ब्राउन कलर की लिपस्टिक इन दिनों पसंद की जा रही है. यदि आप भी अपने लिए ब्राउन लिपस्टिक चुनना चाहती हैं, लेकिन वह आप पर जंचेगी या नहीं इस बात को ले कर असमंजस में हैं तो चिंता न करें, क्योंकि हम आपकी इस समस्या का समाधान कर देंगे. यहां जानिए त्वचा की रंगत के अनुसार आपको ब्राउन लिपस्टिक का कौन-सा शेड चुनना चाहिए.
लिपस्टिक की रंगत को अपने कपड़ों की रंगत से मैच कराना पुराना मेकअप ट्रेंड है, जो आज भी कभी-कभी बहुत सही काम करता है. लेकिन इन दिनों न्यूड और ब्राउन लिप्स ज़्यादा पसंद किए जा रहे हैं. लेकिन ब्राउन लिपस्टिक्स के साथ समस्या ये है कि यदि आपने अपने लिए उनके सही शेड का चयन नहीं किया तो आपका पूरा लुक बेजान, फीका या मुरझाया हुआ नज़र आएगा. पर वहीं इसका सही शेड आपके लुक को बेहतरीन बना देगा.
ब्राउन लिपस्टिक के ट्रेंड के चलते यदि आप भी ब्राउन लिपस्टिक में पैसे निवेश करने का मन बना रही हैं तो आपका यह निवेश व्यर्थ न जाने पाए, इसके लिए ज़रूरी टिप्स पाने जानने के लिए इस आलेख को पूरा पढ़ जाएं.
जब आपकी त्वचा की रंगत हो: गहरी
आपकी त्वचा की रंगत गहरी है और आपको यह लगता है कि ब्राउन लिपस्टिक के शेड्स आप पर अच्छे नहीं लगेंगे तो आप गलत हैं. हम आपको बताना चाहते हैं कि यदि आपकी त्वचा की रंगत गहरी या फिर सांवली है तो टैन और कॉफ़ी के वॉर्म शेड्स आप पर ख़ूब जचेंगे. ब्राउन कलर की लिपस्टिक के कई ऐसे शेड्स हैं, जो आपकी त्वचा की रंगत पर खिलेंगे. टैन और कॉफ़ी वॉर्म शेड की लिपस्टिक्स पर आप पैसे निवेश कर सकती हैं. हमारा यक़ीन कीजिए आपका निवेश आपको बेहतरीन रिज़ल्ट्स देगा.
जब आपकी त्वचा की रंगत हो: गेहुंई
यदि आपकी त्वचा की रंगत गेहुंई है तो यूं समझिए कि आपकी लॉटरी लग गई है, क्योंकि इस रंगत पर ब्राउन कलर की लिपस्टिक्स के अधिकतर शेड्स अच्छे लगेंगे. रस्टिक ब्राउन के शेड्स को छोड़ कर लगभग सभी ब्राउन शेड्स आपकी त्वचा की रंगत को कॉम्प्लिमेंट करेंगे. आप डीप ब्राउन कलर आज़मा सकती हैं. यह कलर आपके पूरे लुक को बोल्ड दिखाएगा. वहीं रस्टिक ब्राउन कलर आपके चेहरे की रंगत के रेड टोन को उभारेगा, जो देखने में अच्छा नज़र नहीं आएगा. यदि आप प्रयोगों से नहीं हिचकिचातीं तो आपको गहरे ब्राउन कलर का कोई शेड चुन सकती हैं.
जब आपकी त्वचा की रंगत हो: साफ़
साफ़ रंगत वाली त्वचा हो तो आपको ब्राउन लिपस्टिक का चुनाव करते समय आपको सबसे ज़्यादा सावधानी बरतनी होगी. इसके लिए आपको अपनी त्वचा के अंडरटोन्स पर ध्यान देना होगा. आपकी त्वचा वॉर्म अंडरटोन्स वाली है तो आपको पिंक या रेड बेस वाली ब्राउन लिपस्टिक शेड्स चुनने चाहिए. और यदि आपके अंडरटोन्स कूल हैं तो ब्लू या पर्पल बेस वाली ब्राउन लिपस्टिक चुनें. इस तरह की लिपस्टिक्स आपकी रंगत पर अच्छी लगेंगी.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट