क्या हमारी तरह आपको भी फ्रिल वाली यानी रफ़ल्ड ड्रेसेस पसंद हैं? हमें तो फ्रिल वाली ड्रेसेस फ़ेयरी टेल्स की और ख़ासतौर पर हमारे बचपन की याद दिलाती है. बचपन की यादों को जीना हो या परीकथाओं सा नज़र आना हो तो रफ़ल वाली ड्रेसेस से अच्छा क्या हो सकता है? यही वजह है कि हम आपसे कह रहे हैं कि फ्रिल वाली ड्रेसेस आपकी वॉर्ड्रोब में ज़रूर होनी चाहिए. और यहां पेश हैं इसके विकल्प…
रफ़ल्ड ड्रेसेस सदाबहार हैं, जब भी आपका मन हो आप उन्हें पहन सकती हैं. रफ़ल्स आपके आउटफ़िट को दिलचस्प बनाते हैं. यदि आप भी अपने लिए फ्रिल वाले लिबास लेना चाहती हैं तो यहां मौजूद विकल्पों को एक बार ग़ौर से देखें. इससे आपको यह तय करने में मदद मिलेगी कि आपको किस तरह की रफ़ल्ड ड्रेस लेनी है.
आकर्षक नीला रंग, झीना कपड़ा और फ्रिल वाली ड्रेस… आलिया भट्ट किसी फ़ेयरी टेल से बाहर निकल आई राजकुमारी की तरह नज़र आ रही हैं. यदि आप नी-लेंथ ड्रेसेस पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह की ड्रेस का चयन किया जा सकता है.
एक बार फिर नीला रंग और ढेर सारे फ्रिल्स. सारा अली ख़ान तो सिन्ड्रेला को साकार कर रही हैं. क्या ये फ्रिल वाली मनमोहक ड्रेस देखकर आपको अपने बचपन की याद नहीं है. हमने तो पहले ही कहा है कि फ्रिल वाली ड्रेसेस बचपन की यादों को ताज़ा कर देती हैं. शॉर्ट ड्रेसेस आपकी चॉइस हैं तो यह भी एक अच्छा विकल्प है.
पिंक पॉर्क्यपाइन की इस टू-पीस फ्रिल्ड ड्रेस में जैक्लीन फ़र्नांडिस तो किसी परी से कम नहीं लग रहीं. यदि आप लॉन्ग ड्रेसेस पहनती हैं तो इस तरह की रफ़ल्ड ड्रेस ट्राइ की जा सकती है.
यदि आप पैंट्स पहनना पसंद करती हैं तो नुसरत भरूचा की तरह रफ़ल्ड टॉप के साथ पहनें. और जिस तरह का आउटफ़िट उन्होंने पहना है, उसे ट्राइ करना भी बढ़िया आइडिया है.
नेहा धूपिया ने इटैलियन क्लोदिंग ब्रैंड ऑहैला ख़ान का पिंक कलर का फ्रिल वाला लॉन्ग गाउन पहना है. यदि आप को ईवनिंग गाउन्स पसंद हैं और आप किसी औपचारिक समारोह में शामिल होने वाली हों तो नेहा धूपिया के इस लुक से प्रेरणा ले सकती हैं.
वर्ल्ड ऑफ़ आसरा की इस शॉर्ट, पिंक रफ़ल्ड ड्रेस में हिना ख़ान किसी गुड़िया की तरह लग रही हैं. अब जब आप अपनी सहेलियों के साथ कोई पार्टी प्लान करें तो ऐसे आउटफ़िट में नज़र आना तो बनता है, है ना?
काजल अगरवाल की इस पिंक रफ़ल्ड ड्रेस पर हमारा तो दिल ही आ गया… और आपका? वे इस पिंक फ्रिल वाली माइकल कॉर्ज़ ड्रेस में बेहद नाज़ुक कली-सी नज़र आ रही हैं. आप भी इस तरह की ड्रेस को अपने वॉर्ड्रोब का हिस्सा बनाकर उनके इस लुक को अपना सकती हैं.
फ़ोटो: इन्स्टाग्राम, पिन्टरेस्ट