विदेशों में रह रहे भारतमूल के लोगों ने अपनी प्रतिभा, अपने कार्यक्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता और अपनी प्रतिबद्धता के चलते दुनियाभर में भारत का नाम रौशन किया है. हालांकि टेक्निकली वे भारत के नागरिक नहीं कहलाएंगे, पर उनका भारतीय कनेक्शन हर भारतीय को ख़ुश होने का, गर्व महसूस करने का मौक़ा तो देता ही है. अब यह मौक़ा दिया है भारत मूल की भव्या लाल ने. स्पेस साइंस, सैटेलाइट्स, स्पेस न्यूक्लियर एनर्जी और स्पेस एक्सप्लोरेशन में विशेषज्ञ भव्या को नासा ने अपना ऐक्टिंग चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ नियुक्त किया है.
अमेरिकी में भारतवंशी या कहें भारत मूल की महिलाओं की धूम है. नए राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेनेवाली कमला हैरिस इस पोस्ट पर पहुंचनेवाली पहली महिला बनीं, तो अब सुर्ख़ियों में हैं भारतीय-अमेरिकी इंजीनियर भव्या लाल. बाइडेन प्रशासन ने भव्या को प्रतिष्ठित अमेरिकी स्पेस रिसर्च एजेंसी नासा का कार्यकारी प्रमुख नियुक्त किया है.
हालांकि भव्या अमेरिका में सत्ता परिवर्तन यानी बाइडेन की जीत के बाद ही ख़बरों में आई थीं, जब उन्हें नासा के लिए गठित बाइडेन प्रेसिडेंशियल ट्रांजिशन एजेंसी रिव्यू टीम का सदस्य बनाया गया था. उस टीम के सदस्य के तौर पर उनका काम बाइडेन प्रशासन में एजेंसी के ट्रांजिशन को देखना था. उस टीम का काम था ट्रम्प प्रशासन के दौरान नासा की ज़िम्मेदारी संभाल रहे वैज्ञानिकों, एक्सपर्ट्स और प्रशासकों की टीम से ज़िम्मेदारियां का हस्तांतरण करना. नासा की वेबसाइट के अनुसार, भव्या लाल एजेंसी में बजट और फ़ाइनेंस पर सीनियर एड्वाइज़र के तौर पर भी अपनी सेवाएं देंगी.
भव्या लाल का स्पेस टेक्नोलॉजी में है बड़ा नाम
भव्या लाल ने मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी यानी एमआईटी से न्यूक्लियर इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ़ साइंस, और मास्टर ऑफ़ साइंस की डिग्री हासिल की है. उन्होंने एमआईटी से ही टेक्नोलॉजी और पॉलिसी में मास्टर ऑफ़ साइंस भी किया है. इसके अलावा उन्होंने जॉर्ज वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी से पब्लिस पॉलिसी ऐंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की है.
भव्या लाल स्पेस टेक्नोलॉजी और पॉलिसी कम्युनिटी में बड़ा नाम हैं. द इकोनॉमिस्ट, नैशनल जियोग्राफ़िक, स्पेस न्यूज़ जैसे कई जर्नल्स में भव्या लाल के 50 से ज़्यादा पेपर्स पब्लिश हो चुके हैं. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक बयान में कहा कि भव्या लाल के पास अभियांत्रिकी एवं अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का व्यापक अनुभव है. लाल अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी एवं नीति समुदाय की सक्रिय सदस्य भी हैं. उन्होंने स्मिथसोनियन नैशनल एयर ऐंड स्पेस म्यूज़ियम के साथ स्पेस हिस्ट्री और और पॉलिसी पर कई सेमिनार सिरीज़ का भी आयोजन किया है. नासा की वेबसाइट के मुताबिक़, स्पेस सेक्टर में उनके योगदान को देखते हुए, उन्हें इंटरनैशनल अकैडमी ऑफ़ एस्ट्रोनॉट्स के एक करेसपॉन्डिंग मेंबर के रूप में चुना गया था. उम्मीद है भव्या लाल अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ जैसी बड़ी ज़िम्मेदारी को भी उतनी ही कुशलता से निभाएंगी.