यदि आप मेकअप की भारी शौक़ीन हैं तो हमारी बात मानिए कि लिक्विड मैट लिपस्टिक्स आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं! और इस फ़ेस्टिव सीज़न आपको कम से कम एक शेड की लिक्विड मैट लिपस्टिक तो ज़रूर ख़रीद लेनी चाहिए. क्यों? इसके एक नहीं, कई कारण हैं. यहां जानिए उन कारणों को…
लिक्विड मैट लिपस्टिक्स की ख़ासियत? इनका रंग बहुत गहरा आता है, टेक्स्चर पूरी तरह मैट होता है, ये सूख जाएं तो फैलती नहीं, ये लंबे समय तक टिकती हैं, आपका होंठों को आकर्षक बनाए रखती हैं, इन्हे लगाने के बाद आपको बार-बार टचअप करने की चिंता नहीं होती, इनका इस्तेमाल लिप लाइनर के इस्तेमाल की ज़रूरत ख़त्म कर देता है, लिपस्टिक के ब्लीड करने की चिंता से आप मुक्त हो जाती हैं, ये होंठों पर बिल्कुल भारी नहीं लगतीं… और भी बहुत कुछ, जो आप आगे पढ़ेंगी.
यही वजह है कि हमारी सलाह है कि आपको इस फ़ेस्टिव सीज़न में अपने लिए एक लिक्विड मैट लिपस्टिक ज़रूर ख़रीदना चाहिए, ताकि आप इसके फ़ायदों को जान सकें और परख सकें कि ये कितनी व्यावहारिक हैं. यदि आपने इन्हें एक बार इस्तेमाल कर लिया तो आप इनके हर शेड को अपने ब्यूटी किट में रखना चाहेंगी.
आप लिपस्टिक को स्मज-प्रूफ़ रखना चाहती हैं
यदि आप उन लोगों में से हैं, जिन्हें लिपस्टिक लगाने के बाद कहीं बाहर जाकर पानी या कॉफ़ी पीना इसलिए अच्छा नहीं लगता, क्योंकि लिपस्टिक के निशान ग्लास या कप पर लग जाते हैं तो आपको बता दें कि लिक्विड मैट लिपस्टिक्स स्मज-प्रूफ़ हैं. इसे लगाने के बाद यदि आप बर्गर या नूडल्स खाएंगी तो भी न तो लिपस्टिक का रंग हल्का होगा और ना ही यह हटेगा. कप और ग्लास पर दाग़ लगने की बात तो भूल ही जाइए.
आपको अलग से लिप लाइनर लगाना पसंद नहीं
लिक्विड मैट लिपस्टिक्स लगाने पर आपको इस बात की कोई चिंता नहीं करनी होगी कि लिपस्टिक लगाने से पहले आपको लिप लाइनर लगाना है या लिपस्टिक से मैचिंग लिप लाइनर ख़रीदना ज़रूरी है. हां, बस लिक्विड मैट लिपस्टिक को लगाने के तरीक़े में आपको थोड़ा पारंगत होना पड़ेगा, लेकिन लिप लाइनर की कोई ज़रूरत नहीं होगी, क्योंकि आप लिपस्टिक से ही अपने होंठों को सही आकार भी दे सकेंगी.
आप चाहती हैं लिपस्टिक लंबे समय तक होंठों पर टिकी रहे
लिक्विड मैट लिस्टिक स्मज-प्रूफ़ तो हैं ही ये ट्रान्सफ़र-प्रूफ़ भी. ये इस तरह के फ़ॉर्मूला से बनी हैं कि दिनभर आपके होंठों पर टिकी रहेंगी, वो भी आपके होंठों को भारीपन का कोई एहसास दिलाए बिना. ये इतनी गहराई से आपके होंठों को रंगती हैं कि रात को सोने जाने से पहले इन्हें हटाने के लिए आपको ऑइल क्लेंज़र या फिर मेकअप रिमूवर की ज़रूरत पड़ेगी.
लंबे बालों और नॉर्मल लिपस्टिक की समस्याओं से छुटकारा पाना चाहती हैं
यदि आपके बाल लंबे हैं और आप उन्हें खुला छोड़ना चाहती हैं तो ग्लॉसी लिपस्टिक से होने वाली आपकी समस्या से हम अनजान नहीं हैं. बार-बार उड़कर बाल होंठों पर आते हैं और लिपस्टिक के रंग को आपके गालों पर या चेहरे के किसी भी हिस्से पर लगा जाते हैं. लिक्विड मैट लिपस्टिक को लगाने के बाद आप इस परेशानी से पूरी तरह मुक्त हो जाएंगी. बस, आपको लिपस्टिक के सूखने तक का इंतज़ार करना होगा. और इसके लिए 60 सेकेंड्स से भी कम समय की ज़रूरत होगी. इसके बाद आपके बाल चाहे कितनी भी बार होंठों से टकराएं, लिपस्टिक का रंग न बालों में लगेगा और ना ही गालों पर.
फ़ोटो: गूगल