देशभर में बोर्ड एग्ज़ाम्स शुरू हो गए हैं या बस होने ही वाले हैं. पहली बार बोर्ड परीक्षा दे रहे स्टूडेंट्स यानी दसवीं के विद्वार्थियों को दसवीं कक्षा के एक दूसरे स्टूडेंट गंगा राम चौधरी ने दी शुभकामनाएं.
अब आप कहेंगे, गंगा राम चौधरी कौन है? गंगा राम चौधरी दसवीं की परीक्षा देने जा रहा एक वयस्क व्यक्ति है. और यह गंगा राम चौधरी कोई और नहीं अभिषेक बच्चन की अगली फ़िल्म दसवीं का मुख्य किरदार है. कक्षा 10 के विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए अभिषेक बच्चन ने अपनी आगामी फ़िल्म ‘दसवीं’ की एक छोटी-सी झलक इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस टीज़र के साथ उन्होंने लिखा,‘फ्रॉम वन स्टूडेंट टू अनादर, दसवीं के एग्ज़ाम के लिए ढेर सारे विशेज़’.
अब इस फ़िल्म के बारे में बात करें तो तुषार जलोटा के निर्देशन में बन रही दसवीं में अभिषेक बच्चन गंगा राम चौधरी नामक व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं, जो जेल से अपनी दसवीं कक्षा की परीक्षा दे रहा है. टीज़र में अभिषेक बच्चन यह कहते हुए नज़र आते हैं,‘दसवीं की तैयारी कर रहा हूं.’ जेल से परीक्षा देने को वे शिक्षा का अधिकार बताते हैं. जियो सिनेमा और नेटफ़्लिक्स पर 7 मार्च को रिलीज़ हो रही इस फ़िल्म के इस छोटे-से ट्रेलर को देखकर इतना तो कह सकते हैं कि शिक्षा जैसे बेहद ज़रूरी विषय पर एक मनोरंजक फ़िल्म देखने मिलनेवाली है.
जियो स्टूडियोज़ और दिनेश विजन के मैडॉक फ़िल्म्स की इस प्रस्तुति में अभिषेक बच्चन का साथ यामी गौतम और निम्रत कौर निभाने जा रही हैं.