यदि आप भी उन लोगों में से हैं जो प्राइमर के इस्तेमाल को लेकर मन तो बना रही हैं, लेकिन आपके मन में इससे जुड़े कई सवाल हैं तो आपके सभी सवालों को यूं समझिए कि हमने सुन लिया है. और यहां हम इन सवालों के जवाब दे रहे हैं, ताकि आप इस बात का आकलन कर सकें कि प्राइमर का इस्तेमाला आपको कब से शुरू करना है- कल से या फिर आज से ही!
बावजूद इसके कि सौंदर्य के क्षेत्र के विशेषज्ञ इसकी तारीफ़ करते नहीं थकते, यह सच है कि आम युवतियों के बीच प्राइमर उतना लोकप्रिय ब्यूटी प्रोडक्ट नहीं है. शायद इसकी एक बड़ी वजह यह है कि मेकअप की शौक़ीन युवतियों को इसके बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं है. आज हम इसी अंतराल को पाटना चाहते हैं, ताकि आप प्राइमर का इस्तेमाल कर अपने मेकअप लुक को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सकें. तो आइए, प्राइमर की 360 डिग्री पड़ताल करते हैं.
क्या है प्राइमर का काम?
यदि आपका भी सवाल यही है तो जान लीजिए कि प्राइमर का बुनियादी काम है आपकी त्वचा को मेकअप के लिए तैयार करना. प्राइमर आपकी त्वचा और मेकअप प्रोडक्ट के बीच एक ऐसी पर्त बना देता है, जिससे त्वचा के पोर्स भर कर एक-समान हो जाते हैं और चेहरे की महीन रेखाएं भी भर जाती हैं. प्राइमर लगाने से त्वचा की नमी त्वचा के भीतर ही सील रहती है. इसे लगाने से त्वचा पर बनी एकसमान पर्त पर मेकअप प्रोडक्ट मक्खन की तरह फिसलते हुए लगते हैं, गहरे रंग छोड़ते हैं और लंबे समय तक टिके रहते हैं.
इसे कब, कहां और कैसे लगाया जाना चाहिए?
आपका यह सवाल अपनी जगह बिल्कुल वाजिब है, क्योंकि इसे सही क्रम में लगाने पर ही तो इसके सारे फ़ायदे आपको मिलेंगे. तो जब आप क्लेंज़िंग, टोनिंग और मॉइस्चराइज़िंग के रूटीन का पालन करने के बाद मेकअप की शुरुआत करने जाएं, ठीक उससे पहले आपको चेहरे पर प्राइमर का इस्तेमाल करना चाहिए. दूसरे शब्दों में बेस मेकअप से ठीक पहले प्राइमर लगाने से आपके चेहरे को एक समान फ़िनिश मिलेगी, जो आगे के मेकअप के लिए बेहतरीन कैन्वस की तरह साबित होगी. आप प्राइमर को अपनी आंखों पर भी लगाएं, ताकि आइ मेकअप भी बेदाग़ और आकर्षक नज़र आए.
अब रहा सवाल कि इसे लगाया कैसे जाए. तो यह बहुत ही आसान है. एक मटर के दाने के जितना प्राइमर लें और अपनी उंगलियों के पोरों से चेहरे पर इसके डॉट्स लगाती जाएं. अब अपनी उंगलियों को बाहर की ओर ले जाते हुए इसे ब्लेंड करें. ब्लेंडकरने के लिए आप स्पॉन्ज या ब्रश का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. जब यह अच्छी तरह ब्लेंड हो जाए दो मिनट तक रुकें, ताकि यह सूख जाए. इसके बाद आप चेहरे पर मेकअप प्रोडक्ट्स अप्लाइ कर मेकअप शुरू कर दें.
अपने लिए प्राइमर कैसे चुनूं?
त्वचा पर मौजूद बड़े ओपन पोर्स को हल्का दिखाना चाहती हैं तो मैट फ़िनिश वाले प्राइमर का इस्तेमाल करें. बाज़ार में टिंटेड प्राइमर्स भी उपलब्ध हैं, जो प्राइमिंग का काम भी करते हैं और कलर करेक्शन का भी. आपको बता दें कि एसपीएफ़ वाले प्राइमर्स भी उपलब्ध हैं, जो सूर्य की यूवी किरणों से होनेवाली हानि से आपकी त्वचा की रक्षा करते हैं और ड्यूई प्राइमर्स भी उपलब्ध हैं, जो आपकी त्वचा को ओस जैसी चमक देते हैं. तो आप अपनी आवश्यकता के अनुसार प्राइमर का चुनाव कर सकती हैं. इसके अलावा आंखों के लिए अलग से आइ प्राइमर्स भी आते हैं, जिनके इस्तेमाल से आपका आइ मेकअप बहुत लंबे समय तक टिकेगा और आकर्षक भी नज़र आएगा.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट