ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी यानी इक्कीसवीं सदी के दो दशक बीत चुके हैं. पिछले दशक में बॉलिवुड ने कमाई के मामले में कई नए रिकॉर्ड बनाए. हमारी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ तक की कमाई की, जिसके बारे में कुछ साल पहले तक कोई सोच भी नहीं सकता था. आज हम पिछले दशक यानी 2011 से 2020 की सबसे ज़्यादा कमाई करनेवाली फ़िल्मों की बात करने जा रहे हैं.
जैसे क्रिकेट में किसी बल्लेबाज़ की सफलता का अंदाज़ा उसके द्वारा लगाई गई सेंचुरी से लगाया जाता है, उसी तरह आजकल फ़िल्मों का 100 करोड़ क्लब में पहुंचना सफलता का बेंचमार्क बन गया है. यह वह क्लब है जिसकी शुरुआत साल 2008 में आमिर ख़ान की फिल्म गजनी ने की थी. महज़ 18 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ कमाकर इस फिल्म ने नया इंडियन रिकॉर्ड बनाया था. उस दशक में गजनी के अलावा केवल तीन फिल्में थ्री ईडियट्स, दबंग और गोलमाल थ्री ही 100 करोड़ी बन सकीं. उसके आगे क्या हुआ आइए देखते हैं…