यूं तो रफ़ल वाली साड़ियां बीते वर्ष से ही ट्रेंड में बनी हुई हैं, लेकिन हाल ही में कुछ दीवाज़ ने जब रफ़ल साड़ी पहनी तो हमें लगा कि आपसे कहें कि आपकी वॉर्ड्रोब में भी इस तरह की साड़ी होनी ही चाहिए. लेकिन सिर्फ़ कह देने से बात नहीं बनती न! आपको रफ़ल साड़ियों के फ़ैशन की झलक दिखलाए बिना हमारी बात का वो असर नहीं पड़ता, जो अब पड़ेगा. तो आइए देखते हैं कुछ सितारों को रफ़ल वाली साड़ी में…
इन्स्टाग्राम से गुज़रते हुए, आपके लिए लेटेस्ट ट्रेंड्स खंगालते हुए जब रफ़ल वाली साड़ी पहने इन सितारों पर नज़र पड़ी तो लगा कि इस लेटेस्ट ट्रेंड पर तो अब तक हमने बात ही नहीं की. तो बस, ज़रा भी देर न करते हुए हमने आपके लिए छांट लीं इनकी फ़ोटोज़, ताकि आपको बता सकें कि रफ़ल वाली साड़ियां आप पर भी इतनी ही सुंदर लगेंगी.
मृणाल ठाकुर की इस प्लेन पेस्टल पिंक साड़ी के रफ़ल्स और उनके ब्लाउज़ ने उनके लुक को बेहद सम्मोहक भी बना दिया है और उसके स्तर को कितना ऊपर भी उठा दिया है, है ना? मृणाल ने रिधि मेहरा की डिज़ाइन की हुई साड़ी और अनाका की ज्वेलरी पहनी है. यदि आप भी किसी महफ़िल की जान बनना चाहती हैं तो इस लुक से प्रेरणा लें.
लाल रंग की सादी साड़ी, जिसका पल्लू रफ़ल्ड है, उसके साथ ब्लिंगी और स्टाइलिश ब्लाउज़. काजल अगरवाल का यह लुक हमें तो बेहद पसंद आया. काजल ने गौरव गुप्ता की डिज़ाइन की हुई साड़ी और महेश नोतनदास की ज्वेलरी पहनी है. इस लुक को आप किसी विवाह समारोह में हूबहू कॉपी कर सकती हैं.
चित्रांगदा सिंह की रफ़ल्ड साड़ी के जामुनी रंग और इसकी स्टाइलिंग ने हमें तो आहें भरने पर मजबूर कर दिया है. इस साड़ी के साथ पहनी गई करधन, जिसे बेल्ट की तरह बांधा गया है, इस लुक की जान है. चित्रांगदा ने रिधि मेहरा की साड़ी और भक्ति वोरा की ज्वेलरी पहनी है. यह लुक आप कॉकटेल पार्टी के लिए भी अपना सकती हैं.
तमन्ना भाटिया की रफ़ल वाली इस अनूठी-सी साड़ी और उसके सुपर सुंदर ब्लाउज़ पर कौन अपना दिल न हार जाए? इस साड़ी ने तो रफ़ल साड़ियों को ही उनके अगले ऊंचे स्तर पर ला खड़ा कर दिया है. तमन्ना ने अबू जानी ऐंड संदीप खोसला की साड़ी पहनी है. अब ऐसी साड़ियों से अलहदा नज़र आने की प्रेरणा लेना तो बनता ही है!
सोफ़ी चौधरी ने पिंक रफ़ल्ड साड़ी के साथ सिल्वर ज्वेलरी का जो कॉम्बिनेशन पहना है, वह भी बेहद आकर्षक है. सोफ़ी की साड़ी रिधि मेहरा के कलेक्शन से है और ज्वेलरी करिश्मा जूलरी की है.
रिचा मूर्जानी ने बेहद उजले-से पीले रंग की जो रफ़ल वाली साड़ी पहनी है, वो तुरंत ही देखनेवालों का ध्यान अपनी ओर खींचने में सक्षम है. हमें तो उनकी यह साड़ी, उनका यह लुक दोनों ही बेहद पसंद आए. रिचा ने श्लोका खियालानी की डिज़ाइन की हुई साड़ी पहनी है. उनकी ज्वेलरी बेबेक ज्वेल्स की है.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम
Comments 1