यदि आप ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं और चाहती हैं कि आप केमिकल रहित, ईको-कॉन्शस, क्रूअलटी फ्री ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें तो आपके लिए एक ऐसा स्टोर ऑफ़ लाइन खुल चुका है, जहां आप ऐसे प्रोडक्ट्स को ख़रीदने का अनुभव स्टोर पर जा कर भी ले सकती हैं.
सब्लाइम लाइफ़, जो देश का अग्रणी और ख़ासतौर पर क्लीन ब्यूटी के लिए जाना जानेवाला ब्यूटी ब्रैंड है, का पहला ऑफ़ लाइन स्टोर आज गुरुग्राम में खुल गया है. ई-कॉमर्स मॉडल के रूप में सब्लाइम लाइफ़ की ऑन लाइन उपस्थिति पहले ही सौंदर्य प्रोडक्ट्स के यूज़र्स के बीच ख्याति प्राप्त कर चुकी है. वजह ये है कि यह ब्रैंड टिकाऊ, प्रभावी, ईको-फ्रेंडली, क्रूअलटी फ्री तरीक़े से क्यूरेटेड प्रोडक्ट्स देता है. इनके ऑफ़ लाइन स्टोर की भी यही ख़ासियत है.
बीते दिनों ख़रीदारी का तरीक़ा भले ही डिजिटल हो गया हो, लेकिन ‘ख़रीदने से पहले प्रोडक्ट को आज़मा कर देखना’ वह संकल्पना है, जो आज भी ग्राहकों को ज़्यादा पसंद आती है. और इस स्टोर को खोलने का सब्लाइम लाइफ़ का उद्देश्य भी यही है कि सौंदर्य के मुरीद ग्राहकों को स्वच्छ, वीगन और शानदार इन-स्टोर अनुभव मिले.
ईको-कॉन्शस महिलाओं पर अपना ध्यान केंद्रित करते हुए स्टोर यहां आने वाली हर महिला को व्यक्तिगत अनुभव देगा. यहां आपको अपनी त्वचा और बालों की समस्याओं के लिए नवीनतम समाधान मिलेंगे. यहां 16 ऐसे ब्यूटी ब्रैंड्स के प्रोडक्ट्स हैं, जो धरती और पर्यावरण का ख़्याल रखते हुए बनाए गए हैं. यहां आपको मार्टिडर्म (स्पेन) और फ़ेथ इन नेचर (यूके) जैसे ब्रैंड्स के अलावा कई और ऐसे ब्रैंड्स के प्रोडक्ट्स मिलेंगे, जो सस्टेनेबल लग्ज़री और अर्थपूर्ण सुंदरता के पैरोकार हैं. इन प्रोडक्ट्स की क़ीमत भी वाजिब रेंज में रु 300 से लेकर रु 8,499 तक है.
सब्लाइम लाइफ़ की फ़ाउंडर दीपा लालवानी ने कहा,‘सब्लाइम लाइफ़, जो देश में क्लीन ब्यूटी ब्रैंड्स का मार्गदर्शक है, का पहला ऑफ़लाइन स्टोर हमारे ब्रैंड की यात्रा में मील का पत्थर है. हम अपने कंज़्यूर्म को उनकी स्किनकेयर, हेयरकेयर की आवश्यकताओं के अनुसार उन्हें पर्यावरण हितैषी विकल्प मुहैय्या कराएंगे और इसके लिए उन्हें शिक्षित करेंगे. हम कुछ संकल्पनाओं और इवेंट्स को लेकर उत्साहित हैं, जो जल्द ही हम इस स्टोर में लाने वाले हैं.’’
पर्यावरण का ध्यान रखते हुए इस स्टोर के निर्माण में ब्रैंड ने सस्टेनेबल वुडन प्लैंक्स, रबर वुड (जो रीसाइकल्ड वुड से बनता है) का इस्तेमाल किया है. बिजली की खपत कम हो इसके लिए एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है और फ़्लैश ब्रिक्स का इस्तेमाल किया गया है, जो ईको-फ्रेंडली होती हैं.
अगले 18 महीनों में यह ब्रैंड देशभर में अपने 12 से 18 स्टोर खोलने की योजना बना रहा है. फ़िलहाल दिल्ली की महिलाएं इस स्टोर का रुख़ कर सौंदर्य की दुनिया के एक नए अनुभव से रूबरू हो सकती हैं.