बहुत कुछ कर गुज़रने की इच्छा रखनेवाला आदमी किस तरह क़दम-क़दम पर थकान का शिकार होता है उसका लाजवाब वर्णन है कुंवर बेचैन की यह छोटी-सी कविता ‘आदमी’.
तन-मन-प्रान, मिटे सबके गुमान
एक जलते मकान के समान हुआ आदमी
छिन गए बान, गिरी हाथ से कमान
एक टूटती कृपान का बयान हुआ आदमी
भोर में थकान, फिर शोर में थकान
पोर-पोर में थकान पे थकान हुआ आदमी
दिन की उठान में था, उड़ता विमान
हर शाम किसी चोट का निशान हुआ आदमी
Illustration: Pinterest