अपने किचन को अपग्रेड करने के लिए नए किचन अप्लाएंसेस ख़रीदना चाह रहे हैं तो आप सही जगह हैं. यहां बताए जा रहे पांच ज़रूरी किचन अप्लाएंसेस न केवल देखने में बेहतरीन हैं, बल्कि आपकी ज़िंदगी को सही मायने में आसान बनाने जितने उपयोगी भी हैं.
हैवेल्स न्यूट्रीआर्ट कोल्ड प्रेस स्लो जूसर
यह हाई परफ़ॉर्मेंस जूसर 200 वॉट की मोटर के चलते काफ़ी पावरफ़ुल भी है. कोल्ड प्रेस स्लो जूसर होने के कारण यह सब्ज़ियों और फलों के ज़रूरी पोषक तत्वों को बरकरार रखता है. यह न केवल फलों और सब्ज़ियों के जूस निकालने में सक्षम है, बल्कि इसे इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि यह हरी सब्ज़ियों और बेरीज़ व अंगूर जैसे सॉफ़्ट फलों के जूस को भी बिना किसी दिक़्क़त के निकालता है. इसमें पल्प कंट्रोल के लिए तीन सेटिंग्स हैं, जिसकी मदद से फ्रेश पल्पी जूस निकाला जा सकता है. इस जूसर में ब्लेड्स नहीं हैं, यह सेंट्रीफ्युगल जूसर्स की तरह गर्मी नहीं पैदा करता, इसके कारण फलों और सब्ज़ियों के महत्वपूर्ण पोषक तत्व और एन्जाइम्स बने रहते हैं. इसका कॉम्पैक्ट डिज़ाइन किचन में जगह भी कम लेगा.
बजाज एटीएक्स 4 750-वॉट पॉप-अप टोस्टर
बजाज का यह दो स्लॉट वाला पॉप-अप टोस्टर स्टेनलेस-स्टील की आउट बॉडी के साथ आता है. इसका कूल टच फ़ीचर हीट को टोस्टिंग चेंबर तक ही सीमित रखता है, जिसके चलते इसकी बाहरी बॉडी गर्म नहीं होती. इस फ़ीचर के कारण आपको टोस्टिंग का सुविधाजनक और सुरक्षित अनुभव मिलता है. इस टोस्टर में ब्राउनिंग कंट्रोल नामक फ़ीचर है, जिससे आपको मनचाहे ढंग से टोस्टिंग करने की सुविधा मिलती है. अगर आप टोस्टिंग को बीच में कैंसल करना चाहें तो इसमें वह सुविधा भी है.
सैमसंग 23 एल सोलो माइक्रोवेव अवन
मॉडर्न किचन में माइक्रोवेव अवन की अहमियत को भला कौन नज़रअंदाज़ कर सकता है. 20 प्री-सेट कुकिंग मोड वाला सैमसंग का यह माइक्रोवेव अवन किचन के लिए परफ़ेक्ट गिफ़्टिंग ऑप्शन है. इन प्री-सेट कुकिंग मोड्स का इस्तेमाल करके आप मिनटों में ताज़ा खाना पका सकते हैं. यह अवन केवल कुकिंग में भी उपयोगी नहीं है, इसका लुक भी उतना ही मोहक है. माइक्रोवेव का ब्लैक ग्लास फ्रंट, मैचिंग हैंडल और सिल्वर डायल इसे आकर्षक बनाते हैं. स्मूद सिरैमिक इंटीरियर की बदौलत इसे क्लीन करने में ज़्यादा परेशानी नहीं होती.
केंट हॉट एयर फ्रायर
आप कई-कई दिनों तक अपने फ़ेवरेट स्नैक्स से इसलिए भी दूर रहते हैं, क्योंकि फ्राय करने से उनकी कैलोरीज़ काफ़ी बढ़ जाती है. केंट का यह एयर फ्रायर फ्राइंग के दौरान 80% कम तेल का इस्तेमाल करता है. सबसे बड़ी बात यह कि इस दौरान आपको टेस्ट से समझौता नहीं करना पड़ता. इसकी रैपिड हॉट एयर टेक्नोलॉजी यह सुनिश्चित करती है कि सही तापमान बना रहे. यह खाने को सभी ओर से गर्म करता है, जिससे स्नैक्स क्रंची हो जाता है.
हैवेल्स एक्सप्रेसो कॉफ़ी मेकर
इस सिम्पल से कॉफ़ी मेकर को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि एक नौसीखिया भी अपने लिए परफ़ेक्ट कॉफ़ी बना ले. लंबे समय तक चलनेवाले इसके कैराफ़े में एक बार में चार कप कॉफ़ी बनाई जा सकती है. इसका 5-बार प्रेशर फ़ीचर कॉफ़ी को ठीक से मिलाने में मदद करता है. इसके अनूठे फ्रोथिंग फ़ंक्शन का इस्तेमाल करके आप अपने मेहमानों के सामने बिल्कुल प्रोफ़ेशन अंदाज़ में कैप्यूचीनो पेश करके उन्हें सर्प्राइज़ कर सकते हैं. डिटैचेबल स्टीम नोज़ल और ड्रिप ट्रे के कारण इस्तेमाल के बाद इसकी साफ़-सफ़ाई भी काफ़ी आसान है. एल्यूमीनियम अलॉय फ़िल्टर के साथ-साथ स्टेनलेस स्टील फ़िल्टर के चलते इस कॉफ़ी मेकर की उम्र बढ़ जाती है.