हमें पता है कि पिछली बार आपने महामारी के आने के पहले ही रंगों, गुलाल और पानी वाली होली खेली होगी. दो बरस बाद अब, जबकि महामारी के कम होने की आहट हुई है और ज़िंदगी की तमाम रौनकें लौट रही हैं, इस बार सभी लोगों में होली मनाने का उत्साह है. इस उत्साह को ज़िंदा कीजिए, लेकिन अपने बालों को बेजान बनाने की ग़लती क़तई मत कीजिए. वरना एक दिन की होली और महीनों तक बाल रूखे और निस्तेज नज़र आने लगेंगे. बालों को होली के रंगों से होनेवाले नुक़सान से बचाने के आसान तरीक़े आपको यहां मिलेंगे.
आप युवक हैं या युवती, होली का रंग तो यह बात नहीं पहचानता. ये रंग तो जिन भी बालों पर लगेगा उन्हें बेजान, रूखा और टूटने जैसा यानी ब्रिटल ही बनाएगा. यदि आप भी होली खेलने के बहुत शौक़ीन हैं और महामारी का दौर गुज़र जाने के बाद इस होली का जमकर लुत्फ़ उठाना चाहते/चाहती हैं तो अपने बालों को इसके लिए पहले से ही तैयार कर लें. यहां मौजूद हैं इसके छोटे और कारगर टिप्स.
होली से पहले ट्रिम करवा लें बाल
यदि आप यह सोच कर बाल कटवाना स्थगित कर रहे/रही हैं कि आप यह काम होली के बाद करेंगे/करेंगी तो हमारी मानिए और बालों को ट्रिम करवा लीजिए. इससे बालों के सिरों पर मौजूद दोमुहे बाल हट जाएंगे और आपके बाल मज़बूत हो जाएंगे. यदि आप बालों को पहले ट्रिम नहीं करवाते हैं तो रंगों की वजह से आपके बालों के आख़िरी सिरे रूखे होकर बहुत ज़्यादा ब्रिटल हो जाते हैं और बाल टूटने लगते हैं.
स्कैल्प की मालिश करें
होली से एक रात पहले अपने स्कैल्प की अच्छी तरह मालिश करें. इसके लिए अपनी पसंद का तेल चुनें और हल्के हाथों से स्कैल्प पर इसे लगाएं और सौम्यता से 10-20 मिनट तक मसाज करें. यह तेल रंगों के लिए अवरोध बनेगा और उन्हें स्कैल्प पर मौजूद हेयर फ़ॉलिकल्स में जाने से व उन्हें क्षतिग्रस्त करने से रोकेगा.
नारियल के तेल से बना हेयर मिस्ट लगाएं
हो सकता है कि आपको लगे कि होली का रंग बालों को कोई ख़ास नुक़सान नहीं पहुंचाएंगे, लेकिन यह उससे कहीं ज़्यादा नुक़सान पहुंचाते हैं, जितना कि आप सोचते हैं. इससे बचने के लिए नारियल के तेल का यह आसान सा हेयर मिस्ट बनाएं. इसके लिए एक बोल में दो टेबलस्पून नारियल का तेल और दो टेबलस्पून गुलाब जल (यदि बाल लंबे हैं तो थोड़ा ज़्यादा बनाएं, लेकिन तेल और गुलाबजल की मात्रा समान रखें) मिलाएं और इसे स्प्रे बॉटल में भर लें. होली खेलने जाने से तक़रीबन एक घंटे पहले इस मिस्ट अपने बालों पर अच्छी तरह लगाएं. यह मिश्रण आपके बालों और होली के रंगों के बीच एक अवरोध बना देगा, जिससे आपके बालों को नुक़सान नहीं पहुंचेगा.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट