बाद कहीं बाल फ्रिज़ी तो नहीं हो जाएंगे?
आपके बालों का प्रकार चाहे जो हो, लेकिन कलर कराने के बाद आपको इनकी एक्स्ट्रा केयर करनी होगी. ज़ाहिर है कि हेयर कलर्स में केमिकल होते हैं, जो बालों को ड्राइ बना देते हैं. अत: आपको अपने बालों के पोषण का अतिरिक्त ख़्याल रखना होगा. इसके लिए आप घर पर भी हाइड्रेटिंग हेयर पैक/मास्क बना सकती हैं या फिर बाज़ार में उपलब्ध प्रोडक्ट्स या सलून की सेवाएं ले सकती हैं. बालों को कलर करवाने के बाद आपको अपने हेयर प्रोडक्ट्स में भी बदलाव करना होगा. बाज़ार में कलर किए गए बालों पर इस्तेमाल करने के लिए कई शैम्पू, कंडिशनर्स और सीरम उपलब्ध हैं, आप इनमें से अपने लिए उपयुक्त प्रोडक्ट का चुनाव कर सकती हैं.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट