जानेमाने गांधीवादी व समाजसेवी हिमांशु कुमार की इतिहास को लेकर अपनी हाई स्कूल में पढ़ने वाली बेटी से हुई चर्चा के दौरान, जो बात सामने आई, वो आपके और हमारे भी सोचने का मुद्दा होनी चाहिए: कि आख़िर हर काल के राजाओं का ज़िक्र तो हमें इतिहास में फिर भी मिल जाता है, लेकिन क्या वजह है कि उनकी प्रजा या आवाम का ज़िक्र कहीं नहीं मिलता? इस आलेख को पढ़कर आप यह भी जान सकेंगे कि क्यों इतिहास को नई समझ के साथ देखने की ज़रूरत है.
‘‘अच्छा बताओ तुम्हें इतिहास में मुख्यतः क्या पढ़ाया जाता है?’’ मैंने बेटी से पूछा.
‘‘राजाओं की वीरता के क़िस्से,’’ उसका जवाब आया.
‘‘इतिहास में राजों के वीरता के क़िस्से ही क्यों पढ़ाए जाते हैं? हमारे इतिहास में उस समय के किसानों के बारे में या कारीगरों, मज़दूरों या महिलाओं की हालत के बारे में क्यों नहीं पढ़ाया जाता?’’ मेरे इस सवाल पर वह चुप थी.
तब मैंने उसे बताया: अगर तुम वेदों के समय से इतिहास को देखना शुरू करोगी,
तो तुम देखोगी कि वेदों में भी राजाओं की स्तुतियां हैं, यज्ञों का वर्णन है, बारिश, आग, हवा को देवता और राजा मानकर उनकी तारीफ़ भी की गई है. पूरा इतिहास बोध हमारे राजाओं की वीरता और मर्दानगी के वर्णन में डूबा हुआ है या फिर उसमें यज्ञ की विधियों का वर्णन है, लेकिन वेद यह नहीं बताते कि उस समय मनुष्यों को कैसे दास बनाया जाता था? वेद यह भी नहीं बताते कि उस समय धनी लोग कितनी पत्नियां रखते थे. वेद किसानों और दस्तकारों की आर्थिक हालत के बारे में भी नहीं बताते.
उसके बाद का इतिहास की बात करें तो इतिहास भी राजाओं की वीरता की कहानियों का ही वर्णन करता है. आम जनता की हालत के बारे में इतिहास मौन रहता है. सारे धर्मों के धर्म ग्रन्थों को भी इतिहास की पुस्तक के रूप में देखो तो पाओगे कि सभी धर्मों के धर्मग्रंथ पुरोहितों और राजाओं के वर्णनों से भरे हुए हैं.
ऐसा क्यों हुआ? इसके बारे में हमें ज़रूर जानना चाहिए.असल में पूरे मानव जाति की सभ्यता का विकास अन्याय पूर्ण व्यवस्था के विकास का इतिहास है. ध्यान से देखो जैसे-जैसे सभ्यता का विकास हुआ, वैसे-वैसे मेहनत करने वाले दुखी बनते चले गए. जैसे-जैसे सभ्यता का विकास हुआ आराम से बैठने वाले मज़े की हालत में आते गए. सभ्यता के विकास के साथ ज़मीनों पर मनुष्य की मिल्क़ियत हो गई. इसके बाद मेहनत करने वाले लोग तो मजदूर बन गए और ज़मीन का मालिक बिना मेहनत किए ही मज़े में जीने लगा. मेहनत करने वाले लोग गुलाम बनाए गए और गुलाम बनाने वाले मज़े करने वाले बन गए.
वहीं महिलाओं को मनुष्य के बराबरी के स्थान से नीचे गिरा कर पुरुष की संपत्ति के वारिस पैदा करने वाली मशीन और खेती में काम करने वाली दासी बना दिया गया. इसी के साथ साथ जो इतिहास लिखा गया वह पुरुषों की वीरता, पुरुषों के ऐश्वर्य, और पुरुषों की लड़ाइयों के बारे में वर्णन करने वाला इतिहास था. सारा धर्म भी इसी तरह के वर्णनों से भरा हुआ है इसीलिए सारे धर्म ग़रीब, मेहनतकश विरोधी और महिलाओं के विरोधी हैं.
क़रीब पचास साल पहले तक आम लोग इतिहास के अध्ययन से बाहर थे. उसके बाद यूरोप में फ्रांस की क्रांति और भारत में रोमिला थापर, इरफ़ान हबीब, बिपिन चन्द्रा जैसे साहित्यकारों का युग शुरू हुआ. इन इतिहासकारों नें इतिहास को एक नए नज़रिए से देखने की शुरुआत करी. इन्होंने इतिहास के अलग-अलग समय में किसानों का इतिहास, महिलाओं की हालत का इतिहास, दस्तकारी का इतिहास, अन्याय का इतिहास आदि के बारे में शोध करने और लिखने की शुरुआत की.
अगर तुम आज की राजनीति की भी हालत देखोगी तो तुम्हें इतिहास की गलत दिशा की झलक समझ में आ सकती है, जैसे- आज की राजनीतिक पार्टियां किस बारे में बात करती हैं? तो इस सवाल का जवाब है कि आज की राजनीतिक पार्टियां बात करती हैं हमारी सेना की वीरता की. आज की राजनीतिक पार्टियां कभी भी समाज में फैले अन्याय की बात नहीं करेंगी, आज की राजनीतिक पार्टियां सत्ता में रहते हुए कभी भी दलितों के साथ होने वाले अन्याय की चर्चा नहीं करेंगी, आज की राजनीतिक पार्टियां कभी भी आदिवासियों के साथ होने वाले अन्याय की चर्चा नहीं करेंगी… आज की राजनीतिक पार्टियां आपके सामने एक नक़ली दुश्मन खड़ा करेंगी. वे कहीं वह मुसलमानों को, कहीं आदिवासियों को तो कहीं ईसाईयों को दुश्मन के रूप में खड़ा करेंगी और फिर आज की राजनीतिक पार्टियां सेना और पुलिस को आपके एकमात्र रक्षक के रूप में पेश करेंगी.
ध्यान देने पर आप पाएंगे कि ऐसा करके फिर से वही पुराना इतिहास वाला खेल खेला जाता है यानी असली अन्याय से ध्यान हटा कर नकली वीरता, पौरुष, और गर्व को आपके जीवन का मुद्दा बना दिया जाना. आपको बहुत चालाकी से ईश्वर की पूजा करने में बैठा दिया गया है और इस सब में फंसकर आप अपने आसपास होने वाले अन्याय से ध्यान हटाकर एक नक़ली गर्व में भरा हुआ जीवन काट कर मर जाते हैं. यही वजह है कि इतिहास को नई समझ के साथ देखने की ज़रूरत है, क्योंकि इतिहास को समझने से आपको अपने वर्तमान की ठीक से समझ आ जाती है.
फ़ोटो साभार: पिन्टरेस्ट