यूं तो बहुत सारी ऐसी स्किल्स हैं, जो महिलाओं को अपने पूरे जीवन को सुचारू ढंग से चलाने के लिए आनी ही चाहिए. लेकिन यहां हम केवल उन पांच स्किल्स का ज़िक्र कर रहे हैं, जो सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण हैं. यदि आपके पास ये लाइफ़ स्किल्स मौजूद होंगी तो आपका जीवन आसानी से कट जाएगा. तो आइए, जान लेते हैं कौन-सी स्किल्स हैं ये.
लाइफ़ स्किल्स वे छोटे-छोटे कौशल होते हैं, जो आपके जीवन को आसान बना देते हैं. यदि आप इन स्किल्स में महारत हासिल कर लेती हैं तो जीवन की बड़ी या छोटी हर तरह की कठिनाइयों का पहाड़ आसानी से पार कर सकती हैं. आपका जीवन सरल बन जाता है और आप चुनौतियों का सामना करने से भी नहीं घबरातीं. हम यहां जिन पांच लाइफ़ स्किल्स का ज़िक्र कर रहे हैं, उन्हें आप भी अपने जीवन में शामिल करें और सफलताओं की सीढ़ी चढ़ती जाएं.
समय का पाबंद होना
यह ऐसा कौशल है, जो किसी जेंडर का मोहताज नहीं है. जो भी व्यक्ति इस स्किल को अपनाएगा, यक़ीनन वो अपने जीवन में सफल होगा ही. समय का पाबंद होना हर लिहाज़ से अच्छी बात है. चाहे समय पर सोना या जागना हो; समय पर काम ख़त्म करना हो, किसी मीटिंग के लिए समय पर पहुंचना हो ये सभी बातें आपके रोज़मर्रा के जीवन को व्यवस्थित बनाए रखेंगी. साथ ही, आपको यह भी पता होगा कि आपके पास कब वह वक़्त है, जिसे आप अपनी हॉबी को दे सकती हैं या किसी स्किल को बढ़ाने का काम कर सकती हैं. हॉबी पूरा करना जहां, आपको ख़ुशी और सकारात्मक एनर्जी देगा वहीं स्किल को बढ़ाकर आप मनचाहे लक्ष्य पा सकेंगी और जीवन में आगे बढ़ सकेंगी.
अपने फ़ायनांस का ख़्याल रखना
जी हां, ये भी बहुत काम की लाइफ़ स्किल है. यदि आप पढ़ रही है, नौकरी कर रही हैं या फिर होममेकर हैं, तब भी आपको अपने पैसों का ख़्याल रखना आना चाहिए. पैसों को कहां निवेश करना है, कितना निवेश करना है और कितना ख़र्च करना है. ये बातें आपको सबसे पहले सीख लेनी चाहिए, क्योंकि यदि आप फ़ायनैंशियली साउंड होंगी तो जीवन की किसी भी चुनौती का सामना करना आपके लिए आसान होगा. बजट बनाना, उसे अमल में लाना; निवेश करना और इस तरह करना कि आपका पोर्टफ़ोलियो संतुलित रहे ये वो बातें हैं, जिन पर अक्सर युवतियां और महिलाएं ध्यान नहीं देतीं. लेकिन यदि आपको जीवन में सफल होना है, सुकून के साथ रहना है तो अपने फ़ायनांस का ख़्याल रखना बहुत ज़रूरी है. इसके लिए आप चाहें तो एक्स्पर्ट्स की मदद भी ले सकती हैं.
सुरक्षा के प्रति चौकस रहना
महिलाओं का अपनी सुरक्षा के प्रति चौकस रहना यूं तो हर जगह बहुत ज़रूरी है, लेकिन हमारे देश में जहां हर 16 मिनट पर एक बलात्कार और हर एक घंटे दहेज प्रताड़ना से एक लड़की की मौत होती है (नैशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की वर्ष 2019 की रिपोर्ट के मुताबिक़), अपनी सुरक्षा को लेकर लड़कियों का चौकस रहना बहुत ज़रूरी है. आपने यदि सेल्फ़ डिफ़ेंस स्किल्स सीखी हैं तो यह बात सोने पे सुहागा है, लेकिन यदि नहीं सीखी हैं तो भी आप अपनी सुरक्षा को लेकर चौकन्नी रह सकती हैं और रहना चाहिए. इसके लिए अपने फ़ोन में इमरजेंसी नंबर्स और अपने परिजनों या ऐसे दोस्तों के नंबर फ़ास्ट डायल मोड पर सेव रखें, जो किसी भी परिस्थिति में आपकी मदद करने आ सकते हैं. अपने पर्स में पेपर स्प्रे भी रखें और अपनी जान-पहचान या ग़ैर जान-पहचान वाले लोगों पर आंखें मूंदकर भरोसा कभी न करें. सजग रहने भर से ही आप अपने साथ हो सकने वाले हादसों को रोक सकती हैं.
कम्यूनिकेशन स्किल
यह वह लाइफ़ स्किल है, जो आपको सफलता के शिखर तक पहुंचा सकती है. केवल यह एक स्किल आपकी नेटवर्किंग को बेहद मज़बूत बना सकती है. उन सभी बातों को, जिन्हें आप पसंद या नापसंद करती हैं, अपनी पारिवारिक और प्रोफ़ेशनल लाइफ़ में लोगों को समझा सकें तो इससे आपको फ़ायदा ही होने वाला है. इससे जहां आप बेकार के वाद-विवाद से बच सकेंगी, वहीं अपनी साफ़गोई के लिए भी लोग आपको पसंद करेंगे. आपके कम्यूनिकेशन का तरीक़ कन्विन्सिंग होना चाहिए और यह विनम्र भी होना चाहिए. नए लोगों से संवाद स्थापित करना और जो चीज़ें आपको नहीं आती हैं, उनके बारे में जानकारी जुटाने के लिए संवाद करना आपको हमेशा समृद्ध ही बनाएगा.
घर के कामकाज
यह पढ़कर यह बिल्कुल न सोचें कि हम स्टीरियोटाइप बात कर रहे हैं. खाना खाए बिना तो कोई भी लंबे समय तक सर्वाइव नहीं कर सकता, फिर चाहे वो महिला हो या पुरुष, है ना? घर गंदा रखा तो वो सुन्दर नज़र नहीं आएगा, सो तो दूसरी बात है, पर पहली बात ये है कि कहीं आप गंदगी में रहते हुए बीमार ही न पड़ जाएं. क्या कहा…? आप हाउस हेल्प अफ़ोर्ड कर सकती हैं? यक़ीनन, कर सकती होंगी! लेकिन हाउस हेल्प को सही तरीक़े से सफ़ाई और अपनी पसंद का खाना पकाना भी तो सिखाना होगा, है ना? और ईश्वर न करे, कोरोना महामारी जैसी कोई आपदा आ जाए, जहां होटल्स, रेस्तरां भी बंद और हाउस हेल्प का आना भी, तब? घर के हर तरह के कामकाज महिलाओं और पुरुषों दोनों को ही आने चाहिए, भले ही रोज़मर्रा के जीवन में आप उसका इस्तेमाल करें या ना करें. ये वह लाइफ़ स्किल है, जो यदि आपको आती है तो आप दुनियाभर में कहीं भी आसानी से सर्वाइव कर सकती हैं और थ्राइव कर सकती हैं.
फ़ोटो: पिन्टरेस्ट